List of Best ITI College In Bhopal- भोपाल के बेस्ट आईटीआई कॉलेज

best-iti-college-in-bhopal-in-hindi-bhopal-ke-best-iti-college-kon-se-hain
Best ITI College in Bhopal in Hindi: भोपाल के बेस्ट आई टी आई कॉलेज

Best ITI College in Bhopal in Hindi: भोपाल भारत के सबसे खुबशुरत शहर में से एक है।  यह भारत का एक ऐसा शहर है जहाँ पर देश भर से बच्चे पढ़ाई करने के लिए आते हैं। यहाँ पर कई तरह के कॉलेज जैसे, मेडिकल कॉलेज, इंजीनियरिंग कॉलेज, डिप्लोमा कॉलेज इत्यादि उपलब्ध हैं। ऐसे में अगर आप भोपाल में रह कर आईटीआई की पढाई करना चाहते हैं तो आज के इस लेख में हम आपके लिए Best ITI College की लिस्ट लेकर आये हैं।

दोस्तों, ये आईटीआई कॉलेज भोपाल के सबसे बेस्ट आईटीआई कॉलेज में से एक हैं। इसलिए इस लेख को पूरा, अंत तक पढियेगा, ताकि आपको भोपाल के सभी अच्छे आईटीआई कॉलेज के बारे में जानकारी मिल सके। नीचे हमने जितने भी कॉलेज के बारे में बताया है सभी में एडमिशन क्राइटेरिया अलग – अलग है। आप दिए गए नंबर की मदद से पहले कांटेक्ट कर के जानकारी प्राप्त अवश्य कर लें।

एन आई आई टी भोपाल- NIET Bhopal, Best ITI College in Bhopal

मोबाइल नंबर

  • +917554007063
  • +917554007064
  • +919826243530

ईमेल आईडी[email protected]

वेबसाइट – www.niit.com

एड्रेस – E-5/20, 1st फ्लोर, बिट्टन मार्केट, भोपाल – 462003

यहाँ कराये जाने वाले कोर्सेज के नाम:

  • ऑटो इलेक्ट्रीशियन
  • ऑटोमेटिव बॉडी रिपेयर
  • आर्किटेक्चरल असिस्टेंट
  • ऑटोमेटिव पेंट रिपेयर
  • आर्किटेक्चरल ड्राफ्ट्समैनशिप

एन आई आई टी भोपाल कॉलेज, में कई तरह के कोर्सेज अवेलेबल है जिन्हें करके छात्र अपना कैरियर बना सकते हैं। यह आईटीआई कॉलेज, भोपाल के सबसे अच्छे कॉलेज में से एक है। इस कॉलेज में आप टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही प्रकार के कोर्सेज कर सकते हैं।

यहाँ कंप्यूटर के भी कई तरह के कोर्सेज जैसे चिप लेवल कंप्यूटर रिपेयरिंग, कंप्यूटर हार्डवेयर रिपेयरिंग इत्यादि के कोर्स उपलब्ध हैं। इस कॉलेज में आप 01 साल से लेकर 02 साल तक के कोर्सेज कर सकते हैं। कॉलेज की फीस भी छात्रों के लिए बहुत ही कम राखी गयी है, और इस कॉलेज की फैकल्टी भी बहुत अच्छी है।

List of Best ITI College In Delhi in Hindi- दिल्ली के बेस्ट आईटीआई कॉलेज

एनआरआई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स

मोबाइल नंबर –

  • +917552629158
  • +917554285500
  • +919993778832
  • +917552529059

ईमेल आईडी[email protected]

वेबसाइट – www.nrigroupindia.com

एड्रेस – सज्जन सिंह नगर, अपोजिट पटेल नगर रायसेन रोड, अरेरा कॉलोनी, भोपाल 462016

यहाँ कराये जाने वाले कोर्सेज के नाम:

  • एग्रो प्रोसेसिंग
  • बेकरी
  • बिल्डिंग मैनेजमेंट
  • बेसिक कॉस्मेटोलॉजी
  • क्रेचे मैनेजमेंट।

एनआरआई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स, भोपाल के सबसे बड़े प्राइवेट कॉलेज में से एक है। यह कॉलेज कई तरह के कोर्सेज प्रोवाइड करता है। एनआरआई ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन्स कॉलेज, भोपाल के सबसे प्रसिद्ध कॉलेज में से एक है। चूंकि यह एक प्राइवेट कॉलेज है इसलिए इस कॉलेज की फीस अन्य कॉलेज की तुलना में थोड़ी महंगी है।

इस कॉलेज में आप आईटीआई के टेक्निकल और नॉन – टेक्निकल, दोनों ही प्रकार के लगभग सभी कोर्सेज जैसे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, इलेक्ट्रॉनिक इंजीनियरिंग, सेक्रेटरी, मेचिनिस्ट इत्यादि कर सकते हैं। यहाँ छः महीने से लेकर दो साल के कोर्स उपलब्ध हैं, आप अपनी ज़रुरत के अनुसार कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

आदर्श इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट भोपाल

मोबाइल नंबर –

  • +917554013483
  • +917552900352

ईमेल आईडी[email protected]

वेबसाइट [email protected]

एड्रेस – DK-3/244, डेनिश कुञ्ज, कोलर रोड, भोपाल मध्य प्रदेश।

यहाँ कराये जाने वाले कोर्सेज के नाम:

  • केबिन रूम अटेंडेंट
  • कारपेंटर
  • कैटरिंग
  • हॉस्पिटैलिटी असिस्टेंट
  • काउंसलिंग स्किल्स

आदर्श इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट- भोपाल एक प्राइवेट आईटीआई कॉलेज है, जो हर साल सैकड़ो छात्रों को आईटीआई की पढ़ाई करवाता है। सैकड़ों छात्र हर साल आदर्श प्राइवेट आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेते हैं और अच्छे नंबर से पास होते हैं।

आदर्श इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कई तरह के आईटीआई कोर्सेज जैसे इलेक्ट्रिक्ल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक कोर्सेज प्रदान करता है। यह कॉलेज तकरीबन 20 से भी ज्यादा आईटीआई के कोर्सेज प्रोवाइड करता है। यह बहुत ही अच्छा आईटीआई कॉलेज है जहाँ से छात्र आईटीआई की पढाई कर सकते हैं। आप दिए गए कांटेक्ट डिटेल्स के जरिये इनसे कांटेक्ट करके अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

वुमन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट आईटीआई

मोबाइल नंबर –

  • +917552581847

ईमेल आईडी[email protected]

वेबसाइट – www.witi.co.in

एड्रेस – गैस आईटीआई बिल्डिंग थर्ड फ्लोर गोविंदपुरा, भोपाल मध्यप्रदेश 462023

यहाँ कराये जाने वाले कुछ कोर्सेज के नाम:

  • स्प्रे पेंटिंग
  • कमर्शियल आर्ट
  • क्राफ्ट्समैन
  • फ़ूड प्रोडक्शन
  • कटिंग और सेविंग

दोस्तों आपको बता दें कि वुमन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, लड़कियों के लिए बनाया गया आईटीआई कॉलेज है। यहां पर सिर्फ महिलायें ही एडमिशन ले सकती हैं और पढ़ाई कर सकती हैं। यह कॉलेज महिलाओं के लिए बहुत ही अच्छा आईटीआई कॉलेज है।

यहाँ पर बहुत ही कम फीस में छात्राएं कई प्रकार के आईटीआई कोर्सेज जैसे इलेक्ट्रीशियन, मैकेनिक, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, सेविंग, सेक्रेटरी, इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, ऑटोमोबाइल इंजीनियरिंग, सेक्रेटरी, फिटर इत्यादि कर सकती हैं।

इस कॉलेज में आठवीं पास से लेकर बारहवीं पास सभी छात्राएं एडमिशन ले सकती हैं। इस कॉलेज के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए आप दिए गए कांटेक्ट डिटेल के जरिये इनसे संपर्क कर सकते हैं।

गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट – Bhopal Ka Sabse Best ITI College

मोबाइल नंबर –

  • +917552581847

ईमेल आईडी[email protected]

वेबसाइटdsd.mp.gov.in

एड्रेस – अशोका विहार, आनंदनगर भोपाल मध्यप्रदेश 462021

यहाँ कराये जाने वाले कुछ कोर्सेज के नाम

  • ड्राफ्ट्स मैंन मैकेनिकल
  • ड्राफ्ट्स मैंन सिविल
  • डेंट बीटिंग
  • ड्रेस मेकिंग
  • ड्रेस डिजाइनिंग

दोस्तों यह एक गवर्नमेंट कॉलेज है। यह भोपाल का सबसे बेस्ट आईटीआई कॉलेज हैं जहाँ पर आप फ्री में आईटीआई की पढ़ाई कर सकते हैं। दोस्तों आपको बता दें की यह आईटीआई कॉलेज मध्यप्रदेश द्वारा चलाया जाता है। इस कॉलेज का उद्देश्य है की देश में जितने भी बच्चे स्किल्स सीखना चाहते हैं वे तरह – तरह की स्किल सीख कर अपने जीवन में कुछ कर सकें।

इस कॉलेज में कई तरह के टेक्निकल और नॉन टेक्निकल कोर्सेज कराये जाते हैं जैसे फिटर, रेफ्रीजिरेटर, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, एलेक्ट्रोमेकेनिक, फैशन टेक्नोलॉजी इत्यादि। इस कॉलेज में इनके अतिरिक्त भी आपको सभी प्रकार के आईटीआई कोर्सेज की सुविधा मिल जायेगी। चूंकि यह एक सरकारी कॉलेज है इसलिए इसकी सीट ज्यादातर समय फुल ही रहती है। इसलिए आप पहले से ही एडमिशन के बारे में इन्क्वायरी कर के रख लें।

ITI Fitter Course Details in Hindi: फीस, अवधि, योग्यता, जॉब

निष्कर्ष- (भोपाल के बेस्ट आई टी आई कॉलेज)

दोस्तों आज हमने आपको इस लेख में भोपाल के टॉप 5 बेस्ट आईटीआई कॉलेज (Best ITI College in Bhopal in Hindi) के बारे में बताया है। अगर आपको इनके अतिरिक्त अन्य आईटीआई कॉलेज के बारे में जानकारी चाहिए तो आप हमें कमेंट करके जरूर बताएं।

इस लेख से सम्बंधित आपका कोई सवाल या सुझाव हो तो आप हमे कमेंट करके बता सकते हैं। दोस्तों, जिन्हे आईटीआई कॉलेज में एडमिशन लेना है आप यह लेख अपने उन दोस्तों के साथ ज़रूर शेयर करें । हमारा यह लेख को पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।  

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment