Beauty Parlour Business Plan: प्रकृति द्वारा हर मनुष्य को ही सुंदरता प्रदान की गई है। परंतु फिर भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार व्यक्तिगत सुंदरता को बढ़ाने का प्रयत्न करता रहता है। लोगों की इसी आवश्यकता को पूरा करने के लिए Beauty Parlour Business की डिमांड भी बढ़ती ही जा रही है।
परंतु ब्यूटी पार्लर बिजनेस को शुरू करने के लिए सही मार्गदर्शन का मिलना भी जरूरी है। दरअसल ब्यूटी पार्लर बिजनेस को शुरू करने के लिए पूरी प्रक्रिया के बारे में जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है। आइए बताते हैं आपको Beauty parlour Kaise Khole, How To Start A Beauty Parlour in Hindi के बारे में विस्तार से।
Beauty Parlour Business Kya hai
वर्तमान समय में ब्यूटी पार्लर को Beauty Salon के नाम से भी जाना जाता है। परंतु अगर बात की जाए ब्यूटी पार्लर की परिभाषा के बारे में तो प्रमुख तौर पर ब्यूटी पार्लर एक ऐसा स्थान है जहां व्यक्तिगत साज-सज्जा की सर्विस दी जाती है। मतलब कि हेयर स्टाइल, मेकअप और कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट आदि सुविधाएं प्रदान की जाती है।
ऐसे में ब्यूटी पार्लर या Beauty Salon खोलकर लोगो की सुंदर दिखने की चाह को पूरा करने वाला बिजनेस ही ब्यूटी पार्लर बिजनेस है। दरअसल ब्यूटी पार्लर एक ऐसा बिजनेस है जिसे आप अपनी सुविधानुसार घर या मार्केट कहीं भी शुरू कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें:
- Event Management me career kaise banaye
- Foreign Language मे कैरियर कैसे बनाए ? 6 Best Foreign Languages to learn in India for Jobs
ब्यूटी पार्लर कैसे शुरू करें (Beauty Parlour Business Idea)
ब्यूटी पार्लर बिजनेस खोलने के लिए क्या करें – Beauty Parlour Kaise Khole
ब्यूटी पार्लर बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको ज्यादा योग्यता हासिल नहीं करनी होगी। बल्कि आप अपनी प्रतिभा और ब्यूटी पार्लर कोर्स के आधार पर ही एक बेहतरीन करियर शुरू कर सकते है। इसके अतिरिक्त ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरू करने में निवेश और उचित जगह का भी प्रबंध करना होगा।
Beauty Parlour Course
ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए सबसे पहले तो आपके पास ब्यूटी पार्लर से संबंधित कोर्स होना जरूरी है। परंतु आपको किसी डिग्री के साथ ब्यूटी पार्लर शुरू करने की आवश्यकता नहीं होती है। बल्कि आप एक ब्यूटी कोर्स का सर्टिफिकेट लेकर भी खुद का ब्यूटी पार्लर खोल सकते हैं।
Beauty Parlour Course in Hindi के बारे में बात की जाए तो आपके लिए विभिन्न प्रकार के ब्यूटी पार्लर कोर्स उपलब्ध होते हैं। इन ब्यूटी पार्लर कोर्स के अंतर्गत स्किन केयर कोर्स, हेयर स्टाइल कोर्स, मेकअप आर्टिस्ट कोर्स, नेल आर्ट कोर्स और spa कोर्स शामिल हैं। आप अपनी योग्यता और इच्छा अनुसार इन कोर्स में से किसी का भी चयन करके अपना करियर बना सकते हैं।
Skin Care Course- स्किन केयर कोर्स के अंतर्गत आपको स्किन की समस्याओं जैसे कि झाइयां, एक्ने और अन्य समस्याओं को ठीक करने संबंधित प्रोफेशनल ट्रेनिंग दी जाती है।
Makeup Artist Course- मेकअप आर्टिस्ट एक ऐसा प्रोफेशन है जिसके बिना आज की दुनिया की कल्पना करना भी मुश्किल है। मतलब कि मेकअप आर्टिस्ट कोर्स करने के उपरांत आपको करियर बनाने के लिए हजारों रास्ते मिलते हैं। मेकअप आर्टिस्ट कोर्स वर्तमान समय में सबसे ज्यादा मांग में रहने वाला कोर्स है।
Hair Style Course- हेयर स्टाइल कोर्स भी मेकअप आर्टिस्ट की तरह सदाबहार कोर्स है। हर कोई अपने बालों को संवारने और स्टाइलिश दिखने के लिए हेयर स्टाइलिस्ट के पास जाता है। इसी आधार पर हेयर स्टाइल कोर्स में आपको अलग-अलग हेयर स्टाइल बनाने का हुनर सिखाया जाता है।
Nail Art Course- नेल आर्ट कोर्स में नाखूनों की सजावट के लिए कई प्रकार के डिजाइन बनाने सिखाए जाते हैं। इसके अतिरिक्त नेल ब्यूटी कोर्स में हाथों और पैरों की त्वचा का ख्याल रखने के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर का ज्ञान दिया जाता है।
Spa Course- स्पा कोर्स में बॉडी मसाज, फेस मसाज, हेड मसाज और फिजियोथेरेपी संबंधित ट्रेनिंग दी जाती है।
ब्यूटी पार्लर कोर्स कहां से करें
वैसे तो भारत के हर शहर में आपको ब्यूटी पार्लर कोर्स करवाने वाले इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे। इन इंस्टीट्यूट से आप beauty and wellness से जुड़े कोर्स कर सकते हैं। भारत के टॉप ब्यूटी पार्लर इंस्टीट्यूट की सूची इस प्रकार है:
ब्यूटी पार्लर कोर्स करने के लिए टॉप 10 संस्थान(Top 10 Institutes For Beauty Parlour Course)
- VLCC Institute
- Pearl Academy
- Orane Institute Of Beauty and Wellness
- Shahnaz Husain Beauty Academy
- Lakme Academy
- Fat Mu Pro Makeup School
- Zuri Beauty and Makeup Academy
- Vidya Tikari Academy
- ISAS International Beauty School
- LTA School of Beauty
पार्लर कोर्स कितने महीने का होता है?
ब्यूटी पार्लर कोर्स 1 सप्ताह से लेकर 1 साल या फिर उससे भी ज्यादा तक का हो सकता है। कुल मिलाकर यह आप पर निर्भर करता है कि आप कितने समय का और कौन सा ब्यूटी पार्लर कोर्स करना चाहते हैं। परंतु साधारण तौर पर लोगों द्वारा 6 महीने से लेकर 1 साल तक के ब्यूटीशियन कोर्स का चयन किया जाता है।
ये भी पढ़ें:
- Career in Stand Up Comedy Hindi: Stand Up Comedian Kaise Bane?
- Professional Choreographer Kaise Bane | Choreography से जुड़ी सारी जानकारी हिंदी में
Beauty Parlour Cost
ब्यूटी पार्लर बिजनेस में निवेश इस बात पर निर्भर करता है कि आप अपने बिजनेस को किस स्तर पर शुरू करना चाहते हैं। लेकिन यदि आप मध्यम स्तर पर ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे हैं तो आपको 50 हजार रुपए तक निवेश करना होगा। बल्कि हाई लेवल पर ब्यूटी पार्लर बिजनेस के लिए 4 से 5 लाख रुपये तक निवेश करना होगा।
ब्यूटी पार्लर बिजनेस को एक बार आरंभिक स्तर पर शुरू करने के उपरांत आप धीरे-धीरे लोन लेकर बड़े स्तर पर भी शुरू कर सकते हैं। सरकार द्वारा भी कई प्रकार की योजना बनाकर आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है।
ब्यूटी पार्लर के लिए सही जगह का चुनाव
Beauty Parlour ka Business गांव और शहर में बराबर रूप से लोकप्रिय हैं। ऐसे में आप इस बिजनेस को किसी भी क्षेत्र में शुरू कर सकते हैं। परंतु ब्यूटी पार्लर बिजनेस में अच्छी कमाई करने के लिए आपको ऐसी लोकेशन का चुनाव करना होगा जहां पहले से ज्यादा ब्यूटी पार्लर मौजूद ना हो। इसके अलावा गर्ल्स कॉलेज के नजदीक खोला गया ब्यूटी पार्लर बहुत जल्दी कामयाब हो सकता है।
ब्यूटी पार्लर के लिए किराए पर एक छोटी सी दुकान ले सकते हैं ताकि आरंभ में आपको ज्यादा पैसा निवेश करने की जरूरत ना पड़े। ब्यूटी पार्लर से अच्छी कमाई करने के आधार पर ही आप बाद में इसे हाई लेवल पर ले जा सकते हैं।
सबसे खास बात कि इस बिजनेस को आप किसी भी गांव या शहर में शुरू कर सकते हैं। लेकिन उससे पहले आपको संबंधित एरिया के लोगों का ब्यूटी पार्लर के प्रति रुझान जरूर चेक कर लेना चाहिए।
अक्सर कुछ ग्रामीण क्षेत्र और गली मोहल्ले ऐसे भी हो सकते हैं जहां Beauty Parlour Business थोड़ी धीमी गति से तरक्की करता है। इसी वजह से आपको लोकेशन का चयन करने में सावधानी बरतनी होगी।
ब्यूटी पार्लर में कौन कौन सा सामान लगता है
Beauty Parlour ka Saman की लिस्ट के अंतर्गत पार्लर को डेकोरेट करने के साथ-साथ काम आने वाले अन्य उपकरण खरीदने भी जरूरी होते हैं। ब्यूटी पार्लर के लिए उपकरण खरीदते समय आपको रेट के साथ गुणवत्ता का भी ध्यान रखना होगा। मतलब कि आप थोड़ी रिसर्च करने के बाद कम पैसे में भी अच्छे उपकरण और मशीन खरीद सकते हैं। ब्यूटी पार्लर उपकरण के लिए निम्नलिखित उपकरण आवश्यक है:
- फेशियल चेयर
- हेयर कटिंग मशीन
- फेशियल बेड
- हेयर ड्रायर
- बॉडी मसाजर
- हेड सटीमर
- फेशियल सटीमर
- स्टरलाइजर
- गैल्वेनिक मशीन
- हाई फ्रीक्वेंसी मशीन
- शैंपू वॉश यूनिट
- फुट स्पा
- हेयर स्ट्रेटनिंग मशीन
- ड्रेसिंग टेबल
- बड़े साइज का दर्पण
- रोटेटिंग चेयर
- इंटीरियर फर्नीचर
- फ्रिज
ब्यूटी पार्लर का सामान की लिस्ट
ब्यूटी पार्लर के लिए कच्चा माल यानी कि Beauty Parlour raw material list में निम्नलिखित चीजें शामिल होना जरूरी है:
- हेयर शैंपू
- हेयर डाई
- फेस क्रीम
- फेस लोशन
- हाइड्रोजन पेरोक्साइड
- एसीटोन
- हेयर रिमूविंग वैक्स
- हेयर स्प्रे
- हेयर जेल
- परमिंग लोशन
- स्पंज कॉटन
- सभी साइज के तौलिए
- सर्जिकल ग्लव्स
पार्लर के कोर्स में क्या क्या सिखाया जाता है
ब्यूटी पार्लर के कोर्स में ग्राहकों को अलग-अलग प्रकार की सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। इन्हीं सब सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए पार्लर के कोर्स में कई प्रकार की ट्रेनिंग दी जाती है। अक्सर लोगों का सवाल होता है कि ब्यूटी पार्लर में सबसे पहले क्या सिखाया जाता है? तो Beauty Parlour में सबसे पहले आइब्रो से संबंधित ट्रेनिंग करवाई जाती है। इसके बाद हाथों और पैरों के नाखूनों की देखभाल के लिए मैनीक्योर और पेडीक्योर सिखाया जाता है।
इनके अतिरिक्त हेड मसाज, हेयर ब्लीचिंग, फेस ब्लीचिंग, arm bleaching, waxing, facial, hair styles, hair cutting, ब्राइडल मेकअप, हेयर रिमूविंग, makeup, हेयर डाई, हेयर पफिंग आदि के बारे में प्रैक्टिकल ज्ञान दिया जाता है।
ये भी पढ़ें:
- Career Counsellor कैसे बनें | Best guide on Career Counselling
- Physical Education मे करिअर कैसे बनाए | 15 Best College, Course, Job and Salary
ब्यूटी पार्लर टिप्स इन हिंदी
- ग्राहकों के साथ बात करते समय विनम्रता रखें।
- पार्लर में स्टाफ रखते समय उसकी योग्यता का खास ख्याल रखना होगा।
- ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए डिस्काउंट दें।
- लोगों की पसंद और फैशन के साथ हमेशा अपडेट रहें।
- ब्यूटी पार्लर का प्रचार करने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम का प्रयोग करें।
निष्कर्ष
फ्रेंड्स! वैसे तो ब्यूटी पार्लर का बिजनेस महिलाओं द्वारा सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाला बिजनेस है। परंतु वर्तमान समय में महिलाओं के साथ पुरुष भी इस क्षेत्र में अच्छी खासी दिलचस्पी ले रहे हैं। ऐसे में अगर आप भी ब्यूटी पार्लर बिजनेस शुरू करने का विचार कर रहे है तो यह आपके लिए उत्तम विकल्प है।
तो दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा What is Beauty Parlour, Beauty Parlour Ka Saman, Beauty Parlour Business आदि संबंधित दी गई जानकारी अच्छी लगी होगी। यदि आपको हमारा ये आर्टिकल Beauty Parlour Kaise Khole पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया द्वारा ज्यादा से ज्यादा साझा करें ताकि हर व्यक्ति तक ब्यूटी पार्लर खोलने की जानकारी पहुंच सके।