[Blinkit] Grofers Ki Franchise Kaise Le | How to get Grofers Franchise in Hindi

Grofers Ki Franchise Kaise Le: अगर आप ने कभी घर बैठे ऑनलाइन Grocery का सामान मंगवाया है तो आप Grofers के बारे में जरूर जानते होंगे। ऑनलाइन Grocery का समान बेचने वाली काफी वेबसाइट हैं लेकिन उनमें केवल दो ही लोकप्रिय हैं- Big Basket और Grofers.

इनमें से Grofers दूसरे नंबर पर आती है लेकिन इस समय यह जिस हिसाब से अपने बिज़नेस को चला रही है उसे देखकर सबका कहना है कि कुछ समय मे Grofers नंबर one की पोजीशन पर आ जायेगी। अगर आप भी Grofers Ki Franchise लेना चाहते हैं तो आपको यह पोस्ट पूरी पढ़नी चाहिए।

Grofers क्या है- Grofers Franchise in Hindi (Blinkit Franchise in Hindi)

grofers-ki-franchise-kaise-le-grofers-franchise-in-hindi
Photo by PhotoMIX Company from Pexels

Grofers की शुरुआत 2013 में हुई थी। यह एक Online Grocery Delivery कंपनी है जो कुछ ही मिनटों में आपके घर पर Grocery का सामान पहुँचा देती है। इसके बारे में आपको एक बात जान लेनी चाहिए कि Grofers का नाम बदलकर Blinkit कर दिया गया है और अब इनकी वेबसाइट भी blinkit के नाम से ही है। लेकिन अभी भी लोग इसे Grofers के नाम से ही जानते हैं इसलिए मैंने यह पोस्ट Grofers के नाम से ही लिखी है।

Grofers का मार्किट स्कोप कितना है?

आप सभी जानते हैं कि Grocery के बिज़नेस में स्कोप बहुत ज्यादा है और अगर यही बिज़नेस ऑनलाइन होगा, तो सोचो इन दोनों के मिलने से कितना deadly combination बनेगा। Grocery के business में Grofers की डिमांड भी काफी ज्यादा है क्योंकि यह अपने बिज़नेस को run करने के लिए quick commerce मेथड का इतेमाल करते हैं।

इसमें सामान को काफी कम समय में आपके घर पर पहुँचा दिया जाता है। यह आपके ऑर्डर किए गए समान को 10-15 मिनट में आपके घर पहुँचाने का दावा करते हैं और पहुँचा भी देते हैं। यही कारण है कि इनका customer base काफी बड़ा है क्योंकि सभी को घर बैठे जल्दी सामान चाहिए और यह कस्टमर की इन दोनों needs को पूरा करती है।

Quick Commerce मेथड को सबसे पहले Dunzo मार्किट में लाई थी। इस मेथड के आने के बाद कई कंपनियों ने इसका इस्तेमाल किया, लेकिन सबसे बेहतर इस्तेमाल Grofers ने किया। जिसकी वजह से इनकी मार्किट डिमांड भी काफी हद तक बढ़ गयी।

अगर हम Grofers Franchise Disadvantages की बात करें तो इस समय Grofers केवल इंडिया के कुछ शहरों में ही अपनी service दे पा रही है। मगर इसका मतलब यह नहीं हैं कि आप उन्हीं शहरों में इनकी Franchise ले सकते हैं। आप इंडिया के किसी भी शहर में Grofers की Franchise ले सकते हैं लेकिन आपको उन शहरों के बारे में पता होना चाहिए।

जिन शहरों में यह इस समय अपनी service दे रही हैं उन शहरों के नाम हैं- अहमदाबाद, बेंगलुरु, चंडीगढ़, चेन्नई, दिल्ली, फरीदाबाद, गुड़गांव, हरिद्वार, हैदराबाद, जयपुर, जलंधर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, मेरठ, मोहाली, मुम्बई, पंचकूला, पुणे, वडोदरा, UP-NCR, HR-NCR आदि।

Grofers Product Categories

  • Vegetables & Fruits
  • Dairy, Bread & Eggs
  • Munchies
  • Cold Drinks & Juices
  • Breakfast & Instant Food
  • Tea, Coffee & Health Drinks
  • Bakery & Biscuits
  • Sweet Tooth
  • Atta, Rice & Dal
  • Masala, Oil & More
  • Sauces & Spreads
  • Chicken, Meat & Fish
  • Paan Corner
  • Organic & Gourmet
  • World Food
  • Baby Care
  • Pharma & Wellness
  • Cleaning Essentials
  • Home & Office
  • Sports & Toys
  • Personal Care
  • Pet Care
  • Beverages
  • Household Needs
  • Beauty
  • Pharmacy by Apollo

Grofers पर उपलब्ध Brands

  • Grofers Happy Day
  • Grofers Happy Home
  • Grofers Mother’s Choice
  • G’ Fresh
  • O’range
  • Savemore
  • 24 Mantra
  • Aashirvaad
  • Act II
  • Amul
  • Axe
  • Bambino
  • Best Value
  • Bingo
  • Bisleri
  • Boost
  • Bournvita
  • Britannia
  • Brooke Bond
  • Bru
  • Cadbury
  • Cheetos
  • Cinthol
  • Closeup
  • Coca-Cola
  • Colgate
  • Dabur
  • Danone
  • Del Monte
  • Dettol
  • Dhara
  • Dove
  • Durex
  • English Oven
  • Everest
  • Fiama Di Wills
  • Garnier
  • Gatorade
  • Gillette
  • Glucon-D
  • Grocery
  • Gowardhan
  • Hajmola
  • Haldiram’s
  • Head & Shoulders
  • Heinz
  • Himalaya
  • Horlicks
  • India Gate
  • Kellogg’s
  • Kinley
  • Kissan
  • Knorr
  • L’Oreal
  • Lay’s
  • Lijjat
  • Limca
  • Lipton
  • Maggi
  • Madhur
  • McCain
  • MDH
  • Minute Maid
  • Mirinda
  • Mother Dairy
  • Mountain Dew
  • MTR
  • Nescafe
  • Nestle
  • Nivea
  • Nutella
  • Oral-B
  • Oreo
  • Palmolive
  • Pantene
  • Paper Boat
  • Parachute
  • Parle
  • Patanjali
  • Pears
  • Pepsi
  • Pepsodent
  • Pillsbury
  • Princeware
  • Rajdhani
  • Real
  • Red Bull
  • Safal
  • Saffola
  • Shakti Bhog
  • Smith & Jones
  • Sprite
  • Stayfree
  • Sundrop
  • Sunfeast
  • Sunsilk
  • Taj Mahal
  • Tang
  • Tata Sampann
  • Tata tea
  • Tetley
  • Thums Up
  • Tropicana
  • Twinings
  • Uncle Chipps
  • Unibic
  • Vaseline
  • Veet
  • Wagh Bakri
  • Wai Wai
  • Whisper
  • Whole Farm

Grofers की Franchise लेने के अलावा अगर आपका कोई अपना ब्रांड हैं, आप उसे भी Blinkit यानी की Grofers पर लिस्ट करके बेच सकते हैं- जैसे इन सभी ब्रांड्स ने किया है।

Grofers Franchise Benefits – Blinkit Franchise लेने के फायदे

how-to-get-grofers-franchise-in-hindi-grofers-ki-franchise-kaise-le
  1. इनके पास 5000 से भी ज्यादा प्रोडक्ट्स मौजूद हैं।
  2. आपको 8-10 KM तक का एरिया दिया जाता है जिसमें केवल आपके स्टोर से ही डिलीवरी की जाती है।
  3. अपनी Sales बढ़ाने के लिए आपको ट्रेनिंग भी दी जाती है।
  4. आपके स्टोर के Furniture से लेकर Design में भी आपकी मदद की जाती है।

Grofers Ki Franchise Kaise Le- How to get Grofers Franchise in Hindi?

इनकी Franchise लेना बिल्कुल आसान है। इनकी आपसे ऐसी requirements नहीं होती हैं जिन्हें आपको पूरा करना के लिए मशक्कत उठानी पड़े। इनकी खास बात यह है कि आपको Grofers Ki Franchise लेने से जुड़ी सभी चीजें इनकी वेबसाइट पर ही मिल जाएगी।

Grofers Ki Franchise के लिए Investment- Grofers Franchise Cost in Hindi

Blinkit Franchise Cost: जब आप इनका स्टोर ओपन करते हैं तो आपकी जगह के हिसाब से आपकी investment तय होती है क्योंकि यही वह चीज है जो आपकी investment को कम या ज्यादा कर सकती हैं। लेकिन इनके हिसाब से आपके पास 30 से 35 लाख रुपये के करीब लागत होनी चाहिए और आपकी लागत, property के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है, यह इनका खुद का कहना है।

लेकिन इतना ज्यादा पैसा हर कोई व्यक्ति नहीं लगा सकता है। इसलिए कंपनी ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है ताकि हर व्यक्ति Grofers Ki Franchise ले सके। यह अपने New Business Partners को 15 से 25 लाख रुपये तक का लोन उपलब्ध करवाते हैं जिसकी वजह से आपकी लागत आधी रह जाती है।

Grofers Ki Franchise के लिए जमीन

Grofers Ki Franchise लेने के लिए आपके पास 2000 – 4000 square feet के बीच जगह होनी चाहिए और इसके साथ ही आपके पास 15 से 20 बाइक्स को खड़ा करने की जगह और एक छोटे ट्रक के खड़े होने की भी जगह होनी चाहिए। इन्हें आप कंपनी की requirements भी कह सकते हैं।

अगर आपके पास खुद की जमीन है तो अच्छी बात है, नहीं तो आप जमीन Rent पर भी ले सकते हैं। अगर आप रेंट की जमीन पर Grofers Ki Franchise के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इनकी वेबसाइट पर उसके लिए अलग से फॉर्म उपलब्ध कराया गया है।

आपकी जमीन कहाँ पर होनी चाहिए, इसके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है, लेकिन आपको किसी अच्छे एरिया में ही जमीन लेनी चाहिए, ताकि आपके स्टोर ऑनलाइन के साथ-साथ ऑफ़लाइन भी चल सकें।

Grofers Ki Franchise के लिए Documents- Blinkit Franchise Documents

  1. ID Proof
  2. Address proof
  3. Email id, Photograph, Mobile number
  4. Property Details
  5. GST number
  6. NOC

Grofers Ki Franchise लेने पर कितना प्रॉफिट मार्जिन मिलता है- Grofers Franchise Profit Margin in Hindi

इसमें मिलने वाले प्रॉफिट मार्जिन के बारे में कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, क्योंकि Grocery के बिज़नेस में अलग-अलग प्रकार के प्रोडक्ट्स बेचे जाते हैं और उन सभी में अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन मिलता है। इसलिए Grofers Ki Franchise में मिलने वाले प्रॉफिट के बारे में कुछ सटीक नहीं कहा जा सकता। इसके बारे में आपको कंपनी से सम्पर्क करके ही पता चलेगा।

Grofers Franchise Contact information

Office:- Ecostation Business Tower, 7th Floor, Suite – 701, BP Block, Sector V, Bidhannagar, Kolkata, West Bengal 700091

Grofers Franchise Mobile number:- 1800 208 8888

Grofers Ki Franchise के लिए कैसे अप्लाई करें- How to apply for Grofers Franchise?

How to get Grofers Delivery Franchise

  • सबसे पहले आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में Blinkit या Grofers को सर्च करना है, उसके बाद उस पर क्लिक कर दें। अगर आप Grofers की वेबसाइट पर क्लिक करते हैं तो आपको Blinkit की वेबसाइट पर redirect कर दिया जाता है क्योंकि Grofers का नाम अब Blinkit हो गया है।
  • उसके बाद आपको इनकी वेबसाइट के सबसे आखिर में आ जाना है। यहाँ पर आपको partner के नाम से एक ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इस पर क्लिक करते ही आपके सामने उन लोगों की लिस्ट शो होगी, जिन्होंने इसकी Franchise ली है। थोड़ा सा scroll down करते ही आपके सामने इनकी सभी प्रकार की Franchise show हो जायेंगी, जिसमें से आपको Partner Store पर क्लिक करना है।
  • Partner Store पर क्लिक करते ही आपके सामने एक फॉर्म ओपन हो जाएगा, जिसे भरकर आप Grofers Ki Franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

यह आपको कई प्रकार की Franchise देते हैं लेकिन इनमें से आपके काम की केवल Partner Store और Warehouse Franchise ही हैं। अगर आप इनके डिलीवरी बॉय बनना चाहते हैं तो आपको Delivery नाम के Franchise फॉर्म को भरना होगा।

Grofers Ki Franchise के बारे में मेरी राय

मेरे हिसाब से आपको इनकी Franchise लेनी चाहिए क्योंकि आने वाला समय ऑनलाइन का ही है जिससे आपके बिज़नेस के बढ़ने की संभावना अधिक है। साथ ही यह आपको लोन दिलवाने में भी मदद करती है जिसके कारण आपके लिए इनकी Franchise लेना ओर भी आसान हो जाता है। आपको ऑफ़लाइन तो कस्टमर मिलते ही हैं और ऑनलाइन भी मिलते हैं जिससे आपका बिज़नेस दिन-दोगुनी और रात-चौगुनी तरक्की करेगा।

FAQs

Grofers क्या है?

Grofers एक ऑनलाइन shopping की ई-कॉमर्स कंपनी है जो उपभोक्ताओं को Grocery का सामान बेचती है।

क्या Grofers हर शहर में Grocery का सामान बेचती है?

नहीं, यह सुविधा अभी Metro Cities और कुछ चुनिन्दा शहरों तक ही सीमित है।

क्या Grofers का नाम बदल गया है?

जी हाँ, अभी Grofers का नाम Blinkit कर दिया गया है।

Blinkit क्या है?

Blinkit, Grofers का ही नया बदला हुआ नाम है।

निष्कर्ष

उम्मीद करती हूँ कि आपको “Grofers Ki Franchise Kaise Le – How to get Grofers Franchise in Hindi” पर लिखा मेरा यह पोस्ट पसन्द आया होगा। इस पोस्ट से जुडी अपनी प्रतिक्रिया और अपने सुझाव आप हमें कमेंट करके बता सकते हैं। अगर आपको यह पोस्ट पसंद आया हो तो इसे अपने साथियों और रिश्तेदारों के साथ ज़रूर शेयर करें। अगर संभव हो तो इसे Social Media पर भी शेयर करें जिससे अधिक से अधिक लोगों को इसकी जानकारी मिल सके।  

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

4 thoughts on “[Blinkit] Grofers Ki Franchise Kaise Le | How to get Grofers Franchise in Hindi”

    • शिवम् जी, आप इस आर्टिकल में ब्लिंकिट कंपनी की दी गयी वेबसाइट अथवा कांटेक्ट नंबर पर संपर्क करके इनकी फ्रैंचाइज़ी के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

      Reply

Leave a Comment