Makeup किसी कला से कम नहीं है। अपने आप को सुंदर बनाने और खुद को जवां दिखाने के लिए हम कभी ना कभी मेकअप का सहारा ले ही लेते हैं। इसी के चलते Makeup Industry में एक बड़ा बूम देखने को मिला है। इस इंडस्ट्री में Makeup Artist के रूप में Career बनाने के लिए लोग अब ज्यादा तादाद में Interest दिखाने लगे हैं।
सिर्फ लड़कियां ही नहीं बल्कि लड़के भी अब Makeup Artist बनना चाहते हैं। ऐसे में अगर आप भी मेकअप आर्टिस्ट बनना चाहते हैं तो हमारा आज का ब्लॉग Makeup Artist Kaise Bane आपके लिए काफी हेल्पफुल हो सकता है इसलिए इसे पूरा जरूर पढ़ें।
Makeup Artist क्या होता है
मेकअप क्या होता है यह तो आप भी जानते ही होंगे। आपने भी कभी ना कभी अपने चेहरे पर मेकअप प्रोडक्ट का उपयोग किया ही होगा। आमतौर पर हम किसी पार्टी, शादी ब्याह या किसी छोटे-मोटे फंक्शन में जाने के लिए जब तैयार होते हैं तो इसके लिए हम मेकअप का इस्तेमाल करते हैं।
हम इन मेकअप प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल जिस तरीके से करते हैं उससे हम खूबसूरत तो दिख जाते हैं लेकिन फिर भी कहीं ना कहीं कोई कसर बाकी रह जाती है। इसी कसर को पूरी करने के लिए हम किसी Professional Makeup Artist को तलाशते हैं जो कि इस काम में निपुण होते हैं।
Makeup Artist वह होते हैं जो कि मेकअप करने में एक्सपर्ट हों। उन्हें इस बात का पूरी तरह से ज्ञान होता है कि उन्हें किस तरीके के चेहरे पर किस तरीके के प्रोडक्ट को और किस तरीके की टेक्निक को इस्तेमाल करना चाहिए जिससे कि उनका कस्टमर ज्यादा खूबसूरत दिखें।
केवल ख़ूबसूरती ही नहीं बल्कि एक मेकअप आर्टिस्ट को यह भी पता होता है कि स्किन पर प्रोडक्ट का साइड इफेक्ट हो सकता है या नहीं। ये आर्टिस्ट किसी कलाकार से कम नहीं होते हैं, यह इस बात को बखूबी जानते हैं कि इन्हें अपने कस्टमर को किस तरीके से खुश करना है।
अपनी इसी कला से मेकअप-आर्टिस्ट किसी भी 30 से 40 साल के दिखने वाले इंसान को 20 साल का नौजवान दिखा सकते हैं। जबकि वहीं अगर यह चाहें तो अपनी कला से किसी 20 से 25 साल के नौजवान को 50 से 60 साल तक का बूढ़ा भी बना सकते हैं।
इसका सीधा साधा उदाहरण आपने टीवी, फिल्म इंडस्ट्रीज में तो देखा ही होगा। कैसे आपके सुंदर दिखने वाले यंग एक्टर भी जब किसी बूढ़े का रोल अदा करते हैं तो मेकअप-आर्टिस्ट उन्हें हू ब हू उस बूढ़े के किरदार में बैठा देते हैं। जबकि अगर कोई ज्यादा उम्र वाले एक्ट्रेस कम उम्र के किरदार को निभाना चाहते हैं तो Makeup Artist उन्हें भी नौजवान बना देते हैं।
ये भी पढ़ें:
- रेडियो जॉकी कैसे बनें (RJ Kaise Bane)- Radio Jockey Ke Liye Yogyata
- इंटीरियर डिजाइनर कैसे बनें- Interior Designer Banne Ke Liye Kya Kare, इंटीरियर डिज़ाइन कोर्स कैसे करें
- करियर काउंसलर कैसे बनें | Best Guide on Career Counselling
- Psychology क्या है- साइकोलॉजी में कैरियर कैसे बनायें?
- 12th Ke Baad VFX में करियर। VFX Artist Kaise Bane?
मेकअप आर्टिस्ट क्या काम करता है
मेकअप-आर्टिस्ट का काम केवल मेकअप करना ही नहीं होता है, बल्कि मेकअप को सही तरीके से अपने क्लाइंट के चेहरे पर अप्लाई करना, उनकी स्किन टोन को ध्यान में रखते हुए मेकअप प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना होता है।
इसमें जो सबसे महत्वपूर्ण चीज होती है, वह है मेकअप प्रोडक्ट को अप्लाई करने की टेक्निक, जिससे आपके क्लाइंट के चेहरे पर मेकअप ठीक तरीके से लगता है।
मेकअप आर्टिस्ट बनने की योग्यता- Makeup Artist Kaise Bane
Makeup Artist बनने के लिए जरूरी नहीं है कि आप डिग्री होल्डर हों। इसके लिए जो चीज सबसे ज्यादा जरूरी है वह है आपका Passion और आपकी Skills. यही दो चीज़ें आपको इस इंडस्ट्री में आगे तक ले जा सकती है और एक सफल मेकअप-आर्टिस्ट बना सकती हैं।
अगर आपके पास Skills नहीं हैं तो आप स्किल्स सीखने के लिए पसंदीदा कोर्स कर सकते हैं। Makeup Artist के लिए Short Term Course से लेकर Diploma Course तक मौजूद हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से कोई सा भी कोर्स कर सकते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट बनने के लिए कोर्स
आज के समय में मेकअप-आर्टिस्ट बनने के लिए कई तरह के कोर्स अवेलेबल है जिन्हें आप कर सकते हैं। मेकअप-आर्टिस्ट बनने के लिए आप चाहें तो कॉस्मेटोलॉजी कोर्स कर सकते हैं। इसके अलावा आप मेकअप में डिप्लोमा भी कर सकते हैं।
कई मेकअप-आर्टिस्ट कोर्स अब ऑनलाइन भी उपलब्ध है जिन्हें आप घर बैठे भी कर सकते हैं। इस तरह के प्रोफेशनल कोर्स को आप अपने करियर ग्रोथ के लिए चुन सकते हैं और घर बैठे ही एक प्रोफेशनल मेकअप-आर्टिस्ट बन सकते हैं।
Makeup Artist Course कहाँ से करें- Best Institutes
इसके लिए आप इन इंस्टिट्यूट को चुन सकते हैं:
1. लैक्मे ट्रेनिंग एकेडमी
2. पर्ल अकैडमी
3. वीएलसीसी इंस्टिट्यूट
4. जावेद हबीब इंस्टीट्यूट
5. जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी
6. चिक स्टूडियो स्कूल ऑफ मेकअप
7. बोका एकेडमी ऑफ मेकअप
8. ऑरेन इंस्टिट्यूट
Makeup Artist Course Fees- मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की फीस कितनी होती है
उपरोक्त सभी इंस्टीट्यूट की फीस, 50 हजार से लेकर 2 लाख एक रुपए तक है। यहां आपको कोर्स के लिए सर्टिफिकेट दिया जाएगा जिसे आप अपने करियर को आगे बढ़ाने के लिए उपयोग कर सकते हैं।
इन इंस्टिट्यूट में एडमिशन पाने के लिए आपको 12 वीं पास होना जरूरी है। इसके अलावा आप चाहे तो ऑनलाइन या डायरेक्ट, इन इंस्टिट्यूट में एडमिशन के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट का स्कोप
कोर्स के बाद अगर स्कोप की बात करें तो इन दिनों मेकअप प्रोफेशन की डिमांड काफी बढ़ चुकी है। बड़ी सेलिब्रिटी ही नहीं, बल्कि अब आम लोग भी प्रोफेशनल मेकअप-आर्टिस्ट से ही मेकअप करवाना पसंद करते हैं। इस समय अगर आप चाहें तो फ्रीलांस Makeup Artist बन कर लोगों को सर्विस दे सकते हैं।
इसके अलावा आप अपना खुद का सलून भी खोल सकते हैं। अगर आप क्रिएटिव स्किल्स से भरपूर हैं, तो आप फिल्म या टीवी इंडस्ट्री में भी अपना करियर आजमा सकते हैं। या फिर आप किसी बड़े सेलिब्रिटी के पर्सनल मेकअप-आर्टिस्ट भी बन सकते हैं। इन चकाचौंध से दूर आप ब्राइडल मेकअप-आर्टिस्ट भी बन सकते हैं, इसमें आपको शादी ब्याह के लिए लोगों को तैयार करना होगा।
सिर्फ यही नहीं आप एक ब्यूटी ब्लॉगर भी बन सकते हैं। इसके अलावा आप एक मेकअप शिक्षक के रूप में लोगों को मेकअप करना भी सिखा सकते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट की सैलरी कितनी होती है
Makeup Artist की सैलरी उनके काम पर निर्भर करती है। इसमें आप अपने काम के मुताबिक, क्लाइंट से पैसे ले सकते हैं। जैसे अगर आप फिल्म इंडस्ट्री या टीवी इंडस्ट्री में जाना चाहते हैं तो इसके लिए आप महीने के लाखों रुपए कमा सकते हैं। अगर आप बतौर फ्रीलांस काम कर रहे हैं तो आप एक महीने का 50 हजार से लेकर लाखों रुपए तक कमा सकते हैं।
Frequently Asked Questions
मेकअप आर्टिस्ट कोर्स कितने समय में सीख सकते हैं?
इस कोर्स को आप 1 हफ्ते से लेकर 2 साल तक के बीच में सीख सकते हैं। अगर आप पहले से मेकअप के बारे में जानते हैं और आप साधारण सा कोर्स करना चाहते हैं तो आप किसी अच्छे सलून से कोर्स करके 2 हफ्ते से लेकर 10 हफ्ते में ही एक प्रोफेशनल मेकअप-आर्टिस्ट बन सकते हैं।
अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से कोर्स करते हैं या कोई सर्टिफिकेट कोर्स करते हैं तो उसके लिए आपको 1 से 2 साल तक का समय लगेगा। इसके बाद आप एक प्रोफेशनल मेकअप-आर्टिस्ट बन सकते हैं।
मेकअप आर्टिस्ट कोर्स की फीस कितनी होती है?
अगर आप आसपास या फिर ऑनलाइन कोई कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपको 20 से 50 हजार रुपए तक फीस चुकानी होगी।
वहीं अगर आप किसी इंस्टिट्यूट से मेकअप-आर्टिस्ट का कोर्स करते हैं तो उसके लिए आपको 2 लाख रुपए तक की फीस भी चुकानी पड़ सकती है।
क्या मेकअप आर्टिस्ट कोर्स के बाद जॉब मिलती है?
जी हां, अगर आप मेकअप-आर्टिस्ट कोर्स करते हैं तो आप किसी भी संस्थान में मेकअप सिखाने के लिए नौकरी कर सकते हैं।
इसके अलावा आप फिल्म इंडस्ट्री, एजेंसी या प्रोडक्शन हाउस के लिए भी नौकरी कर सकते हैं। वहीं अगर आप किसी बड़े इंस्टिट्यूट से मेकअप-आर्टिस्ट का कोर्स करते हैं तो वहां से आपको जॉब प्लेसमेंट भी दी जाती है।
क्या मेकअप आर्टिस्ट के लिए विदेश में भी जॉब मिलती है?
जी हां, भारत की तरह ही आप विदेश में भी बतौर मेकअप-आर्टिस्ट जॉब कर सकते हैं और अपना करियर ग्रो कर सकते हैं।
आप चाहें तो हॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी काम कर सकते हैं। इसी तरह किसी भी देश की फिल्म इंडस्ट्री में आप बतौर मेकअप-आर्टिस्ट काम कर सकते हैं।
क्या 12वीं के बाद मेकअप आर्टिस्ट कोर्स किया जा सकता है?
हां, अगर आपकी रूचि मेकअप-आर्टिस्ट बनने में है तो आप किसी बैचलर डिग्री करने की जगह मेकअप-आर्टिस्ट कोर्स को कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, इस ब्लॉग में अपने जाना कि एक प्रोफेशनल मेकअप आर्टिस्ट कैसे बनें? अब आप समझ गए होंगे कि मेकअप-आर्टिस्ट बनने के लिए आपको किसी डिग्री या सर्टिफिकेट से ज्यादा अपनी स्किल्स पर ध्यान देने की जरूरत है। अगर आपकी स्किल्स बहुत अच्छी हैं तो आप ऑनलाइन घर बैठे एक Makeup Artist बन सकते हैं।
अगर आप किसी अच्छे इंस्टिट्यूट से कोर्स करने की सोच रहे हैं तो इस ब्लॉग में बताए गए इंस्टिट्यूट आप को एक प्रोफेशनल मेकअप-आर्टिस्ट बनाने में काफी हेल्पफुल साबित हो सकते हैं।