Daroga (SI) कैसे बनें- Daroga Ke Liye Qualification, दरोगा की सैलरी

si-sub-inspector-daroga-kaise-bane-daroga-ke-liye-qualification-daroga-ki-salary-kitni-hoti-hai-how-to-become-daroga-in-hindi
Daroga Banne Ke Liya Kya Karna Padta Hai: Image Created at Canva

पुलिस विभाग में नौकरी करना हर किसी का सपना होता है। पुलिस विभाग में अलग-अलग पद होते हैं जैसे कि कॉन्स्टेबल, Sub Inspector (Daroga) और इंस्पेक्टर आदि। आज के पोस्ट में हम आपको Daroga के बारे में बतायेंगे। दरोगा को SI, यानी कि Sub-Inspector के नाम से भी जाना जाता है।

दरोगा बनने के लिए क्या करें अगर आप ये जानना चाहते हैं तो आप की शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ शारीरिक योग्यता भी अच्छी होनी चाहिए। वैसे इस पोस्ट के लिए बहुत कम्पटीशन है, इसलिए आप इसकी तैयारी अच्छे से करें।

इसी बात को ध्यान में रखते हुए हम आपको पूरी इनफार्मेशन देने वाले हैं जैसे दरोगा के लिए क्वालिफिकेशन क्या है, हाइट, उम्र एवं Salary कितनी होती है आदि।

दरोगा कौन होता है

Daroga को इंग्लिश में Sub -Inspector कहा जाता है और हिंदी में पुलिस उप निरीक्षक बोला जाता है। सब इंस्पेक्टर पुलिस स्टेशन का एक मुख्य अधिकारी होता है जो हेड कांस्टेबल से उच्चतम पद पर कार्य करता है।

सब इंस्पेक्टर अपने थाने के अंतर्गत आने वाले क्षेत्रों के केस हैंडल करता है। इन क्षेत्रों में होने वाली किसी भी प्रकार की घटना के लिए Sub Inspector ही छानबीन करता है।

पुलिस स्टेशन में आने वाले सभी कार्यों की जिम्मेदारी पूरी तरह से SI के ऊपर होती है, इसीलिए SI को प्रथम विवेचना अधिकारी भी कहा जाता है।

किसी भी घटना स्थल पर सबसे पहले Police Sub Inspector ही विवेचना कर सकता है। अपने से ऊपर वाले अधिकारी को किसी भी घटना के बारे में जानकारी भी SI के द्वारा ही दी जाती है।

ये भी पढ़ें…
फ़ूड इंस्पेक्टर कैसे बनें | Qualification, Salary, Career Scope
बैंक मेनेजर कैसे बनें- Bank PO Exam, IBPS Exam Pattern
SSP Full Form in Hindi | SSP कैसे बनें
Income Tax Officer (Inspector) कैसे बनें?
लोको पायलट कैसे बनें | How To Become Loco Pilot in Hindi
सरकारी अध्यापक- Government Teacher Kaise Bane in Hindi?

दरोगा बनने के लिए शारीरिक योग्यता- SI Kaise Bane               

सरकारी नौकरी पाने के लिए हर एक पद में कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं। ठीक उसी तरह से सब इंस्पेक्टर बनने के लिए भी विभाग द्वारा कुछ मानक निर्धारित किए गए हैं, जिनको पूरा करने के बाद ही आप सब इंस्पेक्टर बन सकते हैं जो कि इस प्रकार से हैं:

दरोगा के लिए Age Limit

  • सामान्य वर्ग में आने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 28 वर्ष होनी चाहिए।
  • पिछड़ा वर्ग यानी कि ओबीसी में आने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 31 वर्ष होनी चाहिए।
  • SC/ST में आने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 33 वर्ष होनी चाहिए।

दरोगा के लिए Height, Weight, Chest

  • सामान्य वर्ग में आने वाले पुरुषों की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और वहीं महिलाओं की लंबाई 152 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • SC/ST में आने वाले पुरुषों की लंबाई 160 सेंटीमीटर होनी चाहिए और महिलाओं की लंबाई 147 सेंटीमीटर होनी चाहिए।
  • पुरुषों के लिए कम से कम 50 किलो और महिलाओं के लिए 40 किलो का वजन होना अनिवार्य है।
  • पुरुष उम्मीदवारों के लिए छाती 80 सेंटीमीटर होना अनिवार्य है और फूलाने पर छाती 83 सेंटीमीटर होनी चाहिए।

Daroga Kaise Bane – Daroga Ke Liye Qualification

1) ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करें

इसके लिए लिए सबसे पहले आपको किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की पढ़ाई पूरी करनी होती है। ग्रेजुएशन में कम से कम 55% तक मार्क्स आने ज़रूरी हैं।

2) SI के लिए अप्लाई करें

राज्य सरकार या फिर केंद्र सरकार द्वारा समय समय पर Sub Inspector (SI) के लिए वैकेंसी निकाली जाती है। इसका फॉर्म ऑनलाइन भरा जाता है। आप आवश्यक दस्तावेजों के साथ फॉर्म भरकर SI कि पोस्ट के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

3) लिखित परीक्षा दें

ऑनलाइन फॉर्म भरने के बाद SI की लिखित परीक्षा के लिए एक तिथि निर्धारित की जाती है। परीक्षा से पहले आपको एडमिट कार्डऑनलाइन  डाउनलोड करना होता है। ध्यान दें कभी कभी एडमिट कार्ड डाक द्वारा भी भेज दिया जाता है।

एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित पूरी जानकारी होती है। परीक्षा देने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है।

4) फिजिकल टेस्ट दें

लिखित परीक्षा पूरी करने के बाद आपको फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाता है और फिजिकल टेस्ट होने के बाद ही मेरिट लिस्ट तैयार होती है।

उसके बाद आप का मेडिकल टेस्ट किया जाता है, जिसके अंतर्गत आपके शरीर की पूरी जांच होती है और आखिर में मेरिट लिस्ट आती है।

5) ट्रेनिंग पूरी करें

मेडिकल टेस्ट होने के बाद में आपको ट्रेनिंग के लिए भेज दिया जाता है। ट्रेनिंग मुख्य रूप से 6 महीने से लेकर 1 साल तक होती है। ट्रेनिंग के बाद आपको आपकी योग्यता के अनुसार Sub Inspector की पोस्ट दे दी जाती है।

Daroga Ki Salary Kitni Hoti Hai

SI बनने के बाद शुरुआत में आपका मासिक वेतन ₹40,000 प्रतिमाह होता है।  महंगाई भत्ता एवं अन्य Heads को मिला कर धीरे-धीरे आपकी सैलरी बढ़ती चली जाती है।

ये भी पढ़ें

UPSC IRMS Exam क्या है- फुल फॉर्म, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस

FAQs- How to Become Daroga (SI) in Hindi

दरोगा कौन होता है?

Daroga, सब इंस्पेक्टर होता है, जिसको हिंदी में उपनिरीक्षक भी बोला जाता है।

दरोगा की वर्दी पर कितने स्टार होते हैं?

Daroga की वर्दी पर मुख्य रूप से 2 स्टार लगे होते हैं।

Daroga बनने के लिए क्या करना चाहिए?

इसके लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार द्वारा भर्ती निकाली जाती है, जिनके फॉर्म भर कर आप Sub Inspector बन सकते हैं।

निष्कर्ष

आज हमने जाना है कि Daroga Kaise Bane, Daroga के लिए क्वालिफिकेशन क्या है, हाइट और सैलरी कितनी होती है। यह एक सरकारी पद है और लाखों लोग इसके लिए अप्लाई करते हैं। अगर आप भी इसमें सफल होना चाहते हैं तो पढ़ाई की साथ साथ शारीरिक योग्यता पर भी ज़रूर ध्यान दें।

यदि आपको इस लेख की जानकारी अच्छी लगी तो इस लेख को ज्यादा से ज्यादा लोगों के साथ शेयर करें धन्यवाद।

Sharing Is Caring:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

0 0 votes
Article Rating
Subscribe
Notify of
guest
0 Comments
Inline Feedbacks
View all comments
0
Would love your thoughts, please comment.x
()
x