Sanjog Pharmacy Franchise कैसे लें – How to get Sanjog Pharmacy Franchise in Hindi

Sanjog Pharmacy Franchise Kaise Le: अगर आप भी एक Medical Shop ओपन करना चाहते हैं तो  Sanjog Pharmacy आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। इनकी Franchise लेने पर आपको कई तरह के फायदे मिलते हैं और इनके स्टोर में सभी तरह की Medicine मौजूद होती हैं जैसे- ayurvedic, generic और allopathy आदि।

अगर आप भी इसकी Sanjog Pharmacy Franchise लेकर अपने बिज़नेस को आगे बढ़ाना चाहते हैं तो इस पोस्ट को आखिर तक ध्यान से पढ़िए क्योंकि इस पोस्ट में आपको Sanjog Pharmacy लेने से लेकर उसे manage करने तक की सम्पूर्ण जानकारी दी गयी है।

Sanjog Pharmacy क्या है?

sanjog-pharmacy-franchise-kaise-le

Sanjog Pharmacy कंपनी दवाइयों में डील करती है। यह अपनी खुद की दवाइयां नहीं बनाती है बल्कि इनके स्टोर में आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स से लेकर जेनेरिक दवाइयां तक मिल जाती हैं। Sanjog Pharmacy का मकसद इंडिया के हर कोने तक अपने स्टोर ओपन करना है और लोगों को कम दामों पर दवाइयां मुहैया करवाना है। 

चूंकि कोई भी कंपनी अकेले ही पूरे देश में काम नहीं संभाल सकती इसलिए वह लोगों को Franchise या dealership दे देती है जिसकी वजह से इनकी एक पूरी टीम बन जाती है जो टीम के साथ मिलकर अपने बिज़नेस का विस्तार करती है और पूरे देश में अपनी services प्रोवाइड करती है। Sanjog Pharmacy कंपनी भी यही चाहती है, इसलिए यह लोगों को अपनी Franchise दे रही है ताकि ज्यादा-से-ज्यादा लोगों को कम दामों पर दवाइयां मिल सकें। 

Sanjog Pharmacy लेने के फायदे- Sanjog Pharmacy Franchise Benefits

  • Sanjog Pharmacy Franchise से आपको कई सारे फायदे मिलते हैं और यह फायदे केवल आप तक ही सीमित नहीं हैं बल्कि सभी कस्टमर को भी मिलते हैं जैसे-
  • Sanjog Pharmacy Franchise Store में आपको ayurvedic, allopathy, generic और surgical दवाइयां मिलती हैं। 
  • सभी ब्रांड्स की दवाइयां उपलब्ध हैं। 
  • 100% good क्वालिटी की दवाइयां मिलती हैं।
  • 24/7 सपोर्ट दिया जाता है। 
  • आपको सभी तरह की मदद की जाती है जैसे advertisement, store designing आदि। 

Sanjog Pharmacy Franchise Business का मार्किट स्कोप कितना है? 

Sanjog Pharmacy का बिज़नेस दवाइयों से रिलेटिड है। चूंकि दवाइयाँ सीधे हमारी health से जुड़ी होती हैं, जिसकी वजह से किसी भी कंपनी पर विश्वास करना हमारे लिए काफी मुश्किल होता है। लेकिन Sanjog Pharmacy Franchise Stores पर लोग आसानी से विश्वास कर लेते हैं क्योंकि यह अपनी दवाइयां बनाकर नहीं बेचती हैं बल्कि अच्छे ब्रांड्स की विश्वसनीय दवाइयां अपने स्टोर के माध्यम से बेचती हैं। 

साथ ही इनके स्टोर में आपको कई प्रकार की दवाइयां मिल जाती हैं जिसकी वजह से लोगों को अलग-अलग प्रकार की दवाइयों के लिए दूसरे मेडिकल स्टोर के चक्कर नहीं लगाने पड़ते हैं। वो सीधे Sanjog Pharmacy Store पर आते हैं और उन्हें सभी प्रकार की दवाइयां एक ही जगह पर मिल जाती हैं। इन्ही कारणों को देखते हुए हम यह कह सकते हैं कि Sanjog Pharmacy का market scope काफी अच्छा है। 

Sanjog Pharmacy Franchise Kaise Le – How to get Sanjog Pharmacy Franchise in Hindi

Sanjog Pharmacy Franchise लेना काफी आसान है, लेकिन जब आप किसी मेडिकल शॉप की Franchise लेते हैं तो आपको drug license की जरूरत होती है। अगर आपके पास यह license नहीं हैं तो आपको एक pharmacist की जरूरत पड़ती है जिसका आपकी शॉप में होना बेहद ज़रूरी है ताकि वह स्टोर को सही से मैनेज कर सके और ग्राहकों को सही दवाईयां दे सके।

Sanjog Pharmacy Franchise Store के लिए जमीन

Sanjog Pharmacy Franchise Store के लिए आपको ज्यादा जमीन की जरूरत नहीं पड़ती है। आपके पास कम-से-कम 200 square feet जगह का होना जरूरी है, उसके बाद आप Sanjog Pharmacy Franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

अगर आपके पास अपनी कोई शॉप नही हैं तो आपको किसी अच्छे एरिया में शॉप किराए पर ले लेनी चाहिए, ताकि आप अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकें। शुरुआत में आपको खुद की शॉप नही खरीदनी चाहिए, क्योंकि Franchise लेने में ही आपका काफी सारा पैसा लग जाता है।

Rent के लिए भी आपको ऐसे एरिया में शॉप का चयन करना चाहिए, जहाँ पर कोई अस्पताल या फिर लैबोरेट्री हो, ताकि आपकी शॉप चल सके।

Sanjog Pharmacy में कितना खर्चा आता है- Sanjog Pharmacy Franchise Cost

मैने आपको पहले ही बताया है कि इसकी Franchise में काफी खर्चा आता है। जब आप इसकी फ्रैंचाइज़ी लेते हैं तो इसमें आपको रु. 10 से 15 लाख तक का खर्चा करना पड़ता है, जिसकी वजह से कई व्यक्तियों के लिए Sanjog Pharmacy Franchise Store को ओपन करना मुश्किल हो जाता है। इस खर्चे को Sanjog Pharmacy कंपनी नें बिल्कुल आसान भाषा में समझाया हैं कि आपका सारा पैसा कहाँ और कैसे खर्च होगा। चलिए इसमें लगने वाले खर्चे के बारे में जानते हैं-

1. Centre Furnishing / Improvement etc.

  • Ceiling / Painting:- 20,000
  • Painting and POP:- 10,000
  • Wooden Fittings / Racks:- 65,700
  • Wooden Fittings / Counter 2pc:- 33,000
  • Glass Door & Other Work:- 37,000
  • Glass Work:- 45,000
  • Electrical Fittings:- 10,000
  • LED 20 LIGHTS:- 12,000
  • Internal Branding:- 20,000
  • Signage / Sign Board:- 30,000

2. Equipment

  • Air Conditioners:- 35,000
  • Refrigerators:- 10,000
  • POS (Hardware):- 30,000
  • Software Cost:- 30,000
  • Power Backup (Inverter):- 15,000
  • CCTV:- 15,000
  • Communication Equipment:- 3,000
  • Cycle:- 3,000
  • Misc Equipment:- 10,000

3. Business Promotion & Others

  • Display Items / Initial Inventory:- 400,000
  • Prelaunch Marketing & Opening Expenses:- 10,000
  • License Cost:- 30,000
  • Franchise Fee:- 300,000
  • Service Tax:- 54,000

TOTAL COST :- 1,227,700

4. Provisions

  • Lease Deposits:- 1,50,000
  • Rental:- 1,50,000
  • HR:- 44,000
  • Electricity:- 5,000
  • Total:- 349,000

Sanjog Pharmacy में कितना प्रॉफिट होता हैं- Sanjog Pharmacy Franchise Profit

how-to-get-sanjog-pharmacy-franchise-in-hindi
Photo by National Cancer Institute on Unsplash

इसमें होने वाले प्रॉफिट के बारे में कहीं पर भी सही जानकारी उपलब्ध नहीं है क्योंकि इनके स्टोर में आपको कई प्रकार की दवाइयां मिलती हैं, जिसकी वजह से इसमें होने वाले प्रॉफिट का अनुमान लगा पाना काफी मुश्किल है। सभी दवाइयों में प्रॉफिट मार्जिन भी अलग-अलग होता है इसलिए इसमें होने वाले प्रॉफिट का सही सही अनुमान लगा पाना आसान नहीं है। सामान्य तौर पर देखें तो इसका प्रॉफिट नीचे दिए गए आंकड़ों के आस-पास घूमता रहता है-

  • Normal Medicine:- 20-30%
  • Generic Medicine:- 70-80%
  • Surgical Medicine:- 50-80%
  • Ayurvedic Medicine:- 35-65%
  • OTC Products:- 10-45%

इसमें आपका average प्रॉफिट मार्जिन 25 से 30% के बीच आ जाता है। अगर आप एकदम सही प्रॉफिट मार्जिन के बारे में जानना चाहते हैं तो आपको Sanjog Pharmacy Franchise Company से contact करना चाहिए।

Support provided by Sanjog Pharmacy in Hindi

यह आपको कई प्रकार से सपोर्ट करती है जिसके बारे में इनकी वेबसाइट पर विस्तारपूर्वक बताया गया है जैसे-

  1. Site selection.
  2. Store designing.
  3. Standard Brands.
  4. Staff hiring.
  5. Drugs license.
  6. Interior Designing.
  7. Staff with license.
  8. Supplier support with best retail rate.
  9. Training to staff at the store.
  10. FREE Health camp activities at store to increase sale and visibility of Store.
  11. Support for social media marketing.
  12. Support for branding if required.
  13. Support for human resources.
  14. Support for GST return, GST number if required.
  15. Support or awareness for scheme products.
  16. Support for every supplier tie up locally. All support in every category of medicines e.g. Allopathy , Surgical, Cosmetic, Ayurvedic, Generic Medicines, daily use products etc.

Sanjog Pharmacy Franchise Contact information

GA/10, Lake City Mall
Kapurbawdi Junction,

Thane (W) 400607

Email id:- [email protected]

Mobile Number:- 7710812479, 9987882859, 7208211379

इसके अलावा आप इनकी वेबसाइट पर जाकर Sanjog Pharmacy से chat भी कर सकते हैं और इनकी वेबसाइट पर आपको एक फॉर्म भी दिखाई देगा, जिसे भरकर आप इनसे Franchise के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। 

How to apply for Sanjog Pharmacy Franchise- अप्लाई कैसे करें

सबसे पहले आपको sanjogpharmacy.com पर जाना है, उसके बाद आपको वहाँ पर our Franchise लिखा हुआ दिखाई देगा।

ठीक उसी के नीचे आपको get in touch का का बटन दिखाई देगा, जिस पर क्लिक करके ही आप Sanjog Pharmacy Franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं। 

आप चाहें तो इनके contact us पेज में दिए गए फॉर्म को भरकर भी इनकी Franchise के बारे में पता कर सकते हैं। 

Sanjog Pharmacy Franchise Documents

  • I’d proof:- adhaar card, pan card, voter card
  • Address proof:- electricity bill, ration card, water bill
  • Photograph 
  • Bank details
  • GST license 
  • Trade license
  • Drug license
  • Property documents
  • NOC

Sanjog Pharmacy के बारे में मेरी राय

इस Franchise की एक बात काफी अच्छी है कि जब आप इसकी Franchise के लिए अप्लाई करते हैं तो सबसे पहले यह आपके एरिया का अच्छे से मुआयना करती है और यह पता लगाती है कि आपके एरिया में सबसे ज्यादा किस तरह की दवाइयों का इस्तेमाल होता है। कंपनी उन्ही दवाइयों को आपके स्टोर में उपलब्ध करवाती हैं ताकि आपके स्टोर पर ज्यादा-से-ज्यादा कस्टमर आयें और आपकी sale बढ़ सके। 

Sanjog Pharmacy आपको कई तरह से support भी करती है जिसकी वजह से आपको इनकी Franchise लेने से पहले और लेने के बाद किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं आने वाली है। इसमें आपको सिर्फ एक बार पैसा लगाना है और अगर आपको किसी भी तरह की कोई प्रॉब्लम आती हैं तो कंपनी हर समस्या के समाधान के लिए तत्पर है। यही कारण है कि यह रु. 3 लाख की Franchise fee ले रही है जो refundable नहीं है। 

आप चाहें तो इसकी Franchise ले सकते हैं, और अपने बिज़नेस को आगे बढ़ा सकते हैं। अगर आपके मन मे इसकी Franchise से जुड़ा कोई भी doubt है तो आप मुझसे comment box में पूछ सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, उम्मीद करती हूँ कि आपको “Sanjog Pharmacy Franchise Kaise Le – How to get Sanjog Pharmacy Franchise in Hindi” पर लिखा मेरा यह पोस्ट पसन्द आया होगा। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे अन्य लोगों के साथ ज़रूर share जरूर करें।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

1 thought on “Sanjog Pharmacy Franchise कैसे लें – How to get Sanjog Pharmacy Franchise in Hindi”

Leave a Comment