Data Science वर्तमान समय की जरूरत बन गयी है। चाहे वो Banking हो, Healthcare Industry हो, Educational Field हो, Transportation, Human Being और Live Stock Records Keeping हो, हर जगह Data की ज़रुरत पड़ती है। इस तरह के Complex Data को Manage करने के लिए Data Scientist की आवश्यकता होती है। अगर आप भी जानना चाहते हैं कि Data Scientist Kaise Bane तो यह लेख आपके लिए ही है।
आज के समय में जिसके पास Data है वही Powerful है। हर एक Industry, Data Collection में लगी हुई है जिससे वो अपने और अपने Competitors के Data को Analyze कर सकें और अपना Profit बढ़ा सकें। इसी वजह से Market में Data Scientists की ज़रुरत बढ़ती जा रही है। अगर आपको पता है कि Data Scientist Kaise Bane, तो आप इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं और इसमें अपना कैरियर बना सकते हैं।
अगर आपको नहीं पता कि Data Science Kya Hai और Data Scientist Ke Liye Qualification क्या होनी चाहिए, तो इस लेख को पढ़कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसमें हम Data Science Course करने के लिए फीस कितनी होगी, Data Scientist Salary कितनी होती है इसके बारे में भी बताएँगे।
ये भी पढ़ें:
- कार मैकेनिक (Car Mechanic) कैसे बनें | How to become a professional car mechanic?
- Best Cinematography Course करके Cinematographer कैसे बनें ?
Data Science Kya Hai
काफी सारी कंपनियां ऐसी होती है जो अपने बिजनेस की ग्रोथ करने के लिए ऐसे Experts को काम पर रखती हैं, जो इंटरनेट पर सर्च किये जाने वाले कीवर्ड डेटा को इकट्ठा कर Data Analysis करते हैं। डाटा एनालिसिस प्रक्रिया को ही Data Science कहा जाता है।
अगर हम साधारण शब्दों में समझें तो Data Science वह होता है जिसमें डाटा को Digital Form में Collect करके Analysis किया जाता है।
Data Scientist Kaise Bane
Data Scientist Ke Liye Qualification
यदि आप Data Scientist के तौर पर अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले आईटी मैथमेटिक्स, कंप्यूटर साइंस, बिजनेस स्टडीज, स्टेटिक्स, फिजिक्स विषय के साथ स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी।
जब आप स्नातक की डिग्री प्राप्त कर लेंगे तो आप Data Science से संबंधित कोर्स करने के लिए Eligible हो जाएंगे। जिसके बाद आप कोर्स करके डाटा साइंस के क्षेत्र में आसानी से कैरियर बना सकते हैं।
देखा जाए तो कुछ छात्र ऐसे होते हैं जो Data Science के क्षेत्र में कैरियर बनाने के लिए बीटेक आईटी, एमसीए, बीटेक कंप्यूटर साइंस, बीएससी कंप्यूटर साइंस, बीसीए से संबंधित स्नातक कोर्स करते हैं। यह कोर्स करने की वजह है प्रोग्रामिंग लैंग्वेज से संबंधित जानकारी प्राप्त करना।
इसका मतलब यह नहीं की आपने प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी प्राप्त कर ली तो डाटा साइंटिस्ट बन गए। आपको डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए डाटा साइंस में डिप्लोमा या डिग्री कोर्स करना होगा, तभी जाकर आप Data Scientist बन सकते है।
ये भी पढ़ें:
डाटा साइंटिस्ट बनने के लिए कौनसा कोर्स करें?
यदि आप Data Scientist बनना चाहते है तो आपको इसके लिए कुछ कोर्स करने की आवश्यकता पड़ेगी। कोर्स की जानकारी इस प्रकार है:
- Data Science में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा कोर्स।
- Data Science और Data Analytics में MBA
- Business Analytics में पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा
- Visual Analytics और Big Data में स्नातक की डिग्री
- Business और Data Analytics में MSC
- Engineering और Data Science में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
- Data Science, Big Data और बिजनेस Analytics में पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम
डाटा साइंस कोर्स करने के लिए फीस- Data Science Course Fees
Data Scientist Kaise Bane ये तो आपने जान लिया, अब हम बात करेंगे डाटा साइंस कोर्स करने के लिए फीस कितनी देनी होगी?
डाटा साइंस से संबंधित कोर्स करने के लिए आपको कम से कम 60 हजार रूपये से लेकर 1.5 लाख रूपये तक सालाना फीस देनी होगी। हालांकि, कुछ इंस्टीट्यूट ऐसे हैं जो यह कोर्स करवाने के लिए 5 लाख रूपये से अधिक सालाना फीस लेते हैं।
Best College for Data Science Course
काफी सारे स्टूडेंट्स यह सोच कर परेशान हो जाते है की डाटा साइंस कोर्स करने के लिए बेस्ट कॉलेज कौन सा है? यदि आप भी जानना चाहते हैं की इसके लिए बेस्ट कॉलेज कौन सा है, तो मैं आपको लेख के नीचे बेस्ट कॉलेज की सूची दे रही हूं:
- IIT Hyderabad
- IIT Kolkata
- Great Learning Mumbai
- Manipal Pro Learn
- IIM Calcutta
- IIT Delhi
- International Institute Of Information Technology Bangalore
- Indian Institute Of Science Bangalore
- IIT Madras
- Ahmedabad University
- Symbiosis institute Pune
- International Institute Of Digital Technology Andhra Pradesh
- SP Jain School Of Global Management Data Science
- Goa Institute Of Management
Data Science Course Ke Liye Online Best Platform
कुछ छात्र ऐसे होते है जो ऑफलाइन डाटा साइंस कोर्स करने में सक्षम नहीं हो पाते हैं। ऐसे में वे Data Science कोर्स करने के लिए Online बेस्ट प्लेटफॉर्म की खोज करते है। यदि आप भी इसकी खोज कर रहे हैं तो नीचे दी गई सूची अवश्य देखें।
- Experfy
- Udemy
- Coursera
- Upgrad
- Edureka
- Linkedin Learning
- Simplilearn
ये भी पढ़ें:
Data Scientist Salary
क्या आप भी जानना चाहते है की एक Data Scientist Salary Kitni Hoti Hai? अगर हां तो मैं आपको उदाहरण के जरिए समझाना चाहूंगी कि अगर कोई व्यक्ति डाटा साइंटिस्ट के पद पर नियुक्त होता है तो उसकी शुरुआती सैलरी 60,000 प्रतिमाह से अधिक होती है और प्रति वर्ष 6 लाख से अधिक होती है।
हालांकि, जैसे जैसे डाटा साइंटिस्ट के पद पर आपको कार्य करने का अनुभव बढ़ेगा वैसे वैसे आपकी सैलरी बढ़ती जाएगी। अर्थात कुछ समय बाद इस पद पर आपकी मासिक सैलरी लाखों रुपए हो जायेगी।
ये भी पढ़ें:
- इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Industrial Designing In India
- वाइल्ड लाइफ फोटोग्राफी में कैरियर कैसे बनाएं | How to become Wild Life Photographer
Data Scientist Course Ke Baad Jobs
आप Data Scientist का कोर्स करने के बाद विभिन्न पदों पर जॉब करने के लिए आवेदन कर सकते हैं। पदों से संबंधित जानकारी नीचे दी गई है।
- Business एनालिस्ट
- Data आर्किटेक्ट
- Data Scientist
- Business Intelligence Manager
- Data एनालिस्ट मैनेजर
- Data Administrator
डाटा साइंटिस्ट का जॉब करने के लिए सबसे अच्छी कंपनी कौन सी है ?
यदि आपका भी सवाल यह है की Data Scientist का जॉब करने के लिए सबसे अच्छी कंपनी कौनसी है? तो आपको बताना चाहूंगी की जब आप डाटा साइंटिस्ट का कोर्स अच्छी तरह से कर लेते है तो आप नीचे दी गई कंपनी में जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं:
- DHL
- Microsoft
- IBM
- HP
- Uber
- Dell
- Logitech
- Snapdeal
- Yahoo
- बिंग
- Oracle
- Flipkart
- Amazon
- Spotify
- Coca-Cola
निष्कर्ष
आशा करती हूं की आपको Data Scientist Kaise Bane, इस लेख के माध्यम से Data Science Kya Hai, Data Scientist Ke Liye Qualification, Data Scientist Salary आदि के बारे में पता चल गया होगा। यदि आपके मन में Data Science Course से संबंधित कुछ और सवाल हैं तो आप बिना किसी झिझक के कमेंट बॉक्स में कमेंट करके अपने सवाल पूछ सकते है।
इसी तरह के अन्य Professions और Courses की जानकारी के लिए आप हमारा ब्लॉग ज़रूर फॉलो करें।
ये भी पढ़ें: