Thyrocare Franchise in Hindi: आज हम बात करने वाले हैं Thyrocare Technologies Limited के बारे में, जो इंडिया की पहली Most Advanced Totally Automated Laboratory है और इसकी Laboratories 2,000 से भी ज्यादा शहरों और कस्बो में फैली हुई हैं।
इसकी Labs आपको विदेशों में भी देखने को मिलेंगी जैसे- Middle East और South East Asian Countries आदि। आज हम इसी के बारे में बात करने वाले हैं कि Thyrocare Franchise Kaise Le?
Thyrocare Kya Hai?
Thyrocare India की पहली Diagnostic Automated Laboratory है जिसका Main Focus है कम कीमत में अच्छी Quality प्रदान करना। Thyrocare की Centralised Processing Laboratory (CPL) नवी मुम्बई में स्थित है और इसके साथ-साथ इसकी बहुत सारी Resonal Laboratory देश के बड़े मेट्रो शहरों में Located हैं। एशिया के बाकी देशों में भी इसकी लैब मौजूद हैं।
Thyrocare का फोकस हैं Strong Technology, Strong Brand और एक Strong System डेवलप करना, ताकि यह कम कीमत में अपने Clients को बेस्ट सर्विस प्रदान कर पाए।
Thyrocare के साथ ही क्यों जुड़ें- Thyrocare Franchise Details
Thyrocare, इंडियन Diagnostic Industry की इंडस्ट्री लीडर और Innovator है। Thyrocare के देश-विदेश में 1 लाख से भी ज्यादा Service Centre हैं। इनकी लैबोरेट्री ISO 9001:2008 Certified है। इनकी सर्विस भी बहुत अच्छी है। एक कॉल पर ही आपकी सभी तरह की Query को सॉल्व किया जाता है। इनके पास पच्चीस हजार से भी ज्यादा डॉक्टर्स की टीम है जो इनके साथ मिलकर काम करती है।
Covid-19 के समय इसने इंडिया में सबसे बड़ी भूमिका निभाई है। इसने एक महीने में आठ लाख से भी ज्यादा टेस्ट किए हैं। यह Diagnostic Industry में सबसे तेजी से Grow होने वाली कंपनी है और जैसे-जैसे कंपनी बढ़ेगी, आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा।
अब तक यह 6 करोड़ से भी ज्यादा टेस्ट कर चुकी है और इनके पास एक करोड़ से भी ज्यादा Satisfied Customers हैं। साथ ही यह अपने कस्टमर्स को कुछ सुविधाएं भी प्रोवाइड करती है जिसकी वजह से Thyrocare की Franchise लेना एक फायदे का सौदा साबित हो सकता है।
- इनके पास Samples को घर से Pickup करने की सुविधा उपलब्ध है।
- यह अपने कस्टमर्स को Heavy Discount भी देती है।
- कोई भी व्यक्ति अपनी Reports को Online भी देख सकता है।
Thyrocare Lab Test List
यह आपको कई प्रकार के Test करवाने की सुविधा प्रदान करती है। उनमें से कुछ टेस्ट ऐसे भी हैं जो लोगो के द्वारा सबसे ज्यादा कराये जाते हैं। Thyrocare Franchise Labs, Combo Test की सुविधा भी प्रदान करती हैं। आइये जानते हैं इनके द्वारा कराये जाने वाले कुछ टेस्ट के बारे में-
- Aarogyam X (130 Test)
- Aarogyam 1.1 (57 Test)
- Aarogyam 1.2 (83 Test)
- Aarogyam 1.3 (90 Test)
- Aarogyam 1.4 (97 Test)
- Aarogyam 1.5 (100 Test)
- T3/T4/TSH (3 Test)
- Lipid Profile (8 Test)
- Covid Antibody
Thyrocare की Franchise Labs और भी कई तरह के टेस्ट करती हैं लेकिन अभी मैंने आपको जो टेस्ट बताए हैं यह इनके सबसे ज्यादा पॉपुलर टेस्ट हैं जिन्हे लोग ज्यादा करवाते हैं। हर टेस्ट का Price यानी कि कीमत अलग-अलग है।
Thyrocare Franchise Land Requirement- कितनी जगह की आवश्यकता है?
Thyrocare Franchise के लिए आपको ज्यादा जगह की जरूरत नही हैं। आपके पास 200 से 400 Sq Ft की जगह होनी चाहिए। जगह की Location क्या होनी चाहिए इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। इसलिए आप अपने हिसाब से जगह का चुनाव कर सकते हैं। लेकिन मैं आपको किसी Hospital के आस-पास ही Thyrocare की Franchise Lab खोलने की सलाह दूंगी, क्योंकि ऐसी जगह पर ही आपकी Lab चलने के ज्यादा Chances हैं।
Thyrocare Franchise Profit Margin- कितना मुनाफा होगा
इसके साथ बिज़नेस करने पर आपको अच्छा-खासा प्रॉफिट मिलता है क्योंकि आप सभी जानते हैं कि Health से रिलेटिड कोई भी बिज़नेस हो, उससे कमाई अच्छी ही होती है। उसी तरह अगर आप Thyrocare की Franchise लेते हैं तो आपको 35 से 40% का प्रॉफिट Margin मिलता है।
लेकिन अगर आप इसकी GQC Franchise लेते हैं और आप Franchise Fee के रूप में दो लाख की जगह केवल पच्चीस हजार देते हैं तो बाकि का पैसा आपके प्रॉफिट में से 10% के रूप में काटा जाता है। साथ ही कुछ समय के लिए आपको केवल 30 से 35% तक का ही प्रॉफिट मिलता है।
Thyrocare Franchise Cost in India- कितने निवेश की आवश्यकता है?
Thyrocare की Franchise के लिए आपको 5 लाख तक का खर्च आ सकता है, जिसमें जमीन आपकी अपनी नही हैं लेकिन जमीन का किराया इसमे शामिल है। अगर आप पूरे पाँच लाख इस बिज़नेस में लगाते हैं तो आप इनकी बेस्ट Franchise ले सकते हैं।
अगर आपका Budget इतना नही हैं तो आपकी लागत 3.25 लाख रुपये के करीब आएगी और आपको इनकी मध्यम लेवल की Franchise मिलेगी। लेकिन जो आपका 1.75 लाख़ रुपये बचे हैं वह कुछ समय के अंदर आपकी प्रॉफिट में से काट लिए जायेंगे।
Franchise Total Cost
- Thyrocare Franchise Fee: – 2 लाख रुपये
- Rent: – 30 हजार रुपये
- Fridge Interior Work: – 70,000 रुपये
- Computer, Printer और Internet Connection: – 50,000 रुपये
- CCTV, Waiting Chair, Receptionist Table, Chair, Bed: – 70,000 रुपये
- Water Facilities: – 10,000 रुपये
यह खर्चा समय के साथ कम या ज्यादा भी हो सकता है।
Thyrocare Franchise Model- यह कितने प्रकार की Franchise Provide करती है?
Thyrocare आपको दो प्रकार की Franchise प्रोवाइड करती है-
1. TSP (Thyrocare Service Provider)
- इसमें आप Thyrocare का ब्रांड Name इस्तेमाल कर सकते हैं।
- TSP Franchise लेने के लिए आपको 2 लाख रुपए Security Fee के रूप में जमा करवाने होंगे।
- Data Handling में आपको 5% का डिस्काउंट मिलता है जो आपको GQC Franchise में नहीं मिलता है।
- जब आप यह Franchise लेते हैं तो आपको 25,000 रुपए का Material दिया जाता है।
- इस Franchise में आपको 100 Tests करने पर 10 Test फ्री मिलते हैं। इन टेस्ट से जो भी कमाई होगी, उसकी आपको Billing करने की जरूरत नहीं है।
- आपको कंपनी की तरफ से Support भी किया जाता है।
2. GQC (Thyrocare Good Quality Center)
- इसमें आप Thyrocare का ब्रांड Name इस्तेमाल कर सकते हैं।
- इसमें आपको Security Fee के रूप में 25,000 रुपए देने होते हैं और बाकि के 1,75,000 रुपए आपसे EMI के रूप में बाद में लिए जाते हैं। बाद में आपके प्रॉफिट में से 10% EMI के रूप में काट लिए जाते हैं।
- इसमें आपको कोई भी फ्री Material नहीं दिया जाता है। अगर आपको Material चाहिए, तो आपको खुद ही पहले से Order करना पड़ता है।
- इसमें आपको कोई भी फ्री टेस्ट नहीं दिए जाते हैं।
- आपको कंपनी की तरफ से Support किया जाता है।
Thyrocare Franchise Requirements in Hindi
Thyrocare Franchise के लिए अप्लाई करने से पहले इनकी कुछ Conditions हैं जिन्हें आपको पूरा करना पड़ेगा। तभी आपको इनकी Franchise मिल पाएगी।
Thyrocare Franchise Qualification
- Clean And Well-Furnished Infrastructure
- Human Resources
- Internet Connection
- Computer And Printer
- Centrifuge
- Refrigerator
Thyrocare Franchise Documents
Thyrocare Franchise लेने के लिए आपको कुछ ज्यादा ही डाक्यूमेंट्स की जरूरत पड़ती है जिन्हे आपको देना जरुरी होता है-
- Franchise Application Form
- Pan Card Photocopy
- Aadhar Card
- Affidavit Cum Undertaking
- Franchise Center Address Proof
- Floor Plan
- 4 Passport Size Photographs
- Franchise Center Photograph (Entrance, Reception, Washroom Etc.)
- Local Authority Permission Letter
- Proof Of Paying Of Advance Payment
- GST Number
Thyrocare Franchise Kaise Le- How to get Thyrocare Franchise in Hindi
How to Apply for Thyrocare Franchise in India:
- Thyrocare Franchise लेने के लिए आपको सबसे पहले इनकी वेबसाइट https://thyrocare.com पर जाना है।
- उसके बाद आपको सबसे ऊपर ही Join Franchise का Option दिखाई देगा, उस पर क्लिक करते ही आपके सामने एक पेज ओपन हो जायेगा।
- इसमें आपको फॉर्म मिलेगा, जिसमें आपको अपना नाम, मोबाइल नंबर, ईमेल, एड्रेस और पिन कोड डालकर सबमिट कर देना है। उसके कुछ समय के अंदर कंपनी खुद आपसे Contact कर लेगी।
Thyrocare Franchise Contact Number
इसकी Franchise लेने हेतु Contact करने के लिए आपको कई ऑप्शन मिलते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप इनसे कॉन्टैक्ट कर सकते हैं। साथ ही इनकी वेबसाइट में आपको Left Side में सबसे नीचे की तरफ Contact Us का विकल्प भी दिखाई देगा, इसके माध्यम से भी आप इनसे संपर्क कर सकते हैं।
- Address:- D-37/1, MIDC, Turbhe, Opp. Sandoz, Navi Mumbai – 400 703
- Email:- [email protected]
- Phone No:- 022 – 3090 0000 / 6712 3400
- Whatsapp:- 9870666333
Thyrocare Franchise के बारे में मेरी राय
आपको Thyrocare Franchise जरूर लेनी चाहिए। इसके पीछे कुछ कारण हैं जैसे यह आपको बहुत अच्छा प्रॉफिट देती है, 24X7 Hrs Support देती है, कम पैसों में भी इसकी Franchise मिल जाती हैं, और अगर आप चाहे, तो इसकी Franchise Fee के तौर पर दो लाख के बजाय पच्चीस हजार देकर भी Franchise ले सकते हैं।
Thyrocare, Diagnostic Laboratories में सबसे ज्यादा पॉपुलर है और इनके पास एक लाख से भी ज्यादा लैब हैं। यह इकलौती ऐसी कंपनी हैं जो इस फील्ड में काफी अच्छा प्रदर्शन कर रही है, जिसकी वजह से इसकी Popularity भी बढ़ती जा रही हैं। जैसे-जैसे Popularity बढ़ेगी, वैसे ही आपका बिज़नेस भी बढ़ेगा।
निष्कर्ष
आज हमने जाना कि “Thyrocare Franchise Kaise Le – How to get Thyrocare Franchise in Hindi” मैंने इस पोस्ट में इसकी फ्रैंचाइज़ी लेने संबंधी सारी जानकारी देने की कोशिश की है पर यदि आपके मन में अन्य कोई सवाल आ रहा हो तो आप मुझे कमेंट करके ज़रूर बताएं। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे Social Media पर निश्चित रूप से Share करें।
ये भी पढ़ें:
- Suraksha Diagnostic Franchise कैसे लें – How to get Suraksha Diagnostic Franchise in Hindi
- Sanjog Pharmacy Franchise कैसे लें – How to get Sanjog Pharmacy Franchise in Hindi
- Genericart Franchise कैसे लें | Genericart Medicine Franchise Cost in Hindi
- Pharmeasy Franchise कैसे लें | How to get Pharmeasy Franchise in Hindi
- Apollo Pharmacy Franchise कैसे लें?
- Sanjivani Pharmacy Franchise कैसे लें?
Bahut sundar jankari mili I am happy