दोस्तों आज हम SNAP Exam 2022 के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। अगर आप MBA, MSc, PGDM जैसे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं और वह भी Symbiosis Institutes में तो आपके लिए SNAP परीक्षा के बारे में जानना अति आवश्यक हो जाता है।
इस लेख में हम SNAP के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। लेख में SNAP क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या है, इस परीक्षा के लिय योग्यता क्या है, परीक्षा पैटर्न क्या है, सिलेबस क्या है, परीक्षा की तारीख आदि सभी बिंदुओं पर बात करेंगे। तो आइए SNAP Exam Details in Hindi के बारे में जानते हैं।
What is SNAP Exam Details in Hindi- SNAP Exam Kya Hota Hai
SNAP Exam एक प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से स्टूडेंट देश भर के 15 Symbiosis Institutes में MBA, MSc, PGDM जैसे पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश ले पाते है।
यह परीक्षा Symbiosis International University (SIU), Pune द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को Symbiosis के 15 प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश करने से पहले लिया जाता है।
इस SNAP परीक्षा में पास करने के बाद ही स्टूडेंट को कोर्स में एडमिशन मिल पाता है। यह एक लिखित परीक्षा होती है जो ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है। इस परीक्षा में आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को ऑनलाइन ही कुछ फीस भी देनी पड़ती है। जिसके बारे में हम आगे लेख में चर्चा करने वाले हैं।
ये भी पढ़ें:
इस परीक्षा के बारे में संक्षेप में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इसके फुल फॉर्म और बाकी डिटेल्स की जानकारी लेख के अगले भाग में प्राप्त करने वाले हैं।
SNAP Exam Full Form in Hindi (SNAP का फुल फॉर्म क्या है)
SNAP का फुल फॉर्म Symbiosis National Aptitude Test होता है। पढ़ते समय हम इसे कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट”।
इस परीक्षा के फुल फॉर्म को जाने के बाद स्टूडेंट को इस परीक्षा के लिए योग्यताओं की जानकारी होना अति आवश्यक होता है। लेख के अगले भाग में SNAP परीक्षा के लिए योग्यता की जानकारी विस्तार से दी गई है।
SNAP Exam Eligibility
SNAP, Symbiosis Colleges में उच्च स्तर के Courses में प्रवेश पाने के लिए एक परीक्षा होती है। इसमें आवेदन देने के लिए स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास निर्धारित योग्यताओं का होना अनिवार्य होता है। इनका विवरण नीचे दिया गया है।
- इस परीक्षा में आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री लेनी पड़ेगी।
- स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त होना जरूरी है।
- आपको बता दें कि इनके कुछ संस्थानों में ST या SC वर्ग के स्टूडेंट को 45% अंक प्राप्त करने पर भी इस परीक्षा के योग्य माना जाता है।
- इस परीक्षा में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दिया जाता है।
- ऑनलाइन आवेदन देते समय स्टूडेंट को फीस भी देनी पड़ती है।
- इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।
ऊपर दिए गए प्रमुख बिंदुओं के आधार पर स्टूडेंट को इस परीक्षा के योग्य माना जाता है।
How to apply for SNAP Exam- आवेदन कैसे दें
SNAP परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन देना काफी आसान होता है। इसमें आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.snaptest.org/ पर जाना होता है। इस ऑनलाइन आवेदन के दौरान स्टूडेंट को परीक्षा के लिए फीस भी देनी पड़ती है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 1500 रुपए से लेकर 1950 रुपए तक लग सकती है।
इस फीस को आप ऑनलाइन विधि द्वारा दे सकते हैं। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कुछ राज्यों में ST एवं SC की जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ प्रतिशत तक की छूट भी दी जाती है। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप SNAP की ऑफिशियल वेबसाइट में जारी की गयी Notification पर जा सकते हैं।
SNAP Exam Syllabus Details- सिलेबस क्या है
इस परीक्षा में मुख्य रूप से General English, Quantitative Aptitude, General Awareness, Analytical and Logical Reasoning जैसे विषय शामिल होते है। SNAP प्रवेश परीक्षा के सिलेबस एवं विषयों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।
अंग्रेजी विषय
- Verbal
- Antonyms
- Grammar
- Reasoning
- Synonyms
- Vocabulary
- Verbal Ability
- Sentence Completion
- Reading Comprehension
- Comprehension Of A Passage
- Arithmetic
- Computation
- Measurements
- Data Sufficiency
- Time and Distance
- Data Interpretation
जनरल अवेयरनेस विषय
- Current Affairs
- General Knowledge
- Business Scenario
- Social Scenario of Indian
- Economic condition of India
एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग विषय
- Analogies
- Analysis
- Judgment
- Observation
- Decision-Making
- Differences
- Discrimination
- Problem Solving
- Similarities
- Space Visualization
- Relationship Concepts
- Arithmetical Reasoning
- Arithmetical Number Series
- Verbal And Figure Classification
ये भी पढ़ें:
ऊपर दिए गए विषय एवं सिलेबस के आधार पर SNAP Entrance Exam Pattern निश्चित किया जाता है। इसकी जानकारी लेख के अगले भाग में दी गई है।
SNAP Exam Pattern in Hindi
परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी विषय से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर एक प्रश्न में 1 अंक दिया जाता है। एनालिटिकल रिजनिंग विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। और क्वाँटीटेटिव एप्टीट्यूड से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल मिलाकर 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें कुल अंक 60 होते हैं।
SNAP Exam 2022 Conducted Cities
SNAP Entrance Exam, कई सारे अलग-अलग इलाके या शहरों के अनुसार आयोजित किया जाता है। उनमें से लगभग 86 शहरों के नाम नीचे दिए गए हैं:
- Ahmedabad
- Ajmer
- Aligarh
- Ambala
- Amravati
- Amritsar
- Anand
- Asansol
- Aurangabad
- Bareilly
- Baddi
- Belagavi
- Bengaluru
- Bhilai
- Bhopal
- Bhubaneswar
- Bilaspur
- Chandigarh
- Chennai
- Coimbatore
- Cuttack
- Dehradun
- Dhanbad
- Dibrugarh
- Ernakulam
- Faridabad
- Gandhinagar
- Ghaziabad
- Greater Noida
- Guntur
- Guwahati
- Gwalior
- Hooghly
- Howrah
- Hubli
- Hyderabad
- Indore
- Jabalpur
- Jaipur
- Agra
- Jalandhar
- Jammu
- Jamshedpur
- Jodhpur
- Kakinada
- Kanpur
- Kolhapur
- Kolkata
- Kota
- Kottayam
- Kozhikode
- Kurnool
- Lucknow
- Madurai
- Mangaluru
- Meerut
- Mohali
- Moradabad
- Mumbai
- Mysore
- Nagpur
- New Delhi Gurugram
- Navi Mumbai
- Noida
- Palghar
- Panaji
- Patiala
- Patna
- Prayagraj (Allahabad)
- Pune
- Raipur
- Rajkot
- Ranchi
- Roorkee
- Rourkela
- Shillong
- Siliguri
- Surat
- Thane
- Thiruvananthapuram
- Thrissur
- Udaipur
- Varanasi
- Vadodara
- Vijayawada
- Visakhapatnam
SNAP Exam Apply Date Details- आवेदन की तारीख क्या है?
SNAP परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा सामान्य तौर पर नवंबर महीने से लेकर दिसंबर महीने के आसपास आयोजित की जाती है।
इस साल भी यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 4 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2022 तक रहने वाला है। यह तारीख पार होने के बाद कैंडिडेट या स्टूडेंट SNAP Exam Registration नहीं कर पाएंगे।
इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन देने की तारीख के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इसके एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।
SNAP Exam Admit Card
SNAP प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एडमिट कार्ड भी दिया जाता है। इसकी मदद से आप प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तारीख 5 दिसंबर 2022 से लेकर 10 दिसंबर 2022 तक हो सकती है।
एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट को SNAP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।, जहां पर आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।
SNAP Exam Dates 2022
एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट को एग्जाम के लिए तैयार रहना पड़ेगा। SNAP परीक्षा की तारीख के बारे में बात करें तो यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है।
- पहले चरण की परीक्षा (Test 1) 10 दिसंबर 2022 को होने वाली है।
- दूसरे चरण की परीक्षा (Test 2) 18 दिसंबर 2022 को रखी गई है।
- तीसरे चरण की परीक्षा (Test 3) को 23 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाने वाली है।
SNAP Exam Result Details
हर साल SNAP प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अलग-अलग तारीख में जारी किया जाता है। 2022 में होने वाले प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा। वैसे यह तारीख ऑफीशियली बताई गई है परन्तु इस तारीख़ में बदलाव भी हो सकता है, इसलिए आप समय समय पर इनकी ऑफिसियल वेबसाइट देखते रहें।
निष्कर्ष
उम्मीद है इस लेख- SNAP Exam Details in Hindi के माध्यम से इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी मिली होगी। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं, यहाँ आपको कैरियर बनाने सम्बन्धी अन्य जानकारियाँ भी मिलेंगी।
Frequently Asked Questions (FAQs)
- SNAP 2022 में पंजीयन की तारीख क्या है?
SNAP प्रवेश परीक्षा 2022 में आवेदन देने के लिए पंजीयन तारीख जारी कर दी गई है। यह रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त 2022 से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 है।
- क्या SNAP प्रवेश परीक्षा 2022 में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?
जी नहीं, इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ फीस भी देनी पड़ती है।
- SNAP Exam 2022 का पंजीयन शुल्क क्या है?
SNAP Exam 2022 की पंजीयन शुल्क 1950 रुपए तक हो सकता है। आपको बता दें कि ST एवं SC वर्ग के स्टूडेंट के लिए शुल्क में कुछ प्रतिशत छूट दी गई है।
- क्या SNAP परीक्षा की पंजीयन तारीख पार होने के बाद आवेदन दे सकते हैं?
बिलकुल नहीं, SNAP Exam 2022 के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर होने के बाद कोई भी स्टूडेंट या कैंडिडेट इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन नहीं दे सकता है। स्टूडेंट द्वारा दिए गए आवेदन पंजीयन तारीख के अंतर्गत ही स्वीकार किये जाते हैं।