AI Kya Hai | What is Artificial Intelligence in Hindi पूरी जानकारी

artificial-intelligence-ai-kya-hai
AI क्या है – AI Full Form in Hindi: आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस, कृतिम बुद्धिमत्ता

कृत्रिम बुद्धिमत्ता, Artificial Intelligence यानी AI Kya Hai? आप लोगों ने इन शब्दों के बारे में अक्सर सुना होगा। आज के इस लेख के जरिए मैं आपको Artificial Intelligence Full Details बताने वाली हूं जिससे आपके मन में आ रहे सारे सवालों के जवाब मिल सकें।

आजकल जिसे देखो आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस की ही तारीफ किये जा रहा है। लगभग हर दूसरा व्यक्ति ये जानने में लगा है कि AI Technology Kya Hai? अब तो आपके मन में भी उत्सुकता जाग रही होगी कि आख़िर ये Artificial Intelligence Kya h?

Computer का आविष्कार होने के बाद मनुष्य पूरे तरीके से इसी पर निर्भर हो गया है और अपना छोटे से छोटा काम करने के लिए Computer और मशीनों की ही हेल्प लेता है। मशीनों के प्रति मनुष्य की Dependency, Exponentially बढ़ती ही जा रही है। अब अधिकतर काम सिर्फ मशीनों के सहारे ही किया जा रहा है।

मनुष्य ने AI के माध्यम से इन मशीनों की कैपेबिलिटी को इस हद तक बढ़ा दिया है कि मशीनों की स्पीड और कार्य करने की क्षमता तो बड़ी ही है लेकिन मशीनें अब सोचने भी लगी हैं। अब आप चकित हो रहे होंगे कि आखिर A I Kya Hai? जानने के लिए लेख को आगे ज़रूर पढ़िए।

Artificial Intelligence (AI) Kya Hai- Definition in Hindi

ai-kya-hai-artificial-intelligence-kya-hai-in-hindi
A I Kya Hota Hai- Artificial intelligence definition in Hindi: Image Credit: Pixabay

अगर हम हिंदी में कहें तो, AI का तात्पर्य कृत्रिम बुद्धिमता से है जिसका मतलब है मनुष्य के द्वारा किसी भी मशीन में सोचने की शक्ति प्रदान करना।

मनुष्य प्रोग्राम के जरिए मशीनों में सोचने समझने की शक्ति दे रहा है। जिससे मशीनें अपने आप ही खुद सोच समझकर सारा कार्य कर सकें। इसे ही Artificial Intelligence or AI कहा जाता है।

जब मनुष्य Computer की असली ताकत खोजने पर दिमाग लगा रहा था उस समय मनुष्य का दिमाग यह सोचने पर मजबूर हो गया कि क्या मशीन भी मनुष्य की तरह सोच समझ सकती है? उसके बाद से ही AI की शुरुआत हुई। मनुष्य का सिर्फ यही उद्देश्य है कि मशीन भी मनुष्य की तरह ही सोच और समझ सके।

John McCarthy एक अमेरिकन Computer Scientist थे जिन्होंने 1955 में पहली बार Artificial Intelligence का नाम लिया। उन्होंने 1956 में पहली बार इस Technology के बारे में एक Conference में बताया था कि AI Kya h?

Usage and purpose of Artificial Intelligence near me in daily life

विशेषज्ञ और बड़ी-बड़ी इंडस्ट्रीज का यह मानना है कि AI आने वाले समय में हमारा भविष्य है। अगर आप वर्तमान में भी अपने आसपास चारों तरफ देखेंगे तो मनुष्य AI पर ही निर्भर है।

आज मनुष्य हर छोटी सी छोटी चीज के लिए मशीनों पर ही निर्भर है। छोटे से छोटे काम करने के लिए भी मशीनों का ही सहारा लिया जाता है। घर से लेकर बाहर तक भी मनुष्य हर समय AI का ही इस्तेमाल करता रहता है।

आपके मोबाइल में कुछ ऐप्स और गेम्स AI तकनीक से चलते हैं। जैसे आप अमेज़न एप खोल कर कुछ सर्च करते हैं तो ये एप आपको आपकी आवश्यकता से जुडी सारी चीज़ें, स्क्रीन पर Auto Suggest करने लगता है।

आजकल Service Sector में भी AI Technology का इस्तेमाल करके ग्राहकों को एंटरटेन किया जा रहा है। उनके सवालों के उत्तर देने के लिए AI Generated Bots उपयोग में लाये जाने लगे हैं। AI for Customer Service अब लगभग हर एक Industry में अपना लिया गया है।

बड़ी बड़ी कंपनियों में चलने वाली मशीनें भी AI से ही चलती हैं। किसी चीज का शीघ्रता से जवाब पाने के लिए भी मोबाइल में AI का ही इस्तेमाल किया जाता है। क्या आप जानते हैं कि Chat GPT और Google Bard भी, AI पर काम करने वाले फेमस एप्लीकेशन हैं।

AI के इतने सारे इस्अतेमाल देखकर अब तो आप समझ ही गए होंगे Why AI is important?

