एग्जाम की तारीखों का ऐलान हो चूका है। क्या आप तैयार है इस एग्जाम को देने के लिए?

अगर आप यह सोच रहें हैं की गेट एग्जाम किस लिए दिया जाता है तो आपको बता दें की यह इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएट पाने के लिए वह भी IIT संस्था से मौका देता है।

यह एग्जाम फ़रवरी 2023 में 4, 5, 11 और 12 फरवरी को आयोजित किया जाएगा।

हम आपके साथ साझा करेंगे 5 टिप्स गेट एग्जाम में पास करने के लिए इसे जरुर फॉलो करें।

दोस्तों इस एग्जाम में बैठने के लिए पहले पोर्टल पर रजिस्टर करलें। इसकी रजिस्टर और फीस भरने की डिटेल्स निचे दिए गए आर्टिकल लिंक पर मिल जाएंगी।

किसी भी एग्जाम की तैयारी करने के लिए एग्जाम का syllabus पता होना चाहिए। गेट एग्जाम का syllabus आपको IIT कानपूर की गेट वेबसाइट पर मिल जाएगा। अपने सब्जेक्ट अनुसार डाउनलोड करें।

बेहतर से एग्जाम देने के लिए एग्जाम पैटर्न की जानकारी जरुर रखें। जिस सवाल पर weightage ज्यादा रहता है उसको अच्छे से पढ़ें।

हर दिन तकरीबन 3 घंटे जरुर पढ़ें लेकिन यह 3 घंटे आपका ध्यान पूरी तरह से पढाई पर ही हो। खुद को शांत माहोल में रखें।

अगर पढाई के दौरान कहीं अटक रहें हैं तो दोस्तों की सलाह लें।

पिछले साल के मोक टेस्ट ऑनलाइन मिल सकते हैं उससे काफी अच्छी प्रक्टिस की जा सकती है। इसे भी जरुर कंसीडर करें।

हमारी तरफ से आपको एग्जाम के लिए all the Best, अच्छे से prepare करें। इस स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ जरुर साझा करें।