12वीं और दसवीं के बाद इंजीनियर कैसे बने | How To Become An Engineer in Hindi?

engineer-kaise-bane-how-to-become-an-engineer-in-hindi
Engineer Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai: Engineer Banne Ke Liye Kya Karen- Image Canva

अधिकतर स्टूडेंट्स की पसंद Engineer के रूप में अपना सपना साकार करने की होती है। अगर आप भी इंजीनियर बन कर अपना भविष्य सुनहरा बनाना चाहते हैं तो Engineer Kaise Bane का यह लेख आपके लिए ही है। आज के इस महत्वपूर्ण पोस्ट में Engineer Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai इससे जुड़े सभी सवालों के जवाब दिए जाएंगे।

लेख में हम बताएँगे कि इंजीनियर क्या होता है, इंजीनियर किसे कहते हैं, इंजीनियर क्या काम करता है, 10th के बाद इंजीनियर कैसे बने, 12th के बाद इंजीनियर कैसे बने, इंजीनियर बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना पड़ता है आदि।

इसके अतिरिक्त इंजीनियर बनने के लिए कोर्स, कॉलेज, फीस, जॉब और सैलरी के बारे में भी आपको इसी पोस्ट में बताएँगे। कोर्स करने के बाद कहाँ जॉब मिल सकती हैं, उन जगहों के बारे में भी आपको आगे बताएँगे।

Engineer क्या होता है- Meaning of Engineer in Hindi

Engineer वह व्यक्ति होता है जो नई वस्तु का आविष्कार करने के साथ-साथ उसे बेहतरीन तरीके से डिजाइन करने की क्षमता रखता है। दरअसल इंजीनियर अपनी शिक्षा के आधार पर विभिन्न चीजों को वैज्ञानिक और मैथमेटिक्स सिद्धांतों के अनुसार बनाने और उसका मेंटेनेंस करने की कला रखते हैं।

आज के दौर में ऐसा कोई भी कार्य नहीं है जो एक इंजीनियर के बिना पूरा हो सके। मतलब कि हमारे घर के सामान से लेकर हर व्यवसाय तक सफलता हासिल करने के लिए इंजीनियर का अहम योगदान रहता है। अगर इंजीनियरिंग को एक विशेष जरूरतों को पूरा करने वाली तकनीक कहा जाए तो इसमें कुछ भी गलत नहीं होगा।

ये भी पढ़ें: एक्टिंग में कैरियर कैसे बनाएं | Actor Kaise Bane in Hindi

इंजीनियर कितने प्रकार के होते हैं (Types of Engineer)

इंजीनियरिंग की शिक्षा में कई तरह की Trades (Branch) शामिल हैं। वैसे तो छात्र अपनी इच्छा अनुसार कोई भी ब्रांच चुन सकता है परंतु एक उचित इंजीनियरिंग क्षेत्र का चुनाव करना सही करियर बना सकता है।

Top Engineering Trades

  • Chemical Engineering
  • Civil Engineering
  • Mechanical Engineering
  • Industrial Engineering
  • Electrical Engineering
  • Computer Science
  • Electronics and Communication Engineering
  • Other Engineering Trades
  • Aerospace Engineering
  • Nuclear Engineering
  • Biomedical Engineering and Biochemical Engineering
  • Environmental Engineering
  • Agriculture Engineering
  • Ocean Engineering And Petroleum Engineering
  • Energy Engineering
  • Hydraulic Engineering etc.
ये भी पढ़ें…
SSP Full Form in Hindi | SSP कैसे बनें
Architect Kaise Bane | How to become an Architect in Hindi
साइंटिस्ट कैसे बनें | How To Become Scientist in Hindi
PGT, TGT, Primary Teacher कैसे बनें- Qualification क्या है?
Forensic Science Kya Hai | Forensic Scientist कैसे बनें
Software Engineer Kaise Bane

Engineer Kaise Bane- Engineer बनने के लिए कौन सा सब्जेक्ट लेना चाहिए?

Engineering Karne Ke Liye Kya Karna Padta Hai: दोस्तों! जैसा हम बता चुके हैं कि अधिकतर लोग बचपन से इंजीनियर बनने का प्लान बना लेते हैं। परंतु इस प्लान को सही तरह से फलीभूत करने का समय 11वीं कक्षा से शुरू होता है। यदि आप इंजीनियरिंग की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आपको 11वीं कक्षा में साइंस विषयों का चयन करना होगा।

इसी आधार पर आप 12वीं कक्षा पास करने के बाद इंजीनियरिंग की पढ़ाई के लिए कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि साइंस स्ट्रीम के बिना इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन नहीं मिल सकता है। इसके अलावा किसी भी कॉलेज में डायरेक्ट एडमिशन लेने की बजाय आप विभिन्न प्रवेश परीक्षा भी पास कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन लेने के लिए JEE Mains, JEE Advanced, GATE, BITSAT, CMAT, WBJEE आदि एंट्रेंस एग्जाम पास किए जाने आवश्यक होते हैं। इंजीनियरिंग की शिक्षा पूरी करने के लिए एक विद्यार्थी को 4 साल की डिग्री लेनी होती है।

ये भी पढ़ें: Loco Pilot Kaise Bane | How To Become Loco Pilot in Hindi

10th Ke Baad Engineer Kaise Bane

10th-ke-baad-engineer-kaise-bane
Engineer Banne Ke Liye Kya Karen: Photo by Unsplash

10th Ke Baad Engineering Kaise Kare: यदि आप दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद ही इंजीनियर बनना चाहते हैं तो आपको गणित और विज्ञान विषय पर अच्छी पकड़ बनानी होगी। दसवीं के बाद आप इंजीनियरिंग में डिप्लोमा कर सकते हैं।

इंजीनियरिंग डिप्लोमा करने हेतु कई आईटीआई और पॉलिटेक्निक कॉलेज में एडमिशन लिया जा सकता है। अगर आप Diploma Certificate Course का चयन करते हैं तो आपको 3 साल की पढ़ाई करनी होगी। मतलब कि आप 3 साल में अपनी मेहनत के बल पर एक सफल इंजीनियर बन सकते हैं।

पॉलिटेक्निक या आईटीआई कोर्स करने के लिए सरकारी और प्राइवेट दोनों तरह के कॉलेज मौजूद रहते हैं। अगर आप कम फीस का भुगतान करके इंजीनियर बनना चाहते हैं तो किसी भी सरकारी कॉलेज का ही चयन करें। पॉलिटेक्निक कोर्स करने के बाद आप देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी एक अच्छे इंजीनियर के तौर पर नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Top Diploma Engineering Courses कौन से हैं

  • डिप्लोमा इन अभियांत्रिकी
  • Diploma in Automobile Engineering
  • Diploma in Electronics and Communication
  • Diploma in Civil Engineering
  • Diploma in Infrastructure Engineering
  • Diploma in Instrumentation and Control Engineering
  • Diploma in Computer Science and Engineering
  • Diploma in Textile Engineering
  • Diploma in Dairy Technology and Engineering
  • Diploma in Production Engineering
  • Diploma in Electronics and Telecommunication Engineering
  • Diploma in Environmental Engineering
  • Diploma in Motorsport Engineering
  • Diploma in Power Engineering
  • Diploma in Aerospace Engineering
  • Diploma in Aeronautical Engineering
  • Diploma in Chemical Engineering
  • Diploma in IT Engineering
  • Diploma in Mechanical Engineering
  • Diploma in Plastic Engineering
  • Diploma in Art and Craft
  • Diploma in Genetic Engineering
  • Diploma in Fashion Engineering
  • Diploma in Ceramic Engineering
  • Diploma in Electrical Engineering
  • Diploma in Interior Decoration etc.

Diploma Engineering Course Benefits- डिप्लोमा इंजीनियरिंग कोर्स के फायदे

यदि आपने किसी भी ट्रेड में डिप्लोमा किया है तो आपको B. Tech और B.E में डायरेक्ट दाखिला मिल सकता है। मतलब की आप डिप्लोमा सर्टिफिकेट के आधार पर बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी या बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग के द्वितीय वर्ष में डायरेक्ट दाखिला ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Income Tax Officer Kaise Bane | How To Become Income Tax Officer In Hindi

Top Polytechnic College in India

  • Baba Saheb Ambedkar Polytechnic, Delhi
  • South Delhi Polytechnic for women, Delhi
  • Government Polytechnic, Mumbai
  • VPM Polytechnic, Thane
  • Kalinga Polytechnic, Bhubaneswar
  • S. H. Jondhale Polytechnic, Thane
  • Vivekanand Education Society Polytechnic, Mumbai
  • Government Women Polytechnic College, Bhopal
  • Government Women Polytechnic, Patna
  • Ananda Marga Polytechnic, Kolar

12th Ke Baad Engineer Kaise Bane- How To Become An Engineer in Hindi

12th Ke Baad Engineering Kaise Kare: 12वीं के बाद इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए विद्यार्थी के पास फिजिक्स, केमिस्ट्री और मैथमेटिक्स में अच्छे अंक होने चाहिए।

अगर विद्यार्थी द्वारा इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा भी पास की गई हो तो किसी अच्छे कॉलेज में एडमिशन लेना और भी आसान हो जाता है। इंजीनियरिंग के लिए नेशनल लेवल के अलावा स्टेट लेवल पर भी प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है।

B.Tech Engineering Ke Liye Entrance Exams

  • UPSEE
  • KLEE
  • VSAT
  • BITSAT
  • KIITEE
  • JEE MAIN
  • KCET
  • MHT CET
  • TS EAMCET
  • AP EAMCET
  • KEAM
  • GOA CET
  • VSAT
  • WBJEE

B. Tech में एडमिशन कैसे लें- Qualification & Eligibility

12th-ke-baad-engineer-kaise-bane
Engineer Banne Ke Liye Konsa Course Karen

Bachelor of Engineering Course में दाखिला लेने हेतु उम्मीदवार के पास कम से कम 12वीं परीक्षा या पॉलिटेक्निक डिप्लोमा होना चाहिए। इसके अलावा उम्मीदवार के पास कम से कम 50% से लेकर 70% तक अंक होने चाहिए। वैसे हर कॉलेज द्वारा शैक्षणिक योग्यता के लिए अलग-अलग प्रतिशत निर्धारित किए जाते हैं।

यदि छात्र, प्रवेश परीक्षा में अच्छी रैंक लाते हैं तो उन्हें छात्रवृत्ति भी प्रदान की जाती है। हालांकि कुछ कॉलेज द्वारा 12वीं परीक्षा में अच्छे अंक हासिल करने के आधार पर भी छात्रवृत्ति देने का प्रावधान है।

बीटेक कोर्स करने के लिए 4 वर्ष की समय अवधि निर्धारित है। बीटेक कोर्स के लिए प्रति सेमेस्टर ₹40,000 से लेकर ₹50,000 फीस के रूप में भुगतान करने होते हैं। परंतु बीटेक कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेज पर भी निर्भर करती है।

Top Bachelor Engineering Courses

  • Civil Engineer
  • Chemical Engineer
  • Mechanical Engineer
  • Electrical Engineer
  • Automobile Engineer
  • Industrial Engineer
  • Textile Engineer
  • Computer Engineer

List of Top 10 Engineering College in India

  • Indian Institute Of Technology, Madras
  • Indian Institute Of Technology, Delhi
  • Indian Institute Of Technology, Mumbai
  • Indian Institute of Technology, Kharagpur
  • Indian Institute of Technology, Kanpur
  • Indian Institute Of Technology, Roorkee
  • Indian Institute Of Technology, Hyderabad
  • Indian Institute Of Technology, Guwahati
  • Indian Institute Of Technology, Tirichirapalli
  • Indian Institute Of Technology, Indore

ये भी पढ़ें: पायलट कैसे बनें | How To Become Pilot in Hindi

Engineer Ki Salary Kitni Hoti Hai

एक इंजीनियर की सैलरी कई factors पर आधारित होती है। सबसे पहले कि अगर इंजीनियर सरकारी सेक्टर में जॉब कर रहा है तो उसकी तनख्वाह प्राइवेट सेक्टर से यकीनन थोड़ी ज्यादा होगी। इसके अलावा आपके द्वारा किस ट्रेड में इंजीनियरिंग की गई है, उस आधार पर भी तनख्वाह निर्धारित होती है।

साधारण तौर पर देखा जाए तो एक इंजीनियर, प्रतिमाह ₹1,00,000 से लेकर ₹5,00,000 तक कमा सकता है। किसी बड़े इंस्टीट्यूट से इंजीनियरिंग करने के बाद आपको 2 लाख से 5 लाख रुपये प्रतिमाह सैलरी के रूप में मिल सकते हैं।

यहां तक कि गूगल और फेसबुक जैसी बड़ी कंपनियों द्वारा तो एक करोड़ तक का सालाना पैकेज ऑफर किया जाता है। एक फ्रेशर इंजीनियर को भी शुरुआती स्तर पर ₹2,00,000 सैलरी के रूप में प्रतिमाह मिलते हैं। आप की प्रतिभा और एक्सपीरियंस के आधार पर सैलरी में बढ़ोतरी होती रहती हैं।

FAQs

इंजीनियर बनने के लिए कौन सी परीक्षा देनी पड़ती है?

इंजीनियर बनने के लिए बहुत सी परीक्षाएं होती हैं। कुछ राज्य अपनी खुद की परीक्षा आयोजित कराते हैं। नेशनल लेवल पर भी परीक्षा आयोजित की जाती है जैसे JEE Mains.

इन परीक्षाओं की जानकारी ऊपर इसी लेख में दी गयी है।

इंजीनियर बनने में कितना खर्च आता है?

इंजीनियरिंग कोर्स करने के लिए न्यूनतम 4-5 लाख़ का खर्चा आ जाता है। अगर आप यह कोर्स किसी प्राइवेट कॉलेज से करते हैं तो इसका खर्चा बढ़ जाता है।

इंजीनियर बनने के लिए कौन सा पढ़ाई करना पड़ता है?

इंजीनियर बनने के लिए आप Diploma कर सकते हैं या फिर B.Tech करके भी आप इंजीनियर बन सकते हैं।

इंजीनियर की 1 महीने की सैलरी कितनी होती है?

इंजीनियर की सैलरी उसकी जॉब पर निर्भर करती है। प्राइवेट जॉब में फ्रेशर इंजीनियर को रु. 25-30 हज़ार से लेकर 40 हज़ार तक की सैलरी मिल जाती है। PSUs और बड़ी कंपनियों में में यही सैलरी रु. 1 लाख़ प्रतिमाह के करीब होती है।

12वीं के बाद इंजीनियर कैसे बने

12th के बाद B.Tech करके इंजीनियर बना जा सकता है।

निष्कर्ष

साथियों, आज हमने आप सभी को Engineer Kaise Bane, Top Engineering College और Top Engineering Course आदि के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी उपलब्ध कराई है। हम आशा करते हैं कि आपको इंजीनियर बनने के बारे में पूरी इंफॉर्मेशन मिल गई होगी।

यदि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया हो तो कृपया इसे अपने मित्रों के साथ ज्यादा से ज्यादा साझा करें ताकि हर व्यक्ति तक इंजीनियर बनने की सही जानकारी पहुंच सके।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment