List of Best ITI College in Kolkata- कोलकाता के बेस्ट आईटीआई कॉलेज कौन से हैं

best-iti-college-in-kolkata-in-hindi-kolkata-ke-best-iti-college-kon-se-hain
Best ITI College in Kolkata in Hindi: कोलकाता के बेस्ट आई टी आई कॉलेज

Best ITI College in Kolkata in Hindi: दोस्तों, जैसा की हम जानते हैं बंगाल की राजधानी कोलकाता देश के महानगरों में से एक है। यहाँ पढ़ाई के लिए आने वाले छात्रों के लिए ITI Colleges की तलाश एक बड़ी समस्या हो सकती है। यह लेख के माध्यम से हम आपको कोलकाता के बेस्ट आईटीआई कॉलेजों की जानकारी देंगे।

यह लेख आपको उन सभी कॉलेजों के बारे में जानकारी देगा, जो आपको आईटीआई की फील्ड में अपना कैरियर बनाने के लिए उपयोगी साबित होंगे। आइये Kolkata के इन्ही Best ITI Colleges के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Government Industrial Training Institute Tollygunge (Best ITI College in Kolkata)

  • कॉलेज का नाम – सरकारी आईटीआई टॉलीगंज।
  • स्थापना तिथि – 1969
  • कांटेक्ट नंबर – 3324113692
  • ईमेल आईडी – [email protected]
  • पिन कोड – 700040
  • पता – 24 चंडी घोष रोड कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

यह एक पुराना सरकारी कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1969 में हुई थी। यह कॉलेज कोलकाता के टॉलीगंज में स्थित है। Tollygunge ITI College को कोलकाता के बेस्ट आईटीआई कॉलेजों में से एक माना जाता है।

यह कॉलेज टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सर्टिफिकेट कोर्सेज उलब्ध करता है। इस कॉलेज में आपको आईटीआई की लगभग सभी ब्रांचेज देखने को मिलेंगी जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, मशीनिस्ट, प्लंबर, शीट मेटल वर्कर, बढ़ई, वेल्डर, सिलाई प्रौद्योगिकी, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग सहायक इत्यादि।

सभी आईटीआई कोर्सेज की तरह आपको इनके लिए दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इस कॉलेज में एडमीशन और पूछताछ के लिए आप दिए गए ईमेल पर मेल या नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

List of Best ITI College In Delhi in Hindi- दिल्ली के बेस्ट आईटीआई कॉलेज

 Government ITI Halisahar

  • कॉलेज का नाम – राजकीय आईटीआई हालिसहर।
  • स्थापना तिथि – 2016
  • मोबाइल नंबर – 9851078629
  • ईमेल आईडी – [email protected]
  • पिन कोड – 743134
  • पता – बिज़पुर वर्कशॉप रोड, बिज़पुर, हलिसहर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

इस कॉलेज की स्थापना सं 2016 में हुई थी। यह कॉलेज कोलकाता के हालीशहर के बीजपुर एरिया में स्तिथ है। इसे डीजीटी और एनवीसीटी दोनों की मान्यता प्राप्त है।

यह कॉलेज आपको विभिन्न प्रकार के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्सेस उपलब्ध कराता है जैसे की इलेक्ट्रीशियन, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, फिटर इत्यादि। इन कोर्सों को पूरा करने के लिए आपका दसवीं पास होना आवश्यक है। इस कॉलेज में एडमिशन हेतु या इन्क्वारी हेतु दिए गए नंबर पर कॉल करके संपर्क करें।

ये भी पढ़ें:

Don Bosco Technical Institute

  • कॉलेज का नाम – डॉन बॉस्को तकनीकी संस्थान।
  • स्थापना तिथि – 1965
  • मोबाइल नंबर – 8961052122
  • ईमेल आईडी – [email protected]
  • पिन कोड – 700017
  • पता – 23-दुर्गा रोड, पार्क सर्कस, कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

यह एक पुराना प्राइवेट कॉलेज है जो की 1965 में डॉन बोस्को ट्रस्ट द्वारा इसाई छात्रों के लिए स्थापित किया गया था। अब यहाँ किसी भी धर्म के छात्र पढाई कर सकते हैं। यह कॉलेज कोलकाता के पार्क सर्कस में स्थित है। इस कॉलेज को भी कोलकाता के श्रेष्ठ कॉलेजेस में से एक माना जाता है।

यह कॉलेज Technical and Non- technical Certificate Courses उलब्ध कराता है जैसे की मैकेनिक, मशीनिस्ट, टर्नर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग तकनीशियन, इलेक्ट्रॉनिक्स इत्यादि। सभी आईटीआई कोर्सेज की तरह आपको इनके लिए दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इस कॉलेज में एडमीशन व पूछताछ हेतु दिए गए ईमेल पर मेल या नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

Ramakrishna Mission Shilpayatana Private ITI College

  • कॉलेज का नाम – रामकृष्ण मिशन शिल्पायतन प्राइवेट आईटीआई।
  • स्थापना तिथि – 1963
  • मोबाइल नंबर – 03326541052
  • वेबसाइट – [email protected]
  • पिन कोड – 711202
  • पता – बेलूरमठ, हावड़ा, पश्चिम बंगाल।

यह एक प्राइवेट कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1963 में हुई थी। यह कॉलेज कोलकाता के बेलूरमठ में स्थित है। इस कॉलेज को भी कोलकाता के बेस्ट आईटीआई कॉलेजेस में से एक माना जाता है। यह कॉलेज टेक्निकल व् नॉन टेक्निकल सर्टिफिकेट कोर्सेज उलब्ध करता है।

इस कॉलेज में आपको आईटीआई की भिन्न भिन्न ब्रांचेज देखने को मिलेंगी जैसे इलेक्ट्रीशियन, फिटर, टर्नर, वेल्डर इत्यादि। इस कॉलेज की रिसर्च और इंफ्रास्ट्रक्चर काफी सराहनीय है। 

किसी भी आईटीआई कोर्स को करने के लिए आपको दसवीं कक्षा पास होना अनिवार्य है। इस कॉलेज में एडमीशन की जानकारी एवं अन्य पूछताछ हेतु आप इनके ईमेल पर या नंबर पर कॉल कर सकते हैं।

ITI Fitter Course Details in Hindi: फीस, अवधि, योग्यता, जॉब

Government ITI Gariahat

  • कॉलेज का नाम – राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान गरियाहाट।
  • स्थापना तिथि – 1948
  • मोबाइल नंबर – 03324404348
  • ईमेल आईडी – [email protected]
  • पिन कोड – 700019
  • पता – 10/1 गरियाहाट रोड, बालीगंज प्लेस कोलकाता, पश्चिम बंगाल।

यह एक बहुत ही पुराना सरकारी कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1948 में हुई थी। यह कॉलेज कोलकाता के गरियाहाट में स्थित है। इस कॉलेज को भी Best Government ITI College in Kolkata की ख्याति प्राप्त है। पुराना होने के बावजूद भी यह कॉलेज टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों तरह के सर्टिफिकेट कोर्सेज उलब्ध कराता है।

इस कॉलेज में आपको विभिन्न सर्टिफिकेट कोर्स मिलेंगे जैसे:

  • मशीनिस्ट ग्राइंडर,
  • मैकेनिक रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग,
  • ड्राफ्ट्समैन मैकेनिकल,
  • ड्राफ्ट्समैन सिविल,
  • इलेक्ट्रीशियन,
  • इलेक्ट्रो मैकेनिक,
  • सर्वेयर,
  • मैकेनिक रेडियो और टीवी,
  • एडवांस मॉड्यूल,
  • शीट मेटल वर्कर,
  • बीबीबीटी ऑटोमोबाइल इत्यादि।

सभी आईटीआई कोर्सेज की तरह आपको इनके लिए 10th Class पास होना अनिवार्य है। इस कॉलेज में एडमीशन व् पूछ ताछ हेतु दिए गए इनके ईमेल पर मेल या नंबर पर संपर्क करें।

Government Industrial Training Institute Chhotojagulia

  • कॉलेज का नाम – शासकीय आईटीआई छोटोजागुलिया।
  • स्थापना तिथि – 1969
  • मोबाइल नंबर – 3325523329
  • ईमेल आईडी – [email protected]
  • पिन कोड – 743294 
  • पता – छोटाजागुलिया, दत्तपुकुर, उत्तर 24 परगना।

यह भी एक सरकारी कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 1969 में हुई थी। यह कॉलेज बंगाल के दत्तपुकुर में स्थित है। अन्य संस्थानों की तरह इस कॉलेज में भी टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सर्टिफिकेट कोर्सेज कराये जाते हैं।

इस कॉलेज में आप इन कोर्सेज की पढाई कर सकते हैं:

  • ड्राफ्ट्समैन (मैकेनिकल),
  • इलेक्ट्रीशियन,
  • फिटर,
  • टर्नर,
  • वेल्डर इत्यादि।

उपरोक्त ITI Courses के लिए आपका दसवीं पास होना आवश्यक है। इस संस्थान के बारे में जानने के लिए या किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी लेने के लिए आप बताये गए ई-मेल अथवा कांटेक्ट नंबर पर इनसे संपर्क कर सकते हैं।

JDS Private ITI Kolkata

  • कॉलेज का नाम -जेडीएस प्राइवेट आईटीआई।
  • स्थापना तिथि – 2013
  • मोबाइल नंबर – 03325840393
  • ईमेल आईडी – [email protected]
  • पिन कोड – 700128
  • पता – 47/1 बामुनमुरा, ताकी रोड, रोज़ वैली पार्क के पास, पश्चिम बंगाल

यह एक प्राइवेट कॉलेज है जिसकी स्थापना सन 2013 में हुई थी। यह कॉलेज बंगाल के रोज़ वैली पार्क के पास स्थित है। यह कॉलेज टेक्निकल और नॉन टेक्निकल सर्टिफिकेट कोर्सेज उलब्ध करता है।

इस कॉलेज में आपको आईटीआई के भिन्न ब्रांचेज देखने को मिलेंगी जैसे फिटर, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, टर्नर इत्यादि। इस संस्थान में भी एडमिशन लेने के लिए और उपरोक्त आईटीआई कोर्स करने के लिए आपको दसवीं कक्षा पास होना जरूरी है।

निष्कर्ष (कोलकाता के बेस्ट आईटीआई कॉलेज)

ऊपर दिए गए लेख में मैंने कोलकाता के सबसे बेस्ट आईटीआई कॉलेज (Best ITI College in Kolkata in Hindi) के बारे में जानकारी दी है। इसमें सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के आईटीआई कॉलेज मौजूद हैं।

उम्मीद करती हूँ की दी जानकारी से आप अपने मन पसंद और अच्छे आईटीआई कॉलेज का चुनाव कर पाएंगे। अगर किसी अन्य कॉलेज के बारे में आपको और विस्तार से जानना हो तो हमें कमेंट करके अवश्य बताएं।

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment