MBA Chai Wala Franchise Kaise Le- Hindi | How to get MBA Chai Wala Franchise in India

Table of Contents

MBA Chai Wala Franchise Kaise Le: भारत में ऐसे बहुत से लोग हैं जिनके दिन की शुरुआत ही चाय से होती है। इतना ही नहीं चाय उनकी जिंदगी का एक अहम हिस्सा और पसंदीदा पेय भी बन चुकी है। अगर कहा जाए कि भारतीय लोगों के लिए चाय एक एनर्जी ड्रिंक की तरह कार्य करती है तो इसमें भी कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

आपको हर दफ्तर, स्कूल, कॉलेज और हॉस्पिटल आदि के सामने चाय की स्टॉल देखने को मिल जाएगी। ऐसा कोई गली मोहल्ला नहीं होगा, जहां आपको चाय का छोटा-बड़ा बिजनेस ना मिले। हालांकि अब भारत में टी स्टॉल की जगह चाय के कैफे भी दिखने लगे हैं।

India में ऐसे बहुत से टी कैफे के ब्रांड है जिन्होंने अपने Franchise Business Model आरंभ किए हुए हैं। यह टी कैफे लोगों को एक आकर्षक और सुरक्षित व्यवसाय स्थापित करने का अवसर प्रदान करते हैं।

mba-chai-wala-franchise-kaise-le

MBA Chai Wala Franchise Kaise Le

दोस्तों! भारत में चाय की लोकप्रियता के आधार पर यदि आप भी Chai Franchise Business Hindi आरंभ करना चाहते हैं तो आपके लिए टी कैफे, एमबीए चाय वाला एक आकर्षक बिजनेस मॉडल है। इस जानी-मानी कंपनी के साथ आप अपने बिजनेस की शुरुआत करके लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

आइए बताते है आपको कि एमबीए चायवाला के साथ सफल बिजनेस की शुरुआत करने के लिए आपको किन चीजों की आवश्यकता होगी।

ये भी पढ़ें: Bisleri Dealership Kaise Le | How to get Bisleri Dealership in India- in Hindi

एमबीए चाय वाला फ्रेंचाइजी क्या है- MBA Chai Wala Turnover

एमबीए चाय वाला की शुरुआत सन 2017 में अहमदाबाद, गुजरात में MBA छात्र प्रफुल्ल बिल्हौर द्वारा एक साधारण चाय के ठेले के रूप में की गई थी। लेकिन देखते ही देखते MBA Chai Wala कंपनी आज बड़े-बड़े शहरों में अपना बिजनेस स्थापित कर चुकी है।

प्रफुल्ल बिल्हौर- MBA Chai Wala Founder, जिन्होंने मात्र 23 साल की उम्र में करोड़ों रुपए का टर्नओवर प्राप्त करने वाली कंपनी की स्थापना कर दी। हालांकि यह सब केवल उनकी सोच के आधार पर ही संभव हुआ है क्योंकि वह किसी भी बिजनेस को छोटा या बड़ा नहीं मानते हैं।

MBA Chai Wala Success Story- 23 वर्षीय युवक ने कैसे खड़ी की करोड़ों की चाय पिलाने की कंपनी!

हर बड़ी कंपनी की तरह प्रफुल्ल बिल्हौर ने भी एमबीए चाय वाला का प्रसार करने के लिए फ्रेंचाइजी वितरण का कार्यक्रम आरंभ किया है। यदि आप भी एमबीए चाय वाला की फ्रेंचाइजी लेकर अच्छा प्रॉफिट कमाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

MBA Chai Wala Franchise Cost in India- लागत

किसी भी बिजनेस को आरंभ करने हेतु सबसे पहले उस व्यवसाय में होने वाले निवेश की बात ही आती है। ऐसे में बात करें एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी लागत की तो आपको लगभग 10 लाख रुपए की इन्वेस्टमेंट करनी होती है।

कंपनी द्वारा आपके साथ 10 साल का फ्रेंचाइजी एग्रीमेंट किया जाता है जिसे आप एक्सपायर होने के बाद रिन्यू भी करवा सकते हैं। एमबीए चाय वाला Franchise लेने के लिए इन्वेस्टमेंट कई factors पर आधारित होती हैं जिनकी पूरी डिटेल इस प्रकार है:

Factors / कारकInvestment Money / राशि
डिस्ट्रीब्यूटरशिप फीसरु. 2 लाख से 3 लाख
जमीन या शॉप में इन्वेस्टमेंटरु. 2 लाख से 5 लाख
अन्य लागतरु. 1 लाख से 2 लाख
कुल लागतरु. 10 लाख

ये भी पढ़ें: How to get DTDC Courier Franchise | DTDC Franchise Kaise Le?

MBA Chai Wala Franchise location- जगह की जरूरत

किसी भी बिजनेस की सफलता के पीछे उसकी लोकेशन का महत्वपूर्ण योगदान होता है। ऐसे में यदि आप भी एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी लेने का प्लान बना रहे हैं तो सबसे पहले अच्छी लोकेशन का चुनाव जरूर करें। अगर संभव हो तो किसी भी मशहूर Mall या चहल-पहल वाले क्षेत्र में ही MBA CHAI WALA FRANCHISE BUSINESSES शुरू करें।

depiction-of-mba-chai-wala-franchise-location
Image By: Pexels

इसके अलावा आप किसी बड़े स्कूल-कॉलेज या tourist place के नजदीक भी Tea Cafe खोल सकते हैं। हालांकि एमबीए चाय वाला Franchise शुरू करने के लिए आपको ज्यादा जगह की की आवश्यकता नहीं होती है।

Space required for MBA Chai Wala Franchise: 200 स्क्वायर फीट से 300 स्क्वायर फीट

MBA Chai Wala Franchise Documents के लिए जरूरी दस्तावेज

एमबीए चाय वाला बिजनेस को शुरू करने के लिए कंपनी द्वारा कुछ डॉक्यूमेंट की मांग की जाती है जिनके आधार पर कंपनी फ्रेंचाइजी वितरण की प्रक्रिया पूर्ण करती है। एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ पर्सनल और प्रॉपर्टी संबंधी कागजात दिखाने आवश्यक है जो इस प्रकार है:

पर्सनल डॉक्यूमेंट

आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड
निवास स्थान प्रमाण: राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
अन्य दस्तावेज: बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, फोन नंबर

प्रॉपर्टी संबंधी दस्तावेज: शॉप एड्रेस, जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, लीज एग्रीमेंट, TIN No. आदि।

MBA Chai Wala Franchise के लिए आवेदन प्रक्रिया

यदि आप एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी लेने के इच्छुक हैं तो आपको सबसे पहले How to Apply For MBA Chai Wala Franchise in India के बारे में जान लेना होगा। आप एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु निम्नलिखित steps को फॉलो कर सकते हैं:

  • सर्वप्रथम आपको एमबीए चायवाला कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट www.mbachaiwala.com पर विजिट करना होगा।
  • इसके उपरांत होम पेज पर Get A Franchise के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा। तत्पश्चात I Want To Franchise के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • इस प्रक्रिया के बाद आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा जिसमें जरूरी जानकारी भरने के बाद submit करना होता है।

कंपनी द्वारा फॉर्म accept कर लेने के उपरांत आपका मोबाइल इंटरव्यू और साथ ही सभी जरूरी दस्तावेज का जायजा लिया जाएगा। प्रारंभिक प्रक्रिया पूर्ण होने के पश्चात कंपनी द्वारा 10 से 12 हफ्तों के भीतर आपको एमबीए चायवाला की फ्रेंचाइजी दे दी जाती है।

MBA Chai Wala Franchise Contact Number- संपर्क सूत्र

एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी से संबंधित सभी तरह की जानकारी लेने के लिए आप कंपनी के ई-मेल एड्रेस या कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

Email Id:

[email protected]

[email protected]

Customer Care Number: +91 87705 65569, +91 78598 98211

MBA Chai Wala Franchise Profit Margin

MBA Chai wala Franchise Income: देखिए पहली बात तो एमबीए चाय वाला की लोकप्रियता और नाम ही बिजनेस की सफलता के लिए काफी है। इसके अलावा भारतीय लोग तो वैसे भी चाय पीने के शौकीन हैं। भारत में प्रतिवर्ष एक मिलियन टन से भी ज्यादा चाय का सेवन किया जाता है जिस वजह से आपको कस्टमर की कमी तो कभी भी नहीं आएगी।

mba-chai-wala-profit-margin
Image By: Pixabay

वैसे भी कंपनी द्वारा फ्रेंचाइजी लेने वालों को इस बात का आश्वासन दिया जाता है कि वह केवल 3 साल में निवेश राशि की लागत को पूरा कर सकते हैं। एमबीए चायवाला फ्रेंचाइजी की शुरुआत में भी आप प्रतिमाह ₹30,000 से ₹35,000 की कमाई कर सकते हैं। हालांकि समय के साथ-साथ आपकी कमाई में बढ़ोतरी होना भी निश्चित है।

एमबीए चाय वाला फ्रेंचाइजी लेने के बाद आपको कंपनी की तरफ से छ: सप्ताह का प्रशिक्षण भी दिया जाता है। यहां तक की कंपनी एमबीए चाय वाला फ्रेंचाइजी की डेकोरेशन और इंटीरियर तक में मदद करती है।

MBA Chai Wala Menu Card

एमबीए चायवाला द्वारा आपको 10 प्रकार की चाय का स्वाद चखाया जाता है जैसे-

  • चॉकलेट चाय
  • अदरक चाय
  • गुलाब चाय
  • इलायची चाय
  • पान चाय
  • केसर चाय
  • मसाला चाय
  • तुलसी चाय

इसके अतिरिक्त, एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी आउटलेट पर कई प्रकार के अन्य पेय पदार्थ और स्नैक्स भी सर्व किया जाता है जैसे-

  • ग्रीन टी
  • कूलर्स
  • हॉट एंड कोल्ड कॉफ़ी
  • तीन अलग अलग स्वाद वाला मोजिटो
  • फ्रेच फ्राइज
  • मैगी
  • पफ
  • सैंडविच

ये भी पढ़ें: Biba Franchise Kaise le | How to get Biba Franchise in India!

Frequently Asked Questions

India में MBA Chai Wala के कितने फ्रैंचाइज़ी आउटलेट हैं?

एमबीए चाय वाला के 50 से भी ज्यादा आउटलेट हैं जो भारत के कई शहरों में स्थित हैं।

एमबीए चाय वाला का ओनर कौन है?

प्रफुल्ल बिल्लोर, जो कि अहमदाबाद के रहने वाले हैं, एमबीए चाय वाला के ओनर हैं।

प्रफुल्ल बिल्लोर की Net Worth कितनी है?

अगर हम वर्ष 2021 की बात करें तो प्रफुल्ल बिल्लोर की Net Worth INR 3.0 Crore है।

एमबीए चाय वाला की फ्रेंचाइजी फीस कितनी है?

रु. 3.0 लाख़

एमबीए चाय वाला की फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए कितना इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा?

एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए, सब कुछ मिला कर लगभग रु. 10 लाख़ का इन्वेस्टमेंट करना पड़ेगा।

क्या एमबीए चाय वाला कंपनी, फ्रैंचाइज़ी लेने के बाद किसी प्रकार की कोई ट्रेनिंग भी देती है?

जी हाँ, बिज़नेस को सुचारू रूप से चलने के लिए कंपनी द्वारा करीब 6 सप्ताह की ट्रेनिंग दी जाती है।

क्या एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए किसी भी प्रकार के Experience की आवश्यकता है?

नहीं, इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपको किसी भी प्रकार के अनुभव की आवश्यकता नहीं है। पर यदि आपके पास पहले से ही खाद्य और पेय पदार्थों के बिज़नेस का अनुभव है तो इससे आपको एमबीए चाय वाला फ्रैंचाइज़ी आउटलेट को चलाने में मदद मिलगी।

एमबीए चाय वाला आउटलेट के लिए परफेक्ट लोकेशन कौन सी होनी चाहिए?

एमबीए चाय वाला आउटलेट खोलने के लिए शौपिंग माल, इंडस्ट्रियल एरिया, रेजिडेंशियल एरिया, कॉलेज एरिया और अन्य भीड़ भाड़ वाला इलाका परफेक्ट होता है।

निष्कर्ष

यदि आप भी MBA Chai Wala Franchise In India लेना चाहते हैं तो हमें उम्मीद है कि आज की इस महत्वपूर्ण पोस्ट में आपको MBA Chai Wala Franchise Hindi के बारे में पूरी जानकारी मिल गई होगी।

तो दोस्तों यदि आपको हमारे द्वारा दी गई MBA Chai Wala Franchise Cost | Chai Wala Franchise की जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया इसे सोशल मीडिया जैसे कि फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप आदि पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

1 thought on “MBA Chai Wala Franchise Kaise Le- Hindi | How to get MBA Chai Wala Franchise in India”

Leave a Comment