Actor Kaise Bane in Hindi: दोस्तों अगर आप Acting me career बनाना चाहते हैं तो आपको ये आर्टिकल जरूर पढ़ना चाहिए। आज के Time में, Acting me Career बनाना कौन नहीं चाहता? अगर अच्छी Acting आती है तो Bollywood , Hollywood, International Movies और Television मे बहुत काम मिलता है, और अच्छी कमाई भी होती है।
Acting me Career बनाने के क्या फायदे हैं ?
Actor Kaise Bane in Hindi: दोस्तों, Acting एक बहुत अच्छा profession है। अगर आपमे हुनर है तो आप रातों रात अपनी किस्मत बदल सकते हैं। अगर आपके अंदर प्रतिभा है और आप Acting me Career बनाना चाहते है तो आपके मन मे यह सवाल ज़रूर आता होगा कि Acting me Career बनाने के क्या फायदे हैं। तो चलिए यहाँ मैं आपको बताता हूँ कि Acting की Field मे Career बनाने के क्या क्या फायदे हैं ?
- सबसे पहली बात तो ये है कि यह एक मजेदार profession है। इसमें आप enjoy करते हुए काम कर सकते हैं। और जब कोई काम इन्जॉय करके किया जाता है तो उसका परिणाम भी आश्चर्यजनक होता है। इसमे आप अपनी कल्पनाशक्ति का उपयोग करते हुए किसी भी character को हूबहू परदे पर उतार सकते हैं।
- आपने सुना ही होगा कि सिनेमा समाज का दर्पण होता है। इस संदर्भ मे मैं आपको बताना चाहूँगा कि समाज मे हो रही नई नई घटनाओं एवं चरित्रों का चित्रण आप खुद करेंगे, इससे आपको पता चलता रहेगा कि समाज मे नया क्या क्या हो रहा है?
- सबसे अच्छी बात, जिसके लिए आप Actor या Actress बनना चाहते हैं वो है प्रसिद्धि और नाम। जी हाँ, अगर आपने अपने रोल के साथ न्याय किया तो आपको हर गली हर शहर मे लोग जानेंगे। आपके पोस्टर हर जगह नजर आएंगे। आपके dialogues लोगों की जुबान पर होंगे। लोग आपके जबरदश्त फ़ैन होंगे। लोग आपकी style कॉपी करेंगे। आप जहां जाएंगे लोग आपकी एक झलक के लिए भीड़ लगा देंगे।
- आजकल फ़िल्मों मे विदेशों के सीन काफी मात्रा में डाले जाते हैं। बतौर actor या actress आपको शूटिंग के सिलसिले मे अलग अलग countries में घूमने का मौका मिलता है।
- इस profession मे भरपूर पैसा है। शुरुआत मे आपकी आमदनी कम हो सकती है, पर अगर आपने Acting के क्षेत्र मे अपनी पहचान बना ली तो आपको मुंह मांगे पैसे मिलेगें। अच्छा नाम होने के बाद आप एक एक Movies, Web-Series के करोड़ों रुपये चार्ज कर सकते हैं।
Acting me Career बनाने के लिए क्या क्या Qualities होनी चाहिए ?
Actor Kaise Bane in Hindi: प्रतिभा सभी में होती है, मगर अलग अलग characters को खुद मे उतार कर सबके सामने पेश करने का काम Actor या Actress बखूबी करते हैं। अगर आपके अंदर नीचे बताई गई Qualities हैं, तो जान लीजिए कि आप भी Actor या Actress बन सकते हैं और Bollywood, Hollywood, Netflix, Prime Video जैसे प्लेटफॉर्म मे अपना हुनर दिखा सकते हैं।
- Imagination Power (कल्पनाशक्ति) : एक अच्छा actor वही होता है जो अपने रोल को imagine करके उसे अपनी acting के माध्यम से व्यक्त करता है। आपकी कल्पनाशक्ति जितनी अच्छी रहेगी, आप उतना ही अच्छा express कर पाएंगे।
- Innovative / Newness (नयापन) : Acting के क्षेत्र में नयापन लाना बहुत जरूरी है। आप अभिनय के क्षेत्र मे जितना नया प्रयोग करेंगे, नए और विविध रोल करेंगे, आपकी प्रतिभा उतनी ही निखर कर सामने आएगी।
- Experimental (प्रयोगात्मक) : अपने आपको एक ही तरह के रोल मे सीमित रखना आपकी प्रगति के लिए ठीक नहीं है। एक अच्छे career के लिए प्रयोगात्मक होना बहुत जरूरी है।
- Wide Range of Emotions : यहाँ पर मैं अमिताभ बच्चन का जिक्र जरूर करना चाहूँगा। इनके Wide Range of Emotions की वजह से ही इन्हे महानायक के नाम से जाना जाता है। आपके emotions में लोगों को वास्तविकता नजर आनी चाहिए।
- Power of Expression (अभिव्यक्ति की क्षमता) : अगर हम Acting को मानव शरीर समझें, तो ‘Expression’ उसकी आत्मा है। ये बात आपको भली भांति जान लेनी चाहिए कि आप अभिनय करके जो रोल play करने जा रहे हैं, वास्तव मे आप उसे जीवंत बनाने जा रहे हैं। अगर आप अपने पात्र को express नहीं कर पाए, तो ऊपर की सभी qualities किसी काम की नहीं हैं।
याद रखें, expression केवल dialogue delivery ही नहीं है, बल्कि आपकी body language, आपका gesture, आपका movement और Facial Expression भी है। अगर आपको लगता है कि आप Emotions को अच्छी तरह express करने मे माहिर है, तो निश्चित तौर पर Acting me Career बनाना आपके लिए एक बेहतर विकल्प है।
Acting me Career बनाने के बाद किस तरह के रोल मिलते हैं?
Bollywood, Hollywood, Television और OTT Platforms जैसे कि Netflix, Prime Video आदि मे मुख्यत: दो तरह के रोल देखने को मिलते हैं। उनमें से एक ‘Lead Role’ होता है और दूसरा ‘Supporting Role’
इसके अतिरिक्त भी कई तरह के रोल होते हैं जो Television और Cinema के क्षेत्र मे देखने को मिलते हैं। ऐसे roles का विवरण नीचे दिया गया है :
फ़िल्म / सिनेमा (Actor Kaise Bane in Hindi)
- Lead Role : यह फ़िल्म का मुख्य पात्र होता है। फ़िल्म की पूरी कहानी इसी पात्र के इर्द गिर्द घूमती है।
- Supporting Role : फ़िल्म के मुख्य पात्र को support करने के लिए कहानी के अनुसार Supporting Role दिया जाता है।
- Principle Role : इस रोल मे अभिनेता को मुख्य पात्र के साथ बात करते हुए कई बार दिखाया जाता है ।
- Day Player : इसमें अभिनेता का ज्यादा रोल नहीं होता और मुख्यत: एक ही दिन मे Shot complete कर लिया जाता है।
Television (टेलिविज़न ) / OTT Platforms (Netflix, Prime Video etc.)
- Series Regular Role : इस रोल मे अभिनेता मुख्य पात्र होता है और हर एक एपिसोड मे उसे acting करनी होती है।
- Guest Role : इस रोल मे अभिनेता को छोटा किन्तु आवश्यक रोल दिया जाता है। इसकी ऐक्टिंग केवल कुछ एपिसोड मे ही दिखाई जाती है।
- Role as Co-Star : इस रोल मे Actor या Actress को मुख्य पात्रों को support करने के लिए दिखाया जाता है। इनके dialogues छोटे और कम होते हैं।
- Recurring Role : इस रोल मे अभिनेता एक से अधिक एपिसोड मे बार बार नजर आता है। वो एक co-star भी हो सकता है और Guest Star भी।
Bollywood Actors और Actress को कितनी Salary मिलती है ?
अगर आप Acting me Career बनाने की सोच रहे हैं तो आपको यह जरूर जान लेना चाहिए कि Bollywood मे Actors और Actress को कितनी सैलरी मिलती है? इसका डिटेल मैंने इंटरनेट से रिसर्च करके संकलित किया है। इस लिस्ट को पढ़ कर आपको Motivation मिलेगा और आप भी उनके जैसा बनना चाहेंगे।
- सलमान खान – Rs 60 करोड़ प्रति फ़िल्म
- आमिर खान – Rs 50 करोड़ प्रति फ़िल्म
- शाहरुख खान – Rs 40 करोड़ प्रति फ़िल्म
- अक्षय कुमार – Rs 40 करोड़ प्रति फ़िल्म
- रितिक रोशन – Rs 40 करोड़ प्रति फ़िल्म
- रणवीर कपूर – Rs 25 करोड़ प्रति फ़िल्म
- अजय देवगन – Rs 25 करोड़ प्रति फ़िल्म
- अमिताभ बच्चन – Rs 20 करोड़ प्रति फ़िल्म
- कंगना रनौत – Rs 11 करोड़ प्रति फ़िल्म
- दीपिका पादुकोण – Rs 10 करोड़ प्रति फ़िल्म
- करीना कपूर – Rs 10 करोड़ प्रति फ़िल्म
- रितेश देशमुख – Rs 5 करोड़ प्रति फ़िल्म
- टाईगर श्रॉफ – Rs 5 करोड़ प्रति फ़िल्म
- दिशा पटानी – Rs 5 करोड़ प्रति फ़िल्म
Television Actors और Actress को कितनी Salary मिलती है ?
- मनोज बाजपेयी – Rs 1 करोड़ प्रति माह
- कपिल शर्मा – Rs 50 लाख प्रति एपिसोड (The Kapil Sharma Show Season-2)
- पंकज त्रिपाठी – Rs 30 लाख प्रति माह
- सुनील ग्रोवर – Rs 10 लाख प्रति दिन
- हिना खान – Rs 2 लाख प्रति एपिसोड
- मिशल रहेजा – Rs 1.5 लाख प्रति एपिसोड
- दिवयंका त्रिपाठी – Rs 1.5 लाख प्रति एपिसोड
Actor Kaise Bane in Hindi: योग्यता
दोस्तों Acting me career बनाने के लिए किसी योग्यता की आवश्यकता नहीं है। बस आपके पास प्रतिभा और उसे दिखाने का हुनर होना चाहिए। आप बिना किसी Professional Course या Training के भी सफलता हासिल कर सकते हैं।
पर अगर आप चाहते हैं कि प्रतिभा मे और निखार आए तथा अभिनय की बारीकियों को आप अच्छे से समझ सकें तो इसके लिए आपको किसी भी अच्छे संस्थान से ऐक्टिंग की training लेनी पड़ेगी।
Training Institutes पार्ट टाइम और फुल टाइम, दोनों तरह के course उपलब्ध कराते हैं। आप अपनी दिनचर्या के हिसाब से किसी भी course मे दाखिला ले सकते हैं।
Acting me career बनाने के लिए 10+2 के बाद आप short term course, certificate course या फिर डिप्लोमा कर सकते हैं। इन courses की फ़ीस Rs 35000/- से ले कर 2,50,000/- तक हो सकती है।
Short Term और Certificate कोर्स, कुछ दिनों से लेकर 6 माह की अवधि तक हो सकते हैं। Acting मे Diploma करने के लिए Course की अवधि एक साल से लेकर दो साल तक होती है। और अगर आप Acting मे Degree लेना चाहते है तो आपको 3 साल की अवधि मे ये course पूरा करना होगा।
अगर आप के पास समय और थोड़ा बहुत भी पैसा है तो आप Acting me Career बनाने के लिए गंभीरता पूर्वक चिंतन करके किसी अच्छे संस्थान से कोर्स जरूर जॉइन करें।
Courses जो Acting me Career बनाने मे आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं
- Bachelor in Performing Arts :
Course की अवधि – 03 साल - Diploma in Dramatic Arts :
Course की अवधि – 02 to 03 साल - Diploma in Performing Arts :
Course की अवधि – 02 साल - Diploma in Acting :
Course की अवधि – 06 माह से ले कर 1 साल - Post Graduate Diploma in Acting :
Course की अवधि – 01 से 02 साल - Fast Track Diploma in Acting :
Course की अवधि – 06 माह से ले कर 1 साल - Certificate Course in Acting :
Course की अवधि : 03 से 06 माह
प्रमुख संस्थान जहाँ से courses करके आप Acting me Career बना सकते हैं
- एशियन एकेडमी ऑफ फ़िल्म एण्ड टेलिविज़न
- नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा – दिल्ली
- बेरी जॉन ऐक्टिंग स्टूडिओ – मुम्बई
- नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ फ़िल्म एण्ड फाइन आर्ट्स
- फ़िल्म एण्ड टेलिविज़न इंस्टिट्यूट ऑफ इण्डिया, पुणे
- रमेश सिप्पी अकैडमी ऑफ सिनेमा एण्ड एंटेरटैनमेंट
- व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल – मुम्बई
- इंस्टिट्यूट ऑफ क्रिएटिव एक्सीलेंस – मुम्बई
- आर के फिल्म्स एण्ड मीडिया अकैडमी – नई दिल्ली
- ज़ी इंस्टिट्यूट ऑफ मीडिया आर्ट्स – मुम्बई
- दिल्ली फ़िल्म इंस्टिट्यूट – नई दिल्ली
- माइंडस्क्रीन फ़िल्म इंस्टिट्यूट – चेन्नई
दोस्तों अगर आपको यह आर्टिकल, Actor Kaise Bane in Hindi पसंद आया हो और इससे Acting me Career बनाने मे आपकी मदद हो सके तो नीचे दिए गए comment box मे अपनी प्रतिक्रिया जरूर दें।
ये भी पढ़ें : CNC Operator कैसे बनें।
Dhanyawad Is article Kay liye, kafi ache se btaya, mai bhi acting karna chahta hu par kaise form bharu ye aage kaise karu ye samaj nahi aa raha hai aap is bare mai kuch article likhe.
Same here …Plzz sir tell us ..
awesome blog post. thanks for sharing!
Thanks Suchi Ji.