SNAP Exam 2022 Details in Hindi- परीक्षा की पूरी जानकारी

दोस्तों आज हम SNAP Exam 2022 के बारे में विस्तार से चर्चा करने वाले हैं। अगर आप MBA, MSc, PGDM जैसे कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं और वह भी Symbiosis Institutes में तो आपके लिए SNAP परीक्षा के बारे में जानना अति आवश्यक हो जाता है।

इस लेख में हम SNAP के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं। लेख में SNAP क्या है, इसका फुल फॉर्म क्या है, इस परीक्षा के लिय योग्यता क्या है, परीक्षा पैटर्न क्या है, सिलेबस क्या है, परीक्षा की तारीख आदि सभी बिंदुओं पर बात करेंगे। तो आइए SNAP Exam Details in Hindi के बारे में जानते हैं।

What is SNAP Exam Details in Hindi- SNAP Exam Kya Hota Hai

snap-exam-details-in-hindi-snap-exam-kya-hai
SNAP Exam Information in Hindi: Image Created at Canva

SNAP Exam एक प्रवेश परीक्षा है जिसके माध्यम से स्टूडेंट देश भर के 15 Symbiosis Institutes में MBA, MSc, PGDM जैसे पोस्टग्रेजुएशन कोर्स में प्रवेश ले पाते है।

यह परीक्षा Symbiosis International University (SIU), Pune द्वारा हर साल आयोजित की जाती है। इस परीक्षा को Symbiosis के 15 प्रतिष्ठित संस्थानों में पढ़ाई करने के लिए प्रवेश करने से पहले लिया जाता है।

इस SNAP परीक्षा में पास करने के बाद ही स्टूडेंट को कोर्स में एडमिशन मिल पाता है। यह एक लिखित परीक्षा होती है जो ऑनलाइन माध्यम से ली जाती है। इस परीक्षा में आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को ऑनलाइन ही कुछ फीस भी देनी पड़ती है। जिसके बारे में हम आगे लेख में चर्चा करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें:

GATE 2023 Exam Details के बारे में जानिए, सिलेबस के साथCCA Course Details- CCA कोर्स कैसे करें
CTET Full Form in Hindi- CTET Exam Kya Hai, Eligibility, Exam Pattern, Career Scope7 Best and Top Engineering entrance exam in Hindi
UPPCS ki taiyari kaise kare : 7 Best ways on How to prepare for UPPCS ExamWhat are 6 Best medical entrance exam in Hindi?

इस परीक्षा के बारे में संक्षेप में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इसके फुल फॉर्म और बाकी डिटेल्स की जानकारी लेख के अगले भाग में प्राप्त करने वाले हैं।

SNAP Exam Full Form in Hindi (SNAP का फुल फॉर्म क्या है)

SNAP का फुल फॉर्म Symbiosis National Aptitude Test होता है। पढ़ते समय हम इसे कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “सिंबायोसिस नेशनल एप्टिट्यूड टेस्ट”।

इस परीक्षा के फुल फॉर्म को जाने के बाद स्टूडेंट को इस परीक्षा के लिए योग्यताओं की जानकारी होना अति आवश्यक होता है। लेख के अगले भाग में SNAP परीक्षा के लिए योग्यता की जानकारी विस्तार से दी गई है।

SNAP Exam Eligibility

SNAP, Symbiosis Colleges में उच्च स्तर के Courses में प्रवेश पाने के लिए एक परीक्षा होती है। इसमें आवेदन देने के लिए स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास निर्धारित योग्यताओं का होना अनिवार्य होता है। इनका विवरण नीचे दिया गया है।

  • इस परीक्षा में आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज से स्नातक की डिग्री लेनी पड़ेगी।
  • स्नातक डिग्री में कम से कम 50% अंक प्राप्त होना जरूरी है।
  • आपको बता दें कि इनके कुछ संस्थानों में ST या SC वर्ग के स्टूडेंट को 45% अंक प्राप्त करने पर भी इस परीक्षा के योग्य माना जाता है।
  • इस परीक्षा में आवेदन ऑनलाइन माध्यम से दिया जाता है।
  • ऑनलाइन आवेदन देते समय स्टूडेंट को फीस भी देनी पड़ती है।
  • इस परीक्षा के लिए स्टूडेंट की उम्र कम से कम 21 वर्ष होनी चाहिए।

ऊपर दिए गए प्रमुख बिंदुओं के आधार पर स्टूडेंट को इस परीक्षा के योग्य माना जाता है।

How to apply for SNAP Exam-  आवेदन कैसे दें

SNAP परीक्षा में ऑनलाइन आवेदन देना काफी आसान होता है। इसमें आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को इनकी ऑफिशियल वेबसाइट https://www.snaptest.org/ पर जाना होता है। इस ऑनलाइन आवेदन के दौरान स्टूडेंट को परीक्षा के लिए फीस भी देनी पड़ती है। परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस लगभग 1500 रुपए से लेकर 1950 रुपए तक लग सकती है।

इस फीस को आप ऑनलाइन विधि द्वारा दे सकते हैं। इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन फीस कुछ राज्यों में ST एवं SC की जाति प्रमाण पत्र के आधार पर कुछ प्रतिशत तक की छूट भी दी जाती है। इसके बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप SNAP की ऑफिशियल वेबसाइट में जारी की गयी Notification पर जा सकते हैं।

SNAP Exam Syllabus Details- सिलेबस क्या है

इस परीक्षा में मुख्य रूप से General English, Quantitative Aptitude, General Awareness, Analytical and Logical Reasoning जैसे विषय शामिल होते है। SNAP प्रवेश परीक्षा के सिलेबस एवं विषयों की जानकारी नीचे विस्तार से दी गई है।

अंग्रेजी विषय

  • Verbal
  • Antonyms
  • Grammar
  • Reasoning
  • Synonyms
  • Vocabulary
  • Verbal Ability
  • Sentence Completion
  • Reading Comprehension
  • Comprehension Of A Passage

क्वाँटीटेटिव एप्टीट्यूड विषय

  • Arithmetic
  • Computation
  • Measurements
  • Data Sufficiency
  • Time and Distance
  • Data Interpretation

जनरल अवेयरनेस विषय

  • Current Affairs
  • General Knowledge
  • Business Scenario
  • Social Scenario of Indian
  • Economic condition of India

एनालिटिकल एंड लॉजिकल रीजनिंग विषय

  • Analogies
  • Analysis
  • Judgment
  • Observation
  • Decision-Making
  • Differences
  • Discrimination
  • Problem Solving
  • Similarities
  • Space Visualization
  • Relationship Concepts
  • Arithmetical Reasoning
  • Arithmetical Number Series
  • Verbal And Figure Classification

ये भी पढ़ें:

सरकारी अध्यापक- Government Teacher Kaise Bane in Hindi?Food Inspector कैसे बनें | How to become Food Inspector in Hindi
[2022] Income Tax Officer Kaise Bane | How To Become Income Tax Officer In Hindiसब डिवीज़नल ऑफिसर (SDO) कैसे बनें | How to become a SDO Officer

ऊपर दिए गए विषय एवं सिलेबस के आधार पर SNAP Entrance Exam Pattern निश्चित किया जाता है। इसकी जानकारी लेख के अगले भाग में दी गई है।

SNAP Exam Pattern in Hindi

परीक्षा पैटर्न की बात करें तो इस प्रवेश परीक्षा में अंग्रेजी विषय से 15 प्रश्न पूछे जाते हैं। हर एक प्रश्न में 1 अंक दिया जाता है। एनालिटिकल रिजनिंग विषय से 25 प्रश्न पूछे जाते हैं। और क्वाँटीटेटिव एप्टीट्यूड से 20 प्रश्न पूछे जाते हैं। कुल मिलाकर 60 प्रश्न पूछे जाते हैं जिसमें कुल अंक 60 होते हैं।

SNAP Exam 2022 Conducted Cities

SNAP Entrance Exam, कई सारे अलग-अलग इलाके या शहरों के अनुसार आयोजित किया जाता है। उनमें से लगभग 86 शहरों के नाम नीचे दिए गए हैं:

  1. Ahmedabad
  2. Ajmer
  3. Aligarh
  4. Ambala
  5. Amravati
  6. Amritsar
  7. Anand
  8. Asansol
  9. Aurangabad
  10. Bareilly
  11. Baddi
  12. Belagavi
  13. Bengaluru
  14. Bhilai
  15. Bhopal
  16. Bhubaneswar
  17. Bilaspur
  18. Chandigarh
  19. Chennai
  20. Coimbatore
  21. Cuttack
  22. Dehradun
  23. Dhanbad
  24. Dibrugarh
  25. Ernakulam
  26. Faridabad
  27. Gandhinagar
  28. Ghaziabad
  29. Greater Noida
  30. Guntur
  31. Guwahati
  32. Gwalior
  33. Hooghly
  34. Howrah
  35. Hubli
  36. Hyderabad
  37. Indore
  38. Jabalpur
  39. Jaipur
  40. Agra
  41. Jalandhar
  42. Jammu
  43. Jamshedpur
  44. Jodhpur
  45. Kakinada
  46. Kanpur
  47. Kolhapur
  48. Kolkata
  49. Kota
  50. Kottayam
  51. Kozhikode
  52. Kurnool
  53. Lucknow
  54. Madurai
  55. Mangaluru
  56. Meerut
  57. Mohali
  58. Moradabad
  59. Mumbai
  60. Mysore
  61. Nagpur
  62. New Delhi Gurugram
  63. Navi Mumbai
  64. Noida
  65. Palghar
  66. Panaji
  67. Patiala
  68. Patna
  69. Prayagraj (Allahabad)
  70. Pune
  71. Raipur
  72. Rajkot
  73. Ranchi
  74. Roorkee
  75. Rourkela
  76. Shillong
  77. Siliguri
  78. Surat
  79. Thane
  80. Thiruvananthapuram
  81. Thrissur
  82. Udaipur
  83. Varanasi
  84. Vadodara
  85. Vijayawada
  86. Visakhapatnam

SNAP Exam Apply Date Details- आवेदन की तारीख क्या है?

SNAP परीक्षा हर साल आयोजित की जाती है। यह परीक्षा सामान्य तौर पर नवंबर महीने से लेकर दिसंबर महीने के आसपास आयोजित की जाती है।

इस साल भी यह प्रवेश परीक्षा आयोजित की जानी है जिसमें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने की तारीख 4 अगस्त 2022 से शुरू हो गई है। यह ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 24 नवंबर 2022 तक रहने वाला है। यह तारीख पार होने के बाद कैंडिडेट या स्टूडेंट SNAP Exam Registration नहीं कर पाएंगे।

इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन देने की तारीख के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इसके एडमिट कार्ड के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

SNAP Exam Admit Card

SNAP प्रवेश परीक्षा में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के बाद आपको एडमिट कार्ड भी दिया जाता है। इसकी मदद से आप प्रवेश परीक्षा में शामिल हो सकते हैं। एडमिट कार्ड प्राप्त करने की तारीख 5 दिसंबर 2022 से लेकर 10 दिसंबर 2022 तक हो सकती है।

एडमिट कार्ड प्राप्त करने के लिए स्टूडेंट को SNAP की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा।, जहां पर आप आसानी से एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।

SNAP Exam Dates 2022

एडमिट कार्ड प्राप्त करने के बाद स्टूडेंट को एग्जाम के लिए तैयार रहना पड़ेगा। SNAP परीक्षा की तारीख के बारे में बात करें तो यह परीक्षा तीन चरणों में पूरी की जाती है।

  • पहले चरण की परीक्षा (Test 1) 10 दिसंबर 2022 को होने वाली है।
  • दूसरे चरण की परीक्षा (Test 2) 18 दिसंबर 2022 को रखी गई है।
  • तीसरे चरण की परीक्षा (Test 3) को 23 दिसंबर 2022 को आयोजित की जाने वाली है।

SNAP Exam Result Details

हर साल SNAP प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट अलग-अलग तारीख में जारी किया जाता है। 2022 में होने वाले प्रवेश परीक्षा का रिजल्ट 10 जनवरी 2023 को जारी किया जाएगा। वैसे यह तारीख ऑफीशियली बताई गई है परन्तु इस तारीख़ में  बदलाव भी हो सकता है, इसलिए आप समय समय पर इनकी ऑफिसियल वेबसाइट देखते रहें।

निष्कर्ष

उम्मीद है इस लेख- SNAP Exam Details in Hindi के माध्यम से इस परीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी मिली होगी। इसी तरह की अन्य जानकारी के लिए आप हमारे ब्लॉग पर विजिट कर सकते हैं, यहाँ आपको कैरियर बनाने सम्बन्धी अन्य जानकारियाँ भी मिलेंगी।

Frequently Asked Questions (FAQs)

  • SNAP 2022 में पंजीयन की तारीख क्या है?

SNAP प्रवेश परीक्षा 2022 में आवेदन देने के लिए पंजीयन तारीख जारी कर दी गई है। यह रजिस्ट्रेशन 4 अगस्त 2022 से शुरू हो गया है। रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 24 नवंबर 2022 है।

  • क्या SNAP प्रवेश परीक्षा 2022 में ऑफलाइन आवेदन किया जा सकता है?

जी नहीं, इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन देने के लिए स्टूडेंट को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना पड़ता है। रजिस्ट्रेशन के दौरान कुछ फीस भी देनी पड़ती है।

  • SNAP Exam 2022 का पंजीयन शुल्क क्या है?

SNAP Exam 2022 की पंजीयन शुल्क 1950 रुपए तक हो सकता है। आपको बता दें कि ST एवं SC वर्ग के स्टूडेंट के लिए शुल्क में कुछ प्रतिशत छूट दी गई है।

  • क्या SNAP परीक्षा की पंजीयन तारीख पार होने के बाद आवेदन दे सकते हैं?

बिलकुल नहीं, SNAP Exam 2022 के रजिस्ट्रेशन की तारीख पर होने के बाद कोई भी स्टूडेंट या कैंडिडेट इस प्रवेश परीक्षा में आवेदन नहीं दे सकता है। स्टूडेंट द्वारा दिए गए आवेदन पंजीयन तारीख के अंतर्गत ही स्वीकार किये जाते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 15 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment