BSC Ke Baad क्या करें- कोर्स और नौकरी के Best Career Options

Table of Contents

BSC Ke Baad Kya Kare: दोस्तों 12 वीं कक्षा विज्ञान और गणित विषय लेकर पास करने के बाद छात्र Bachelor of Science (BSc) की डिग्री प्राप्त करने के लिए इस कोर्स में प्रवेश लेते हैं। इस कोर्स को करने का छात्रों का उद्देश्य एक अच्छी जॉब प्राप्त करके अपने भविष्य को सुरक्षित बनाना होता है। लेकिन बहुत से विद्यार्थी ऐसे हैं जो यह समझ नहीं पाते की BSC Ke Baad Kya Karna Chahiye?

किसी भी विषय में Graduation की डिग्री प्राप्त करने के बाद आपके पास ढेरों विकल्प होते हैं। आप चाहें तो नौकरी  कर सकते हैं या फिर आगे की पढ़ाई भी जारी रख सकते हैं। लेकिन इन विकल्पों की सटीक जानकारी ना हो पाने के कारण कई छात्र अपने करियर के लिए सही फैसला नहीं ले पाते।

इसलिए आज हम आपके लिए यह लेख लेकर आए हैं जिसमें हम आपको Details में बताएंगे कि BSC Karne Ke Baad Kya Kare, बीएससी के बाद कौन से कोर्स आप कर सकते हैं, किन प्राइवेट और सरकारी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं, किन-किन क्षेत्रों में आप अपना करियर बना सकते हैं, इसके बारे में भी इस लेख में चर्चा करेंगे।

BSC Ke Baad Kya Kare- Best Career Options after BSC in Hindi

bsc-ke-baad-kya-kare-government-jobs
BSC Ke Baad Kya Kare: Image Created at Canva

दोस्तों बीएससी करने के बाद आपके पास 3 तरह के विकल्प होते हैं:

  • या तो आप उसी विषय में आगे की पढ़ाई करें जिस विषय से आपने ग्रेजुएशन कंप्लीट किया है।
  • या फिर आप सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं।
  • इसके अलावा आप भारत की बड़ी-बड़ी कंपनियों में प्राइवेट नौकरी के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

बीएससी के बाद आप रिसर्च, बैंकिंग, टीचिंग डिजाइनिंग, कंप्यूटर इत्यादि सभी क्षेत्रों में अपना करियर बना सकते हैं, लेकिन सभी के लिए अलग-अलग कोर्स करना जरूरी होता है। इसलिए सबसे पहले हम यह जानते हैं कि बीएससी करने के बाद कौन कौन से कोर्स किए जा सकते हैं।

MSC (Master of Science)MCA (Master in Computer Application)
MBA (Master in Business Administration)B. Tech (Bachelor of Technology)
LLB (Bachelor of Law)SSC Exam Preparation for Government Jobs
RRB Exam Preparation for Railway JobsResearch and Development
UPSC Exams Preparation for Government JobsCTET Exams Preparation for Teaching Jobs

ये भी पढ़ें:

BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में

BSC Ke Baad MSC (Master of Science) करें

MSC, मास्टर लेवल का पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स है जो छात्रों को किसी एक विषय में स्पेशलाइजेशन प्रदान करता है। बीएससी के बाद सबसे ज्यादा किया जाने वाला कोर्स MSc ही है। यह कोर्स 2 वर्ष का होता है।

इस कोर्स को करने के बाद आप गणित, फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी, बॉटनी, जूलॉजी, नर्सिंग, फार्मेसी इत्यादि में से किसी भी एक विषय में स्पेशलाइजेशन प्राप्त कर सकते हैं।

प्रवेश प्रक्रिया और परीक्षा

कुछ इंस्टिट्यूट ग्रेजुएशन में मिले अंकों के आधार पर एडमिशन देते हैं। लेकिन ज्यादातर कॉलेज में छात्रों को एमएससी में प्रवेश लेने के लिए पहले निम्नलिखित में से किसी एक एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करना पड़ता है।

  • BHU PET
  • JNUEE
  • TISS NET
  • IPU CET
  • IIT JAM

BSC Ke Baad MCA (Master in Computer Application) Course करें

जिन छात्रों की रुचि कंप्यूटर में है और वे आईटी के क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके लिए यह कोर्स बेस्ट माना जाता है। यदि BSC में आपके पास कंप्यूटर साइंस विषय था तो आप इस कोर्स में आसानी से प्रवेश ले सकते हैं। यह भी एमएससी की तरह 2 वर्ष का कोर्स है।

