Marky Momos Franchise Kaise Le: आज हम Marky Momos की Franchise के बारे में बात करने वाले हैं जो काफी ज्यादा पॉपुलर हो रही है। इसे लोगों के द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है जिसकी वजह से कई लोगों के मन में Marky Momos की Franchise लेने का ख्याल आया रहा होगा।
इसलिए आज के इस पोस्ट में हम “Marky Momos Franchise Kaise Le” के बारे में विस्तारपूर्वक जानने वाले हैं। आप इस पोस्ट में आखिर तक बने रहिए, ताकि आपको किसी दूसरी पोस्ट को पढ़ने की जरूरत ना पड़े।
Marky Momos क्या है- Marky Momos Franchise in Hindi
इसकी शुरुआत Marky Momos Owner- Mukul Bhatia ने 2009 में जयपुर में की थी। इनके इस बिज़नेस में इनकी पत्नी Nimisha ने भी इनका साथ दिया है और आज भी दोनों मिलकर इस बिज़नेस को संभाल रहे हैं।
Marky Momos एक प्रकार की Restaurant Chain है जो इंडिया के कुछ हिस्सों में फैल चुकी है। इनके Restaurant में सभी तरह के फ़ूड आइटम्स देखने को मिल जाते हैं जिसकी वजह से Marky Momos का Menu भी काफी बड़ा है। यह मुख्य रूप से चीनी व्यंजनों (Chinese Food) के लिए जाने जाते हैं।
Marky Momos का मार्केट स्कोप कितना है?
इनके आज के समय मे 20+ Restaurants हैं, 20,56,928 लोगों को यह serve कर चुके हैं जिनके कुल 11,40,556 हैप्पी कस्टमर हैं और इनके regular कस्टमर 5,70,278 हैं। इससे हम इसके मार्केट स्कोप के बारे में थोड़ा अंदाजा लगा सकते हैं। वैसे भी अगर कोई भी बिज़नेस, फ़ूड से जुड़ा होता है तो उसका मार्केट स्कोप अच्छा ही होता है।
याद रखिये, Menu में जितने ज्यादा आइटम्स होते हैं, उससे बिज़नेस के grow करने के चांस भी बढ़ जाते हैं क्योंकि Menu की वजह से ही आप कई तरह के कस्टमर को टारगेट कर पाते हैं। Marky Momos Food Menu में बहुत सारे आइटम्स को शामिल किया गया है, इसलिए हम यह कह सकते हैं कि इसका मार्किट स्कोप काफी अच्छा रहेगा।
Marky Momos Menu
- Veg starter
- Non veg starter
- Sea food
- Soup
- Noodles
- Rice
- Chinese thali
- Vegetarian gravy
- Non veg gravy
- French fries
- Pizza
- Pasta
- Garlic bread
- Maggi
- Burger
- Sandwich
- Kaathi rolls
- Beverages
- Momos
Marky Momos के Menu में आपको ऊपर बताये गए सभी आइटम्स मिल जायेंगे। इस रेस्टोरेंट में सभी आइटम्स Veg और Non-Veg दोनों ही श्रेणी में मौजूद हैं। अगर हम category wise, इसमें शामिल फ़ूड आइटम्स की बात करें, तो beverages में 24 और Momos में 35 से भी ज्यादा variety हैं। जिसमें अभी बाकी की category की आइटम्स को ऐड नही किया है।
Marky Momos Franchise Benefits
- आपकी operating, marketing, advertising और training में सभी तरह से मदद की जाती है।
- इनके पास Restaurant फील्ड के Menus में सबसे ज्यादा आइटम्स हैं।
- 24×7 ब्रांड सपोर्ट दिया जाता है।
- Franchise ओपन करने से पहले आपको training भी दी जाती है।
- यह अपने फ़ूड की free home delivery भी करती है।
- कस्टमर को हमेशा ताजा और अच्छी क्वालिटी का फ़ूड ही दिया जाता है।
Marky Momos Franchise Kaise Le- How to get Marky Momos Franchise in Hindi?
इसकी Franchise लेने के लिए आपको कुछ चीज़ों की जरूरत पड़ेगी, जिसके बारे में अब हम बात करने वाले हैं। सबसे जरूरी चीज होती है Investment, चलिए सबसे पहले उसी के बारे में जानते हैं।
Marky Momos Franchise Cost
Marky Momos Franchise में आपको थोड़े ज्यादा investment की जरूरत पड़ती है, क्योंकि आपको Marky Momos को Franchise fee भी देनी पड़ती है, तभी जाकर आपको इनकी Franchise मिल पाती है। अगर हम टोटल इन्वेस्टमेंट की बात करें, तो आपकी 15 से 20 लाख रुपये तक की लागत आ जाती है। यह लागत आपकी जमीन के हिसाब से कम या ज्यादा भी हो सकती है।
- Franchise Fee: – 5 लाख
- Machinery & equipment: – 7 लाख
- Interior: – 4 लाख
- Other cost: – 3 लाख
- Total investment: – 20 लाख
अगर आपके पास इनकी Franchise लेने के लिए पर्याप्त मात्रा में धन नहीं हैं तो आप प्रधानमंत्री मुद्रा योजना के तहत अपने बिज़नेस के लिए लोन ले सकते हैं। इस लोन का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इनकी ब्याज दर काफी कम है और आपका लोन भी काफी जल्दी approve हो जाता है।
Marky Momos Ki Franchise के लिए जमीन
Marky Momos Franchise लेने के लिए इसकी जमीन के बारे में कोई सही जानकारी नही मौजूद है। इस बारे में आपको इनसे सम्पर्क करके ही पता करना पड़ेगा, लेकिन कुछ लोगों का कहना हैं कि Marky Momos Ki Franchise के लिए आपके पास 500 से 600 square feet के करीब जगह होनी चाहिए। आप इसके लिए इससे ज्यादा जगह भी दे सकते हैं लेकिन इससे कम जगह में आपको इनकी Franchise नहीं मिलेगी।
जब भी आप इनकी Franchise के लिए जगह लेने का विचार करें, तो आपको हमेशा थोड़ी बड़ी जगह ही लेनी चाहिए क्योंकि इनके restaurant की popularity और इनके menu में शामिल कई फ़ूड आइटम्स के दम पर कई सारे कस्टमर्स आपके restaurant में आएंगे। आपके पास उन्हें बैठाने की जगह होनी चाहिए।
अगर आपके पास पर्याप्त जगह नहीं है तो कुछ समय के बाद आपके Restaurant में लोगों की संख्या कम होनी शुरू हो जाएगी, क्योंकि लोगों के दिमाग में आपके रेस्टोरेंट के लिए एक आम धारणा बन जाएगी कि इसमें बैठने के लिए जगह तक नहीं है।
मैंने कई सारे ऐसे Restaurants को देखा है जिनमें बैठने की जगह कम होने के कारण वो Restaurants अपने 50 – 70% कस्टमर्स खो देते हैं, क्योंकि किसी भी कस्टमर को खड़े होकर table के खाली होने का इंतजार करना पसंद नहीं होता हैं। इसलिए बिज़नेस को सही तरीके से चलाने के लिए आपके पास 1000 square feet की जगह जरूर होनी चाहिए।
Marky Momos Franchise Documents
- I’d proof
- Address proof
- Bank details
- Photo, email id, phone number
- GST number
- Land documents
- NOC
- Other documents
Marky Momos Franchise Profit
जिस किसी भी बिज़नेस में जब कई सारे आइटम्स होते हैं तो उनमें आपको कभी भी फिक्स प्रॉफिट नहीं दिया जाता हैं। सभी आइटम्स को बनाने में लागत अलग-अलग आती हैं जिसकी वजह से कंपनी, आइटम्स के हिसाब से उनका दाम और प्रॉफिट निर्धारित करती है। यही कारण है कि कंपनी आपको सभी आइटम्स में अलग-अलग प्रॉफिट मार्जिन देती है।
अगर आप इनके प्रॉफिट मार्जिन के बारे में और अधिक जानना चाहते हैं तो आपको इनसे contact करके जानकारी लेनी पड़ेगी, क्योंकि यही आपको प्रॉफिट मार्जिन के बारे में सही जानकारी दे सकते हैं। इसके अलावा आपको कहीं पर भी Marky Momo Franchise में मिलने वाले profit margin की सही जानकारी नहीं मिलेगी।
Marky Momos Ki Franchise के लिए अप्लाई कैसे करें?
- सबसे पहले आपको इनकी ऑफिशियल वेबसाइट markymomos.in पर जाना है।
- इसके बाद आपको इनके Menu Bar में Franchise का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें।
- अब आपके सामने एक form ओपन हो जाएगा, जिसे भरकर आप इनकी Franchise के लिए अप्लाई कर सकते हैं।
Marky Momos Contact information
340/4, Street Number 4, Raja Park
Jaipur, Rajasthan – 302004
Marky Momos Mobile number:- 9929540555
Marky Momos Email id:- [email protected]
Marky Momos Franchise के बारे में मेरी राय
इसकी Franchise लेनी चाहिए या नहीं, इसके बारे में मेरी कोई दो राय नही है। अगर आपकी जगह मैं होती तो Marky Momos Ki Franchise जरूर लेती क्योंकि यह आपको सभी तरह से सपोर्ट करती है जैसे- operations, marketing, training और advertising आदि। इन सबके साथ-साथ इनके मेनू में veg और non veg दोनों ही तरह की फ़ूड आइटम्स शामिल हैं जिसकी वजह से हम दोनों ही तरह के कस्टमर्स को target कर सकते हैं।
निष्कर्ष
उम्मीद करती हूँ कि आपको “Marky Momos Franchise Kaise Le – How to get Marky Momos Franchise in Hindi” पर लिखा मेरा यह आर्टिकल पसन्द आया होगा। अगर पोस्ट अच्छा लगा हो, तो इसे Social Media पर ज़रूर शेयर करें। इस पोस्ट के बारे में आप अपने सुझाव और प्रतिक्रियाएं हमें कमेंट करके बता सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Momo Magic Cafe Franchise कैसे लें – How to get Momo Magic Café Franchise in Hindi
- Chicken Adda Franchise Kaise Le | How to get Chicken Adda Franchise in Hindi
- Kirana Master Franchise कैसे लें | How to get Kirana Master Franchise in Hindi
- Chennai Kulfi Franchise कैसे लें | How to get Chennai Kulfi Franchise in Hindi