Psychology क्या है- साइकोलॉजी में कैरियर कैसे बनायें?

हम जानते हैं कि साइकोलॉजी और साइकोलॉजिस्ट जैसे शब्दों के बारे में आप सभी ने सुना ही होगा। परंतु क्या आप जानते हैं कि Psychology Kya Hai और साइकोलॉजिस्ट क्या होता है? यदि नहीं तो हमारा मानना है कि एक बार आपको यह आर्टिकल अंत तक जरूर पढ़ लेना चाहिए।

दरअसल आप में से बहुत से ऐसे लोग होंगे जो इस क्षेत्र में अपना करियर बनाना चाहते हैं। परंतु सही जानकारी के बिना किसी भी फील्ड में सफलता पाना थोड़ा कठिन हो जाता है। लेकिन आज हम आपको इससे संबंधित सभी सवालों के जवाब देने जा रहे हैं।

तो दोस्तों! आइए जानते हैं Psychologist Kaise Bane, Qualifications For Psychologist आदि के बारे में विस्तार से।

psychology-kya-hai
Career in Psychology after 12th: Image Created at Canva

Psychology Kya Hai

Psychology में इंसान के दिमाग से संबंधित ज्ञान दिया जाता है जिसके अंतर्गत एक व्यक्ति के मस्तिष्क की कार्यप्रणाली से जुड़ी हर चीज शामिल होती है।

यहां तक कि एक इंसान का सामान्य व्यवहार, तनाव और अन्य दिमागी समस्याओं का निवारण भी साइकोलॉजी के आधार पर किया जाता है।

ये भी पढ़ें: Scientist Kaise Bane | How To Become Scientist in Hindi

Who is Psychologist- साइकोलॉजिस्ट क्या होता है

दोस्तों! वर्तमान समय में हेल्थकेयर सेक्टर में अत्यधिक तरक्की हो रही है। ऐसे में सेहत से जुड़ी सभी समस्याओं का इलाज भी बहुत ही आसानी से उपलब्ध हो जाता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी में तनाव और डिप्रेशन एक गंभीर समस्या बनता जा रहा है।

इसके अलावा भी दिमाग से संबंधित कई अन्य समस्याएं हैं जिनका इलाज दवाइयों से संभव नहीं हो पाता है। ऐसे में साइकोलॉजिस्ट ही अपनी अहम भूमिका निभाकर बिना दवाइयों के ऐसी बीमारियों का इलाज करता है।

साधारण शब्दों में कहा जाए तो साइकोलॉजिस्ट एक ऐसा डॉक्टर है जो व्यक्ति के मन और मस्तिष्क से संबंधित समस्याओं का निवारण करता है।

उदाहरण के तौर पर कई लोगों में हीन भावना, अनिद्रा, तनाव, किसी चीज की लत लगना और भय आदि ऐसी समस्याएं हैं जिनका निवारण केवल साइकोलॉजिस्ट ही कर सकता है।

साइकोलॉजिस्ट कितने प्रकार के होते हैं (Types Of Psychologist)

  • क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट: Clinical Psychologist का कार्य रोजमर्रा की stress, insomnia आदि जैसी समस्या को ठीक करना होता है।
  • डेवलपमेंट साइकोलॉजिस्ट: डेवलपमेंट साइकोलॉजिस्ट द्वारा बच्चों के दिमागी विकास के लिए माता पिता और अध्यापक गण को आवश्यक दिशा निर्देश दिए जाते हैं। जैसा कि अगर किसी बच्चे के दिमागी विकास में किसी तरह की बाधा है तो उसे दुरुस्त करने हेतु Development Psychologist मदद करता है।
  • क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट: Criminal Psychologist द्वारा अपराधी के दिमाग में चलने वाली गतिविधियों को भांप कर सही रास्ते पर ले जाने का ज्ञान दिया जाता है।
  • कॉग्निटिव साइकोलॉजिस्ट: इसमें व्यक्ति की feelings और याददाश्त संबंधित पढ़ाया जाता है। मतलब कि किसी भी वस्तु को देखकर व्यक्ति के हृदय में जो भी विचार आते हैं, बस उसी का अध्ययन कॉग्निटिव साइकोलॉजिस्ट को करवाया जाता है। Cognitive Psychologist की डिमांड पिछले गत वर्षों में काफी बढ़ चुकी है।
  • सोशल साइकोलॉजिस्ट: इसमें हर व्यक्ति का समाज के प्रति व्यवहार और सोसाइटी में आने वाली समस्याओं को दुरुस्त करने का तरीका बताया जाता है।
  • हेल्थ साइकोलॉजिस्ट: कई ऐसे लोग होते हैं जो चाह कर भी अपनी सेहत के प्रति जागरूक नहीं रह पाते हैं। मतलब कि जिन लोगों को नशा करने की लत होती है उनमें सुधार लाने के लिए Health Psychologist महत्वपूर्ण रोल अदा करता है।
  • ऑर्गेनाइजेशनल साइकोलॉजिस्ट: ऑर्गेनाइजेशनल साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति खास तौर पर बड़ी कंपनी द्वारा की जाती है। कंपनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार देने वाले इंप्लाइज की स्किल्स का आंकलन करने के लिए Organizational Psychologist मददगार है।

मित्रों! साइकोलॉजिस्ट के बारे में तो आप अच्छी तरह से जान ही चुके हैं। लेकिन हमारा मानना है कि आपको साइकेट्रिस्ट क्या होता है? संबंधित जानकारी भी होनी चाहिए ताकि आप मनोविज्ञान में अपना बेहतरीन करियर बना सके।

What is Psychiatrist- साइकेट्रिस्ट क्या होता है

psychology-kya-hai-psychiatrist
Image By: Pexels

अधिकतर लोग साइकेट्रिस्ट और साइकोलॉजिस्ट में स्पष्ट रूप से अंतर नहीं कर पाते हैं। परंतु साइकोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट एक-दूसरे से काफी अलग है।

साइकोलॉजिस्ट केवल थेरेपी द्वारा व्यक्ति का मनोवैज्ञानिक इलाज कर सकता है। लेकिन एक साइकेट्रिस्ट थेरेपी के साथ-साथ दवाइयों द्वारा भी दिमागी इलाज करता है।

ये भी पढ़ें: 10वीं और 12वीं के बाद Engineer Kaise Bane | How To Become Engineer in Hindi?

12th Ke Baad Psychology Me Career Kaise Banaye

मनोविज्ञान में अपना करियर बनाने के लिए आपको 11वीं कक्षा से ही मनोविज्ञान की पढ़ाई एक आवश्यक विषय के रूप में करनी होगी। इसके बाद आप साइकोलॉजी में बैचलर और मास्टर डिग्री ले सकते हैं।

Bachelor Course की समय अवधि 3 वर्ष और Master Course की 2 वर्ष निर्धारित की जाती है। साथ ही साइकेट्रिस्ट बनने के लिए एमबीबीएस की डिग्री लेना अनिवार्य है।

यदि आप चाहें तो मास्टर की डिग्री लेने के उपरांत इसके किसी भी क्षेत्र में स्पेशलाइजेशन कोर्स भी कर सकते हैं। साइकोलॉजी में स्पेशलाइजेशन कोर्स करने के लिए Social, Consumer, Clinical, Child और Industrial Psychology आदि विकल्प का चयन कर सकते हैं।

हालांकि अपनी शैक्षणिक योग्यता को पूर्ण करने के पश्चात आपको भारतीय पुनर्वास परिषद में रजिस्ट्रेशन करवाना जरूरी होता है। Rehabilitation Council of India से रजिस्टर होने के उपरांत ही आप एक सर्टिफाइड साइकोलॉजिस्ट के रूप में अपना करियर शुरू कर सकते हैं।

साइकेट्रिस्ट और साइकोलॉजिस्ट में क्या अंतर है

साइकेट्रिस्ट बनने के लिए आपको एमबीबीएस की डिग्री लेनी होगी। बल्कि साइकोलॉजिस्ट बनने के लिए आप M.A या M.sc in Psychology की डिग्री ले सकते हैं।

हालांकि साइकोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट दोनों ही प्रोफेशनल डॉक्टर की श्रेणी में आते हैं। परंतु फिर भी इन दोनों में काफी अंतर माना जाता है। दरअसल साइकेट्रिस्ट एक मानसिक रोगी को मेडिसिन देने का अधिकार रखता है। लेकिन साइकोलॉजिस्ट केवल काउंसलिंग के माध्यम से दिमागी इलाज कर सकता है।

ये भी पढ़ें: एक्टिंग में कैरियर कैसे बनाएं | Actor Kaise Bane in Hindi

Career Scope- साइकोलॉजी में करियर संभावनाएं

इस क्षेत्र में प्रतिदिन नई नई संभावनाएं उत्पन्न हो रही हैं। ऐसे में आप एक साइकोलॉजिस्ट और साइकेट्रिस्ट के रूप में प्राइवेट और गवर्नमेंट किसी भी सेक्टर में अपना भविष्य बना सकते हैं।

आप अपनी रुचि अनुसार Hospital, Research Organization, School, College, Private Industry आदि में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।

इसमें डिग्री लेने के बाद आप lecturer, प्रोफेसर और counselor के रूप में भी अपना करियर शुरू कर सकते हैं। हालांकि एक साइकेट्रिस्ट के रूप में आप किसी भी हॉस्पिटल में जॉब करने के अलावा खुद का क्लीनिक भी शुरू कर सकते हैं।

काउंसलर: आजकल की जनरेशन में तनाव, नींद ना आना, रिलेशनशिप स्ट्रेस आदि जैसी समस्याएं बढ़ रही हैं। ऐसे में काउंसलर लोगों के दिमाग की स्थिति को समझ कर उनकी प्रॉब्लम को सॉल्व करने में मदद करता है।

एजुकेशन सेक्टर: साइकोलॉजिस्ट के रूप में एजुकेशन सेक्टर में भी कई तरह की सेवाएं प्रदान करने का मौका मिलता है। किसी भी स्कूल या कॉलेज में नौकरी प्राप्त करने के उपरांत ₹20000 से लेकर ₹30000 हर महीने कमा सकते हैं।

क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट: क्लिनिकल साइकोलॉजिस्ट के रूप में खुद का करियर शुरू करने के लिए आपको M. Phil की डिग्री लेना जरूरी है। इसमें आप लोगों की सभी प्रकार की दिमागी परेशानियों को दूर करके अच्छी इनकम कर सकते हैं।

ऑर्गेनाइजेशन और रिसर्च

psychology-kya-hai-research
Image By: Pixabay

बड़ी कंपनी में employees का साक्षात्कार लेने के लिए साइकोलॉजिस्ट की नियुक्ति की जाती है। इसके आधार पर ही आप आरंभिक स्तर पर ₹30000 की सैलरी ले सकते हैं। इसके अलावा इस क्षेत्र में रिसर्च के आधार पर भी अच्छी कमाई की जा सकती है। परंतु इसके लिए आपके पास पीएचडी की डिग्री होना आवश्यक है।

ये भी पढ़ें: Loco Pilot Kaise Bane | How To Become Loco Pilot in Hindi

साइकोलॉजिस्ट/ साइकेट्रिस्ट की सैलरी (Salary of Psychologist/Psychiatrist)

इस क्षेत्र में मिलने वाली सैलरी आपके अनुभव और विशेषज्ञता पर आधारित होती हैं। मनोविज्ञान सेक्टर में आप आरंभिक स्तर पर ही 15 से ₹20000 प्रतिमाह कमा सकते हैं। परंतु आपके एक्सपीरियंस के आधार पर यह सैलरी ₹50000 से लेकर ₹100000 तक भी हो सकती है।

यदि आप साइकेट्रिस्ट के रूप में खुद का करियर शुरू करते हैं तो आप जूनियर रेजिडेंशियल डॉक्टर की पोस्ट पर 40 हजार रुपए से लेकर 70 हजार रुपए प्रतिमाह कमा सकते हैं। बल्कि एक सीनियर साइकेट्रिस्ट बनकर ₹50000 से लेकर डेढ़ लाख रुपए हर महीने ले सकते हैं।

Most Popular Psychology Courses

● B.A

● B.A Honors

● B.sc in Applied Psychology

● P.G Diploma in Guidance And Counseling

● P.G Diploma in Child Psychology Care and Management

● P.G Diploma in Clinical Psychology

● PhD

● MBBS Psychiatrist etc.

ये भी पढ़ें: BSC Psychology क्या है- फुल फॉर्म, योग्यता, फीस, कॉलेज

Best Institute For Psychology Course

● अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, अलीगढ

● अंबेडकर यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

● एमिटी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड एलाइड साइंस, नोएडा

● बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, वाराणसी

● क्राइस्ट यूनिवर्सिटी, बैंगलोर

● दिल्ली यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

● फर्ग्युसन कॉलेज, पुणे

● इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी, न्यू दिल्ली

● जामिया मिलिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली

● मणिपाल यूनिवर्सिटी, जयपुर

● पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़

● शारदा यूनिवर्सिटी, ग्रेटर नोएडा

● जीसस एंड मैरी कॉलेज, दिल्ली

● सोफिया कॉलेज फॉर विमेन, मुंबई

● माउंट कार्मेल कॉलेज, बैंगलोर

● लोरेटो कॉलेज, कोलकाता

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको Psychology me Career Kaise Banaye के बारे में सभी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी विस्तार से उपलब्ध कराई है।

हम आशा करते हैं कि आपको Psychology Kya Hai, Psychologist Kaise Bane, Psychiatrist Kaise Bane, मनोवैज्ञानिक कैसे बने, आदि संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा साझा करें ताकि हर व्यक्ति तक साइकोलॉजी में करियर बनाने संबंधित सही जानकारी पहुंच सके।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

2 thoughts on “Psychology क्या है- साइकोलॉजी में कैरियर कैसे बनायें?”

Leave a Comment