बहुत सारे विश्वविद्यालय, छात्रों को इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए प्रवेश परीक्षाएं आयोजित करवाते हैं। यह परीक्षाएं वही हैं  जो आपको एमएससी में प्रवेश लेने के लिए देनी होती हैं। इसके अलावा बहुत से इंस्टिट्यूट बिना किसी परीक्षा के मेरिट लिस्ट के आधार पर एडमिशन देते हैं।

BSC Ke Baad Engineering Course (B.Tech) कर सकते हैं

यह तो आप सब जानते होंगे कि बीटेक करने के बाद छात्र इंजीनियर बनते हैं। यह कोर्स ज्यादातर 12वीं कक्षा पास करने के बाद ही किया जाता है, लेकिन अगर आपने BSC किया हुआ है और आप इंजीनियर बनना चाहते हैं तब भी आप इस कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

वैसे तो बीटेक 4 वर्षीय कोर्स है लेकिन अगर बीएससी करने के बाद यह कोर्स किया जाए तो इसमें केवल 3 वर्ष का समय लगता है। इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए भी कुछ प्रवेश परीक्षाएं आयोजित की जाती हैं यह परीक्षाएं निम्नलिखित है।

12th के बाद VFX में कैरियर बनाने के लिए क्या करें?

  • JEE
  • Advance JEE
  • NIIT
  • BITSAT
  • AIEEE

BSC Ke Baad Management Course (MBA) करें

अधिकतर छात्रों को ऐसा लगता है कि मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (MBA) केवल कॉमर्स स्ट्रीम के छात्रों के लिए होता है। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। यह कोर्स आप बीएससी के बाद भी कर सकते हैं। एमबीए 2 वर्षीय मास्टर कोर्स है।

इस कोर्स में छात्रों को फाइनेंस, मार्केटिंग और बिजनेस मैनेजमेंट के बारे में थ्योरीटिकल और प्रैक्टिकल नॉलेज दी जाती है। इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए विद्यार्थियों को निम्नलिखित में से किसी एक प्रवेश परीक्षा में पास होना होता है:

  • CAT
  • MAT
  • ENMITY
  • SNAP
  • IIMT

BSC Ke Baad LLB Course करें

दोस्तों, बीएससी करने के बाद साइंस में ही अपना करियर बनाया जाए यह जरूरी नहीं है। कई बार छात्रों को किसी कोर्स में प्रवेश लेने के बाद यह समझ आता है कि शायद वह इसमें अच्छा नहीं कर सकते। ऐसे छात्र किसी अन्य क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

यदि कोई व्यक्ति लॉयर, एडवोकेट या फिर न्यायधीश बनना चाहता है तो वह बीएससी के बाद तीन वर्षीय एलएलबी कोर्स कर सकता है। एलएलबी में प्रवेश लेने के लिए आपको एंट्रेंस एग्जाम पास करना पड़ता है। एलएलबी के लिए एंट्रेंस एग्जाम निम्नलिखित हैं?

  • DU LAW
  • CEE
  • BHU UET
  • LAW CAT
  • CCLAT
BSC करने के लिए अन्य बेहतरीन कोर्स…
BSC Computer Science Course Kya Hai – Full Details in Hindi
BSC Cardiology Course Kya Hai – Full Details in Hindi
BSC Agriculture क्या है- अवधि, कॉलेज, फीस, जॉब्स
BSC Psychology क्या है- फुल फॉर्म, योग्यता, फीस, कॉलेज
BSC Fisheries (BFSC) Course- Full Form, योग्यता, फीस, सिलेबस

BSC Ke Baad Government Jobs करें

career-options-after-bsc-course-what-to-do-after-bsc
BSC Ke Baad Career Ka Kya Kare | BSC Karne Ke Baad Career Kahan Banaye: Image Credit: Freepik

BSC के बाद किए जाने वाले टॉप 5 कोर्स के बारे में हमने आपको बताया है। लेकिन बहुत से छात्र ऐसे होते हैं जो आगे की पढ़ाई करने की बजाय सरकारी नौकरी की तैयारी करना ज्यादा पसंद करते हैं। वो हमेशा इसी सोच में लगे रहते हैं कि BSC Ke Baad Kya Kare कि तुरंत ही नौकरी लग जाये!