How Many Types of Artificial Intelligence are there in the Worldप्रकार

Artificial Intelligence (AI) के दो मुख्य प्रकार हैं। पहले प्रकार को Weak AI कह सकते हैं। दूसरे प्रकार को Strong AI कह सकते हैं।

  • Weak AI को हम Narrow AI भी कह सकते हैं। इसको इस प्रकार से डिजाइन किया जाता है कि यह Particular Task याद रखें। Google Assistant को आप बहुत अच्छे उदाहरण के रूप में ले सकते हैं।
  • Strong AI को General Artificial Intelligence भी कहा जा सकता है। इस प्रकार के AI System में, मशीन में मनुष्य जितनी बुद्धिमता होती है जो मुश्किल से मुश्किल Task आसानी से कर सकती है।

इन्टरनेट पर लोग बहुत सर्च करते हैं कि How many artificial intelligence are there in the world? तो आपको बता दें, वैसे तो AI मुख्यत: दो प्रकार की ही होती है, पर यदि हम इसे और elaborate करें तो AI 7 प्रकार की हो जाती है जैसे

7 Types of AI (Artificial Intelligence)

  1. आर्टिफीसियल नैरो इंटेलिजेंस
  2. आर्टिफीसियल जनरल इंटेलिजेंस
  3. आर्टिफीसियल सुपर इंटेलिजेंस
  4. लिमिटेड मेमोरी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
  5. सेल्फ अवेयर आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
  6. थ्योरी ऑफ़ माइंड आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस
  7. रिएक्टिव मशीन आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस

Examples of AI in India and Rest World- AI के उदाहरण

artificial-intelligence-in-hindi-ai-kya-hai
Information about Artificial Intelligence in Hindi: Image By: Pixabay
  • Machine learning में AI का इस्तेमाल किया जाता है। यह Computer Programing का भाग होता है।
  • Machine Vision में AI का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी मदद से Computer को देखने के काबिल बना सकते हैं।
  • Natural Language Processing में भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) का इस्तेमाल किया जाता है। इसमें Computer प्रोग्राम की मदद से इंसानी भाषा को मशीनों को समझाया जाता है।
  • Apple Mobile का जो SIRI Application है उसमें भी AI का इस्तेमाल किया गया है। आपने देखा होगा Apple Mobile में SIRI की मदद से कुछ भी बोल कर Search किया जा सकता है।
  • बड़ी बड़ी कंपनियों में मशीनों में भी AI का इस्तेमाल किया जाता है। जिसकी मदद से कोई भी काम आसानी से किया जा सके वो भी पूरी Accuracy के साथ।
  • Automobiles में Self-Driving में भी Artificial Intelligence का इस्तेमाल किया जाता है। बहुत ही पॉपुलर Tesla गाड़ी में Auto Driving के बारे में तो आपने सुना ही होगा, ये AI ही तो है।
  • वर्तमान में तेजी से पॉपुलर हो रहे Chat GPT और Google Bard Application भी आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस का एकदम लेटेस्ट उदाहरण हैं।

Benefits of Artificial Intelligence- AI के फायदे

AI is Good or Bad! ये हमेशा से ही चर्चा में बना रहा है। इस बारे में कोई भी निष्कर्ष निकालने से पहले हमें इसके फायदे और नुकसान के बारे में जान लेना चाहिए। आईये सबसे पहले इसके फायदे के बारे में जान लेते हैं।

Artificial Intelligence (AI) के बहुत से फायदे हैं। आजकल हर किसी की जुबान पर इसका नाम है। इस तकनीक की मदद से सारे काम आसान हो जाते हैं।

पहले लोगों को काम करने में बहुत टाइम लगता था। वही काम अब मशीनों की मदद से, Accuracy के साथ करना बहुत आसान हो गया है।

पहले ऐसे कामों को करने में काफी लोगों की संख्या लगती थी। पर अब वही काम आसानी से केवल एक ही मशीन के द्वारा किया जा सकता है। मशीनों की मदद से सारा काम बहुत कम समय में आसानी से और बड़ी Accuracy के साथ होता है।

पहले लोगों को मोबाइल में कुछ Search करने के लिए Type करना पड़ता था। लेकिन अब आप Apple के फोन में SIRI, Android फोन में Google Assistant, और Amazon में Alexa की मदद से, बोल कर भी Search कर सकते हैं।

Google Maps में आप AI के जरिए आसानी से किसी भी लोकेशन का पता लगा सकते हैं।

AI के नुकसान- Risks of Artificial Intelligence

अब बात करते हैं Dangers of Artificial Intelligence के बारे में। अगर किसी चीज से बहुत ज्यादा फायदा होता है तो उससे नुकसान भी बहुत होता है। AI के आने से बहुत से लोगों की नौकरी पर प्रभाव पड़ेगा।

काम को करने के लिए मनुष्य की आवश्यकता होती है पर उसी काम को एक मशीन आसानी से कर लेती है। इससे काम करने के लिए लोगों की जगह अब मशीनों का इस्तेमाल बढ़ जाएगा और लोगों की नौकरियां कम हो जायेंगी।

पहले लोग अपना काम खुद करते थे पर अब छोटे से छोटा काम करने के लिए वह AI Technology का सहारा लेते हैं। आजकल के समय में हर मनुष्य मोबाइल पर ज्यादा निर्भर हो गया है।

हर काम आसानी से और अपने आप हो जाए, मनुष्य इसी उम्मीद में बैठा है। इस वजह से मनुष्य पूरी तरह से मशीनों पर निर्भर हो गया है और अपना खुद का दिमाग चलाना भूलता जा रहा है।

अगर मनुष्य ऐसे ही मशीनों के ऊपर निर्भर रहा तो भविष्य में वह खुद कुछ नहीं कर पाएगा। मोबाइलों में आने वाले AI Related Games की वजह से लोग मोबाइल पर ज्यादा निर्भर रहते हैं और फिजिकल गेम खेलना बंद ही कर दिया है।

अब आप खुद ही सोच सकते हैं कि कोई चीज जितनी फायदेमंद होती है उसके दुष्प्रभाव भी उतनी ही होते हैं।

FAQs (Artificial Intelligence Kya Hai)

What is AI or Artificial Intelligence in Hindi?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का मतलब कृतिम बुद्धिमत्ता है। इस टेक्नोलॉजी से किसी भी मशीन या कंप्यूटर में सोचने की शक्ति डाल दी जाती है।

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का क्या फायदा है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करके किसी भी मशीन में सोचने की क्षमता प्रदान की जाती है। इससे मशीन अपने सभी काम सोच समझ कर करने लगती है।

कृत्रिम बुद्धि का जनक कौन है?

जॉन मैकार्थी

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कैसे बनता है?

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, Learning, Reasoning, Self-Correction और Intended Response का इस्तेमाल करके बनता है।

निष्कर्ष- AI Kya Hai

हमारी राय में पूरी तरह से मशीनों पर निर्भर होना सही नहीं है। मशीनें बहुत हद तक काम आसान करती है। यह लोगों के लिए काफी हद तक सही भी है। मगर कोई चीज जब तक ही सही रहती है जब तक उसका लिमिट में इस्तेमाल किया जाए। लिमिट से बाहर हो जाने पर हर एक चीज़ नुकसानदायक साबित होती है।

ये सोचना गलत नहीं होगा कि अगर आने वाले टाइम में मशीनों के अन्दर मनुष्य के दिमाग जैसी शक्ति आ जाए और वो गलती से मनुष्य को ही अपना दुश्मन मान बैठें तो इससे मनुष्य समुदाय पर काफी हानिकारक प्रभाव पड़ेगा।

मशीनें तब तक ही कारगर सिद्ध है जब तक उसका कंट्रोल मनुष्य के हाथ में हो। अगर आप अच्छे तरह से समझ गए हैं कि AI Kya Hota Hai और आपकी भी Artificial Intelligence के बारे में कोई राय है तो आप हमारे साथ मिलकर साझा कीजिए।

साथियों, आशा है कि हमारा यह लेख AI Kya Hai पसंद आया होगा और इससे आपको काफी जानकारी मिली होगी। ऐसे ही नई नई बातों की जानकारी के लिए आप हमारे साथ इस Blog के माध्यम से जुड़े रहें और इसे ज़रूर Follow करें।

किसी भी प्रकार की अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए आप Comment करके हमसे संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment