B Tech Course Details in Hindi: फुल फॉर्म, फीस, अवधि, जॉब, सैलरी

b-tech-course-details-in-hindi-b-tech-full-form-in-hindi-b-tech-kaise-kare-b-tech-kya-hai
B Tech Course in Hindi- B Tech Kaise Kare

B Tech Course, 12th के बाद किया जाने वाला 4 वर्ष का अंडरग्रेजुएट इंजीनियरिंग कोर्स है। इसमें Theory के साथ Applied Practical Knowledge भी दिया जाता है। यह कोर्स इंजीनियर बनने के लिए किया जाता है।

इसमें कई Specialization Course होते हैं, जैसे Mechanical, Electrical, Civil, Electronics, Computer Science आदि। आप अपनी रूचि के अनुसार इनमें से किसी में भी बी टेक कोर्स कर सकते हैं। B Tech Course Details in Hindi के इस लेख में हम आपको B Tech Course Kya Hai एवं इसका फुल फॉर्म क्या होता है, इसके बारे में विस्तार से बताने वाले हैं।

यह कोर्स कर लेने के बाद छात्रों को अच्छी सैलरी वाली नौकरी के अवसर मिल जाते हैं। MNC, PSU आदि कंपनियों में Engineer रु. 1.0 लाख़ प्रति माह आसानी से कमा सकता है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि 12th Ke Baad B Tech Course Kaise Kare? तो B Tech Course Details in Hindi का यह लेख अंत तक ज़रूर पढ़ें। 

B Tech Course Details in Hindi- Key Points

कोर्स का नामबी टेक (बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी)
कोर्स की अवधि4 वर्ष
कोर्स का स्तर अंडर ग्रेजुएट 
कोर्स करने की योग्यता10+2 (Physics + Chemistry + Maths) या,
इंजीनियरिंग में डिप्लोमा / पॉलिटेक्निक
वार्षिक फीसरु. 2.0 लाख़ से रु. 5.0 लाख़ 
प्रवेश परीक्षाएंJEE Mains, JEE Advanced, VSAT, BITSAT,
WBJEE, UPSEE आदि
कोर्स स्पेशलाइजेशनMechanical, Electrical, Electronics, Civil,
Chemical, Computer Science, IT आदि
टॉप इंस्टिट्यूट Indian Institute of Technology,
National Institute of Technology,
Indian Institute of Information Technology,
Birla Institute of Technology,
Vellore Institute of Technology,
Thapar Institute of Engineering and Technology
जॉब कहाँ मिलेगीSAIL, GAIL, ONGC, HPCL, IOCL,
BHEL, Tata, Sony, Toyota, Accenture,
Wipro, HCL Technologies, Google,
Honda Motors, IFFCO etc

B Tech Kya Hota Hai

यह, Engineer बनने के लिए किया जाने वाला 4 साल का एक पॉपुलर कोर्स है। एक फेमस समाचार पत्र की रिसर्च के अनुसार भारत के 90% बच्चे इंजीनियर बनना चाहते है। इसीलिए करीब 15 लाख़ बच्चे हर साल बी टेक कोर्स में एडमिशन लेते हैं।

सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के संस्थान यह कोर्स कराते हैं। इसके लिए प्रवेश परीक्षा, मेरिट लिस्ट और डायरेक्ट एडमिशन के माध्यम मौजूद हैं। B Tech Course में कई ब्रांच (Specialization) होती हैं, आप इनमें से किसी भी Branch या Stream से बी टेक कोर्स कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
SSP Full Form in Hindi | SSP कैसे बनें
Architect Kaise Bane | How to become an Architect in Hindi
साइंटिस्ट कैसे बनें | How To Become Scientist in Hindi
PGT, TGT, Primary Teacher कैसे बनें- Qualification क्या है?
Forensic Science Kya Hai | Forensic Scientist कैसे बनें

B Tech Full Form in Hindi

  • B Tech का पूरा नाम ‘Bachelor of Technology’ होता है।
  • इसे पढ़ते समय हम कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “बैचलर ऑफ़ टेक्नोलॉजी”।
  • हिंदी में बी टेक कोर्स के फुल फॉर्म को टेक्नोलॉजी में स्नातक भी कहा जाता है।
  • 4 साल का यह कोर्स 12वीं करने के बाद किया जा सकता है।

बी टेक का Expanded Form को जानने के बाद अब हम इस कोर्स के बारे में अन्य जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

B Tech Kitne Year Ka Hota Hai

B Tech Course 4 साल का होता है। इसमें सेमेस्टर वाइज पढ़ाई कराई जाती है। प्रत्येक वर्ष, 6 – 6 महीने के 2 सेमेस्टर होते हैं। इस तरह यह कोर्स 8 सेमेस्टर यानी 4 वर्ष में कम्पलीट होता है। 

इन चार वर्षों में कोर्स के पाठ्यक्रम को थ्योरी और प्रैक्टिकल के माध्यम से पूरा किया जाता है। 2nd Year और 3rd Year में Industrial Training भी कराई जाती है। अच्छे संस्थानों में अंतिम वर्ष के 8वें सेमेस्टर में जॉब के लिए Campus Placement का भी प्रयोजन होता है।       

B Tech Ke Liye Qualification

  • किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल से 10+2 परीक्षा कम से कम 50% अंकों के साथ पास करें। 
  • 10+2 में Physics, Chemistry, Math विषय होने चाहिए।
  •  न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 24 वर्ष है।
  • कोर्स में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।

B Tech Course में एडमिशन कैसे लें

  • लगभग सभी Engineering College और Institutes, बी टेक कोर्स में एडमिशन लेने के लिए Entrance Exams आयोजित कराते हैं। 
  • इन परीक्षाओं में PCM Subjects से 12वीं पास कोई भी छात्र भाग ले सकता है।
  • प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद कॉलेज द्वारा आपको Ranking दी जाती है। 
  • इसके बाद कॉलेज में Counselling कराई जाती है। अगर आपकी रैंक अच्छी है तो आपको मनपसंद कॉलेज और ब्रांच मिल जाती है।
  • अगर आपने पहले से ही डिप्लोमा कर रखा है तो आपको सीधे ही बी टेक के 2nd Year में प्रवेश मिल जाता है। मगर इसके लिए भी Entrance Exam Qualify करना ज़रूरी है। 

B Tech Ke Liye Entrance Exams कौन से हैं

  • JEE Mains (IITs, NITs आदि में एडमिशन के लिए)
  • JEE Advanced (भारत के 27 IITs में एडमिशन के लिए)
  • WBJEE (पश्चिम बंगाल के इंजीनियरिंग कॉलेज के लिए)
  • BITSAT (बिरला इंस्टिट्यूट्स में प्रवेश के लिए)
  • Others

B Tech Ki Fees Kitni Hai

भारत में बी टेक करने की फीस रु. 4.0 लाख़ से लेकर रु. 20.0 लाख़ तक हो सकती है। सरकारी संस्थानों में फीस कम लगेगी और प्राइवेट संस्थानों में यही फीस महंगी हो जाती है।

कुछ प्रमुख संस्थानों की फीस नीचे दी गयी है:

कॉलेज का नामकोर्स की टोटल फीस (रु.)
Indian Institute of Technology, Madras10.0 Lacs
Indian Institute of Technology, Kanpur8.0 Lacs
Indian Institute of Technology, Bombay8.0 Lacs
Indian Institute of Technology, Kharagpur8.0 Lacs
Indian Institute of Technology, Delhi8.0 Lacs
BITS Pilani15.0 Lacs
Amrita School of Engineering15.0 Lacs
Vellore Institute of Technology15.0 Lacs
Thapar Institute of Engineering and Technology14.0 Lacs
SRM University14.0 Lacs
Lovely Professional University13.0 Lacs
Chandigarh University10.0 Lacs
Shiksha O Anusandhan10.0 Lacs
Sastra University10.0 Lacs
Chitkara University9.0 Lacs

B Tech Course Specialization

Mechanical EngineeringElectrical Engineering
Civil EngineeringChemical Engineering
Electronics and InstrumentationInformation Technology
Petroleum EngineeringNanotechnology
Automobile EngineeringComputer Science Engineering
Mechatronics EngineeringTelecommunication Engineering
Production EngineeringRobotics Engineering
Textile EngineeringEnvironmental Engineering
Data ScienceConstruction Engineering
Marine EngineeringIndustrial Engineering
Biomedical EngineeringCeramic Engineering
Tool EngineeringMining Engineering
Structural EngineeringBiotechnology Engineering
Aeronautical EngineeringAerospace Engineering
Transportation Engineering Electronics Engineering
Communication EngineeringArtificial Intelligence and Machine Learning
Food TechnologyPower Engineering

B Tech Karne Ke Fayde

  • Technical Field में जॉब पा सकते हैं।
  • Govt, Private और PSU, सभी जगह जॉब के अवसर प्राप्त हो जाते हैं।
  • Graduation Level की केंद्र एवं राज्य सरकारों की अन्य नौकरी के लिए भी पात्र हो जाते हैं।
  • शुरुआत से ही अच्छी सैलरी मिलती हैं।
  • Technical Skills improve हो जाती हैं।
  • Multi National Companies में काम करने का मौका मिलता है।
  • अपना खुद का Startup भी शुरू कर सकते हैं।
  • IQ Level अन्य लोगों की तुलना में तेज़ हो जाता है।
  • Communication Level अच्छा हो जाता है।
  • Personality Development में मदद मिलती है।

बी टेक के बाद कहाँ जॉब मिलेगी- Top Recruiters

  • HPCL
  • IOCL
  • BPCL
  • GAIL
  • BHEL
  • NTPC
  • BDL
  • CIL
  • IFFCO
  • HAL
  • ISRO
  • NPCIL
  • SAIL
  • NFL
  • IITs
  • TATA
  • Infosys
  • Wipro
  • Google
  • Accenture
  • Amazon
  • Flipkart
  • Banks
  • Hero Motocorp

B Tech Ke Baad Kya Kare

  • बी टेक कोर्स के बाद सरकारी और प्राइवेट, कोई सी भी नौकरी कर सकते हैं।
  • Higher Studies के लिए M Tech, PhD. कर सकते हैं।
  • Scientist बन सकते हैं।
  • अपनी इंजीनियरिंग की स्ट्रीम के अनुसार स्टार्टअप खोल सकते हैं।

निष्कर्ष- BTK Full Form- B Tech Meaning in Hindi

दोस्तों, B Tech Course Details in Hindi का यह लेख आपको कैसा लगा, हमें ज़रूर बताएं। इसमें हमने कोर्स के बारे में संक्षेप में बताने की कोशिश की है जिससे आपको कम समय में आवश्यक जानकारी मिल जाये।

अगर आप भी इंजीनियर बनना चाहते हैं तो बी टेक कोर्स करना Compulsory है। बिना इसके आप इंजीनियरिंग नहीं कर सकते। इस लेख के बारे में अपने सुझाव, आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। करियर संबंधी ऐसी ही जानकारी पाने के लिए आप हमारे ब्लॉग Career Banaye को अवश्य फॉलो करें और हमारे टेलीग्राम चैनल को ज्वाइन करें।   

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

1 thought on “B Tech Course Details in Hindi: फुल फॉर्म, फीस, अवधि, जॉब, सैलरी”

  1. बहुत ही बढ़िया जानकारी आप दिए हुए है आपका पोस्ट B Tech Course Details मेरे को काफी ज्यादा मदद मिला। मैंने ये आर्टिकल अपने दोस्तों को भी शेयर कर दिया।

    Reply

Leave a Comment