यदि आप भी ऐसे ही छात्रों में से एक हैं और जानना चाहते हैं कि बीएससी करने के बाद आप कौन-कौन से क्षेत्र में सरकारी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं, इस बारे में हमने आपको नीचे दिए गए पॉइंट्स में कवर किया है।  

BSC Ke Baad UPSC Exams दें

यूनियन पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा प्रत्येक वर्ष सरकारी नौकरी के लिए प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाती है। यदि आप बीएससी करने के बाद ग्रुप ए की सरकारी जॉब प्राप्त करना चाहते हैं तो आप इस परीक्षा की तैयारी कर सकते हैं।

यूपीएससी परीक्षा 3 चरणों में पूरी होती है। यह तीनों चरण है, प्रीलिम्स, मेंस और इंटरव्यू। ये तीनों परीक्षाएं पास करने के बाद छात्र, उच्च पदों पर जैसे आईपीएस (IPS), आईआरएस (IRS), आईएएस (IAS) ऑफिसर जैसी नौकरी प्राप्त करते हैं।

BSC Ke Baad SSC CGL का एग्जाम दें

स्टाफ सिलेक्शन कमीशन कंबाइंड ग्रैजुएट लेवल एक्जाम इस परीक्षा का फुल फॉर्म है। हर साल एसएससी द्वारा यह परीक्षा आयोजित कराई जाती है।

अगर आप उच्च पदों पर सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं लेकिन यूपीएससी की तैयारी आपको थोड़ी मुश्किल लग रही है तो आप एसएससी सीजीएल का एग्जाम दे सकते हैं।

SSC CGL Kya Hai- इसमें किन पदों के लिए परीक्षा होती है?

कोई भी ग्रेजुएशन किया हुआ छात्र यह एग्जाम पास करके इनकम टैक्स ऑफिसर, ऑडिट ऑफिसर, सब इंस्पेक्टर इन सीबीआई, जैसे पद प्राप्त कर सकता है।

BSC Ke Baad RRB (Railway Recruitment Board) के Exams दें

रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड द्वारा युवाओं को रेलवे में भर्ती करने के लिए 12th और ग्रेजुएट लेवल एग्जाम कंडक्ट करवाए जाते हैं। यदि रेलवे में भर्ती होने का आपका भी सपना है तो आप इस एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं।

रेलवे में टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनो तरह के जॉब प्राप्त किए जा सकते हैं। आप किस पोस्ट के लिए योग्य हैं यह देखने के लिए आपको RRB की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। वहा आपको पूरी जानकारी आसानी से मिल जाएगी।

ये भी पढ़ें:

UPSC IRMS Exam क्या है- फुल फॉर्म, पात्रता, पैटर्न, सिलेबस

BSC Ke Baad Bank PO का एग्जाम दे कर बैंक मैनेजर बनें

बहुत से छात्रों को लगता है बैंक में नौकरी करने के लिए उन्हें कॉमर्स स्ट्रीम से पढ़ना होगा, लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप बीएससी के बाद भी बैंक में जॉब कर सकते है।

Bank Manager कैसे बनें- Bank PO Exam, IBPS Exam Pattern

इसके लिए आप IBPS PO एग्जाम की तैयारी कर सकते हैं। ये Exam भी यूपीएससी की तरह तीन चरणों में पूरा होता है। एग्जाम पास करने के बाद आप बैंक में 40 से 50 हजार रुपये मासिक तक की सैलरी पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

BSC Ke Baad CTET करें

यदि आप बीएससी करके टीचर बनना चाहते हैं और प्राइमरी एवं मिडल स्कूल के बच्चों को पढ़ाना चाहते हैं तो आप यह एग्जाम दे सकते हैं। इसके बाद आप किसी भी सरकारी स्कूल में बच्चों को पढ़ाने के लिए अप्लाई भी कर सकते हैं।

लेकिन आपको एक बात का ध्यान रखना है कि इस एग्जाम के लिए वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होने बीएससी के अलावा टीचर ट्रेनिंग में डिप्लोमा किया है या फिर बीएड किया है। ऐसा इसलिए है क्योंकि अध्यापक बनने के लिए इसकी ट्रेनिंग लेना जरूरी माना जाता है। CTET कैसे करें?

BSC Ke Baad R&D करें

उपर बताई गई परीक्षायें तो आप किसी भी स्ट्रीम से ग्रेजुएशन करने के बाद कर ही सकते हैं लेकिन बीएससी करने के बाद आपको सबसे बड़ा फायदा यह मिलता है की आप रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं।

यहां तक की आप साइंटिस्ट भी बन सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको किसी भी विषय में पीएचडी पूरी पूरी करनी होगी। इसके बाद आपको ISRO में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

कुछ प्रमुख बीएससी कोर्स और उनमें मिलने वाली जॉब 

बीएससी कोर्स का नामबीएससी के बाद मिलने वाली जॉब
बीएससी- एकाउंटेंसीफाइनेंसियल एनालिस्ट,
बजट एनालिस्ट,
फाइनेंसियल एडवाइजर,
इंटरनल ऑडिटर,
अकाउंटेंट
बीएससी एक्चुरियल साइंसबजट एनालिस्ट,
इकोनॉमिस्ट,
कॉस्ट एस्टीमेटर,
ऑडिटर,
रिस्क मेनेजर
बीएससी एडवांस्ड जूलॉजी एंड बायोटेक्नोलॉजीएनिमल ब्रीडर,
रिसर्चर,
फॉरेंसिक एक्सपर्ट,
जूकीपर
बीएससी एयरोनॉटिकल साइंसएवियोनिक्स इंजिनियर,
एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस इंजिनियर,
एयरोस्पेस इंजिनियर,
पायलट,
एयरक्राफ्ट स्ट्रक्चरल इंजिनियर
बीएससी एग्रीकल्चरसीड मैनेजर,एग्रीकल्चरल ऑफिसर,
असिस्टेंट प्लांटेशन मैनेजर,
एग्रीकल्चरल रिसर्च ऑफिसर,
साइल साइंटिस्ट
बीएससी एनाटोमीमेडिकल साइंटिस्ट,
मेडिकल कोडर टीम लीडर,
एनाटोमी रीडर,
मेडिकल ट्रान्सक्रिप्शनिस्ट,
फ़ार्मासुटिकल साइंटिस्ट
बीएससी एनीमेशन एंड विसुअल इफेक्ट्सआर्ट डायरेक्टर,
वी ऍफ़ एक्स आर्टिस्ट,
टेक्निकल एनिमेटर,
रिग्गिंग आर्टिस्ट,
स्टोरीबोर्ड आर्टिस्ट
बीएससी एनीमेशन, गेम डिजाईन एंड डेवलपमेंटगेम डिज़ाइनर,
गेम डेवलपर,
इंटरफ़ेस आर्टिस्ट,
गेमप्ले प्रोग्रामर,
गेम टेस्टर,
कंटेंट डेवलपर
बीएससी एंथ्रोपोलॉजीएंथ्रोपोलॉजिस्ट,
फॉरेंसिक एंथ्रोपोलॉजिस्ट,
इकनोमिक एंथ्रोपोलॉजिस्ट,
कंजर्वेशन ऑफिसर,
हिस्टोरिक बिल्डिंग इंस्पेक्टर,
अर्कियोलोजिकल फील्ड इंस्पेक्टर
बीएससी बायोटेक्नोलॉजीबायोकेमिस्ट,
माइक्रोबायोलॉजिस्ट,
लैब तकनीशियन,
मेडिकल रिप्रेजेन्टेटिव (MR),
एपीडेमियोलोजिस्ट
बीएससी केमिस्ट्रीलैब असिस्टेंट,
प्रोडक्ट डायरेक्टर,
मैन्युफैक्चरिंग केमिस्ट,
एनवायर्नमेंटल एंड सेफ्टी स्पेशलिस्ट,
क्वालिटी कण्ट्रोल केमिस्ट
बीएससी इलेक्ट्रॉनिक्सटेक्निकल सपोर्ट एग्जीक्यूटिव,
इलेक्ट्रिकल सुपरवाइजर,
साउंड तकनीशियन,
टेलीकम्यूनिकेशन इंजिनियर,
फील्ड सर्विस इंजिनियर
बीएससी मैथमेटिक्सडाटा साइंटिस्ट,
फाइनेंसियल एनालिस्ट,
बैंकर,
क्रिप्टोग्राफ़र,
टैक्स अकाउंटेंट,
चार्टर्ड अकाउंटेंटऑडिटर,
सर्टिफाइड मैनेजमेंट अकाउंटेंट (CMA),
मैथमैटेशियन
बीएससी फिजिक्सलैब असिस्टेंट,
फिजिक्स लेक्चरर,
अकेडमिक काउंसलर,
साइंटिस्ट,
रिसर्च एसोसिएट,
तकनीशियन
बीएससी कार्डियोलॉजीडायलिसिस तकनीशियन,
कार्डियोलॉजिस्ट,
मेडिकल सोनोग्राफ़र,
नेफ्रोलोजिस्ट तकनीशियन,
कार्डियोवैस्कुलर टेक्नोलॉजिस्ट
बीएससी एक्वाकल्चर (फिशरीज़)फिश बायोलॉजिस्ट,
फिश मेनेजर,
फिशरीज ऑफिसर,
फिश तकनीशियन,
फिशरीज डेवलपमेंट ऑफिसर

FAQs- Career Options after BSC in Hindi

बीएससी के बाद क्या करें?

बीएससी करने के बाद आपके पास दो विकल्प होते हैं:

1) आप ग्रेजुएशन लेवल की प्रतियोगी परीक्षाओं में appear हो सकते हैं और इसे क्लियर करके जॉब कर सकते हैं।

2) आगे पोस्ट ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर सकते हैं, या फिर किसी अन्य उच्च स्तर का कोर्स कर सकते हैं।

बीएससी के बाद कौन सी नौकरी मिल सकती है?

बीएससी एक अंडर ग्रेजुएट कोर्स है, इसे पास करने के बाद आप किसी भी क्षेत्र जैसे आर्मी, नेवी, एयरफोर्स, रेलवे, बैंक इत्यादि में अपना करियर बना सकते हैं।

ग्रेजुएट लेवल के लिए सरकारी प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित होती ही रहती हैं, बस आपको ये ध्यान रखना है की आप किस परीक्षा के योग्य हैं। इस तरह आप कोई भी नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

क्या बीएससी भविष्य के लिए अच्छा है?

जी हां, बीएससी भविष्य के लिए बहुत ही अच्छा कोर्स है क्योंकि इसमें आपको बहुत सारे विषय से कोर्स करने का अवसर मिलता है जैसे:-  बायोलॉजी, कंप्यूटर साइंस, एग्रीकल्चर , फॉरेंसिक इत्यादि इस तरह आप किसी भी क्षेत्र में करियर बनाने के योग्य बन सकते हैं।

किस बीएससी कोर्स में सबसे ज्यादा सैलरी है?

किसी भी विषय से बीएससी के बाद आप उच्च सैलरी पर जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए विषय का चुनाव आप अपनी रुचि अनुसार करें जैसे : बायोलॉजी, स्टेटिस्टिक्स, जूलॉजी, कंप्यूटर साइंस, साइकोलॉजी, बॉटनी इत्यादि। ये सभी  टॉप के विषय माने जाते हैं।

बीएससी से क्या बनते हैं?

बीएससी करने के बाद आप विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।  लेकिन बीएससी की सबसे खास बात ये है कि आप इस कोर्स के बाद रिसर्च एंड डेवलपमेंट के क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने योग्य हो जाते हैं।

R&D में जाने के लिए लिए आपको मास्टर्स और पीएचडी भी करनी पड़ती है। इसके बाद आप ISRO और DRDO में नौकरी कर सकते हैं।

बीएससी के बाद कौन सा मेडिकल कोर्स करें?

बीएससी के बाद BDS Course किया जा सकता है। यह कोर्स 5 वर्ष का होता है।

मैं बीएससी से डॉक्टर कैसे बन सकता हूं?

बीएससी करने के बाद BDS कोर्स करके आप दांतों के डॉक्टर यानी कि दन्त चिकिसक बन सकते हैं।

निष्कर्ष- BSC Ke Baad Kya Karna Chahiye

दोस्तों, आज हमें आपको बताया कि BSC Ke Baad Kya Kare और किस तरह आप बीएससी करने के बाद अपनी पसंद अनुसार अलग अलग तरह के कोर्स कर सकते हैं। वैसे तो बीएससी के बाद आपके पास अनेकों विकल्प मौजूद होते हैं लेकिन इस आर्टिकल में हमने आपको टॉप कोर्सेज और गवर्नमेंट जॉब के बारे में बताया है।

आप इनमें से कोई भी कोर्स करके विभिन्न सरकारी और निजी क्षेत्रों में नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। यहां तक की बीएससी करने के बाद आप भारत की सबसे बड़ी प्रतियोगी परीक्षा यूपीएससी के लिए आवेदन कर सकते हैं।

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment