Vishal Mega Mart Franchise कैसे लें – Vishal Mega Mart Franchise Cost in India

Vishal Mega Mart Franchise कैसे लें – Vishal Mega Mart Cost in India in Hindi: पोस्ट का टाइटल पढ़कर आप समझ ही गए होंगे कि हमारा आज का पोस्ट किस फ्रैंचाइज़ी के बारे में है। आज के समय में हर कोई विशाल मेगा मार्ट को जानता है और कभी-ना-कभी इसमें जाकर सामान भी खरीदा होगा।

आप में से कई लोगों के मन मे यह सवाल ज़रूर उठता होगा कि Vishal Mega Mart Ki Franchise  कैसे लेते हैं, और क्या हम भी इनकी फ्रैंचाइज़ी लेकर अपना बिज़नेस शुरू कर सकते हैं? आपके इन सवालों का जवाब आपको इसी पोस्ट में मिल जाएगा। अगर आप Vishal Mega Mart Franchise लेना चाहते हैं और जानना चाहते हैं Vishal Mega Mart Franchise Price क्या है, तो आपको इस पोस्ट को पूरा पढ़ना चाहिए, तभी आप सारा प्रोसेस समझ पाओगे।

Vishal Mega Mart Franchise Details- विशाल मेगा मार्ट क्या है?

vishal-mega-mart-franchise-kaise-le
Image Created at Canva

विशाल मेगा मार्ट की स्थापना 2001 में Vishal Mega Mart Owner रामचंद्र अग्रवाल ने की थी। हम इन्हें Vishal Mega Mart Founder भी कह सकते हैं। उस समय यह केवल एक नॉर्मल आउटलेट था। 2002 में इसे पहली बार लोगों के बीच हायपरमार्केट के रूप में पेश किया था, उसके बाद से इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा है। Vishal Mega Mart एक प्रकार की Family Run रिटेल स्टोर चेन हैं। अभी तक इनके पूरे इंडिया में 400 से भी ज्यादा आउटलेट ओपन हो चुके हैं और इनकी बढ़ती डिमांड को देखते हुए अगले कुछ सालों में यह संख्या 500 के पार चली जाएगी।

Vishal Mega Mart एक बहुत बड़ी सुपरमार्केट है जिसमें आपको अपनी जरूरत का सभी सामान मिल जाता है। इन्होने सारे सामान को तीन हिस्सों में बांटा है, चलिए उनके बारे में जान लेते हैं-

फैशन से जुड़ा सामान: – इनके स्टोर में आपको आदमी, बच्चों, महिलाओं और बुजुर्गों तक के कपड़े मिल जाएंगे। इसके अलावा इनके पास फैशन से जुड़ा बाकी का सामान भी मिलता है जैसे- बेल्ट, Shoes, पर्स, परफ्यूम आदि।

किराना और घरेलू जरूरत का सामान:- इनके स्टोर में आपको रसोई से जुड़ा सारा सामान मिल जाता है चाहे वह खाना बनाने से जुड़ा हो या फिर बर्तनों से जुड़ा।

सामान्य वस्तुएँ:- साथ ही आपको अन्य बाकी सभी चीजें भी मिल जाती हैं जैसे:- खिलौने, बैगपैक और ट्रॉली आदि।

एक तरह से देखा जाए, तो इनके स्टोर में आपको आपकी जरूरत का सभी सामान मिल जाता है। अगर आपको कुछ भी खरीदना हो, तो आप बेझिझक विशाल मेगा मार्ट में जाकर खरीद सकते हैं।

Vishal Mega Mart Franchise- मार्केट स्कोप कितना है?

इसके मार्केट स्कोप के बारे में आप सभी जानते ही हैं क्योंकि आपके आस-पास ही इनका आउटलेट मौजूद होगा, उसमें आने वाले कस्टमर की भीड़ देखकर आपको अंदाजा लग जाएगा कि इनका मार्केट स्कोप कितना है। इनके पास अधिकतर सभी प्रकार का सामान मिलता है। अहम बात यह है कि इनके पास मिलने वाले सामान की कीमत काफी कम होती है जिसकी वजह से लोगों को कम पैसों में अच्छी क्वालिटी का सामान मिल जाता है और लोग इनकी तरफ Attract होते हैं।

Vishal Mega Mart Ki Franchise लेने के फायदे- Vishal Mega Mart Franchise Benefits

  1. आपको एक ऐसे ब्रांड के साथ काम करने का मौका मिलता है जिसका मार्केट में काफी ज्यादा नाम है।
  2. इनके अनगिनत प्रोडक्ट्स मौजूद हैं जिसकी वजह से कई प्रकार के कस्टमर आपके स्टोर पर आएंगे।
  3. आपको Vishal Mega Mart Franchise से रिलेटिड सभी प्रकार का सपोर्ट दिया जाता है।
  4. बस, आपको जमीन के बारे में इन्हें बताना है, उसके बाद वहाँ पर स्टोर को खड़े करने तक का Process कंपनी आपको करके देती है।
  5. आपको Software भी प्रोवाइड कराये जाते हैं ताकि स्टोर को मैनेज किया जा सके और बिलिंग को आसान बनाया जा सके।
  6. आपको इसमें काफी अच्छा प्रॉफिट होता है।
  7. इनके स्टोर में आपको कस्टमर्स की कोई कमी नहीं नज़र आयेगी।
  8. आपको और आपके वर्कर्स को ट्रेनिंग भी प्रोवाइड कराई जाती है।
  9. विशाल मेगा मार्ट, सुपरमार्केट की मार्केटिंग में भी आपकी मदद करती है।

Vishal Mega Mart की Categories

  • Women
  • Kids & Infants
  • Men’s Fashion
  • Home & Kitchen
  • Appliances
  • Travel
  • Food
  • Personal Care
  • Household Care

Vishal Mega Mart Franchise Kaise Le – How to get Vishal Mega Mart Franchise in India in Hindi

vishal-mega-mart-franchise-kaise-le-vishal-mega-mart-franchise-cost
Photo by Anna Shvets

How to get Vishal Mega Mart Franchise in Hindi: जब विशाल मेगा मार्ट जैसी कंपनियों की फ्रैंचाइज़ी लेने की बात आती है तो आपके दिमाग में ये बात ज़रूर आती होगी कि यह काफी बड़ी कंपनी है इसलिए इसकी Franchise लेना भी काफी मुश्किल होगा। लेकिन ऐसा नहीं हैं, बल्कि इसकी Franchise लेना काफी आसान है। बस, आपके पास कुछ चीज़ों का होना जरूरी है उसके बाद आप भी इनका आउटलेट ओपन कर सकते हैं।

Vishal Mega Mart Franchise Requirement

  1. Investment Requirement: – आपके पास निवेश करने के लिए पर्याप्त मात्रा में पैसों की ज़रुरत पड़ेगी। Vishal Mega Mart Franchise Price लाखों में होती है।
  2. Space Requirement: – विशाल मेगा मार्ट एक बड़ी सुपरमार्केट है जिसके लिए आपके पास पर्याप्त जगह का होना जरूरी है।
  3. Document Requirement: – आपके पास सभी बेसिक डॉक्यूमेंट का होना भी जरूरी है जैसे- आधार कार्ड, पैन कार्ड, प्रॉपर्टी डॉक्यूमेंट आदि।
  4. Staff Requirement: – इतने बड़े सुपरमार्केट को मैनेज करने के लिए आपके पास स्टाफ होना बेहद जरूरी है।

Vishal Mega Mart Franchise Investment- Vishal Mega Mart Franchise Cost in India

इनकी Franchise लेने पर आपका इन्वेस्टमेंट कोई फिक्स नहीं होता है क्योंकि यह आपकी जमीन के साइज और उसकी लोकेशन पर निर्भर करता है। यह कंपनी आपको कई प्रकार की Franchise प्रोवाइड करती है। फ्रैंचाइज़ी model के अनुसार आपका इन्वेस्टमेंट भी होता है।

अगर आप एक बड़ी सुपरमार्केट ओपन करते हैं जो 3000-4000 Sq Ft के बीच में है, तो उसमें आपका इन्वेस्टमेंट (Vishal Mega Mart Cost in India) 80 लाख रुपये के करीब जाएगा। इसमें जमीन की कीमत ऐड नहीं हैं, यह लागत आपके इंटीरियर, Franchise Fee, डिज़ाइन, स्टॉक, Equipment और एम्प्लॉई की है।

आमतौर पर अगर आपके पास जमीन अपनी है  या फिर आप इसे किराए पर लेते हैं तो आपकी लागत 20-35 लाख के बीच रह जाएगी।

Vishal Mega Mart Ki Franchise के लिए जमीन (Vishal Mega Mart Franchise Hindi)

देखिए, इस तरह की सुपरमार्केट खोलने के लिए आपकी जमीन का साइज काफी Matter करता है। इनकी सुपरमार्केट में आपको सभी प्रकार का सामान मिलता है और इस सामान का स्टॉक रखने के लिए आपके पास एक गोदाम भी होना चाहिए। इन सभी वजहों से जमीन का साइज बढ़ जाता है। लेकिन अगर आप इनकी छोटे लेवल की Franchise लेते हैं तो आपके पास 1000-2000 Sq Ft के करीब जगह का होना बेहद जरूरी है।

जमीन के साइज के अलावा जमीन की लोकेशन भी काफी Matter करती है, क्योंकि आपकी लोकेशन ही तय करती है कि आपका सुपरमार्केट चलेगा भी या नहीं। इसलिए जगह का चुनाव सोच-समझकर करें, इसमें बिल्कुल भी जल्दबाज़ी ना दिखाएँ।

Vishal Mega Market Franchise Document

  • ID Proof
  • Address Proof
  • Bank Detail
  • Shop Documents
  • Photo, Email & Mobile Number
  • GST Number
  • PAN Card
  • NOC
  • Lease Agreement
  • Other Documents

Vishal Mega Mart की Franchise के लिए कैसे अप्लाई करें- How to apply for Vishal Mega Mart Franchise in India

Vishal Mega Mart Franchise Apply Online

  • सबसे पहले आपको इन्टरनेट पर इनकी वेबसाइट, www.vishalmegamart.com को खोलना है।
  • उसके बाद आपको इनके होम पेज में सबसे नीचे Contact Us का ऑप्शन मिलेगा।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे भरकर आप Franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Vishal Mega Mart Franchise Profit Margin-  कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है?

Vishal Mega Mart Franchise में आपका प्रॉफिट फिक्स नहीं होता है। यहाँ कई प्रकार के प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं और सभी की लागत अलग-अलग होती है, जिसकी वजह से सभी में प्रॉफिट भी अलग-अलग होता है।

यही कारण है कि Vishal Mega Mart आपको भी प्रॉफिट मार्जिन अलग-अलग देते हैं। अगर आप विस्तार में प्रॉफिट के बारे में जानना चाहते है तो आपको कंपनी से कॉन्टैक्ट करना पड़ेगा, उसके बाद ही आपको इसके बारे में सही जानकारी मिल पाएगी।

Vishal Mega Mart Contact Details- Vishal Mega Mart Franchise Enquiry

Head Office:-

Airplaza Retail Holdings Pvt. Ltd.
Plot No 184, Platinum Tower,
5th Floor, Udyog Vihar,
Phase I, Gurugram,
Haryana – 122016

Vishal Mega Mart Franchise Contact Number:- 011-41132664

Vishal Mega Mart  Franchise in Hindi- मेरी राय

अगर आपके पास पैसा है तो आपको इनकी फ्रैंचाइज़ी अवश्य लेनी चाहिए ताकि आप भी एक ऐसा बिज़नेस शुरू कर सकें, जिसमें काफी ज्यादा स्कोप है। इनकी फ्रैंचाइज़ी लेने के कई सारे फायदे हैं जिन्हें आपको ऊपर बताया गया है।

मुझे इनके आउटलेट की सबसे अच्छी बात यह लगी है कि इनके आउटलेट में आपको सभी प्रकार का सामान मिल जाएगा, जिसकी वजह से इनके पास कस्टमर की कोई कमी नहीं होती है। यह सभी तरह के कस्टमर्स को टारगेट कर रहे हैं और साथ ही इनके प्रोडक्ट का प्राइस भी काफी कम है जो आपके बिज़नेस को बढ़ाने में मदद करता है।

निष्कर्ष

दोस्तों, उम्मीद करती हूँ कि आपको “Vishal Mega Mart Franchise Kaise Le – How to get Vishal Mega Mart Franchise in India” पर लिखा मेरा यह पोस्ट पसंद आया होगा। इस पोस्ट में हमनें Vishal Mega Mart Franchise Cost के बारे में भी बताया है जो आपके काम आयेगी।

अगर आपको इस पोस्ट से सम्बंधित अन्य किसी जानकारी की आवश्यकता हो तो हमें कमेंट करके ज़रूर बताएं। अगर आपको ‘Vishal Mega Mart Franchise Hindi’ का यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

3 thoughts on “Vishal Mega Mart Franchise कैसे लें – Vishal Mega Mart Franchise Cost in India”

  1. [email protected]

    Respected sir,

    i have land on road 2160 squire feet one side main road and one side 30 foot street, i want open vishal mega mart because huge population in my area,,, pls contact us
    Thanks & Regards,

    C.P.Singh

    09412187311

    Reply
    • महोदय, यह लेख जानकारी मात्र के लिए है। आपसे अनुरोध है कि आप इस लेख में बताये गए निर्देशों को फॉलो करें और Direct, Vishal Mega Mart Company के अधिकारियों से संपर्क करें।

      Reply

Leave a Comment