Twisting Scoops Franchise कैसे लें- How to get Twisting Scoops Franchise in India in Hindi

Twisting Scoops Franchise in Hindi: साथियों, आज हम जिस Franchise के बारे में बात करने वाले हैं यह इंडिया की अनोखी और इकलौती Franchise हैं जिनका बिज़नेस Ice Cream से जुड़ा है और यह तुर्की स्टाइल Ice Cream बेचते हैं। इनके Flavours और Ingredients के दम पर इनका मार्केट काफी तेजी से बढ़ रहा हैं।

अगर आप भी इनकी Franchise लेना चाहते हैं तो आपको हमारा यह पोस्ट “Twisting Scoops Franchise Kaise Le” को पूरा पढ़ना चाहिए, क्योंकि इस पोस्ट में हम Twisting Scoops से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारियों के बारे में बात करने वाले हैं ताकि आपको आगे चलकर किसी भी प्रकार की परेशानी ना हो।

Twisting Scoops क्या है?

twisting-scoops-franchise-kaise-le

इसकी शुरुआत सन 2015 में Twisting Scoops Owner कुंवर जुनेजा ने की थी। इन्होंने अपनी आइसक्रीम में ऐसे स्वाद को ईजाद किया है जो आपकी सभी कल्पनाओं को पूरा करता है। इनका पहला स्टोर दिल्ली में खोला गया था और आज के समय मे इंडिया में इनके 30+ से भी ज्यादा स्टोर मौजूद हैं। उसके बाद से इन्होंने कभी पीछे मुड़कर नही देखा है।

इनके स्टोर में आपको तुर्की स्टाइल में आइसक्रीम खाने को मिल जाएगी। Twisting Scoops Franchise Store की आइसक्रीम को आपको ध्यान में रखकर बनाया गया है ताकि आपको इनका टेस्ट पसन्द आ सके।

साथ ही Twisting Scoops, आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अपनी आइटम्स को बनाते हैं। इनका मानना है कि इंसान की हेल्थ से बढ़कर दुनिया में ओर कुछ भी नहीं है। इसलिए आपके स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए Twisting Scoops Ice Cream में किसी भी प्रकार के रसायनों का इस्तेमाल नहीं किया जाता है। इनकी सभी Ice Cream 100% Natural हैं।

Twisting Scoops Franchise का मार्केट स्कोप कितना है?

किसी भी कंपनी की Franchise लेने से पहले आपको उसके मार्केट स्कोप के बारे में पता होना चाहिए, ताकि आप यह तय कर सकें कि इस कंपनी की Franchise लेने से आपको फायदा होगा या नहीं। Twisting Scoops केवल इंडिया में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी अपने स्टोर्स खोल रहा है। इनके स्टोर आपको नेपाल में भी देखने को मिल जाएंगे।

नेपाल के साथ-साथ यह बांग्लादेश और श्रीलंका में भी अपने स्टोर खोलने वाले हैं। अगर हम इनके टोटल स्टोर्स की बात करें तो इनके अब तक सभी Countries के स्टोर्स मिलाकर 50+ हैं। बांग्लादेश और श्रीलंका में इनके स्टोर्स खुलने के बाद यह संख्या भी बढ़ जाएगी।

देखिए, जाहिर सी बात हैं जो कंपनी इंडिया के साथ – साथ दूसरी Country में भी अपने स्टोर खोल रही है उसका मार्केट अच्छा ही होगा। साथ ही इनके प्रोडक्ट की क्वालिटी की वजह से लोग इनके स्टोर में ही जाना पसंद करते हैं।

आज के समय मे अधिकतर लोग अपनी हेल्थ को लेकर Serious हो गए हैं जिसकी वजह से वह कई चीज़ों को खाना तक छोड़ देते हैं, उन्ही में से एक Ice Cream भी है। लेकिन जब कोई कंपनी ऐसी आइसक्रीम मार्केट में ले आए, जो पूरी तरह से नेचुरल हो और उसमें किसी भी तरह के केमिकल का इस्तेमाल ना किया गया हो, तो ऐसी कंपनी के स्टोर्स में लोगो का आना स्वाभाविक है। इसी वजह से इनका मार्केट बढ़ता जा रहा है।

Twisting Scoops की Franchise लेने के फायदे- Twisting Scoops Franchise Benefits

  • अगर आपके पास कम पैसा है तब भी आप इनकी Franchise ले सकते हैं।
  • इनके स्टोर में कम जगह को ध्यान में रखकर बेहतरीन Interior को डिज़ाइन किया गया है।
  • स्टोर के शुरु होने से से लेकर बंद होने तक हमेशा आपको सपोर्ट दिया जाता है।
  • आपके स्टोर में आइसक्रीम से जुड़े कच्चे माल की डिलीवरी एक दिन के अंदर कर दी जाती है।
  • आपके कर्मचारियों को ट्रेनिंग भी दी जाती है।
  • इनकी आइसक्रीम 100% शाकाहारी और शुद्ध गाय के दूध से बनाई जाती है।
  • आपको एक अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड के साथ काम करने का मौका मिलता है।
  • आपको सभी प्रकार का प्रशिक्षण Twisting Scoops के द्वारा ही दिया जाता है।

Twisting Scoops Menu (Turkish Ice Cream)

Twisting Scoops Franchise Stores के मेनू में आपको ये सब आइटम्स मिल जायेंगे

  • Alphonsya
  • Biscuitino
  • Banana Cota
  • Bounty
  • Blueberry
  • Bubbly Bubbly
  • Choclava
  • Cookie & Cream
  • Cotton Candy
  • Dolce Latte
  • Fragola Cheesecake
  • Refresh Charcoal
  • Litchi
  • Mint Choc
  • Rocher
  • Turkish Coffee
  • Oh Whiskey
  • Red Velvet
  • Peanut Butter & Carmel
  • Peach & Berries
  • Strawberry

Twisting Scoops Franchise Kaise Le- How to get Twisting Scoops Franchise in Hindi?

twisting-scoops-franchise-kaise-le-in-india
Photo by Thegiansepillo from Pexels

मुझे इनका Franchise Model काफी अच्छा लगा है क्योंकि यह आपको कई प्रकार की Franchise उपलब्ध करवाते हैं जिसकी वजह से अगर आपके पास कम पैसे भी हैं तब भी आप इनकी Franchise ले सकते हैं। चलिए इनके Franchise Model के बारे में जानते हैं-

Twisting Scoops Franchise Model & Twisting Scoops Franchise Cost

Twisting Scoops आपको तीन प्रकार के Franchise मॉडल उपलब्ध करवाती है। आप अपनी सहूलियत के हिसाब से इनमें से किसी भी मॉडल को चुन सकते हैं।

  • Store Model: – यह Franchise शहर में उपलब्ध बाजारों और हाई स्ट्रीट एरिया के लिए बेस्ट है। स्टोर मॉडल फ्रैंचाइज़ी लेने के लिए आपके पास 200 से 300 Sq Ft जगह होनी चाहिए। इसके लिए आपको 20 लाख रुपये से ज्यादा Investment की आवश्यकता पड़ेगी।
  • Kiosk Model: – यह Franchise फ़ूड कोर्ट या मॉल के लिए उपयुक्त है। इसके लिए भी आपके पास 60 से 150 Square Feet जगह और 20 लाख से ऊपर Investment की जरूरत होती है।
  • Studio Model: – यह Franchise Model बड़े पैमाने पर अपने बिज़नेस को शुरू करने के लिए है। इसमे कैफेटेरिया मेनू और बैठने की जगह के साथ-साथ Ice Cream बनाने के लिए पर्याप्त जगह की आवश्यकता होती है। इस फ्रैंचाइज़ी में आपको 600 से 800 Square Feet की जगह और 30 लाख के करीब Investment की आवश्यकता होती है।

Twisting Scoops Franchise Location- जगह का चयन कैसे करें?

किसी भी बिज़नेस को Grow करने के लिए जगह का सही चुनाव करना सबसे ज्यादा अहम होता है। अगर आप जगह का चुनाव करने में गलती कर देते हैं तो आपकी लगाई गई सारी पूंजी बेकार हो जाती है और आप कमाने के बजाय Loss में चले जाते हैं। इसलिए जब भी किसी बिज़नेस के लिए जगह का चुनाव करें, तो काफी सोच-समझकर करें।

इनकी Franchise मॉडल में इन्होंने जगह के बारे में थोड़ा बता दिया है जहाँ पर आप इनका Franchise स्टोर खोल सकते हैं जैसे- मॉल, शहर का Main बाजार, हाई स्ट्रीट एरिया और फ़ूड कोर्ट आदि। इन सभी जगह के अलावा अगर आपको लगता हैं कि किसी अन्य एरिया में भी आपका स्टोर चल सकता है तो आप वहाँ पर भी अपना स्टोर खोल सकते हैं।

Twisting Scoops Franchise Documents

  • I’d Proof
  • Address Proof
  • Bank Details
  • GST Number
  • Property Documents
  • NOC
  • Other Documents

Twisting Scoops Franchise Profit Margin- कितना प्रॉफिट होता है?

इसमे मिलने वाले प्रॉफिट मार्जिन के बारे में कहीं पर भी कोई जानकारी नहीं दी गई है जिसकी वजह से आपको इसमे मिलने वाले प्रॉफिट के बारे में पता करने के लिए इनसे Contact करना पड़ेगा। उसके बाद ही आपको Twisting Scoops की Franchise में मिलने वाले प्रॉफिट के बारे में सही व सटीक जानकारी मिल पाएगी।

How to apply for Twisting Scoops Franchise – अप्लाई कैसे करें?

  • सबसे पहले आपको गूगल में https://twistingscoops.com को सर्च करना है। अब आपके सामने जो वेबसाइट दिखाई देगी, उस पर क्लिक कर दें।
  • इसके बाद आपको वेबसाइट के आखिर में या Menu Bar में Franchise का ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें।
  • Franchise के पेज में आपको सबसे आखिर में एक फॉर्म दिखाई देगा, जिसमें आपको Franchise लेने से जुड़ी सभी जानकारी भरकर अप्लाई कर देना है।

Twisting Scoops Contact Information

Franchise Queries: – 91 73034 77575

Franchise के बारे में जानने के लिए आप इस नंबर के माध्यम से Contact कर सकते हैं या फिर आपको इनकी वेबसाइट में Contact Us के पेज में Franchise Queries के नाम से एक फॉर्म मिलेगा, आप उसके माध्यम से भी इन्हें Email कर सकते हैं।

Twisting Scoops Franchise in India के बारे में मेरी राय

किसी भी Ice Cream ब्रांड की Franchise लेने से पहले आपको यह देख लेना चाहिए कि इसका मार्केट स्कोप कितना है और यह जो Flavours दे रही है वह लोगों को पसन्द आ भी रहे हैं या नहीं। साथ ही आपको यह भी देखना चाहिए कि कंपनी अपनी Ice Cream को बनाने में किस तरह के Material का इस्तेमाल कर रही है? इन तीनों सवालों के जवाबों में Twisting Scoops की कंपनी खरी उतरती है जिसकी वजह से आपको इसकी Franchise ले लेनी चाहिए।

इनकी Franchise की मुझे एक चीज ज्यादा पसन्द आई है कि यह आपको तीन Type की फ्रैंचाइज़ी प्रोवाइड करती है। आप अपने हिसाब से कोई भी Franchise ले सकते हैं, लेकिन दो फ्रैंचाइज़ी में इन्वेस्टमेंट कॉस्ट (Twisting Scoops Price) Same बताई गई है जिसकी वजह से कुछ लोगों को Twisting Scoops Franchise लेने में प्रॉब्लम हो सकती है।

लेकिन इन्होंने आपको जो अमाउंट बताई है वह केवल अनुमानित है और इन्होंने अपने द्वारा बताई गई अमाउंट का कोई दावा नहीं किया है। इसकी वजह से आपकी अमाउंट कम या ज्यादा भी हो सकती है। अगर आप इनका Kiosk Model लेते हैं तो Definitely आपकी लागत 20 लाख रुपये से कम ही आएगी।

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ कि आपको “Twisting Scoops Franchise Kaise Le- How to get Twisting Scoops Franchise in India” पर लिखा मेरा यह पोस्ट पसन्द आया होगा। अगर आपको पोस्ट ज्ञानवर्धक लगा हो, तो इसे Social Media पर अवश्य Share करें और अपने कमेंट्स हमें कमेंट बॉक्स के माध्यम से ज़रूर बताएं।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

1 thought on “Twisting Scoops Franchise कैसे लें- How to get Twisting Scoops Franchise in India in Hindi”

Leave a Comment