BCA Karne Ke Fayde Kya Hain- 12th के बाद बीसीए करने के फायदे

BCA (बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स) का नाम तो आपने सुना ही होगा। यह इंडिया का बहुत पॉपुलर कोर्स है। सभी को पता है कि BCA Karne Ke Fayde अनगिनत हैं। इसीलिये 12वीं के बाद यह कोर्स करने वाले विद्यार्थियों की संख्या इंडिया में बहुत ज्यादा है।

आज हम आपको इस लेख में BCA करने के क्या फायदे हैं, ये तो बताएँगे ही, साथ में ये भी बताएँगे कि BCA क्या होता है, इसके लिए योग्यता क्या होनी चाहिए, यह कोर्स कितने साल का होता है, यह कोर्स करने के बाद सैलरी कितनी मिलती है।

bca-karne-ke-fayde-in-hindi
बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स कोर्स से मिलने वाले फायदे- BCA Karne Se Kya Fayde Hote Hain

BCA क्या होता है

BCA तीन वर्ष का डिग्री कोर्स होता है जिसका मतलब बैचलर ऑफ़ कंप्यूटर एप्लीकेशन्स होता है। जो भी छात्र BCA करते हैं उन्हें इस प्रोग्राम में डिजिटल मार्केटिंग, कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, सॉफ्टवेर डेवलपमेंट, वेबसाइट डिजाइनिंग, कंप्यूटर नेटवर्किंग, सॉफ्टवेर टेस्टिंग, सिस्टम एनालिसिस, कंप्यूटर फंडामेंटल, प्रोग्रामिंग लैंग्वेज, HTML, Java, Computer Graphics आदि के बारे में पढाया जाता है। 

12th करने के बाद BCA का कोर्स किया जा सकता है। कम समय में बेहतरीन करियर बनाने के लिए यह कोर्स बहुत ही लाभप्रद है। यह कोर्स करने के बाद छात्र, प्रतिष्ठित कंपनियों यहाँ तक कि MNCs में High Paying Jobs पा सकते हैं।

Also Read…
BSc Forestry Full Form- Course Details in Hindi
Data Science Kya Hai | Data Scientist Kaise Bane ?
Aviation Meaning in Hindi | Aviation Me Career Kaise Banaye
ग्राफिक डिजाइनिंग एक बेहतरीन करियर ऑप्शन | Graphic Designer Kaise Bane

BCA करने के क्या फायदे होते हैं

अगर आपने 12th कर लिया है और BCA करने का मन बना लिया है तब तो आपको BCA Ke Fayde के बारे में जान लेना अति आवश्यक है। पोस्ट की शुरुआत में ही आपको बताया गया है कि BCA करने के बहुत फायदे हैं। इसलिए अब आपको क्रमबद्ध तरीके से बताते हैं कि BCA करने के बाद आपको कौन कौन से फायदे मिलते हैं? इन सभी फायदों के बारे में जानने के बाद आप स्वयं ही विचार कर पाएंगे कि यह कोर्स करना आपके लिए सही रहेगा अथवा नहीं। 

  • BCA कोर्स करने का सबसे पहला फायदा यह है कि आप बिना B.Tech (CS) किये केवल तीन साल में कंप्यूटर साइंस और इसके एप्लीकेशन्स के बारे में महारत हासिल कर लेते हैं।
  • BCA करने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि आप इसे केवल तीन साल में पूरा कर सकते हैं। जबकि B.Tech करने के लिए 4 साल लग जाते हैं।
  • BCA Course करने के बाद नौकरियों की भरमार लग जाती है। आप विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी तनख्वाह पर नौकरी पा सकते हैं। सरकारी विभागों में इसमें मिलने वाली औसत सैलरी रु. 15,000/- से रु. 30,000/- प्रति माह तक होती है। प्राइवेट कंपनियों में तो आप अपनी स्किल्स के अनुसार सैलरी पा सकते हैं जो कि शुरुआत में ही रु. 40,000/- से रु. 60,000/- प्रति माह या इससे ज्यादा भी होती है।
  • ऐसा नहीं है कि BCA करने के बाद केवल कंप्यूटर के क्षेत्र में ही जॉब मिलेगी। कंप्यूटर एप्लीकेशन्स का प्रयोग अब बहुत जगह होने लगा है। इसलिए अब आप ऑटोमोबाइल कंपनी, ई-कॉमर्स कंपनी, लोजिस्टिक्स कंपनी, मेडिकल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरिंग कंपनी आदि अन्य कंपनियों में भी जॉब प्राप्त कर सकते हैं।
  • BCA कोर्स में Software, Programming, Networking, Language आदि विषयों पर विस्तार से पढाया जाता है। इसलिए इससे आपको सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, वेब डेवलपमेंट और लैंग्वेज मॉडलिंग आदि पर बेहतरीन पकड़ बन जाती है। आप इन स्किल्स का उपयोग करके इन सभी क्षेत्रों में नौकरी पा सकते हैं। 
  • इस कोर्स में कई तरह के सॉफ्टवेयर की जानकारी दी जाती है। इससे आपके अन्दर Software Analysis & Testing Ability विकसित हो जाती है।
  • इस कोर्स में Data को Digitally मैनेज करना सिखाया जाता है। अगर आपने इसे अच्छी तरह से समझ लिया तो आप Data Management Expert बनकर अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं। 
  • इसी प्रकार आप इस कोर्स में कई तरह के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम पर काम करना सीखते हैं। इससे आप Computer Programming Expert बन जाते हैं। 
  • आजकल कंप्यूटर का क्षेत्र दिन प्रतिदिन बदल रहा है। हर एक दिन एक नई टेक्नोलॉजी आ रही है। BCA का एक सबसे बड़ा फायदा ये भी है कि आपको इस तरह के बदलाव के लिए पहले ही तैयार कर दिया जाता है। इससे आप भविष्य में भी एक्सपर्ट की तरह काम कर सकते हैं।
  • इस कोर्स में सभी तरह की नई नई Computer Technologies, Tools & Applications के बारे में विस्तार में पढ़ाया जाता है। इससे आप टेक्नोलॉजी की दुनियाँ में हमेशा Updated रहते हैं।
  • BCA के बाद आपकी स्किल के अनुसार बहुत हाई सैलरी वाली जॉब्स के ऑफर मिल जाते हैं।
  • ऐसा नहीं है कि इस कोर्स में आपको केवल कंप्यूटर और सॉफ्टवेयर के बारे में ही बताया जाता है। इसके अलावा आपको Management Skills भी सिखाई जाती हैं, जिससे आप अपनी जॉब में बड़ी बड़ी टीम को लीड कर सकें, प्रोजेक्ट ला सकें और उन्हें समय से डिलीवर कर सकें।

निष्कर्ष

तो दोस्तों, ये था हमारा पोस्ट जिसमें हमने आपको BCA करने के बहुत सारे फायदे बताये हैं। इनके अलावा भी बहुत से ऐसे फायदे हैं जो पूरी तरह से आपकी स्किल्स पर निर्भर करते हैं। इसलिए अपनी स्किल्स को improve करिए, उनमें एक्सपर्ट बनिए। इससे आप न केवल बहुत अच्छी जॉब पा सकते हैं बल्कि अपनी खुद की कंपनी भी खोल सकते हैं।                                       

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment