BSC Psychology क्या है- फुल फॉर्म, योग्यता, फीस, कॉलेज

BSC Psychology Course, तीन साल का स्नातक स्तर कोर्स है जिसमें मानसिक, भाव, सामाजिक विकास तथा व्यक्तित्व केन्द्रित विषयों पर अध्ययन किया जाता है। ‌इसमें मानसिक बीमारी तथा मानव व्यवहार पर भी ध्यान दिया जाता है।

‌Bachelor of Science in Psychology का यह कोर्स कुल 6 सेमेस्टर का होता है जिसमें साइकोलॉजी अनुसन्धान, साइकोलॉजी से परिचय, प्रकृति और साइकोलॉजी के तरीके, तनाव और कल्याण, स्मृति, ध्यान और धारणा, व्यक्तिगत अंतर का मनोविज्ञान आदि विषय शामिल है।

BSC Psychology Course Details in Hindi के इस पोस्ट में आपको, कोर्स फीस, अवधि, योग्यता, सैलरी तथा करियर स्कोप आदि से संबंधित जानकारी प्राप्त होगी।

Also Read…
ग्राफिक डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन | Graphic Designer Kaise Bane
इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Industrial Designing In India
CNC Operator कैसे बनें : सीएनसी के 6 Best Points जो आपको जानने चाहिए।

What is BSC Psychology Course Details in Hindi

bsc-psychology-course-details-in-hindi-full-form-colleges-syllabus-eligibility-duration-kya-hai
BSC Psychology Kya Hai: Image Created at Canva
Type Of CourseGraduate (स्नातक स्तर )
कोर्स की अवधि3 वर्ष
Nos of Semester6
कोर्स की योग्यता50% अंकों के साथ मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2
कोर्स की न्यूनतम फीस₹20,000 से 60,000
कोर्स के लिए एग्जामOUAT, CG, PAT, JNUEE 
जॉब क्षेत्रमेंटल हॉस्पिटल, मेंटल हेल्थ केयर सेंटर प्राइवेट साइकेट्रिक सेंटर आईटी कंपनियां विश्वविद्यालय
जॉब का प्रकार/Job Postमनोवैज्ञानिक मानव संसाधन प्रबंधकमनोविज्ञानी प्रशिक्षक निजी प्रशिक्षकशिक्षक या Lecturer मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सोशल वर्कर

BSC Psychology Eligibility and Full Form

इस कोर्स का फुल फॉर्म Bachelor Of Science in Psychology होता है।

यदि विद्यार्थी इस कोर्स में भाग लेना चाहते हैं तो उन्हें निम्नलिखित योग्यताओं को पूरा करना होगा-:

  • विद्यार्थी को किसी भी  मान्यता प्राप्त विद्यालय से 50% अंक के साथ 10+2 में पास होना चाहिए।
  • विद्यार्थी के पास 12वीं में साइंस स्ट्रीम के साथ बायोलॉजी विषय होना जरूरी है। ‌
  • विद्यार्थी की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष अधिकतम 35 वर्ष होनी चाहिए।

बीएससी साइकोलॉजी में एडमिशन कैसे लें?

इसमें एडमिशन दो प्रकार से लिया जा सकता है। पहला प्रकार मेरिट लिस्ट पर आधारित होता है जिसमें विश्वविद्यालय, विद्यार्थियों के 10+2 के अंकों के आधार पर उन्हें दाखिला दे देते हैं।

दूसरा प्रकार, प्रवेश परीक्षा या एंट्रेंस एग्जाम होता है जिसे पास करने के बाद ही विद्यार्थी विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए मान्य होते हैं।

अच्छे विश्वविद्यालय, प्रवेश परीक्षा के माध्यम से ही विद्यार्थियों को इस कोर्स में दाखिला देते हैं। ‌ये एग्जाम, राष्ट्रीय तथा राज्य स्तर पर आयोजित किये जाते हैं। ‌

List of BSC Psychology Entrance Exams in India

  • National Test for Programs After 12th (NPAT)
  • Central Universities Entrance Test (CUET)
  • Banaras Hindu University Undergraduate Entrance Test (BHU UET)
  • Sharda University Admission Test (SUAT)

ऊपर दिए गए एंट्रेंस एग्जाम को क्लियर करने के बाद ही आप इनमें या इनसे एफिलिएटेड विश्वविद्यालय में बैचलर ऑफ़ साइंस इन साइकोलॉजी का कोर्स कर सकते हैं। ‌

इन सभी परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म, अधिकारिक वेबसाइट पर हर साल नोटिस द्वारा जारी किए जाते हैं। इच्छुक विद्यार्थी अधिकारिक वेबसाइट पर जाकर और पंजीकरण करके इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। ‌

Also Read…
Fire Safety Engineering में कैरियर कैसे बनाएं- फायर सेफ्टी इन हिंदी
Data Science क्या है | Data Scientist कैसे बनें?
Cabin Crew कैसे बनें- Top Air Hostess Courses after 12th in Hindi

Top BSC Psychology Colleges in India

  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • जैन यूनिवर्सिटी, बैंगलोर
  • पीएसजीआर कृष्णमल कॉलेज फॉर वूमेन
  • सिस्टर निवेदिता यूनिवर्सिटी, कोलकाता
  • थायगराजर कॉलेज, मदुरई
  • लेडी श्रीराम कॉलेज फॉर वूमेन
  • इग्नू (Distance Education)
  • एमडीयू, रोहतक
  • रामानुजन कॉलेज, दिल्ली
  • कमला नेहरू कॉलेज, दिल्ली
  • जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली
  • अमेठी यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
  • दौलत राम कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • गार्गी कॉलेज, यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली
  • सेंट जेवियर कॉलेज, मुंबई
  • सोफिया कॉलेज, मुंबई
  • एसएनडीटी वूमंस यूनिवर्सिटी, चर्चगेट, मुंबई
  • टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल साइंसेज, मुंबई
  • गरवारे इंस्टीट्यूट ऑफ करियर एजुकेशन एंड डेवलपमेंट, मुंबई
  • इंस्टीट्यूट ऑफ क्लिनिकल रिसर्च इंडिया, मुंबई
  • अमेठी यूनिवर्सिटी, मुंबई
  • SRM इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, चेन्नई
  • एथिराज कॉलेज फॉर वूमेन, तमिलनाडु
  • जस्टिस बशीर अहमद सैयद वूमेंस कॉलेज, चेन्नई
  • यूनिवर्सिटी ऑफ मद्रास
  • स्टेला मारिस कॉलेज
  • बेंगलुरु यूनिवर्सिटी
  • क्राइस्ट यूनिवर्सिटी
  • स्कूल ऑफ सोशल साइंस एंड ह्यूमैनिटीज
  • इंडियन एकेडमी
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी

BSC Psychology Fees in Hindi

Bachelor of Psychology Course Fees हर विश्वविद्यालय में अलग-अलग निर्धारित की गई है। पर यदि आप किसी मान्यता प्राप्त प्राइवेट तथा सरकारी विश्वविद्यालय में BSC Physiology Course में दाखिला लेते हैं तो न्यूनतम फीस रु. 20,000 से लेकर रु. 3,00,000 तक हो सकती है।

किसी भी विश्वविद्यालय में एडमिशन लेने से पहले उस विश्वविद्यालय के कोर्स फीस स्ट्रक्चर को ध्यान से जरूर पढ़ लें। ‌

Bachelor of Psychology Course Duration – अवधि

इस कोर्स की अवधि 3 वर्ष की होती है और इस कोर्स को 6 सेमेस्टर में विभाजित किया जाता है।

एक सेमेस्टर 6 महीने का होता है और हर 6 महीने के बाद परीक्षा आयोजित की जाती है जिसे पास करने के बाद ही विद्यार्थी अगले सेमेस्टर में दाखिल हो सकता है। हर एक सेमेस्टर का सिलेबस अलग अलग होता है।‌

BSC Psychology Subjects and Syllabus

बैचलर ऑफ़ साइंस इन साइकोलॉजी में मानव व्यवहार, मानसिक बीमारी, तनाव, स्मृति, शारीरिक क्रियाएं, सामाजिक विकास, शिशु विज्ञान आदि से संबंधित विषय पर अध्ययन किया जाता है।

इस कोर्स के 6 सेमेस्टर में शामिल होने वाले विषय इस प्रकार हैं-:

Semester 1Semester 2
मनोवैज्ञानिक अनुसंधान के लिए सांख्यिकीय तरीकेबायोसाइकोलॉजी
मनोविज्ञान का परिचयशारीरिक मनोविज्ञान की प्रकृति और तरीके
तनाव और भलाईस्मृति
ध्यान और धारणाव्यक्तिगत भिन्नता का मनोविज्ञान
प्रेरणासीखना
भावनाएंअनुभूति
बुद्धि और रचनात्मकताअंत स्रावी प्रणाली
 तंत्रिका प्रणाली
Semester 3Semester 4
मनोवैज्ञानिक सोच का विकासमनोविज्ञान विकारों को समझना
मनोवैज्ञानिक अनुसंधानमनोवैज्ञानिक अनुसंधान के सांख्यिकीय तरीके
सामाजिक मनोविज्ञानअनुप्रयुक्त सामाजिक मनोविज्ञान
प्रायोगिक और गैर प्रायोगिक अनुसंधानभावनात्मक और सामाजिक विकास
परिकल्पनामानव विकास में सामाजिक और सांस्कृतिक संदर्भ
 गैर पैरामेट्रिक और पैरामेट्रिक सांख्यिकीमानव विकास की समस्याएं और मुद्दे
अवलोकन, साक्षात्कार के तरीकेकिशोरावस्था, प्रारंभिक युवावस्था और व्यसकता दौरान विकास संबंधी चिंताएं
समस्या और चर 
केंद्रीय प्रवृत्ति और परिवर्तनशीलता के माप के अनुप्रयोग   मात्रात्मक विश्लेषण और गुणात्मक विश्लेषण 
Semester 5Semester 6
मनोवैज्ञानिक विकारों को समझना और उनसे निपटनासंगठनात्मक व्यवहार
विकास मनोविज्ञानसामाजिक परिवर्तन और सामुदायिक भागीदारी
जीवन काल के विकास के चरणपरामर्श मनोविज्ञान
पूर्वाग्रह और भेदभावपर्यावरण के लिए मनोवैज्ञानिक दृष्टिकोण
अंतर-समूह संघर्षसामाजिक धारणा
सांस्कृतिक मनोविज्ञानसामाजिक पारिस्थितिकी और सामुदायिक मनोविज्ञान
मनोविश्लेषणमनोवैज्ञानिक परीक्षणों के प्रकार
व्यक्तित्व में सैद्धांतिक और पद्धति संबंधी मुद्देव्यक्तित्व विश्लेषण
 मूल्यांकन के पैरामीटर, मनोवैज्ञानिक स्केलिंग, स्केलिंग के तरीके   साइकोपैथोलॉजी के व्यवहार का आंकलन

साइकोलॉजी से बीएससी करने के बाद कैरियर

यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को निम्नलिखित जॉब प्राप्त होती है-:

  • Human Resources Manager
  • Physiology Assistant
  • Physiologist
  • Child Care Mental Counselor
  • Psychiatrist
  • Research scholar

BSC Psychology Salary in Various Jobs

यह कोर्स करने के बाद विद्यार्थी को निम्नलिखित सैलरी पैकेज प्राप्त हो सकता है-:

पद / PostSalary Package
साइकोलॉजिस्टरु. 3.6 लाख प्रति वर्ष
मानव संसाधन प्रबंधकरु. 5.5 लाख प्रति वर्ष
साइकोलॉजी इंस्ट्रक्टररु. 4.3 लाख प्रति वर्ष
निजी प्रशिक्षकरु. 3.9 लाख प्रति वर्ष
शिक्षक या Lecturerरु. 3.8 लाख प्रति वर्ष
मार्केटिंग एग्जीक्यूटिव सोशल वर्कररु. 5.6 लाख प्रति वर्ष   रु. 2-4 लाख प्रति वर्ष

निष्कर्ष- BSC Psychology in Hindi

इस आर्टिकल में आपने 12वीं के बाद किये जाने वाले स्नातक स्तर के साइकोलॉजी कोर्स से संबंधित सभी जानकारी प्राप्त की और यह जाना कि इस कोर्स में विद्यार्थी एक अच्छा करियर बना सकते हैं।

साइकोलॉजी से स्नातक करने के बाद जॉब की अनेकों संभावनाएं उपलब्ध हो जाती हैं। अगर आप किसी अच्छी कंपनी में Psychologist बन जाते हैं तो वहां आपको समानजनक वेतन के साथ आगे बढ़ने के अवसर भी प्राप्त हो जायेंगे।

BSC Psychology Course Details in Hindi की तरह के अन्य कोर्स और परीक्षाओं के बारे में जानने के लिए हमारे ब्लॉग को फॉलो करते करें।   ‌

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment