Bachelor of Design- B.Des Course Details in Hindi

b.des-course-details-in-hindi-bdes-kaise-kare-bachelor-of-design-course-bdes-me-kya-hota-hai
B.Des Kaise Kare | B.Des Me Kya Hota Hai | BDes Karne Ke Liye Kya Karna Padta Hai

Bachelor of Design (B.Des), एक चार वर्षीय स्नातक कोर्स है। जो छात्रों को विभिन्न प्रकार के डिजाइनिंग कोर्स ऑफर करता है। जो भी विद्यार्थी रचनात्मक रूप से कार्य करने में माहिर होते है और 12th Class पास करने के बाद डिजाइन के क्षेत्र में अपना करियर सुरक्षित करना चाहते हैं उन्हे ये कोर्स करने के बारे में अवश्य सोचना चाहिए।

Bachelor of Design Course में प्रवेश लेकर फैशन डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन, एनीमेशन डिजाइन, वेब डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन या गेम डिजाइन और इसके अलावा अन्य किसी भी डिजाइनिंग की श्रेणी में डिग्री प्राप्त कर सकते हैं। छात्र अपनी रुचि अनुसार किसी भी श्रेणी का चुनाव कर सकते हैं।

इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले इसकी पूरी जानकारी होना जरूरी है। इसलिए आज हम आपके लिए इस कोर्स से जुड़ी पूरी डिटेल ले कर आए हैं। इस लेख में आप पढ़ेंगे कि B.Des Course में प्रवेश लेने के लिए योग्यता, फीस, और टॉप इंस्टीट्यूट कौन से हैं।

ये भी पढ़ें: 12th Ke Baad VFX में करियर। VFX Artist Kaise Bane?

इसी के साथ Designing Course से Degree किया हुआ छात्र किन क्षेत्रों में नौकरी प्राप्त कर सकता है यह भी में बताएंगे। तो आईये जानते हैं B.Des Course Details in Hindi को विस्तार से।

Bachelor of Design- B.Des Course Details in Hindi- B.Des Kya Hai

कोर्स का नामB.Des Course
Full FormBachelor of Design Course
योग्यतामान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं पास
प्रवेश प्रक्रियाप्रवेश परीक्षा द्वारा
प्रवेश परीक्षाUCEED, NID DAT, AIEED, NIFT
फीस₹40,000/- ₹2,00,000/-
जॉब पदफैशन डिजाइनर, डिजाइन मैनेजर, आर्ट डायरेक्टर, प्रोडक्ट डिजाइनर इत्यादि
जॉब देने वाली कंपनीफ्लिपकार्ट, मिंत्रा, तनिष्क, महिंद्रा, वीडियोकॉन इत्यादि
सैलरीरु.25,000/- से रु.40,000/-

B.Des Full Form & Eligibility Criteria

इस कोर्स का फुल फॉर्म बैचलर ऑफ़ डिजाइन कोर्स है। ऐसे विद्यार्थी जो इस कोर्स में प्रवेश लेना चाहते हैं उन्हे कुछ योग्यताओं को पूरा करना पड़ता है। कोर्स के लिए योग्यताएं निम्नलिखित हैं:

BDes Ke Liye Qualification

  • इस कोर्स में प्रवेश लेने से पहले भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विद्यालय से बारहवीं पास करना जरूरी है।
  • बारहवीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंको से पास होना चाहिए।
  • छात्र की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष होनी चाहिए।
  • अगर किसी छात्र ने Diploma in Design Course किया हुआ है तो वह भी इस कोर्स के लिए योग्य माना जाता है।
  • कोर्स में एडमिशन लेने के लिए इंस्टीट्यूट द्वारा कराई गई प्रवेश परीक्षा को पास करना जरूरी है।

B.Des Course Ki Duration

बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स की अवधि चार वर्ष की होती होती है। जिन संस्थानों में सेमेस्टर सिस्टम होता है वहाँ इस कोर्स में कुल आठ सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक सेमेस्टर की अवधि छह माह की होती है।

कॉलेज द्वारा साल में दो बार थ्योरी एग्जाम कंडक्ट कराए जाते हैं। इसी के साथ साल के अंत में एक बार प्रैक्टिकल एग्जाम भी लिए जाते हैं। दोनों परीक्षाएं पास करने वाले छात्र ही कोर्स के अगले साल में प्रवेश करते हैं।

BDes Course Ki Fees Kitni Hai

बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स के लिए सभी संस्थानों में अलग अलग फीस ली जाती है। इस कोर्स के लिए अगर हम सभी संस्थानों की एवरेज फीस की बार करें तो यह न्यूनतम रु. 40,000/- तक होती है।

कुछ संस्थान बहुत ही बड़े और प्रसिद्ध हैं। ऐसे में उनकी फीस भी बहुत ज्यादा होती है। बड़े संस्थानों की एवरेज फीस की बात करें तो यह लगभग रु. 2,00,000/- तक होती है।

एवरेज फीस – ₹40,000/- से ₹2,00,000/-

ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें

B.Des Ke Liye Entrance Exams

UCEED : इसका Full Form, अंडर ग्रेजुएट एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाइन है। इस प्रवेश परीक्षा का उद्देश्य छात्रों को IITs और इससे जुड़े कुछ अन्य संस्थानों में बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में प्रवेश देना होता है। 12th के बाद आप इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं।

NID DAT : नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन द्वारा हर साल यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। यह एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है। इसका Full Form NID Design Aptitude Test होता है। इसे पास करके आप डिजाइन कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। इसके लिए आवेदन, आप इस इंस्टीट्यूट की ऑफिशियल वेबसाइट पर कर सकते हैं।

AIEED : इसका Full Form ऑल इंडिया एंट्रेंस एग्जामिनेशन फॉर डिजाइन है। यह परीक्षा हर साल Arch Academy द्वारा आयोजित की जाती है। इस परीक्षा का उद्देश्य भी विद्यार्थियों को अंडर ग्रेजुएट डिजाइन कोर्स में प्रवेश देना होता है।

NIFT : इसका Full Form नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन एंड टेक्नोलॉजी होता है। इस संस्थान द्वारा द्वारा प्रत्येक वर्ष यह एग्जाम कंडक्ट कराया जाता है। परीक्षा पास करके, डिजाइन कोर्स करने की इच्छा रखने वाले छात्रों को इंस्टीट्यूट में प्रवेश दिया जाता है। इसके लिए भी 12th पास छात्र आवेदन कर सकते हैं।

B.Des Course Me Admission Kaise Le

1.इस कोर्स में छात्रों को एडमिशन देने के लिए विभिन्न संस्थानों द्वारा प्रवेश परीक्षा आयोजित कराई जाती है। इसलिए छात्रों को प्रवेश लेने के लिए परीक्षा पास करना जरूरी होता है।

2. इसके लिए आपको, जो इंस्टीट्यूट परीक्षा आयोजित करता है उसकी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा और अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा।

3. Entrance Exam के लिए निकाले गए फॉर्म में अपनी पूरी जानकारी को ध्यान से भरकर जमा करें और साथ में एप्लीकेशन फॉर्म की फीस भी जमा करें।

4. इसके बाद अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड करें। परीक्षा की तैयारी करें और अच्छे इंस्टीट्यूट में प्रवेश लेने के लिए परीक्षा पास करें।

5. अगर आप परीक्षा पास करते हैं तो इंस्टीट्यूट द्वारा आपको Counselling और Personal Interview के लिए बुलाया जाएगा।

6. इंस्टीट्यूट में प्रवेश संबंधी सभी प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपका एडमिशन सफलतापूर्वक हो जायेगा।

B.Des Course Syllabus and Subject Details

First Year
Fundamentals of Arts and DesignImage Representation and Transformation
Photography and VideographyFundamentals of Art and Design
Representation and TransformationWorld of Images and Objects
Design And Human EvolutionTypography Fundamentals and Exploratory Printing
Applied Science for DesignersKnowledge Organization and Communication
Designs Studio 1 Problem IdentificationDesigns Studio 2 Problem Analysis
Second Year
2D Visual Studies Word and ImageCommunication Theories, Visual Perception
Creative Thinking Process and Methods3D Form Studies 2
Design, Society, Culture and EnvironmentDesign
3D Form Studies Aesthetics Identity and ExpressionsStorytelling And Narratives
Environmental Studies – Science and EngineeringDesign Studio 4- Prototyping
Designs Studio 3 Creative ExplorationSummer Projects
Third Year
Applied ErgonomicsMaterials And Process/Digital Media Technology
Collaborative Design ProjectDesign Management, Planning and Profession
Design, Technology and InnovationSystem Design Project and Industrial Summer Project
Fourth Year
Global Design Thoughts and Discourse    Design Project
Design Research Seminar
Re-Design Project

Bachelor of Design Course Specialization

  • फैशन डिजाईन
  • ग्राफ़िक डिजाईन
  • लाइफस्टाइल डिजाईन
  • ज्वेलरी डिजाईन
  • प्रोडक्ट डिजाईन
  • फुटवियर डिजाईन
  • सेरेमिक डिजाईन
  • नीटवेयर डिजाईन
  • एनीमेशन डिजाईन
  • ग्लास डिजाईन
  • टेक्सटाइल डिजाईन
  • फर्नीचर डिजाईन
  • इंटीरियर डिजाईन
  • एक्सेसरीज डिजाईन
  • इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट डिजाईन
  • लेदर डिजाईन

ये भी पढ़ें: Animator कैसे बनें | Career in Animation | Animation me Career Kaise Banaye

Bachelor of Design Course Top Institutes- B.Des Ke Liye Top College

नाम लोकेशनफीस (अनुमानित)
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीदिल्लीरु. 270,900/-
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीमुंबईरु. 297,100/-
वॉक्सेन यूनिवर्सिटीहैदराबादरु. 410,000/-
नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीबैंगलोररु. 167,250/-
पारुल यूनिवर्सिटीवडोदरारु. 225,100/-
पीएल अकैडमी वेस्ट केंपसदिल्लीरु. 724,490/-
एमिटी स्कूल ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीनोएडारु. 1,52,000/-
सिंबायोसिस इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइनपुणेरु. 440,000/-
जेडी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीबैंगलोररु. 250,000/-
विद्या इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन टेक्नोलॉजीउत्तर प्रदेशरु. 1,21,000/-
टीजॉन कॉलेजबैंगलोररु. 90,000/-
आर्मी इंस्टिट्यूट ऑफ़ फैशन एंड डिजाइनबैंगलोररु. 1,92,000/-
एमिटी यूनिवर्सिटीलखनऊरु. 1,48,000/-

B.Des Course Ke Liye Required Skills

  • Drawing Skills
  • Visualization Skills
  • Artistic Skills
  • Innovative Skills
  • Cognitive Skills
  • Presentation Skills
  • Communication Skills
  • Interpersonal Skills
  • Hardworking and Tech Friendly
ये भी पढ़ें…
CHO क्या है | CHO Full Form | All Details
नेत्र सहायक- Ophthalmic Technician Kaise Bane | How to become Ophthalmic Technician in Hindi
MR: MR Full Form, MR Kaise Bane और Top 23 Institutes
Radiology me Career Kaise Banaye | Radiologist Kaise Bane

B.Des Ke Baad Jobs

कोई भी व्यक्ति जो यह कोर्स करता है उसके लिए विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर बन जाते हैं। इसी के साथ बहुत सारी कंपनी अलग अलग प्रकार के डिजाइनर को हर साल Hire करती हैं। बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स करने के बाद छात्र नीचे बताए गए पदों पर काम कर सकते हैं।

  • फैशन डिजाइनर
  • प्रोडक्ट डिजाइनर
  • ग्राफिक डिजाइनर
  • डिजाइन मैनेजर
  • फैशन फोटोग्राफर
  • फैब्रिक क्वालिटी कंट्रोलर
  • वेब डिजाइनर
  • टेक्सटाइल डिजाइनर
  • इंडस्ट्रियल डिजाइनर
  • यूआई डिजाइनर
  • आर्ट डायरेक्टर

Top Recruiters for Bachelor of Design Students

  • फ्लिपकार्ट
  • अमेजन
  • तनिष्क
  • जनरल मोटर डिजाइन
  • टाटा कंसल्टेंसी
  • हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड
  • ताली मीडिया लिमिटेड
  • विप्रो
  • वीडियोकॉन
  • मालाबार गोल्ड एंड डायमंड
  • महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड
  • मिंत्रा

B.Des Course Ke Baad Salary

बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स करने के बाद आप बहुत ही अच्छी सैलरी पर निजी और सरकारी कंपनी में जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

इस कोर्स को छात्रों द्वारा बहुत पसंद किया जाता है। इसके दो कारण हैं- एक तो यह उनकी रुचि से जुड़ा कार्य करना सिखाता है और दूसरा, बड़ी बड़ी कंपनी में उच्च वेतन पर नौकरी करने का मौका भी मिलता है।

इस कोर्स को करने के बाद अलग अलग पदों पर नौकरी मिल सकती है। सभी के लिए वेतन में थोड़ा अंतर होता है। फिर भी अगर यह कोर्स करने के बाद हम एक एवरेज सैलरी की बात करें तो ये शुरुआत में रु. 25,000/- से रु. 40,000/- तक होती है। कुछ वर्षो के अनुभव के बाद सैलरी इससे भी ज्यादा हो जाती है।

Job ProfileEstimated Annual Salary
ग्राफ़िक डिज़ाइनररु. 3,70,000/-
फैशन डिज़ाइनररु. 4,70,000/-
टेक्सटाइल डिज़ाइनररु. 4,50,000/-
आर्ट डायरेक्टररु. 4,50,000/-
इंडस्ट्रियल डिज़ाइनररु. 5,20,000/-
प्रोडक्ट डिज़ाइनररु. 5,80,000/-
UX/UI Designerरु. 6,70,000/-
ऑटोमोबाइल डिज़ाइनररु. 6,50,000/-
ज्वेलरी डिज़ाइनररु. 9,00,000/-

FAQs | Bachelor of Design-B.Des Course Kaise Kare

1. फैशन डिजाइनर की सैलरी कितनी होती है?

फैशन डिजाइनर की सैलरी सभी कंपनी में अलग अलग हो सकती है। ये सैलरी व्यक्ति के कौशल और अनुभव पर भी निर्भर करती है। इंडिया में एक फैशन डिजाइनर की सैलरी रु. 25,000/- से रु. 40,000/- प्रतिमाह के बीच होती है।

2.बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स की फीस कितनी है?

बैचलर ऑफ डिजाइन की फीस सभी संस्थानों में अलग अलग होती है। अगर हम सभी छोटे बड़े संस्थानों की न्यूनतम फीस की बात करें तो ये कम से कम चालीस हजार रूपए तक होती है। बहुत से संस्थानों में फीस दो लाख रुपए से भी ज्यादा होती है।

3. बारहवीं के बाद फैशन डिजाइनर कैसे बनें?

बारहवीं के बाद फैशन डिजाइनर बनने के इच्छा रखने वाले छात्र बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स में प्रवेश ले सकते हैं।

इसके लिए उन्हें NID DAT, AIEED, UCEED या NIFT इनमें से किसी एक एंट्रेंस एग्जाम को पास करना होगा। तभी उनका एडमिशन किसी अच्छे इंस्टीट्यूट में संभव होगा।

4.बैचलर ऑफ डिजाइन कोर्स कितने साल का होता है?

यह कोर्स चार वर्ष का होता है। इस कोर्स में छात्रों को बहुत से स्पेशलाइजेशन दिए जाते हैं। जैसे फैशन डिजाइन, ग्राफिक डिजाइन, प्रोडक्ट डिजाइन, इंटीरियर डिजाइन इत्यादि।

निष्कर्ष

आज हमने आपको इस लेख B.Des Course Details in Hindi में डिजाइन कोर्स की पूरी जानकारी दी है। यह अंडर ग्रेजुएट डिग्री प्राप्त करके आप डिजाइनिंग के विभिन्न क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। बस इसके लिए आपको लेख में बताए गए एंट्रेंस एग्जाम में से कोई एक एग्जाम पास करना होगा।

Bachelor of Design Course किए हुए छात्रों को मिंत्रा, फ्लिपकार्ट और तनिष्क जैसी सुप्रसिद्ध कंपनी में जॉब करने का मौका मिलता है। जो भी छात्र इन कंपनियों में जॉब प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं उनके लिए यह कोर्स सर्वश्रेष्ठ है।

उम्मीद है आपको कोर्स से संबंधित पूरी जानकारी मिल गई होगी, फिर भी अगर कोई ऐसा सवाल है जिसका जवाब आपको इस आर्टिकल में नहीं मिला तो आप कमेंट में हमसे पूछ सकते हैं। ऐसे ही करियर बनाने से रिलेटेड पोस्ट पढ़ने के लिए आप हमारी इस वेबसाइट CareerBanaye को जरूर फॉलो करें।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment