Catering Business कैसे शुरू करें | How to start catering business in India in Hindi
हमारे देश भारत में सदियों से खाने के शौकीन लोग रहे हैं। इसी वजह से यहां पर एक से एक स्वादिष्ट खाने का स्वाद चखने को मिल जाता है।
विशेषतौर से महिलाओं के लिए तो यह एक बहुत ही best business idea है।
इस post- How to start catering business in India in Hindi को पूरा पढ़ें और जानें इसके बारे में सभी important बातें।
सबसे पहले आपको बता दें कि catering एक अंग्रेजी शब्द है जिस का हिंदी में मतलब है खानपान का प्रबंध करना।
schools, hospitals, offices में भी आपको catering service का काम मिल जाता है।
How to start Catering Business in India in Hindi:
इस व्यवसाय को शुरू करने के लिए सबसे जरूरी है कि आपको खाना पकाने के बारे में जानकारी होनी चाहिए।
किसी भी बिजनेस को आरम्भ करने से पहले सबसे आवश्यक है उसके बारे में market research करना।
कैटरिंग बिज़नेस के काम को शुरू करने के लिए सबसे पहले आप मंथन कर लें कि क्या वाकई में आप इस काम में कामयाब हो सकते हैं?
Catering business को start करने से पहले आपको अपनी पूरी planning करनी होगी।