9 Best Business Ideas For Women in Hindi in India | महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया

Best Business Ideas For Women in Hindi: वर्तमान समय में नारी अबला नहीं बल्कि एक सशक्त देवी का रूप है। मतलब कि अब महिलाओं ने घर की चारदीवारी से निकलकर अपनी महिला शक्ति का परिचय देना शुरू कर दिया है। इसके अलावा अनेक सामाजिक संगठन और सरकार द्वारा भी महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा दिया जाता है।

आजकल महिलाएं केवल नौकरी पेशा जीवन जीने में ही यकीन नहीं रखती बल्कि अपना हुनर दिखाने के लिए बिजनेस के क्षेत्र में भी पांव पसार रही है। वैसे भी इस महंगाई के दौर में महिलाओं का कामकाजी होना जरूरी हो गया है। ऐसे में हर महिला अपना घर परिवार चलाने के लिए पैसा कमाने का विचार करती हैं।

परंतु अधिकतर महिलाएं असमंजस में रहती है कि उनके लिए लिए कौन सा बिजनेस करना ज्यादा उचित रहेगा। ऐसे में अगर आप भी महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस की जानकारी ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही पोस्ट पर पहुंच चुके हैं। हालांकि इंटरनेट पर आपको महिलाओं के लिए कम निवेश में बेस्ट बिजनेस संबंधित कई आर्टिकल मिल जाएंगे।

लेकिन विश्वास कीजिए हमारा यह लेख आपको सबसे बेहतरीन और फायदेमंद जानकारी उपलब्ध कराने वाला है। तो दोस्तों! Best Business Ideas for Women in Hindi के बारे में विस्तार से जानकारी लेने के लिए इस आर्टिकल के साथ अंत तक जुड़े रहे।

ये भी पढ़ें: Career in Stand Up Comedy Hindi: Stand Up Comedian Kaise Bane?

best-business-ideas-for-women-in-hindi-in-india

Best Business Ideas For Women in Hindi in India

Open Beauty Parlor (ब्यूटी पार्लर खोलें)

फ्रेंड्स! जब भी Top Business Ideas For Women in Hindi की बात आती है तो सबसे पहले ब्यूटी पार्लर का ही जिक्र किया जाता है। दरअसल यह बिजनेस महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। इसके पीछे का कारण स्पष्ट है कि यह महिलाओं के लिए एक कंफर्ट जोन प्रदान करता है।

आपको ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए कहीं बाहर जाने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। कोई भी महिला इसे अपने घर पर ही शुरू कर सकती है। परंतु सबसे पहले आपको ब्यूटी पार्लर का काम अच्छी तरह से सीख लेना होगा तभी आप इस बिजनेस में अच्छी कमाई कर पाएंगे।

इसके साथ ही ब्यूटी पार्लर के सामान के बारे में भी आपको अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि आप उचित दाम पर सामान खरीद कर ग्राहक को सारी सुविधाएं प्रदान कर सकें। लेकिन आपको कस्टमर को अच्छी सुविधाएं देनी होगी क्योंकि आपका नाम और पहचान ही अच्छे मुनाफे के लिए जिम्मेदार होगा।

Beauty Parlor Business Investment की बात करें तो इसमें आपको कम से कम पचास हजार रुपए निवेश करने होंगे। परंतु शादी-विवाह के सीजन में आप केवल 1 से 2 महीने में ही इस लागत को वसूल कर सकते हैं।

ब्यूटी पार्लर की फील्ड में एक्सपर्ट होने के बाद आप अपने बिजनेस को हाई लेवल पर भी शुरू कर सकती हैं। इसके लिए आप स्पा और सैलून या फिर नेल आर्ट स्टूडियो को भी प्राथमिकता दे सकती हैं।

Beauty Product Shop (सौंदर्य प्रसाधन की दुकान)

महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा ब्यूटी प्रोडक्ट का ही इस्तेमाल किया जाता है। सौंदर्य प्रसाधन की डिमांड के हिसाब से इस क्षेत्र में बिजनेस स्थापित करना भी सबसे ज्यादा लाभदायक रहता है। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा इन्वेस्टमेंट भी नहीं करनी पड़ेगी। आप बहुत कम लागत में ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

परंतु इसके लिए आपको थोक में मिलने वाले अच्छी क्वालिटी के सौंदर्य प्रोडक्ट का पता लगाना होगा। ग्राहकों द्वारा उचित दाम में उत्तम क्वालिटी प्रोडक्ट को ही प्राथमिकता दी जाती है। ऐसे में अच्छा मुनाफा पाने के लिए ब्यूटी प्रोडक्ट शॉप, Business Ideas For Women in Hindi की लिस्ट में से एक बेहतरीन आइडिया हो सकता है।

ये भी पढ़ें: Tea Time Franchise कैसे लें | How to Get Tea Time Franchise in Hindi

Boutique खोलें (Best Business Ideas For Women in Hindi)

भारतीय अर्थव्यवस्था को मजबूती प्रदान करने के लिए वस्त्र उद्योग का भी काफी अहम योगदान है। आजकल महिलाएं trending fashion store को ज्यादा महत्व देती हैं। अगर आप भी खुद का बुटीक खोल कर अपना व्यवसाय शुरू करती हैं तो इसमें आप अच्छा पैसा कमा सकते हैं। यदि आप सिलाई और कढ़ाई जैसे प्रोफेशन में माहिर है तो आपके लिए ऑनलाइन सेलिंग के भी ढेरों ऑप्शन है।

आप खुद के डिजाइन किए हुए कपड़ों को प्रदर्शनी लगाकर भी बेच सकती हैं। इसके अलावा आप अपने बुटीक में महिलाओं के हैंडबैग या अन्य एक्सेसरीज को भी शामिल कर सकती हैं। एक ही बुटीक में दोनों प्रकार का बिजनेस शुरू करना आपके लिए एक पंथ दो काज साबित हो सकता है। Housewife Business Ideas in Hindi की खोज करने वाली महिलाओं के लिए यह उत्तम विकल्प है।

हालांकि बुटीक खोलने के लिए आपको सिलाई मशीन और अन्य सामान खरीदने में भी कुछ पैसे खर्च करने होंगे। इसके अलावा यदि आप घर से बाहर अपना बुटीक स्थापित करना चाहती हैं तो shop भी किराए पर ही लेनी होगी। ऐसे में कुल मिलाकर आपको 25 हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक की इन्वेस्टमेंट करनी पड़ेगी।

Yoga Center (योग केंद्र)- Best Business Ideas For Women in Hindi

yoga-center-one-of-the-best-business-ideas-for-women-in-hindi-in-india
Image By: Pixabay

हर उम्र में खुद को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम हर किसी के लिए आवश्यक है, फिर चाहे वह महिला हो या पुरुष। अगर आप भी एरोबिक्स या योग जैसी क्रियाओं में माहिर है तो योगा ट्रेनर के तौर पर अपना बिजनेस शुरू कर सकते हैं। इसके अलावा यदि आप चाहें तो मेडिटेशन ट्रेनर के रूप में भी अपना भविष्य बना सकते हैं।

योगा सेंटर शुरू करने के लिए आपको किसी तरह के निवेश की आवश्यकता नहीं है बल्कि आप चाहे तो इसे अपने घर से ही आरंभ कर सकती हैं। परंतु योग और मेडिटेशन ट्रेनर के रूप में काम शुरू करने से पहले आपको खुद की फिटनेस पर ध्यान देना होगा। यदि आप स्वयं फिट होंगी तभी लोग आपके पास योग सीखने के लिए आएंगे।

ये भी पढ़ें: Physical Education मे करिअर कैसे बनाए | 15 Best College, Course, Job and Salary

अचार का बिजनेस (Business Ideas for women at home)

अगर आप भी Home Business Ideas in Hindi के बारे में जानना चाहते हैं तो आपके लिए अचार बनाने का बिजनेस अच्छा कारोबार रहेगा। जी हां, दोस्तों! आप घर बैठे अचार बनाकर हर महीने हजारों रुपए कमा सकते हैं।

दरअसल Pickle Business को शुरू करने के लिए आपको नाममात्र की इन्वेस्टमेंट ही करनी पड़ेगी। मतलब कि इसमें आपको केवल अचार बनाने के मटेरियल पर खर्च करना होगा। अचार के बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको मात्र 10 हजार रुपए निवेश करने होंगे।

साधारण तौर पर आपका बिजनेस भली भांति शुरू हो जाने के उपरांत आप इसे बड़े स्तर पर भी स्टार्ट कर सकते हैं। अचार के बिजनेस का विस्तार करने के लिए आपको मार्केटिंग के बारे में जानकारी लेनी होगी। इसके लिए आपको अचार की अच्छी packing करके माल सप्लाई करना होगा। यदि आप चाहें तो सहायता के लिए अन्य महिलाओं को भी काम दे सकती हैं।

इंटीरियर डिजाइनिंग

इंटीरियर डिजाइनिंग की डिमांड हर छोटे शहर से लेकर बड़े शहर तक बनी हुई है। ऐसे में अगर आपके पास भी इंटीरियर डिजाइनिंग संबंधित कोई भी सर्टिफिकेट या कोर्स है तो आप इस Trending Business for Women in India में अपना हाथ आजमा सकती हैं।

सबसे खास बात कि इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको एक पैसा भी इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। मतलब कि आप अपनी कला के आधार पर ही इस बिजनेस में सफलता पा सकते हैं। यदि आपके पास घर को सजाने का हुनर है तो आप इंटीरियर डिजाइनर के रूप में खुद को उजागर जरूर करें।

ये भी पढ़ें: Event Management me career kaise banaye

टिफिन सर्विस (Home Business Ideas For Women)

लगभग हर महिला के पास खाना बनाने की कला जरूर होती है। परंतु यदि आप कुकिंग में माहिर है तो आपके लिए कई बिजनेस विकल्प मौजूद रहेंगे। Cooking को अगर Best Business Ideas For Women में शामिल किया जाए तो कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी।

कुकिंग एक्सपर्ट होने की वजह से आप टिफिन सर्विस शुरू कर सकती हैं। आजकल ऐसे बहुत से लोग हैं जो पढ़ाई या फिर करियर के लिए घर से बाहर रहते हैं। ऐसे में टिफिन सर्विस की डिमांड काफी ज्यादा बनी रहती है। इस डिमांड की आपूर्ति करके आप आसानी से अपना घर खर्च चला सकती है।

इसके अतिरिक्त आप Cooking Classes के जरिए भी पैसा कमाने के बारे में विचार कर सकते हैं। वर्तमान समय में ऐसे बहुत से लड़के और लड़कियां है जो कुकिंग सीखने के लिए उत्सुक रहते हैं। आप cooking classes में बिना ज्यादा निवेश किए 25 हजार रुपए से लेकर 50 हजार तक प्रतिमाह कमा सकते हैं।

ट्यूशन सेंटर (Small Business Ideas for Women in India)

tution-center-one-of-the-best-business-ideas-for-women-in-hindi-in-india
Image By: Canva

देखिए वैसे तो पढ़ी लिखी महिलाओं के लिए बिजनेस की कोई कमी ही नहीं है। हर महिला अपनी योग्यता के अनुसार बिजनेस का चयन कर सकती हैं। परंतु अधिकतर महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा चुने जाने वाला बिजनेस ट्यूशन सेंटर ही आता है। ऐसे में अगर आप भी well educated है तो घर से ही कोचिंग सेंटर शुरू करके अच्छा बैलेंस जुटा सकती हैं।

ट्यूशन सेंटर एक तरह से Best Business Ideas For Women in Hindi है क्योंकि इसके लिए आपको किसी के पास जाने की आवश्यकता नहीं है बल्कि लोग खुद चलकर आपके पास बच्चों का एडमिशन कराने आते हैं। परंतु यदि आप चाहें तो पर्सनल tutor के रूप में किसी के घर जाकर भी ट्यूशन दे सकती हैं। हालांकि किसी एक बच्चे के लिए पर्सनल tutor बनने की अपेक्षा घर पर ज्यादा बच्चों को ट्यूशन देकर पैसा कमाना उचित विकल्प रहेगा।

रेस्टोरेंट्स

आजकल के समय में लोग अपने दैनिक तनाव को दूर करने के लिए रेस्टोरेंट में खाना खाने के साथ-साथ बेहतरीन समय व्यतीत करना पसंद करते हैं। अगर आप भी लोगों को भोजन का अच्छा स्वाद परोसने में माहिर है तो एक छोटा सा रेस्टोरेंट शुरू कर सकते हैं। हालांकि इस बिजनेस में आपको इन्वेस्टमेंट ज्यादा करनी होगी। इसलिए आप सरकार द्वारा महिलाओं के लिए चलाई जाने वाली लोन सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Bakery Business Plan in Hindi | How to start bakery business

निष्कर्ष

तो दोस्तों, आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हमने आपको महिलाओं के लिए बेस्ट बिजनेस आइडिया के बारे में जानकारी दी है ताकि हर महिला स्वावलंबी बन कर अपना जीवन व्यतीत कर सके। हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा Top Business Ideas For Women | Business Ideas For Women in Hindi के विषय में दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा साझा करें।

ये भी पढ़ें: Bluestone Jewellery Franchise Kaise Le | How To Get Bluestone Jewellery Franchise in Hindi

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment