SSC Full Form- SSC Kya Hai- तैयारी कैसे करें

ssc-full-information-in-hindi-ssc-kya-hai-ssc-in-hindi
SSC Me Kya Hota Hai: Image Created at Canva

SSC क्या है: SSC का पूरा नाम कर्मचारी चयन आयोग है। यह भारत सरकार का एक कमीशन है जो परीक्षा के माध्यम से सरकारी विभागों एवं मंत्रालयों के लिए कर्मचारियों की भर्ती कराता है। यह एक ऐसा चयन आयोग है जो आपको 12वीं के बाद से ही सरकारी विभागों में काम करने का मौक़ा प्रदान करता है। और अगर आप स्नातक कर लेते हैं तब आप उच्च स्तर की पोस्ट के लिए परीक्षा दे सकते हैं।      

इस लेख में आप SSC Ki Full Information प्राप्त करेंगे। इसमें आप जानेंगे कि SSC Kya Hai (SSC क्या है), एसएससी में कौन कौन सी पोस्ट होती हैं, इसमें कितने एग्जाम होते हैं, इस परीक्षा की Taiyari Kaise Kare आदि।   

SSC Full Form in Hindi- SSC Kya Hai

  • एसएससी का पूरा नाम हिंदी में कर्मचारी चयन आयोग या स्टाफ सिलेक्शन कमीशन है। इसे इंग्लिश में Staff Selection Commission कहते हैं। पहले इसे Subordinate Services Commission भी कहा जाता था। 
  • यह Indian Government द्वारा बनाया गया, कर्मचारी भर्ती प्रक्रिया का एक आयोग है, जो भारतीय मंत्रालयों, सरकारी विभागों और उनके अधीनस्थ उप-विभागों में कर्मचारी प्रदान करता है। इसकी स्थापना सन 1975 को की गयी थी।  
ये भी पढ़ें
Fashion Designer Kaise Bane- 20 Famous Fashion Designers in India
Architect Kaise Bane | How to become an Architect in India in Hindi
Product Manager Kaise Bane | How to become a Product Manager in Hindi
Crime Reporter Kaise Bane | How to become a Crime Reporter in India in Hindi
Content Writing क्या है | Content Writer Kaise Bane?

SSC Me Kon Kon Si Post Hoti Hai in Hindi

SSC क्या है ये तो आपने पता कर लिया। अब हम आपको बताएँगे कि इसमें नौकरी कैसे मिलेगी। आपको बता दें कि Staff Selection Commission में प्रवेश पाने और अपने पसंदीदा पद पर नियुक्त होने के लिए परीक्षा देनी पड़ती है। आयोग द्वारा हर साल हजारों उम्मीदवारों के लिए SSC Notification के माध्यम से कई परीक्षाएं आयोजित की जाती है, जिनमें से कुछ निम्नलिखित हैं।

Exams Conducted by Staff Selection Commission

• सी जी एल
• सी एच एस एल
• जे ई
• जी डी
• सी पी ओ
• एम टी एस
• स्टेनोग्राफर

1. ग्रेजुएट के लिए SSC CGL (Combined Graduate Level)

इस परीक्षा को ग्रेजुएट करने के बाद कोई भी दे सकता है। इस परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र लगभग 18 साल से 32 साल तक होनी चाहिए। इस परीक्षा को पास करने के बाद निम्नलिखित पदों पर नियुक्ति हो सकती है।

सहायक लेखा परीक्षा अधिकारी (Assistant Audit Officer)

यह एक Desk Job होती है, जिसमें सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र के संगठनों के ऑडिट के संचालन में सहायता करना, निरीक्षण हेतु यात्रा करना जैसे काम शामिल हैं। इस पद पर आपकी नियुक्ति भारत में कहीं भी हो सकती है।

इस पद पर मिलने वाली सैलरी की बात करें, तो शुरुआत में आपको 4800 ग्रेड पे पर 60,500 रुपए की सैलरी मिल सकती है।

इंस्पेक्टर परीक्षक (Inspector Examiner, CBEC)

इस पद पर आपको Clerical या फाइल से जुड़े कार्य करने होते हैं। यदि आप मुख्यालय में हैं अथवा आपको फील्ड में पोस्ट किया गया है तो आपको बंदरगाहों (Sea Ports) से गुजरने वाले सामानों के Tax का ध्यान रखने जैसे कार्य करने होंगे।

इस पद पर आपको In Hand 57, 200 सैलरी दी जाती है। वहीं, प्रमोशन होने पर यह सैलरी बढ़ाई भी जाती है।

आयकर निरीक्षक (Income Tax Inspector)

आयकर निरीक्षक का काम Income Tax का रिकॉर्ड रखना और समय-समय पर इसकी जांच करना होता है। CGL परीक्षा को पास करने के बाद आप आयकर निरीक्षक बन सकते हैं।

इस दौरान आपकी पोस्टिंग पूरे भारत में कहीं भी की जा सकती है। इस पद पर आपको इन हेंड 62,500 सैलरी मिलती है।

सहायक प्रवर्तन अधिकारी (Assistant Enforcement Officer)

इस पद पर आपका काम Money Laundering, जालसाजी आदि को रोकना होता है। इस पद में आपकी पोस्टिंग प्रवर्तन निदेशालय कार्यालयों में की जाती है। वहीं सैलरी की बात करें, तो इसमें आपको इन हेंड 47, 500 सैलरी दी जाती है।

सहायक- केंद्रीय सतर्कता आयोग (Assistant- Central Vigilance Commission, India)

इस पोस्ट पर आपका काम विभागों में भ्रष्टाचार एवं अनियमितताओं से जुड़ी केस फाइल अपडेट करना, विभागों से संपर्क करके आवश्यक जानकारी एकत्र करना, एवं उनका रिकॉर्ड रखना है।

इस पद पर आपकी पोस्टिंग देश में कहीं भी हो सकती है। वहीं, इस पद पर इन हेंड सैलरी 62,419 रुपए होती है।

2. 12वीं Ke Baad SSC CHSL (Combined Higher Secondary Level)

यह परीक्षा उन उम्मीदवारों के लिए आयोजित की जाती है, जो 12वीं कक्षा के बाद सरकारी नौकरी प्राप्त करना चाहते हैं। इस परीक्षा में पूछे गए सभी प्रश्न आपको स्कूल में पढ़ाए गए पाठ्यक्रम से दिए जाते हैं। इस परीक्षा को पास करने के बाद चार पदों पर नियुक्ति की जाती है। 

  • Data Entry Operator
  • Lower Division Clerk / Junior Secretariate Assistant
  • Postal Assistants/Sorting Assistants
  • Court Clerk

3. इंजीनियर के लिए SSC JE (Junior Engineer)

  • Junior Engineer (Civil)
  • Junior Engineer (Electrical)
  • Junior Engineer (Mechanical)
  • Junior Engineer (Civil and Mechanical)
  • Junior Engineer (Electrical & Mechanical)
  • Junior Engineer (Quality Surveying & Contracts)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) -(Mechanical)
  • Junior Engineer (Naval Quantity Assurance) -(Electrical)

4. विभिन्न पुलिस विभागों के लिए  SSC CPO (Central Police Organization)

  • दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर (SI)
  • केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में सब इंस्पेक्टर (CAPF)
  • केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में सहायक उप निरीक्षक (CISF)

5. SSC Stenographer

  • भाषण लेखन
  • प्रेस कॉन्फ्रेंस ब्रीफिंग
  • मंत्री / अधिकारी सहायता
  • जनसंपर्क सहायता

6. SSC MTS (Multi Tasking Staff)

इस परीक्षा को पास करने के बाद चपरासी, दफतरी, जमादार, जूनियर जनरेटर ऑपरेटर, चौकीदार, सफाई कर्मचारी, माली की नौकरी मिलती है।

ये भी पढ़ें
TV News Anchor Kaise Bane?
Miss Universe, Miss world और Miss India Kaise bane?
Physical Education मे करिअर कैसे बनाए | 15 Best College, Course, Job and Salary
Wildlife Photography में कैरियर कैसे बनाएं | How to become Wild Life Photographer
Interior Designer कैसे बने | योग्यता, कोर्स, कॉलेज, सैलरी, स्कोप और अवसर

SSC Me Kitne Subject Hote Hain- एसएससी के लिए कौन सी पढ़ाई करनी पड़ती है?

यह तो आप सभी जानते होंगे की हर एग्जाम में कुछ बेसिक सब्जेक्ट्स होते हैं, जिनसे सवाल पूछे जाते हैं। इसी तरह से इस परीक्षा में भी चार ऐसे सेक्शन होते हैं, जिनमें से मुख्य तौर पर हर बार सवाल पूछे जाते हैं।

  • सामान्य ज्ञान (General Knowledge)
  • सोचने की क्षमता (Reasoning ability)
  • मात्रात्मक रूझान (Quantitative aptitude)
  • अंग्रेजी भाषा (English language)

एसएससी का पेपर कैसा आता है- Full Information 

यह परीक्षा तीन से चार चरणों में आयोजित की जाती है, जिन्हें टियर I, टियर II, टियर III, टियर IV के नाम से जाना जाता है।

TIER 1 Exam Details

टियर I की परीक्षा ऑनलाइन कराई जाती है। यह परीक्षा CBT (Computer Based Test) होती है, जो 60 मिनट की होती है। इस परीक्षा में चारों विषयों में से 25-25 प्रश्न पूछे जाते हैं यानी इसमें कुल 100 प्रश्न होते हैं।

TIER 2 Exam Details

टियर II की परीक्षा के  दो पेपर, गणितीय कौशल और इंग्लिश लैंग्वेज में से क्रमश: 100 व 200 प्रश्न पूछे जाते है। यह परीक्षा 2 घंटे की होती है। इस परीक्षा में गलत उत्तर पर नेगेटिव मार्किंग भी लगाई जाती है। यह परीक्षा ऑनलाइन मोड पर होती है।

TIER 3 Exam Details

टियर III को पेन पेपर परीक्षा भी कहा जाता है। इस परीक्षा में पत्र लेखन, निबंध लेखन, एप्लीकेशन इत्यादि से जुड़े प्रश्न आते हैं। इस परीक्षा का समय 60 मिनट होता है और यह ऑफलाइन ली जाती है।

TIER 4 Exam Details

टियर IV की यह परीक्षा कंप्यूटर में कौशल परीक्षण के लिए करवाई जाती है। इसमें दो टेस्ट लिए जाते हैं, जिनमें DEST और CPT शामिल है। DEST का अर्थ होता है Data entry speed test वहीं, CPT का अर्थ होता है Computer proficiency test.

एसएससी की तैयारी कैसे करें

यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जो आपको इस Exam Ki Taiyari में मदद करेंगे। 

सबसे पहली बात यह कि किसी भी एग्जाम में सिलेबस सबसे ज्यादा जरूरी होता है। ऐसे में एग्जाम के सिलेबस को नजरअंदाज ना करें। पहले यह जानें कि आपके Syllabus में क्या-क्या है। इसके बाद फिर उस हिसाब से अपनी तैयारी करें। 

इस परीक्षा में कैसे प्रश्न पूछे जाते हैं ये समझने के लिए आप इसके पिछले तीन वर्षों के Question Papers ज़रूर देखें। साथ ही जिस वर्ष आप परीक्षा दे रहे हैं, उस वर्ष UPSC द्वारा आयोजित किये गए सभी Exams के प्रश्नपत्र भी देखें। इनमें पूछे गए अधिकतर सवाल आपको इसके Exams में मिल जायेंगे।

प्रश्नपत्र में पूछे गए सवालों में नेगेटिव मार्किंग का ध्यान रखिये और पहले राउंड में केवल वही सवाल कीजिये जो आपको आते हों। दूसरे राउंड में थोड़ा रिस्क लीजिये और Elimination Method का इस्तेमाल करके सही उत्तर का आंकलन करिए। तीसरा राउंड भूल कर भी मत करिए, इसमें गलती करने के सबसे ज्यादा Chance रहते हैं।

केवल एसएससी ही नहीं, बल्कि किसी भी एग्जाम के लिए एक टाइम टेबल बनाना बहुत जरूरी है। यह आपके एग्जाम में एक बहुत बड़ा रोल निभाता है। इसलिए एग्जाम की तैयारी से पहले अपना टाइम टेबल जरूर बना लें और उसी को फॉलो करते हुए तैयारी करें।

आप अपने एग्जाम के वक्त सोशल मीडिया की मदद भी ले सकते हैं। आप सोशल मीडिया एवं किसी भी अच्छी वेबसाइट पर सामान्य ज्ञान से जुड़ी चीजें पढ़ें ताकि आपका सामान्य ज्ञान तेज हो सके।

सबसे जरूरी बात कि आप अपनी सेहत का खास ख्याल रखें। क्योंकि अगर आपकी सेहत अच्छी होगी तभी आप अच्छे से एग्जाम दे पाएंगे। इसलिए सही समय पर अच्छी नींद लें और तनाव मुक्त होकर अपनी पढ़ाई पर ध्यान दें।

निष्कर्ष- SSC Full Form in Hindi- SSC क्या है

साथियों यह लेख आपको कैसा लगा, इस पर अपनी प्रतिक्रिया ज़रूर दें। उम्मीद करते हैं कि आपको हमारे द्वारा शेयर की गई ये सभी जानकारी पसंद आई होगी और आपके पता चल गया होगा कि SSC Kya Hai? फिर भी अगर आपके मन में इससे जुड़ा कोई और सवाल है, तो आप हमें कमेंट में बता सकते हैं और हमारे लिए कोई सुझाव हो तो अवश्य साझा करें। 

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment