Forensic Science Kya Hai | Forensic Scientist Kaise Bane

Career in Forensic Science: आज हम एक ऐसे करियर ऑप्शन के बारे में बात करने वाले है जो विज्ञान के विद्यार्थियों के लिए बहुत ही बेहतर साबित हो सकता है। अगर आप विज्ञान में रुचि रखते है तो फॉरेंसिक साइंस में अपना करियर बना सकते हैं।

बढ़ते अपराधों के कारण Forensic Scientist की मांग बढ़ती जा रही है, क्योंकि अपराध की सही जांच के लिए इनकी बहुत जरूरत होती है। यदि आप इस क्षेत्र में कैरियर बनाते हैं तो आपको फायदा ही होगा।  

किसी भी क्षेत्र में अपना भविष्य बनाने से पहले उसके बारे में पूरी जानकारी लेना बहुत आवश्यक होता है। इसलिए आज हम आपको बताएंगे कि फॉरेंसिक साइंस क्या है और फॉरेंसिक साइंटिस्ट कौन होता है। साथ ही आप Forensic Science Me Career Kaise Banaye इसके बारे में भी सब कुछ जान पायेंगे।  

bsc-forensic-science-course-details-in-hindi-forensic-scientist-kaise-bane-forensic-science-kya-hai
Forensic Science Meaning in Hindi: Image Created at Canva

Forensic Science Me Career Kaise Banaye

अगर आप Forensic Science में अपना करियर बनाना चाहते है तो सबसे पहले आपको दसवीं कक्षा के बाद विज्ञान विषय लेकर पढ़ाई करनी होगी। उसके बाद आप विज्ञान विषयों के साथ ही 12th करें।

बारहवीं कक्षा साइंस स्ट्रीम से पास करने के बाद ही आप फॉरेंसिक साइंटिस्ट बन सकते है। 12th क्लास में आप PCM या PCB कोई भी विषय ले सकते हैं।

इसके बाद आपको फॉरेंसिक साइंटिस्ट बनने के लिए बहुत से Forensic Science Course मिलेंगे जिनके बारे में हमने आगे बताया है। लेकिन उससे पहले ये समझना जरूरी है कि फॉरेंसिक साइंस क्या है? चलिए इसके बारे में समझते हैं।

फोरेंसिक साइंस क्या होता है- Forensic Science Kya Hai

Forensic Science ऐसा विज्ञान है जो अपराधियों को पकड़ने में सहायता करता है। इसकी मदद से हम यह पता लगा सकते है की दोषी कौन है।

ऐसा विज्ञान जिसका इस्तेमाल किसी को न्याय दिलाने के लिए और किसी भी तरह के अपराध की जांच पड़ताल के लिए किया जाए उसे ही Forensic Science कहते हैं।

जो भी व्यक्ति फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई पूरी करके अलग अलग क्षेत्रों में कार्यरत होते हैं और अपराधो की वैज्ञानिक तरीके से जांच पड़ताल करते हैं वह Forensic Scientist कहलाते हैं। इनका काम किसी भी घटना की जड़ तक पहुंचना और नई तकनीक का इस्तेमाल करके सबूतों की जांच पड़ताल करना होता है।

Eligibility For Forensic Science Courses – Forensic Science Me Career Kaise Banaye

अगर आप 12th Ke Baad Forensic Science की पढ़ाई करना चाहते है तो आपको 12वीं क्लास, साइंस विषयों के साथ पास करनी होगी।

अगर बारहवीं कक्षा में आपके 50% से ज्यादा अंक होंगे तो यह आपके लिए ज्यादा अच्छा रहेगा, क्योंकि बहुत से कॉलेज मेरिट के आधार पर भी एडमिशन लेते हैं।

इसी के साथ आपके अंदर अच्छी कम्युनिकेशन स्किल होनी चाहिए। ताकि जब कभी कोर्ट में आपको अपनी बात रखनी हो तो आप घबरायें नहीं। अंग्रेजी भाषा आपको अच्छे से आती हो तो ये बहुत ही बेहतर होगा।

इसके साथ आपकी राइटिंग स्किल भी अच्छी होनी चाहिए। क्योंकि इस काम में आपको बहुत सी रिपोर्ट तैयार करनी होती हैं जिन्हें कोर्ट अथवा इन्वेस्टीगेशन समिति के समक्ष रखना होता है।  

Also Read…
Best Software Engineering Courses After 12th in Hindi
Cabin Crew कैसे बनें- Top Air Hostess Courses after 12th in Hindi
Aviation Meaning in Hindi | Aviation Me Career Kaise Banaye
BSW Course Details- BSW Full Form की जानकारी Hindi में
Social Media Influencer Meaning in Hindi- Social Media Influencer कैसे बनें?

Forensic Science Course After 12th (बारहवीं के बाद फॉरेंसिक साइंस कोर्स)

बारहवीं के बाद आपको डिप्लोमा, डिग्री और सर्टिफिकेट तीनों तरह से कोर्स मिलते है जिन्हे करके आप फॉरेंसिक साइंस में बेहतरीन कैरियर बना सकते हैं।

सभी कोर्स की समय सीमा और फीस अलग अलग होती है। सबसे पहले हम डिग्री कोर्स और उसके बाद किये जाने वाले अन्य कोर्स के बारे में बात करेंगे।

Degree Courses for Forensic Science

Forensic Science Me Career Kaise Banaye- बारहवीं के बाद आप अगर फॉरेंसिक साइंस की डिग्री प्राप्त करना चाहते है तो आपके पास दो कोर्स करने के ऑप्शन होते हैं। आप दोनो में से किसी में भी डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। दोनो ही कोर्सेज में आपको तीन वर्ष का समय लगता है।

  • Bachelor Of Science- BSC Forensic Science – 3 Years
  • Bachelor Of Science- BSC Hons. Forensic Science – 3 Years

बैचलर की डिग्री प्राप्त करने के बाद एमएससी करने के लिए तीन तरह के कोर्स मौजूद होते हैं। इनमें से प्रत्येक कोर्स को करने में दो वर्ष का समय लगता है। आप किसी भी एक कोर्स का चुनाव कर सकते हैं।

  • M.Sc. (Forensic Science) – 2years
  • M.Sc. (Forensic Science & Criminology)- 2years
  • M.Sc. (Info Security & Cyber Forensics) – 2years

मास्टर्स करने के बाद आप पीएचडी भी कर सकते हैं। अगर आप फॉरेंसिक साइंस के प्रोफेसर बनना चाहते है तो पीएचडी करना आपके लिए बहुत ही बेहतरीन होगा।

पीएचडी करने किए तीन वर्ष का समय लगता है। अगर आप एमडी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको दो वर्ष का समय लगेगा।

  • Ph.D (Disciplines Of Forensic Sciences) – 3years
  • M.D. (Forensics Medicine And Toxicology) – 2years

Diploma And Certificate Courses

फॉरेंसिक साइंस की पढ़ाई के लिए केवल डिग्री कोर्स ही नहीं अपितु बहुत सारे डिप्लोमा कोर्स भी उपलब्ध हैं। इस तरह के कोर्स करने मे 6 महीने से लेकर एक वर्ष तक का समय लगता है।

  • Advance Diploma Course Certificate in Forensic Science and Criminology – 6 Months
  • Diploma In Document Examination – 6 Months
  • Diploma In Fingerprint Examination – 6 Months
  • Post Graduate Diploma in Cyber Crime Investigation and Computer Forensics – 1 Year
  • Post Graduate Diploma in Forensic Psychology – 1 Year

अगर आप बिना डिग्री और डिप्लोमा किये केवल एक सर्टिफिकेट कोर्स करके फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट बनना चाहते हैं तो इसे लिए आपके पास एक बहुत ही अच्छा विकल्प है।

Certificate Courses In Forensic Science नाम का एक कोर्स है जिसे करके आप केवल एक वर्ष में फॉरेंसिक साइंस का सर्टिफिकेट प्राप्त कर सकते हैं।

Forensic Science Courses Fees in India

Forensic Science Expert बनने के लिए जितने भी कोर्स के बारे में हमने आपको बताया उन सभी के लिए आपको अलग अलग फीस का भुगतान करता पड़ता है।

डिग्री और डिप्लोमा दोनों के लिए जैसे समय सीमा अलग होती है वैसे ही फीस भी अलग होती है। फीस का ज्यादा या कम होना इस बात पर भी निर्भर करता है कि आप किस यूनिवर्सिटी से पढ़ाई कर रहे हैं ।

  • अगर आप बैचलर डिग्री प्राप्त करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कम से कम रु. 35,000 और ज्यादा से ज्यादा रु. 250,000 तक का खर्च आ सकता है।
  • अगर आप मास्टर्स करते है तो आप रु. 20,000 से रु. 2,00,000 तक में यह पढ़ाई कर सकते हैं।
  • पीएचडी करने के लिए आप रु. 45,000 से रु. 1,50,000 तक खर्च कर सकते हैं।

Recruiters For Forensic Science Jobs

आप Forensic Science Me Career बनाना चाहते हैं तो आपको इसकी जानकारी जरूर होनी चाहिए कि वो कोन से डिपार्टमेंट्स हैं, जो फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट को नौकरी देते हैं।

अगर आप पहले से जानकारी करके रखेंगे तो समय समय पर आने वाली वैकेंसी का पता चलते ही आप अपनी मनपसंद जॉब के लिए अप्लाई कर सकते हैं।  

  • इंटेलिजेंस ब्यूरो
  • क्राइम इन्वेस्टीगेशन ब्यूरो
  • लॉ फर्म्स
  • सेंट्रल गवर्नमेंट साइंस फॉरेंसिक लैब्स
  • क्वालिटी कंट्रोल ब्यूरो
  • यूनिवर्सिटीज
  • पुलिस डिपार्टमेंट्स
  • प्राइवेट डिटेक्टिव एजेंसीज
  • डिफेंस एंड आर्मी

Job Opportunity In Forensic Science

अगर आप फॉरेंसिक साइंस में डिग्री या डिप्लोमा प्राप्त कर लेते हैं तो आपको प्राइवेट और गवर्मेंट दोनों ही सेक्टर में जॉब करने का मौका मिलता है।

फॉरेंसिक साइंटिस्ट को इंटेलिजेंस ब्यूरो की तरफ से हायर किया जाता है। यहां आपको सैलरी भी बहुत अच्छी मिलती है और इस क्षेत्र में आपको बहुत सारे जॉब ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

  • फॉरेंसिक एक्सपर्ट
  • क्राइम सीन इन्वेस्टिगेटर
  • क्राइम रिपोर्टर
  • हैंडराइटिंग एक्सपर्ट
  • फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट
  • इन्वेस्टिगेटिव ऑफिसर
  • फॉरेंसिक साइंटिस्ट
  • लॉ कंसलटेंट
  • फॉरेंसिक इंजीनियर
  • फॉरेंसिक केमिस्ट
  • फॉरेंसिक लिंग्विस्ट
Also Read…
Microbiology me career kaise banaye- Microbiologist kaise bane
Event Management me career kaise banaye
Animator कैसे बनें | Career in Animation | Animation me Career Kaise Banaye
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane
Share Market Me Career Kaise Banaye | How to Make a Career in Share Market in Hindi

Salary Of Forensic Science Expert- Forensic Scientist Ki Salary

किसी भी काम को करने की इच्छा जब मन में आती है तो ये जानने के लिए सदैव हम उत्सुक रहते है कि इसमें हमें कितने पैसे मिलेंगे। महीने के आखिर में जो सैलरी मिलती है वही हमारी मेहनत का भुगतान होता है।

फॉरेंसिक साइंस एक्सपर्ट बहुत ही अच्छी सैलरी पर काम करते हैं। इससे आप प्राइवेट और गवर्मेंट दोनो ही सेक्टर में जॉब ले सकते हैं। दोनों ही सेक्टर में वेतन भी बहुत अच्छा होता है।

शुरुआत में यह वेतन थोड़ा कम होता है, लेकिन जैसे जैसे आपके काम के कुछ साल बीत जाते हैं आपकी सैलरी भी बढ़ती जाती है।

फॉरेंसिक एक्सपर्ट शुरुआत में रु. 3,00,000 से रु. 4,00,000 प्रति वर्ष कमाते हैं। बाद में ये वेतन 15 से 20 लाख प्रतिवर्ष में भी बदल जाता है।

FAQs – Forensic Science Me Career Kaise Banaye

1. BSC Forensic Science Course का स्कोपक्या है ?

उत्तर : अगर आप फॉरेंसिक साइंस में बीएससी कर लेते है तो आपको आसानी से बहुत सी सरकारी और प्राइवेट एजेंसी में नौकरी मिल सकती है।

इस कोर्स से आप बैंक, फॉरेंसिक लैब में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके बाद आप चाहें तो एमएससी और पीएचडी करके और भी बड़ी पोस्ट पर नौकरी पा सकते हैं।

2. फॉरेंसिक साइंस क्या होता है ?

उत्तर : किसी भी आपराधिक मामले में सबूतों की जांच पड़ताल के लिए नई तकनीकों और वैज्ञानिक तरीकों का इस्तेमाल करना ही फॉरेंसिक साइंस कहलाता है। इस क्षेत्र में जो एक्सपर्ट्स होते है उन्हे ही फॉरेंसिक साइंटिस्ट कहा जाता है।

3. क्या मैं फॉरेंसिक साइंटिस्ट बन सकता हूँ?

उत्तर : जी हां ! आप बिल्कुल फॉरेंसिक साइंटिस्ट बन सकते हैं। बस इसके लिए आपको विज्ञान विषयों में रूचि होनी चाहिए। इस लेख में बताए गए कोर्सेज में से कोई भी एक कोर्स करके आप आराम से फॉरेंसिक साइंटिस्ट बन जायेंगे।

4. क्या फॉरेंसिक साइंस एक अच्छा कैरियर है ?

उत्तर : जी बिल्कुल, अगर आप विज्ञान के छात्र हैं तो आपके लिए यह एक बहुत ही अच्छा कैरियर ऑप्शन है।

इसमें आपको बहुत अच्छी सैलरी पर नौकरी मिल जाती है, जो समय के साथ साथ बढ़ती रहती है। फॉरेंसिक एक्सपर्ट बनके आप विदेशो में भी नौकरी करने का मौका पा सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

5 thoughts on “Forensic Science Kya Hai | Forensic Scientist Kaise Bane”

    • दिक्कत तो नहीं आयेगी पर आपको बता दें कि जितने भी उच्च स्तर के कोर्स हैं उन्हें अंगरेजी माध्यम से ही पढ़ना बेहतर होता है। इनका जितना भी अनुप्रयोग है या लाभार्थी हैं वो देश विदेश कहीं के भी हो सकते हैं, इसलिए कम्युनिकेशन बेहतर बनाने के लिए और सभी कुछ समझने के लिए अंगरेजी भाषा सही रहती है।

      Reply

Leave a Comment