30 Best Books for SSC CGL Exam- How to prepare हिंदी में जानकारी!

best-books-for-ssc-cgl-exam-preparation

Best Books For SSC CGL Preparation: जैसे कि आप जानते हैं, SSC CGL (कर्मचारी चयन आयोग), विभिन्न सरकारी मंत्रालयों, विभागों, और कार्यालयों के लिए CGL (संयुक्त स्नातक स्तर), परीक्षा आयोजित करवाता है। लाखों उमीदवार इस परीक्षा की तैयारी करते हैं और इस परीक्षा में पास होना चाहते है हैं। अच्छी तैयारी करने के लिए सही पुस्तकों की आवश्यकता को नज़रअंदाज़ नहीं किया जा सकता। अगर पुस्तकों के चयन में सावधानी नहीं बरती गयी तो परीक्षा में इसके प्रतिकूल परिणाम ही देखने को मिलते हैं।

तो आज हम आपको, इस Post के द्वारा बताएंगे कि वह कौन सी Best Books हैं जो आपकी SSC CGL की तैयारी करने में काम आने वाली हैं। लेकिन उससे पहले आपको SSC CGL का ओवरव्यू, पाठ्यक्रम, और पैटर्न के बारे में जानना काफी जरूरी है। एक बार इसकी सही जानकारी मिलने के बाद आपको पुस्तकों के चयन में आसानी होगी।

Best Books के साथ हम आपको SSC CGL के बारे में विस्तार से बतायेंगे इसलिए इस पोस्ट को आखिर तक ज़रूर पढ़ें।

SSC CGL क्या है : Overview

संस्थाकर्मचारी चयन आयोग (SSC)
Exam का नामसयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा (CGL) या Combined Graduate Level Examination
परीक्षा का प्रकारऑनलाइन
कुल चरणों की संख्या4
नौकरी का स्थानभारत (India)

SSC CGL Exam Pattern Highlights

TIER-1

Subjects (विषय )Nos of Questions (प्रश्नों की संख्या)Maximum Number (अधिकतम अंक)
General intelligence and reasoning2550
General awareness2550
Quantitative aptitude2550
English language2550
Total100200

TIER-2

Subjects (विषय )Nos of Questions (प्रश्नों की संख्या)Maximum Number (अधिकतम अंक)
Paper 1 quantitative ability100200
Paper 2 English language and comprehension200200
Paper 4 general studies finance and economics100200
English language100200
Total500800

TIER-3

Scheme of Examination (परीक्षा की स्कीम)Maximum Marks (अधिकतम अंक )Allocated Time (आवंटित समय)
Descriptive paper in English or Hindi writing of essay Precis, letters, application etc.10060 मिनट

TIER-4

Scheme of Examination (परीक्षा की स्कीम) Allocated Time (आवंटित समय)
Data entry skill test- इस टेस्ट में उम्मीदवार को कंप्यूटर में अंग्रेजी भाषा के 2000 शब्द टाइप करने होंगे 15 मिनट

Best Books for SSC CGL Preparation

best-books-for-ssc-cgl-preparation

किसी भी Exam की तैयारी के लिए सही पुस्तकें होना बेहद जरूरी है। बिना पुस्तक के आप तैयारी नहीं कर सकते। अगर आपने सही पुस्तक का चुनाव किया है तो वह Exam को उत्तीर्ण करने में काफी अहम भूमिका निभा सकती है और साथ में आपको अच्छी रैंक भी दिलवा सकती है। इसलिए हमने Best Books for SSC CGL Exam Preparation की एक सूची बनाई है जो आपकी SSC CGL की अच्छी तैयारी में मदद करेगी।

1. Quantitative aptitude Books for SSC CGL

Quantitative Aptitude पुस्तकों की सूची नीचे दी गई है। इस सूची में toppers द्वारा सुझाई गयी पुस्तकों का संकलन है। कई बार Aptitude के Questions Solve करने में काफी टाइम लगता है। लेकिन इन Books की सहायता से आप अपने आपको अच्छे से Quantitative Aptitude के लिए तैयार कर सकते हैं।

Quantitative aptitude Best Books for SSC CGL (पुस्तक का नाम)Name of the Author / Publisher (लेखक / पब्लिशर)
Quantitative aptitude for competitive examinationsR. S. Agrawal
Objective arithmeticArihant Fast Track
Magical book on quicker mathsM Tyra
Quantitative aptitude for CATArun Sharma
Fast track objective arithmeticArihant Publication
Mathematics Class -11th and 12thR. D. Sharma
Elementary and advanced mathematicsKiran Publication
MathsRamnivas mathuriya

2. English language Books for SSC CGL

छात्रों के लिए English की Books पढ़ना काफी कठिन होता है। लेकिन जिन English Books का विवरण हमने नीचे लिस्ट में दिया है वह बहुत आसान भाषा में लिखी गयी हैं और आपको आसानी से समझ में आ जायेंगी। आप इन पुस्तकों को पढ़कर English लैंग्वेज में अच्छी पकड़ बना सकते हैं जिससे आप SSC CGL के Exam में अच्छी रैंक ला सकें।

English Language Best Books for SSC CGL (पुस्तक का नाम)Name of the Author / Publisher (लेखक / पब्लिशर)
Objective general EnglishS. P. Bakshi- Arihant Publication
Quick learning objective general EnglishR. S. Aggarwal and Vikas Agrawal
How to prepare for verbal ability and reading comprehensionArun Sharma
High school English grammar and compositionWren and Martin
Perfect competitive EnglishV. K. Sinha
Competitive general EnglishKiran Prakashan

3. Reasoning section Books for SSC CGL

Reasoning Section वैसे तो काफी आसान होता है जिसे आप एक या दो Books में से भी समझ सकते हैं। फिर भी हमने आपको Reasoning Section की काफी पुस्तकें बता दी हैं। आप इनमें से कोई भी अच्छी सी Book Select करके, अच्छी तरह से SSC CGL की तैयारी कर सकते हैं।

Reasoning Section Best Books for SSC CGL (पुस्तक का नाम)Name of the Author / Publisher (लेखक / पब्लिशर)
Analytical ReasoningM K Pandey
Verbal and nonverbal reasoningR. S. Aggarwal
New approach to reasoning: verbal, nonverbal and analyticalBS sijwali Indu sijwali
Modern approach to verbal and nonverbal reasoningRS Aggarwal
1) How to prepare for logical reasoning for the cat
2) How to prepare for data interpretation for the cat by
Arun Sharma
Logical reasoning and data interpretation for CATNishit K Sinha
ReasoningNiwas Mathuriya

4. General awareness Books for SSC CGL

General Awareness, SSC CGL एग्जाम में काफी जरूरी होता है। इसके लिए हमने आपको General Awareness के लिए अच्छी पुस्तकों की सूची नीचे दी है। आप इन पुस्तकों का चयन कर उससे पढ़ाई कर सकते हैं। पर इस विषय में महारत हासिल करने के लिए ज़रूरी है कि आप Books के साथ-साथ Daily NEWS PAPER भी पढ़ें, और साथ ही साथ NEWS भी देखें। इससे आपको अपडेटेड जानकारी मिलेगी।

General Awareness Best Books for SSC CGL (पुस्तक का नाम)Name of the Author / Publisher (लेखक / पब्लिशर)
Competition success reviewCompetition success
General knowledgeDr Binary Karn – Lucent publications
General KnowledgeManohar Pandey
Manorama Yearbook (English)Manorama
Manorama Yearbook (Hindi)Manorama

5. Previous year question paper Best Books for SSC CGL

young-woman-happy-after-solving-ssc-cgl-previous-years-question-papers
Image By: Pixabay

पिछले सालों के Paper Solve करना बहुत ही आवश्यक है। इनसे आपको पता चलेगा कि परीक्षा में किस तरह से प्रश्न पूछे जाते हैं। आपको यह भी पता चलता रहेगा कि आप तैयारी किस दिशा में आगे बढ़ रही हैं। यहाँ हमने Previous Year Questions Papers की पुस्तकों के बारे में बताया है जिनसे आपको SSC CGL Exam Crack करने में काफी मदद मिलेगी। अगर आप पिछले वर्षों के प्रश्नपत्रों को हल करते हैं तो इससे आप कम टाइम में भी इस परीक्षा की अच्छी तरह से तैयारी कर सकते हैं।

पिछले प्रश्नपत्रों की मदद से आप प्रश्नों को समय सीमा के भीतर हल करने की प्रैक्टिस कर सकते हैं। इनसे आप अपनी Speed भी तेज कर सकते हैं। Previous years question papers, solve करके आपकी अच्छी Practice हो जाएगी और आप परीक्षा हाल में confident हो कर SSC CGL Exam दे पाएंगे।

Previous year question paper Books for SSC CGL (पुस्तक का नाम)Name of the Author / Publisher (लेखक / पब्लिशर)
Solved paper SSC CGL combined graduate level examinationArihant Publication
SSC CGL combined graduate level exam question bankKiran’s Publication
SSC CGL 50 practice papers combined graduate levelArihant Publication

उपरोक्त सभी Books के साथ साथ आपको कक्षा 10th की Mathematics और English की NCERT Books भी पढ़नी अनिवार्य हैं।

निष्कर्ष

आज हमने आपको Best Books for SSC CGL Preparation के बारे में बताया है। इसके अलावा आपको SSC CGL के Exam से रिलेटेड पैटर्न की भी जानकारी दी है।

जिन बेहतरीन Books के बारे में हमने आपको बताया है ये SSC की Preparations में आपके बहुत काम आने वाली हैं। आप चाहें तो हर एक Books के बारे में इंटरनेट पर अच्छे से जानकारी ले सकते हैं और इन्हें खरीद कर SSC की तैयारी अच्छी तरह से कर सकते हैं।

साथियों, हमें आशा है कि हमने जिन Best SSC Books For Hindi Medium के बारे में आपको बताया है वो आपके बहुत काम आयेंगी। ऐसी ही और भी गवर्नमेंट जॉब से रिलेटेड जानकारी पाने के लिए आप हमारे Blog को Follow कर सकते हैं। इस Post को आप अपने दोस्तों और फैमिली के साथ भी Share कर सकते हैं। जो भी गवर्नमेंट जॉब की तैयारी कर रहा होगा उनके लिए यह पोस्ट बहुत मददगार साबित हो सकता है।

ये भी पढ़ें:

7 Best and Top Engineering entrance exam in Hindi

What are 6 Best medical entrance exam in Hindi?

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment