William John’s Pizza Franchise Kaise Le: आजकल के युवाओं में फास्ट फूड के प्रति खास आकर्षण पाया जा रहा है। हालांकि केवल युवा ही नहीं बल्कि हर आयु वर्ग के लोग अलग-अलग भोजन का स्वाद चखने को प्राथमिकता देते हैं। ऐसे में इस क्षेत्र में बिजनेस शुरू करना भी एक बेहतरीन ऑप्शन है।
अगर आप भी फास्ट फूड क्षेत्र में खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए William John’s Pizza Franchise लेना सबसे बढ़िया तरीका साबित हो सकता है। आइए जानते हैं कि William John’s Pizza Franchise Kaise Le के लिए आपको किस प्रक्रिया का पालन करना होगा।
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी क्या है- William John’s Pizza Franchise in Hindi
विलियम जॉन पिज़्ज़ा, भारत का सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाला पिज्जा रेस्टोरेंट ब्रांड है। विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी अपनी बेहतरीन क्वालिटी और वैरायटी के लिए विख्यात है। मतलब कि विलियम जॉन पिज़्ज़ा सभी उम्र के ग्राहकों के taste buds and preferences का ख्याल रखते हैं।
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के पीछे एक रोचक कहानी छिपी हुई है। दरअसल वर्ष 2010 में, अहमदाबाद से एक छोटे से पिज़्ज़ा स्टोर की शुरुआत की गई थी। अचानक से एक दिन अमेरिकी व्यक्ति अपनी भूख मिटाने के लिए इस पिज़्ज़ा स्टोर में आया।
यहां से पिज़्ज़ा खाने के बाद वह हैरान था कि एक छोटे से पिज़्ज़ा स्टोर में इतना लाजवाब पिज़्ज़ा कैसे मिल सकता है। ऐसे में उन्होंने पिज़्ज़ा स्टोर के मालिक को बुलाकर उनके सामने इस स्टोर को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बाजार में उतारने का आईडिया दिया। उसके बाद से ही एक छोटा सा पिज़्ज़ा स्टोर विलियम जॉन पिज़्ज़ा के रूप में वर्ल्ड फेमस हुआ।
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी की लोकप्रियता को देखकर अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना व्यवसाय शुरू करने का ख्वाब देखते हैं तो यह आपके लिए एक बेहतर विकल्प रहने वाला है।
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के बिजनेस मॉडल
- विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी Kiosk Model (FOFO)
- विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी Casual Dine Model (FOFO)
ये भी पढ़ें:
- Flipkart Delivery Franchise Kaise Le | How To Get Flipkart Delivery Franchise in Hindi
- V Mart Franchise Kaise Le | How to Get V Mart Franchise In India in Hindi
William John’s Pizza Franchise Kaise Le (William John’s Pizza Franchise Cost)
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी Kiosk Model
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के Kiosk Model लेने के लिए आपको कम से कम 21 लाख रुपए तक का खर्च करने की आवश्यकता पड़ सकती है। विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के Kiosk Model के लिए कम से कम 3 लाख रुपए तो आपको केवल फ्रेंचाइजी शुल्क के रूप में ही भुगतान करना होगा।
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी Kiosk Model के लिए इंटीरियर कोस्ट के रूप में भी 7 लाख रुपए तक का खर्च आता है। इसके अलावा उक्त मॉडल में equipment और license cost के अंतर्गत क्रमश: 7 लाख रुपए और 5 लाख रुपए तक का खर्च आता है।
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी किओस्क मॉडल में हर महीने 5% रॉयल्टी भी निर्धारित की जाती है। विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी कियोस्क मॉडल में कम से कम 5 लोगों का स्टाफ रखना भी अनिवार्य है। ऐसे में स्टाफ की तनख्वाह को भी विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के निवेश में ही शामिल किया जाएगा।
विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी Casual Dine Model
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी कैजुअल डाईन मॉडल के लिए 35 लाख रुपए से लेकर 36 लाख रुपए तक का खर्च आता है। विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा कैजुअल डाइन मॉडल में 7 लाख रुपए फ्रेंचाइजी शुल्क देना भी अनिवार्य है। विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के इस मॉडल में license cost के रूप में 5 लाख रुपए तक देने होंगे।
बल्कि इस मॉडल में 11 लाख रुपए तक इक्विपमेंट कॉस्ट आता है। विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी कैजुअल डाईन मॉडल में भी 5% तक मासिक रॉयल्टी रखी जाती है। विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी कैजुअल डाइन मॉडल के लिए 16 वर्कर रखना भी जरूरी है जिसका खर्च फ्रेंचाइजी शुल्क में ही गिना जाएगा।
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के लिए जगह की आवश्यकता
Space Requirement For William John’s Pizza Franchise Kiosk Model
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के लिए जमीन की आवश्यकता भी फ्रेंचाइजी के मॉडल पर निर्भर करती है। मतलब कि यदि आप विलियम जॉन पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी Kiosk Model लेना चाहते हैं तो आपको 400 स्क्वायर फीट से लेकर 600 स्क्वायर फीट तक जगह का प्रबंध करना होगा।
Space Requirement For William John’s Pizza Franchise Casual Dine Model
इसके अतिरिक्त यदि आप विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी का कैजुअल डाइन मॉडल लेना चाहते हैं तो 1200 स्क्वायर फीट से लेकर 2600 स्क्वायर फीट तक जगह पर्याप्त रहेगी।
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक दस्तावेज (Documents Required For William John’s Pizza Franchise)
William John’s Pizza Franchise Kaise Le – How to get William John’s Pizza Franchise
पर्सनल डॉक्यूमेंट:
- आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड
- निवास स्थान प्रमाण पत्र: राशन कार्ड, इलेक्ट्रिसिटी बिल
- बैंक अकाउंट पासबुक
- फोटो, ईमेल आईडी, फोन नंबर
बिजनेस डॉक्यूमेंट:
- जीएसटी नंबर
- बिजनेस पैन कार्ड
- क्वालिफिकेशन सर्टिफिकेट
- FSSAI License
प्रॉपर्टी डॉक्युमेंट्स:
- शॉप एग्रीमेंट
- रेंट एग्रीमेंट
- एनओसी
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के लिए आवेदन कैसे करें (How To Apply For William John’s Pizza Franchise)
William John’s Pizza Franchise Kaise Le
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने हेतु आप कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर संपर्क स्थापित कर सकते हैं।
- William John’s Pizza Franchise Official Website: www.williamjohnspizza.com
- इसके बाद आपके सामने होम पेज पर Franchise का ऑप्शन आएगा।
- इस ऑप्शन पर क्लिक करने के पश्चात Apply Franchise Form के नाम से एक फॉर्म ओपन होगा
- इस फॉर्म में आवेदन कर्ता का नाम, एड्रेस, फोन नंबर, ईमेल आईडी, सिटी, स्टेट, कंट्री, पिन कोड, लोकेशन और अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक भरने के पश्चात submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म जमा करवाएं।
- उक्त form के सबमिट होने के उपरांत जैसे ही कंपनी द्वारा आपका फॉर्म देख लिया जाता है तो कंपनी के अधिकारी आपसे स्वयं ही संपर्क स्थापित कर लेते हैं।
ये भी पढ़ें:
- MBA Chai Wala Franchise Kaise Le- Hindi | How to get MBA Chai Wala Franchise in India
- Chai Sutta Bar Franchise Kaise Le | How to get Chai Sutta Bar Franchise in Hindi!
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के लिए संपर्क सूत्र (William John’s Pizza Franchise Contact Process)
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी हेड ऑफिस का पता (William John’s Pizza Franchise Head Office Address)
202 दूसरी मंजिल,
टाइम स्क्वायर बिल्डिंग,
सीजी रोड, अहमदाबाद, गुजरात.
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर:
- 1800 8919 345,
- 1800 8918 085,
- +91 90999 36103,
- +91 93750 08858.
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के लिए आवश्यक सपोर्ट और टर्म
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा द्वारा फ्रेंचाइजी ट्रेनिंग प्रोग्राम प्रोवाइड करवाया जाता है जिसके अंतर्गत branding, बिजनेस मैनेजमेंट और अन्य ट्रेनिंग शामिल है।
- एक एक्सपीरियंस टीम द्वारा मार्केटिंग, डेवलपमेंट और ऑपरेशन सपोर्ट संबंधित मदद की जाती है।
- यहां तक कि विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी को शुरू करने के लिए उचित लोकेशन का चुनाव करने में भी कंपनी सहायता करती हैं।
- इनके द्वारा किचन और रेस्टोरेंट के लिए layout support भी दी जाती है।
- Staff के सिलेक्शन और ट्रेनिंग के साथ-साथ अन्य मदद के लिए हेड ऑफिस अहमदाबाद से संपर्क करना होगा।
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी की पब्लिसिटी और initial market presence advertisement भी कंपनी द्वारा की जाती है।
- William John’s Pizza Franchise Agreement Terms के लिए भी 5 वर्ष का समय निर्धारित किया जाता है।
- 5 वर्ष के बाद विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी को रिन्यूअल फीस देकर रिन्यू करा सकते हैं।
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के अंतर्गत मास्टर फ्रेंचाइजी भी उपलब्ध है।
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी में रॉ मैटेरियल केवल brand approved vendor द्वारा मुहैया करवाया जाएगा।
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी मेन्यू लिस्ट (William John’s Pizza Menu List)
- स्टार्टर
- सूप
- अमेरिकन वेज पिज़्ज़ा
- देसी वेज पिज़्ज़ा
- Make Your Own Pizza
- Meal Deal
- Breads
- Beverages
- Brownie
- Pasta
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी प्रॉफिट मार्जिन (William John’s Pizza Franchise Profit Margin)
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा द्वारा 20% से लेकर 35% तक प्रॉफिट मार्जिन दिया जाता है। हालांकि यदि विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी से प्राप्त होने वाली कुल कमाई की बात की जाए तो यह आपके द्वारा बेचे गए कूल प्रोडक्ट की मात्रा पर निर्भर करती है। फिर भी कंपनी द्वारा मात्र 18 महीने से लेकर 24 महीने के समय में निवेश की गई राशि को प्राप्त करने का भरोसा दिया जाता है।
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी के फायदे
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी कम निवेश में ज्यादा मुनाफा देने वाला बिजनेस है।
- 24*7 Brand Support
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा अपने आप में पूर्ण रूप से विख्यात और स्थापित ब्रांड है।
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा 100% transparency में विश्वास रखता है।
- अनलिमिटेड ग्रोथ अपॉर्चुनिटी।
- Quick ROI
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा ब्रांड द्वारा स्टाफ ट्रेनिंग और अन्य सपोर्ट देने का भी प्रावधान है।
- मार्केटिंग में भी पूरी मदद की जाती है।
- विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा ब्रांड द्वारा पूरे भारत में नेटवर्क का विस्तार किया जाता है।
विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी लोकेशन का विस्तार
एरिया | राज्य |
उत्तर | पंजाब, उत्तरांचल, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश |
दक्षिण | केरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश |
पूर्व | असम, मिजोरम, मणिपुर, नागालैंड, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, ओडिशा, मेघालय, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश |
पश्चिम | गुजरात, महाराष्ट्र, गोवा, राजस्थान |
सेंट्रल | बिहार, झारखंड, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ |
केंद्र शासित प्रदेश | पुडुचेरी, चंडीगढ़, जम्मू एंड कश्मीर, लक्षद्वीप, दमन एवं द्वीप |
निष्कर्ष
तो दोस्तों, हम आशा करते हैं कि आपको हमारे द्वारा How To Get William John’s Pizza Franchise in Hindi, William John’s Pizza Franchise Investment Cost, William John’s Pizza Franchise Kaise Le आदि संबंधित दी गई जानकारी पसंद आई होगी। यदि आपको हमारा यह आर्टिकल अच्छा लगा हो तो कृपया इसे अपने दोस्तों के साथ ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हर व्यक्ति तक विलियम जॉन्स पिज़्ज़ा फ्रेंचाइजी की सही जानकारी पहुंच सके।
ये भी पढ़ें: