IBSAT Full Form | IBSAT Exam Pattern and Syllabus 2022 – in Hindi

IBSAT Full Form | IBSAT Exam Pattern and Syllabus 2022 in Hindi: IBSAT परीक्षा 2022 का एग्जाम पैटर्न और सिलेबस ICFAI ने बता दिया है। बता दें कि यह एग्जाम एमबीए के जैसा ही एक एग्जाम है। आपको जानकारी दे दें कि इस साल IBSAT परीक्षा में अगर आप भाग लेना चाहते हैं, तो आपको इसके बारे में सारी जानकारी होनी चाहिए।

तो यदि आप IBSAT Exam के बारे में और साथ ही साथ सिलेबस के बारे में जानना चाहते हैं, तो हमारे आज के इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें। इसमें हम सारी बातें आपको विस्तार से बताएंगे।

ibsat-full-form-ibsat-exam-pattern-and-syllabus-in-hindi
Photo by Andy Barbour from Pexels

IBSAT Exam क्या है और IBSAT Full Form क्या है

What is IBSAT Exam?

सबसे पहले आपको हम बता दें कि IBSAT Exam को ICFAI के द्वारा कंडक्ट करवाया जाता है। इस परीक्षा में भाग लेने वाले जो छात्र पास हो जाते हैं उन्हें एमबीए और दूसरे बिजनेस मैनेजमेंट कोर्स में दाखिला मिलता है। इस प्रकार से जिन छात्रों का एमबीए करने का सपना होता है उन्हें इस परीक्षा में पास होना पड़ता है। जो छात्र exam को clear कर लेते हैं उन्हें उत्कृष्ट मैनेजमेंट संस्थानों में पढ़ाई करने का मौका मिलता है।

IBSAT Full Form –  आपको हम बता दें कि इसकी फुल फॉर्म ICFAI Business School Aptitude Test है।

ये भी पढ़ें:

IBSAT Exam के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी

IBSAT Exam Pattern and Syllabus 2022 in Hindi

परीक्षा का नामIBSAT Exam  
परीक्षा का आयोजन कौन करवाता हैICFAI
परीक्षा भाग लेने के लिए योग्यताग्रेजुएशन
Exam Typeऑनलाइन
MediumEnglish
Negative markingNo

IBSAT Exam Eligibility- योग्यता

जो कैंडिडेट IBSAT परीक्षा में भाग लेना चाहते हैं इसके लिए उनमें निम्नलिखित योग्यता होनी जरूरी है:

  • कैंडिडेट ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की हो।
  • ग्रेजुएशन में कैंडिडेट के कम से कम 50% तक अंक होने जरूरी हैं।
  • कैंडिडेट ने ग्रेजुएशन में English का subject जरूर पढ़ा हो।
  • परीक्षार्थी ने 15 वर्ष तक रेगुलर स्कूल और कॉलेज जाकर पढ़ाई की हो।
  • जो कैंडिडेट अपनी ग्रेजुएशन के आखिरी साल में हैं वह भी इस एग्जाम में बैठने के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

IBSAT Exam 2022 Syllabus

जो परीक्षार्थी इस एग्जाम में सफल होना चाहते हैं इसके लिए जरूरी है कि उन्हें IBSAT Exam के पूरे सिलेबस के बारे में जानकारी हो। आपकी सहायता के लिए हम निम्नलिखित सारा सिलेबस विस्तार से बता रहे हैं –

Verbal Ability Syllabus

  • Cloze test
  • Fill in the blanks
  • Match the column
  • Error detection
  • Jumbled sentences
  • Vocabulary and grammar
  • One word substitution
  • Idioms and phrases
  • Antonyms and synonyms
  • Word Relation
  • Synonyms and antonyms
  • Picking out the errors in usage
  • Phrases

Comprehension Syllabus

  • Comprehension
  • Passage
  • Summary

Quantitative Abilities Syllabus

  • Number System
  • Simplification and algebra
  • Speed, time and distance
  • Profit, loss and discount
  • Permutation
  • Work and time
  • Probability
  • Geometry and mensuration
  • Simple and compound interest
  • Time and work
  • Ratio And proportion
  • Trigonometry
  • Mensuration
  • 2D and 3D geometry
  • Mixture and solution/allegation
  • Profit and loss

Data interpretation and data sufficiency syllabus

  • Pie chart
  • Bar graph
  • Line graph
  • Histogram
  •  Data tables
  • Data analysis and comparison
  • Caselet data interpretation
  • Venn diagram

ये भी पढ़ें:

IBSAT Exam Pattern

IBSAT Full Form –  ICFAI Business School Aptitude Test

अब आपको यहां जानकारी के लिए बता दें कि IBSAT परीक्षा में सफल होने के लिए आपको इसके एग्जाम पैटर्न के बारे में भी जानकारी होनी चाहिए। इस प्रकार से आप अपनी परीक्षा की तैयारी अच्छी तरह से कर सकेंगे। यहां हम IBSAT Exam Pattern 2022 बता रहे हैं जो कि इस तरह से है –

  • यह एग्जाम ऑनलाइन कंडक्ट करवाया जाएगा और यह computer based test होगा।
  • इस परीक्षा की अवधि 2 घंटे की होगी।
  • परीक्षार्थियों से इस एग्जाम में ऑब्जेक्टिव टाइप क्वेश्चन पूछे जाएंगे।
  • पूछे जाने वाले सवालों की संख्या 140 होगी।
  • इसके लिए अंक 140 रखे गए हैं।
  • यह क्वेश्चन पेपर 4 सेक्शन में डिवाइड होगा।
  • हर सही जवाब के लिए परीक्षार्थी को एक अंक मिलेगा।
  • अगर कोई कैंडिडेट किसी सवाल का गलत जवाब देता है तो इसके लिए उसका कोई अंक नहीं कटेगा।
  • यह एग्जाम इंग्लिश भाषा में देना होगा।

IBSAT Exam प्रश्नपत्र इस तरह से डिवाइड होगा

Verbal abilityMarksNumber of questions
Verbal ability5050
Reading comprehension3030
Quantitative ability3030
Data interpretation and data sufficiency3030

Books for IBSAT Exam- जरूरी किताबें

ibsat-full-form-ibsat-exam-pattern-and-syllabus
Photo by Susan Q Yin on Unsplash

जो परीक्षार्थी IBSAT Exam में सफल होना चाहते हैं वे अपनी परीक्षा की तैयारी करने के लिए निम्नलिखित किताबों और अध्ययन सामग्री की सहायता ले सकते हैं –

Verbal ability

  • Word Power made easy by Norman Lewis
  • High School English grammar and composition key- Wren and Martin
  • A modern approach to verbal and nonverbal reasoning- RS Aggarwal
  • English is easy by Chetnanand Singh
  • Pocket guide to vocabulary by Barron
  • English plus ICSE for class 10th by Xavier Pinto
  • Mastering the verbal ability for CAT- Ajay Singh

Reading comprehension

  • How to prepare for verbal ability and reading comprehension for CAT by Arun Sharma and Meenakshi upadhyay
  • Cat verbal ability and reading comprehension by Gautam Puri
  • Verbal ability and reading comprehension for cat and MBA entrance examination by TIME

Quantitative ability

  • Quantitative aptitude for competitive examination-Abhijit Guha and RS Aggarwal
  • Quantum CAT by Sarvesh K Verma
  • Quantitative aptitude and reasoning RV Praveen
  • Quantitative aptitude test by Dr N K Singh

Data sufficiency and data interpretation

  • How to prepare for data interpretation for CAT- Arun Sharma
  • Logical reasoning and data interpretation by Nishit K Sinha
  • Data interpretation and data sufficiency Anant Ashisha
  • Data interpretation decoded : DI data sufficiency for prelims and mains by Oliveboard

ये भी पढ़ें:

IBSAT Exam Ki Taiyari Kaise Kare

कई बार बहुत से योग्य कैंडिडेट भी तैयारी ठीक से ना होने की वजह से इस एग्जाम में असफल हो जाते हैं। लेकिन अगर आप इसकी तैयारी सही तरीके से करेंगे तो आपके सफल होने के चांस बढ़ जाएंगे। हम यहां जो टिप्स आपको दे रहे हैं उन्हें seriously follow करें। तो उन महत्वपूर्ण बातों की जानकारी इस प्रकार से है –

  • पहले जरूरी है कि आप अपना पूरा exam pattern अच्छी तरह से समझ लें।
  • अब अपने पूरे सिलेबस को समझें। कई बार छात्र यही गलती करते हैं कि सिलेबस के बारे में पता ही नहीं करते।
  • जब आप सारा सिलेबस जान लें तो उसके बाद आपको यह देखना है कि आपके लिए most difficult कौन सा विषय है। उस पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें।
  • पूरे दिन को एक टाइम टेबल में बांट लें और फिर हर सब्जेक्ट की पढ़ाई करें।
  • जो कुछ भी आपको important लगता है उसके notes बना लीजिए। इनसे आपको रिवीजन करने में मदद होगी।
  • कोई भी विषय आपसे छूटना नहीं चाहिए। ‌
  • जब आपका पूरा सिलेबस कवर हो जाए तो बारी आती है revision की।
  • Exam से पहले सारा पाठ्यक्रम दोहराना आपके लिए उत्तम रहेगा।
  • एग्जाम के दिन शांत होकर अपना question paper solve करें। आप अगर कुछ भूल भी जाते हैं तो घबराएं नहीं।
  • जिन सवालों के जवाब आपको अच्छे से आते हैं उन्हें पहले हल करें।  

MBA के बाद जॉब और सैलरी की संभावनाएं

जब आप IBSAT Exam को पास कर लेंगे और उसके बाद अपना एमबीए पूरा कर लेंगे तो तब आपको नौकरी के काफी अच्छे अवसर मिल जाते हैं। जानकारी के लिए बता दें कि आपकी नौकरी इस बात के ऊपर सबसे अधिक निर्भर होती है कि आप कितने अधिक योग्य हैं। वैसे एक एमबीए को निम्नलिखित नौकरियां आसानी से मिल जाती हैं –

  • Business development manager
  • Business analyst
  • Project manager
  • Business consultant
  • HR manager
  • Finance advisor
  • Sales manager
  • Investment banker

Salary

कैंडिडेट की सैलरी उसके experience और eligibility के ऊपर निर्भर करती है। इसके अलावा वह किस कंपनी में और किस लोकेशन में काम कर रहा है यह भी उसके वेतन पर काफी डिपेंड करता है। लेकिन अगर हम एक average salary की बात करें तो हर महीने 40,000 से लेकर 80,000 तक शुरुआती सैलरी मिल जाती है। उसके बाद experience gain करने के बाद सैलरी और भी ज्यादा बढ़ जाती है।

निष्कर्ष

IBSAT Exam Pattern and Syllabus 2022 in Hindi के आज के इस लेख में हमने आपको बताया IBSAT Exam के बारे में। साथ ही साथ हमने आपको IBSAT Full Form के बारे में भी जानकारी दी। हमें पूरी उम्मीद है कि यह लेख आपको पसंद आया होगा और आपकी help भी हुई होगी। इस आर्टिकल को दूसरे लोगों के साथ भी share करें ताकि उन्हें भी IBSAT परीक्षा बारे में जानकारी हो सके। यदि कोई सवाल आपके मन में हो तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment