Flabia Fresh business plan in Hindi: फ्लेबिया फ्रेश बिजनेस, डायरेक्ट सेलिंग मार्केट का एक बेहतरीन प्लेटफार्म हैl इसकी स्थापना 2014 में कोलकाता में हुई जो कि आपको अच्छे स्वास्थ्य के लिए एक बड़े रेंज में हर्बल प्रोडक्ट उपलब्ध कराती हैl यह एक प्राइवेट कंपनी है जिसका उद्देश्य ग्राहकों और उसके प्रत्यक्ष बिक्री प्रतिनिधियों को अच्छी सेवा प्रदान करना हैl
यह लोगों को बेहतर और उज्जवल भविष्य प्रदान करने और उन्हें अच्छा महसूस कराने में मदद करती है l Flabia fresh business द्वारा आपको खाद्य पदार्थ, पेय पदार्थ तथा कृषि देखभाल से संबंधित उत्पाद के साथ-साथ स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद, सौंदर्य उत्पाद तथा हेल्थ सप्लीमेंट, हाइजीन प्रोडक्ट्स तथा अन्य कई व्यक्तिगत उत्पाद आसानी से उपलब्ध कराए जाते हैंl
Flabia Fresh business plan in Hindi- Key Points
- फ्लेबिया फ्रेश की शुरुआत 2014 में हुईl
- इसके फाउंडर Dr. S. P Goswain हैl
- इसका मुख्यालय पश्चिम बंगाल के कोलकाता, दमदम में हैl
- फ्लेबिया फ्रेश डेढ़ सौ से अधिक उत्पादों को अपने कस्टमर तक पहुंचा रही हैl
- भारत की सूचीबद्ध कंपनी के साथ-साथ डब्ल्यूएचओ, जीएमपी, आईएसओ 9001-2008 आदि द्वारा मान्यता प्राप्त हैl
- भारत में इसके 20 से ज्यादा फ्रेंचाइजी हैंl
- फ्लेबिया फ्रेश की फ्रेंचाइजी लाइफ टाइम की होती हैl
- बैरकपुर कोलकाता पश्चिम बंगाल में इसकी स्वयं कि विनिर्माण कंपनी है जो कि 40,000 वर्ग फुट में फैली हुई हैl
फ्लाबिया फ़्रेश Office Locations
भारत में इसके 7 क्षेत्रीय शाखा कार्यालय है जोकि निम्नलिखित हैl
- पटना, बिहार
- बनारस ,यूपी
- तिरछी, तमिलनाडु
- बोकारो ,झारखंड
- गुवाहाटी ,असम
- आइजोल ,मिजोरम
- कोहिमा, नागालैंड
ये भी पढ़ें:
- Udaan Express कूरियर फ्रैंचाइज़ी कैसे लें !
- Nurserylive फ्रैंचाइज़ी कैसे लें?
- Zudio Franchise Kaise Le | How to Get Zudio Franchise in India -Hindi
Flabia Fresh Product Range
- वर्तमान में फ्लेबिया फ्रेश के साथ अन्य प्रोडक्ट भी मौजूद है जिनमें एमवे, हिमालया, शहनाज हुसैन, 2358 इंडिया आदि शामिल हैl
- Flabia fresh business प्रोडक्ट में खाद्य और पेय पदार्थ के अलावा एनिमल केयर प्रोडक्ट, घरेलू देखभाल से संबंधित प्रोडक्ट, स्किन केयर प्रोडक्ट, हेयर केयर प्रोडक्ट, व्यक्तिगत केयर प्रोडक्ट, हाइजीन प्रोडक्ट, हेल्थ सप्लीमेंट तथा कृषि संबंधी प्रोडक्ट शामिल होते हैंl
आपको फ्लाबिया फ़्रेश बिज़नेस से क्यों जुड़ना चाहिए?
- क्योंकि यह एक डायरेक्ट सेलिंग प्लान है इसलिए किसी भी व्यक्ति को इसके साथ जुड़ना लाभकारी ही होगा और वह अपने ग्राहकों के साथ डायरेक्ट जुड़ सकता हैl
- इसके तहत आपको अच्छी तरह से तरह ट्रेनिंग दी जाएगी और इस प्लान से संबंधित संपूर्ण पहलू पर आप को प्रशिक्षित कर लेनदेन की प्रक्रिया को आसान बनाने में मदद करने के लिए सहायता प्रणाली भी उपलब्ध कराई जायेगी।
- कंपनी द्वारा व्यापार सपोर्ट तथा इसके विस्तार हेतु विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम संचालित किए जाते हैं।
- कंपनी द्वारा सौंदर्य शिविर समय-समय पर लगाया जाता है l
- Flabia fresh business द्वारा कृषि उत्पादों के प्रति कृषकों को जागरूक कर तथा जानकार बनाने के लिए कृषि संगोष्ठी शिविर आदि का संचालन विभिन्न क्षेत्रों में किया जाता हैl
- पूरे भारत में फ्लाबिया फ़्रेश business ट्रेनरों द्वारा अलग-अलग स्थान पर निशुल्क प्रशिक्षण और संगोष्ठी, शिविरों आदि का आयोजन भी किया जाता हैl
- Flabia fresh business plan के माध्यम से व्यवसाय के विस्तार तथा व्यवसाय के समर्थन देने के लिए 20 प्लस ट्रेनरों तथा 40 प्लस डॉक्टरों की टीम भी मौजूद रहती हैl
अब हम यह जानने की कोशिश करते हैं कि फ्लेबिया फ्रेश बिजनेस प्लान से हमें क्यों जुड़ना चाहिए अर्थात Flabia fresh franchise kaise le, तो हम यह पाते हैं कि वर्तमान समय में लोग हर्बल प्रोडक्ट को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। वे चाहते हैं कि उनका स्वास्थ्य अच्छा रहे इसके लिए वे हर्बल चीजों पर ज्यादा फोकस कर रहे हैंl इसी को ध्यान में रखते हुए यह कंपनी बनाई गई हैl अतः भविष्य में इसका विस्तार तथा संबंधित लोगों का बढ़ना निश्चित हैl
Flabia Fresh Franchise Kaise Le?
फ्रेंचाइजी लेने का मतलब होता है कि किसी भी बड़ी कंपनी के नाम, प्रोडक्ट तथा उसकी बिजनेस विधि का प्रयोग करना, बदले में उस कंपनी को कुछ निर्धारित मूल्य भी दिया जाता है। अब फ्लेबिया फ्रेश इंडिया जो कि एक ब्रांड है, उसके ब्रांड का प्रयोग करके हम लोकल ग्राहकों को फ्लाबिया के प्रोडक्ट आसानी से पहुंचा सकते हैं और इसके साथ एक निश्चित मात्रा में प्रॉफिट भी कमा सकते हैंl
Flabia Fresh Business अपने व्यवसाय को बढ़ाना तो चाहती है परंतु उसने लोगों को फ्रेंचाइजी देने के लिए कुछ मानक बनाए हुए हैं। उन मानकों को पूरा करने के बाद ही कोई भी व्यक्ति फ्लाबिया फ़्रेश की फ्रेंचाइजी ले सकता है।
साथ ही फ्लाबिया फ्रेस की फ्रेंचाइजी लेने वाले व्यक्ति को भी अनेक फायदे होते हैं, जिसे निम्न बिंदुओं पर समझा जा सकता हैl
- बिजनेस चलाने में लो- रिस्क होता है क्योंकि फ्लेबिया फ्रेश का अपना बिजनेस प्लान होता है और हमें इसी आधार पर अपना बिज़नेस सेटअप करना पड़ता है।
- प्रॉफिट भी ज्यादा होता है।
- फ्लाबिया फ्रेश आपको अपना बिजनेस प्लान सिखाती है l
- आपके बिजनेस में flabia fresh का नाम लगा होने से आपको पहले दिन से ही सेल शुरू हो जाती है क्योंकि आपके कंपनी का नाम लोग पहले से जान रहे होते हैंl
How to apply for Flabia Fresh Franchise
How to get Flabia Fresh Franchise in Hindi
फ्लाबिया फ्रेश की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ निश्चित प्रक्रिया का पालन करना होता है। आइये इस प्रक्रिया को समझते हैंl
- फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवेदन कर्ता को रजिस्ट्रेशन करवाना पड़ेगाl
- फिर रजिस्टर्ड कंपनी का जीएसटी नंबर लेना होगा l
- फ्रेंचाइजी लेने के लिए फ्लाबिया फ्रेश में आवेदन करना पड़ेगाl इसकी कुछ फीस निर्धारित की गई हैl (यह फीस कोई निश्चित मात्रा में नहीं है, यह स्थान आदि के ऊपर भी निर्भर करती है)
- फ्लाबिया फ़्रेश की फ्रेंचाइजी के लिए एक निश्चित ऑफिस के लिए जगह तथा गोदाम की भी आवश्यकता होता हैl
- इन सभी के अलावा फ्लाबिया फ़्रेश की फ्रेंचाइजी लेने के लिए कुछ व्यक्तिगत डॉक्यूमेंट की आवश्यकता भी होती है जिसमें निवास प्रमाणपत्र के रूप में राशन कार्ड, बिजली का बिल, वोटर आईडी, आधार कार्ड आदि होते हैं, तथा फोटोग्राफ, ईमेल आईडी, फोन नंबर के साथ बैंक अकाउंट पासबुक सहित लगता हैl
फ्रेंचाइजी लेने से पहले उसके विभिन्न पहलुओं पर जानकारी होनी चाहिएl अब आपके मन में यह बात अवश्य आ रही होगी कि, फ्लेबिया फ्रेश की रेटिंग, रिव्यू कैसा है? फ्लेबिया फ्रेश अपने फ्रेंचाइजी लेने वाले को क्या-क्या सुविधाएं प्रदान करती है?
तो चलिए अब आपको फ्लेबिया फ्रेश बिजनेस प्लान की फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक जानकारी जैसे रिव्यू, रेटिंग और Infrastructure Requirement तथा सपोर्ट सिस्टम के साथ ROI Tenure आदि के बारे विस्तारपूर्वक बताते हैंl
- Flabia fresh business ki फ्रेंचाइजी लोकेशन कहां ली जा सकती है?- यह पूरे भारत में कहीं भी ली जा सकती है।
- व्यवसाय स्थापित होने में कितना समयलगता है? -2 से 3 महीने का।
- फेबिया फ्रेश बिजनेस कंपनी मैं फ्रेंचाइजी लेने के लिए आवश्यक निवेश और चार्ज कितना है?-flabia fresh business plan ke franchise की फीस कोई निश्चित नहीं है, जबकि Infrastructure Investment के लिए 1.5 से 5 लाख रुपए की आवश्यकता होती हैl
- Flabia fresh business plan के फ्रेंचाइजी का कमीशन, रेवेन्यू शेयरिंग और रॉयल्टी कितना होता है?-फ्रेंचाइजी लगभग 95% तथा फ्रेंचाइजर लगभग 5%l
- Flabia fresh business के फ्रेंचाइजी का ROI डीटेल्स क्या होता है?-6 महीने से 1 सालl
- Flabia fresh business फ्रेंचाइजी लेने के लिए, इंफ्रास्ट्रक्चर आवश्यकता कितनी होती है?- शोरूम एरिया 200 से 500 स्क्वायर फिट होनी चाहिए, गोदाम एक से दो होना चाहिए, रिसेप्शन एरिया और सीटिंग एरिया, मसाज रूम और सैलून रूम ऑप्शनल होता हैl
- प्रोडक्ट डिस्प्ले एरिया और बिलिंग काउंटर,एसी ,सीसीटीवी सेटअप ,तथा कंप्यूटर और इंटरनेट कनेक्टिविटी कंपलसरी होता हैl
- प्रोडक्ट डिलीवरी भी फ्री होती हैl
Franchise लेते समय कंपनी द्वारा अवेदक को दिया जाने वाला सपोर्ट
- फ्लाबिया फ़्रेश द्वारा प्रोडक्ट इंफॉर्मेशन ट्रेनिंग दी जाती हैl
- फ्लाबिया फ्रेश द्वारा प्रोडक्ट डिस्प्ले इंफॉर्मेशन ट्रेनिंग भी दी जाती हैl
- इसके द्वारा ग्रूमिंग ट्रेनिंग भी कभी-कभी दी जाती हैl
- Training हेल्प डेस्क सुविधा भी दी जाती हैl
- Flabia fresh business कंपनी द्वारा मार्केटिंग सपोर्ट भी दिया जाता हैl
- फ्रैंचाइज़ी प्राप्तकर्ता को ट्रेनिंग दी जाती हैl
- फ्रैंचाइज़ी प्राप्तकर्ता के लोकल स्थान में प्रचार-प्रसार भी किया जाता हैl
- सर्विस ट्रेनिंग सुविधा उपलब्ध नहीं की जाती हैl
- मैनेजमेंट सपोर्ट दिया जाता हैl
- ऑनलाइन टाई -अप सपोर्ट दिया जाता है जैसे- अमेज़न से।
- ऑर्डर करने के लिए वेबसाइट सपोर्ट भी दिया जाता हैl
- गारंटी तथा वारंटी सपोर्ट भी दिया जाता हैl (कभी-कभी)
- ऑपरेशनल मैनुअल भी दिया जाता है ताकि बिजनेस चलाने में कोई समस्या ना आएl
- ट्रेनिंग मैनुअल दिया जाता हैl
- इंटीरियर डिजाइन सपोर्ट भी दिया जाता हैl
- कस्टमर से इंटरेक्ट (अपने कस्टमर से व्यवहार करने की ट्रेनिंग )होने की ट्रेनिंग भी दी जाती हैl
- प्रोडक्ट का मूल्य निर्धारण भी Flabia fresh द्वारा ही किया जाता हैl
Flabia fresh business Plan: Essential Qualifications
- फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन करता की उम्र कम से कम 21 साल होनी चाहिएl
- Franchise प्राप्त करने के लिए पूर्व अनुभव की जरूरत हो ऐसा आवश्यक नहीं हैl
- साथ ही फ्रेंचाइजी प्राप्त करने के लिए कोई एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की आवश्यकता नहीं है अर्थात यह ऑप्शनल होता हैl
ये भी पढ़ें:
- FirstCry Franchise Kaise Le | How to Get FirstCry Franchise in Hindi?
- Easy Day Franchise Kaise Le | How to Get Easy Day Franchise in Hindi!
- Chhotu Maharaj Franchise Kaise Le | How to Get Chhotu Maharaj Franchise in Hindi
फ्रेंचाइजी लेने के लिए किन- किन डॉक्यूमेंट की आवश्यकता होती है?
- आधार कार्ड
- फ्रेंचाइजी का एग्रीमेंट
- आवेदन कर्ता की फोटो
- आवेदक या बिजनेस पैन कार्ड नंबर
- TAN कॉपी
- GST रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
- आवेदक तथा बिजनस का ऐड्रेस प्रूफ
- यूनिट या शोरूम का एड्रेस प्रूफ
- यूनिट या शोरूम का एनओसी
Flabia fresh business Review and Ratings
फ्लाबिया फ़्रेश एक हर्बल कंपनी है। आज के टाइम में हर्बल उत्पादों की मांग बाजार में बहुत ज्यादा है, क्योंकि आजकल लोग, गो ग्रीन के आधार पर हर्बल प्रोडक्ट्स को ज्यादा महत्व दे रहे हैं। इसलिए इस हर्बल कंपनी के बारे में लोगों के विचार काफी अच्छे हैंl साथ ही फ्लाबिया फ़्रेश द्वारा अपने फ्रेंचाइजी को दिया जाने वाले सपोर्ट के बारे में भी रेटिंग और रिव्यू काफी अच्छे हैं।
- रेवेन्यू शेयरिंग में 3.5/5
- फ्रेंचाइजी फी तथा इन्फ्राट्रक्चर इन्वेस्टमेंट में 3.9/5
- सपोर्ट और ट्रेनिंग में 3.7/5
- ब्रांड वैल्यू में 3.6/5
- ओवर ऑल रेटिंग3.8/5
- स्टार रेटिंग-4 स्टार
कुल मिलाकर flabia fresh business plan आपको एक स्थाई इनकम सोर्स के साथ एक उच्च गुणवत्ता वाले हर्बल प्रोडक्ट के द्वारा स्वस्थ जीवन जीने का एक आधार प्रदान करता हैl अतः आप फेबिया फ्रेश बिजनेस से जुड़ कर ना केवल अपने फ्यूचर को बेहतर बना सकते हैं बल्कि संपूर्ण राष्ट्र के आर्थिक विकास और बेहतर स्वास्थ्य की नींव तैयार कर सकते हैं।
मुझे आशा है आपको हमारा ये लेख Flabia Fresh Business Plan, Flabia Fresh Franchise Kaise Le पसंद आया होगा। इससे सम्बंधित किसी सुझाव या जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं ।