क्या आप भी जानना चाहते हैं Interior Designer कैसे बनें? Interior Designer एक ऐसी जॉब है जो इंडिया में पिछले कुछ वर्षों में बहुत लोकप्रिय हो रही है। यह जॉब उन लोगों के लिए बिल्कुल फिट है जिन्हे रंगों की समझ है, और रंगों के Combination का इस्तेमाल करना बखूबी जानते हैं।
अगर आपको नहीं पता कि इंटीरियर डिजाइनर कैसे बनें, या Interior Designer Banne Ke Liye Kya Karen तो हमारे इस पोस्ट में बने रहिये। इसमें हमने Interior House and Office Designer Profession से जुड़ी हर जानकारी दी है।
पहले Interior Design का काम केवल अमीर घरों और ऑफिस तक सीमित था। मगर अब लगभग सभी लोग इंटीरियर डिजाइनर की सर्विसेज़ ले कर घर और ऑफिस को खूबसूरत बनाने लगें हैं। यही उचित समय है कि, युवाओं को इंटीरियर डिजाईन में करियर कैसे बनायें इसकी संभावनाएं जरूर तलाशनी चाहिए।
Interior Designer Kya Hota Hai- इंटीरियर डिज़ाइनर किसे कहते हैं
Interior Designer एक Trained Professional होता है जो अपनी Skills का इस्तेमाल कर घर, ऑफिस, वर्कशॉप आदि के अंदर के लुक को एकदम से चेंज कर देता है। इसका मुख्य काम घर, ऑफिस और इमारतों के अन्दर का डेकोरेशन करना होता है।
वाल पेंटिंग कहाँ लगानी है, कॉर्नर टेबल पर किस तरह का Decorative Piece रखना है, सोफ़ा किस तरह रखना है, छत पर कैसी डिजाइन बनानी है आदि काम भी उसके जॉब प्रोफाइल में आते हैं।
इंटीरियर डिजाइनर कैसे बनें- Interior Designer Kaise Bane
इसके लिए किसी भी अच्छे संस्थान से इंटीरियर डिजाइन का कोर्स करना बहुत जरूरी है। ये कोर्स (diploma in interior designing after 12th) 10+2 के बाद से ही उपलब्ध हो जाते हैं। कोर्स कम्प्लीट करके आप Interior Design के क्षेत्र में अच्छी नौकरी पा सकते हैं।
कोर्स के अतिरिक्त, इंटीरियर डिज़ाइनिंग में जिस कौशल की जरूरत पड़ती है वो है इंटीरियर डिजाइन के प्रति आपकी रुचि, चाहत, जुनून, कल्पना, कलात्मकता और रचनात्मकता। अगर यह सब गुण आपके अंदर मौजूद हैं तो आप को इसमें कैरियर बनाने में ज़रा भी दिक्कत नहीं आएगी।
Interior Designer Banne Ke Liye Kya Kare | How to Become an Interior Designer in Hindi
- इसके लिए आपको किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 10+2 अथवा 12 वीं कक्षा में पास होना जरूरी है। 12 वीं कक्षा में आपके विषय फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ या फिर फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी होने चाहिए।
- 10+2 में आपके marks कम से कम 55% होने चाहिए। अगर आपके मार्क्स किसी कारणवश कम आते हैं तो आप Interior Designing में कोर्स करने से वंचित हो सकते हैं। इसलिए मेहनत से पढ़ाई करें और अच्छे अंकों से 10+2 की परीक्षा पास करें।
- बहुत सारे संस्थान उपरोक्त योग्यता के साथ साथ प्रवेश परीक्षा (Interior Design Entrance Exam) भी लेते हैं, जिसमें पास होने के बाद ही आपको उस संस्थान में प्रवेश दिया जाता है।
- इसलिए आप पहले से ही इन संस्थानों और उनके द्वारा आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षाओं की जानकारी कर लें। इस पोस्ट में मैंने कुछ अच्छे संस्थानों की सूची दी है जिनके बारे मे आप इंटरनेट से entrance exam for interior designing संबंधी जानकारी ले सकते हैं।
इंटीरियर डिज़ाइन कोर्स कैसे करें | 12th Ke Baad Interior Designing Course Kaise Kare
Interior Designing Me career बनाने के लिए इंडिया में 4 तरह के कोर्स (interior design course details) उपलब्ध हैं। आप अपनी सुविधानुसार किसी भी कोर्स का चयन कर सकते हैं।
- सर्टिफिकेट कोर्स,
- डिप्लोमा कोर्स,
- अन्डरग्रेजुएट कोर्स
- मास्टर कोर्स।
पोस्टग्रेजुएट अथवा मास्टर कोर्स करने के लिए Interior Design के किसी भी पाठ्यक्रम से स्नातक होना चाहिए ।
Short Term Certificate Courses
Interior design course duration कोर्स की अवधि : 11 से 12 माह
- सर्टिफिकेट इन स्टाइलिंग फॉर होम
- सर्टिफिकेट इन टेक्सटाइल्स फॉर इंटीरियर एण्ड फैशन
- प्रोफेशनल सर्टिफिकेट इन स्टाइलिंग फॉर इंटीरियर
- सर्टिफिकेट इन प्रिन्ट डिजाइन फॉर अपैरल एण्ड होम
Diploma Courses
- डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइनिंग – अवधि : 01 वर्ष
- अड्वान्स डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइनिंग : अवधि : 1 वर्ष 06 माह
- मास्टर डिप्लोमा इन इंटीरियर डिज़ाइनिंग : अवधि : 02 वर्ष
Undergraduate Course
- बी एस सी इन इंटीरियर डिज़ाइनिंग – अवधि : 03 वर्ष
- बी एस सी इन इंटीरियर डिजाइन एण्ड डेकोरेशन : अवधि : 03 वर्ष
- अन्डरग्रेजुएट प्रोग्राम इन इंटीरियर डिज़ाइन : अवधि : 04 वर्ष
Postgraduate Courses
- पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम इन इंटीरियर डिजाइन एण्ड स्टाइलिंग – अवधि : 02 वर्ष
- एम एस सी इन इंटीरियर डिज़ाइनिंग एण्ड बिजनेस मैनेजमेंट – अवधि : 02 वर्ष
Interior Designing Course कहाँ से करें? Top 10 Interior Designing Colleges in India
वैसे तो इंडिया में बहुत सारे Institute और College हैं जो Interior Designing में कोर्स कराते हैं। मगर सभी कॉलेज पूरी तरह अच्छे नहीं हैं। अगर किसी मे कोर्स का पाठ्यक्रम अच्छा है तो फैकल्टी अच्छी नहीं है। कुछ कॉलेज में फैकल्टी अच्छी है पर प्लेसमेंट नहीं है।
यहाँ मैं इंडिया के best colleges for interior designing के नाम शेयर कर रही हूँ जिनमें Interior Design के अच्छे Course उपलब्ध हैं, Faculty अच्छी है और Placement भी अच्छा है। अगर आप इनमें से किसी भी कॉलेज में Interior Designing का कोर्स करते हैं, तो आपके सफ़ल होने के Chances बढ़ जाते हैं।
Top 10 Interior Designing Colleges in India
इंडिया के कुछ चुनिन्दा और लोकप्रिय संस्थानों के नाम इस प्रकार हैं:
- इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ आर्ट एण्ड डिजाइन, दिल्ली
- आई आई एफ ए मल्टीमीडिया, बैंगलुरु
- आई आई एफ ए लंकस्टर डिग्री कॉलेज, बैंगलुरु
- साईं स्कूल ऑफ इंटीरियर डिजाइन, नई दिल्ली
- आई आई एल एम स्कूल ऑफ डिजाइन, गुरुग्राम
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, दिल्ली
- आर्क एकेडमी ऑफ डिजाइन, जयपुर
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, रायपुर
- वोग इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, बैंगलुरु
- नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी, दिल्ली
Interior Designer की सैलरी कितनी होती है | Salary of Interior Designer in India
दोस्तों, इंटीरियर डिजाइन का क्षेत्र बहुत विस्तृत है। इंटीरियर डिजाइनिंग के लिए आपको किसी भी प्रकार की जॉब प्रोफाइल में काम करना पड सकता है। इन जॉब प्रोफाइल के अनुसार और आपके अनुभव के आधार पर सैलरी डिसाइड होती है।
- अगर आप Fresher हैं और आपको इस क्षेत्र में काम करने का कोई अनुभव नहीं है तो आरंभ में आपको रु 10,000/- प्रतिमाह से ले कर 15,000/- प्रतिमाह मिल सकते हैं।
- अनुभव होने के बाद आपकी सैलरी में अच्छा खास इजाफा हो जाता है। इसमें आपकी सैलरी रु 30,000/- प्रति माह से ले कर रु 40,000/- प्रति माह तक भी हो सकती है।
- अगर आप किसी अच्छी और नामी गिरामी कंपनी में Senior Designer बन जाते है, तो आपकी सैलरी रु 60,000/- प्रति माह से लेकर रु 2,00000 प्रति माह भी हो सकते है।
Interior Designing Ke Baad Kya Kare | Scope of Interior Designing in India
वर्तमान समय में इंडिया में इंटीरियर डिज़ाइनिंग की डिमांड बहुत तेजी से बढ़ी है। जहाँ एक तरफ इंटीरियर डिज़ाइनिंग की इंडस्ट्री द्रुत गति से बढ़ रही है, वहीं इसमे कैरियर की संभावनाएं भी बढ़ रही हैं। अब लोग घरों की डेकोरेशन और इंटीरियर पर भी भरपूर पैसा खर्च करने लगे हैं।
इस क्षेत्र में, Interior Decorator, Home Decorator, Interior Designing, Exhibition, Theatre और Set Designer तथा Window Display Designer के रूप में कैरियर के अपार अवसर हैं। अगर आप इंटीरियर डिज़ाइनिंग में अपना कैरियर बनाते हैं तो आपको इन जगहों पर काम करने का अवसर प्राप्त होगा:
- होटल / रेस्टोरेंट
- कॉर्पोरेट ऑफिस / कॉन्फ्रेंस हाल
- स्कूल / कॉलेज / संस्थान
- घर / अपार्टमेंट
- म्यूजियम / लाईब्रेरी
- सिनेमा हाल / स्टेडियम
- शॉपिंग माल
- एयरपोर्ट / रेलवे स्टेशन / मेट्रो स्टेशन / बस स्टेशन
- शोरूम
- ब्रांडेड कॉफी शॉप / सैलून
- एमयूज़मेंट पार्क
FAQs
इंटीरियर डिजाइनर का काम क्या होता है?
इसका काम घर, ऑफिस, गोदाम, शॉप आदि के अन्दर जगह को अच्छे से उपयोग करके साज सज्जा करना होता है। यह अपनी स्किल्स का इस्तेमाल करके अन्दर के पूरे लुक को ही चेंज कर देते हैं।
इंटीरियर का मतलब क्या होता है?
इंटीरियर का मतलब घर, वर्कशॉप, गोदाम, ऑफिस आदि के अन्दर कि दीवार, छत, दरवाजे, आदि होता है। इसमें इसके अन्दर के स्पेस को भी consider किया जाता है।
इंटीरियर डिज़ाइन कोर्स कितने साल का होता है?
अगर आप इसमें डिप्लोमा कोर्स करते हैं तो इसके लिए 1 साल का समय लगेगा।
डिग्री कोर्स करने के लिए 3 साल का समय लगता है।
इंटीरियर डिजाइन करने के लिए क्या करना पड़ता है?
इस काम के लिए व्यक्ति के अन्दर रंगों की समझ, जगह का सही इस्तेमाल और किफायती दाम में डेकोरेटिव सामान का इस्तेमाल करने की कला होनी चाहिए।
इंटीरियर डिजाइनिंग सीखने के लिए बहुत से कोर्स उपलब्ध हैं। सुविधानुसार इनमें से कोई भी कोर्स किया जा सकता है।
इंटीरियर डिजाइनिंग में कितने सब्जेक्ट होते हैं?
इसके सिलेबस में करीं 15 विषयों के बारे में पढ़ाया जाता है। ये सभी विषय डिजाइनिंग से ही सम्बंधित होते हैं जैसे – Model Making, Colour Theory, Web Designing, Graphics Designing, Furniture Design, Materials, Cost Estimation आदि।
इंटीरियर डिजाइनर बनने के लिए क्या करना पड़ता है?
अगर आप डिप्लोमा करना चाहते हैं तो इसके लिए 10th क्लास में कम से 50% अंको से पास होना होगा।
इंटीरियर डिजाइनिंग डिग्री कोर्स करने के लिए न्यूनतम योग्यता 12वीं पास है। इसके बाद आप 3 साल का डिग्री कोर्स कर सकते हैं।
निष्कर्ष
दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारा ये पोस्ट Interior Designer Kaise Bane, Interior Designing me career Kaise Banaye, आपको पसंद आया होगा। आपने देखा कि यह कोर्स करके, इन्टीरियर डिज़ाइनिंग में कैरियर बनाने का जबरदस्त स्कोप है।
इसमें कड़ी मेहनत और कार्य कुशलता से आप सैलरी और कमीशन के रूप में प्रति माह अच्छी रकम उठा सकते हैं और अच्छी ज़िंदगी जी सकते हैं। इस पोस्ट से सम्बंधित सुझाव देने के लिए कृपया हमें कमेंट ज़रूर करें।
ये भी पढ़ें: