Balaji Wafers Distributor Kaise Bane | How to Get Balaji Wafers Distributorship in Hindi

Balaji Wafers Distributor Kaise Bane: भारत की बड़ी जनसंख्या आलू से बने चिप्स और नमकीन खाने की शौकीन है। साधारण तौर पर देखा जाए तो एक छोटे बच्चे से लेकर बड़े बुजुर्ग तक आलू चिप्स को खाना पसंद करते हैं। ऐसे भी बहुत से लोग हैं जिन्हें इन स्नैक्स के बिना चाय पीना अच्छा ही नहीं लगता होगा।

वैसे भी भारतीय आलू के नमकीन स्नैक्स तो विदेशों को भी निर्यात किए जाते हैं। इन स्नैक्स की तेज मांग को देखकर इस क्षेत्र में खुद का बिजनेस शुरू करना भी समझदारी भरा निर्णय होगा। अगर आप भी snacks business start करने की योजना बना रहे हैं तो आपको किसी बड़े ब्रांड की फ्रेंचाइजी लेने का विचार करना चाहिए।

balaji-wafers-distributor-kaise-bane

Balaji Wafers Distributor Kaise Bane- How to Get Balaji Wafers Distributorship in Hindi

Snacks Business के क्षेत्र में प्रसिद्धि प्राप्त करने की चाहत रखने वाले लोगों के लिए बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप में इन्वेस्ट करना फायदेमंद रहेगा। किंतु बालाजी वेफर्स एजेंसी लेने के इच्छुक व्यक्ति को इससे संबंधित पूरी जानकारी होना भी जरूरी है।

आज के इस महत्वपूर्ण आर्टिकल में हम आपको Balaji Wafers Franchise Kaise Le या Balaji Wafers Agency Kaise Khole की पूरी जानकारी उपलब्ध कराने जा रहे हैं। बालाजी वेफर्स फ्रेंचाइजी इन्वेस्टमेंट, प्रॉफिट और दस्तावेज आदि की इंफॉर्मेशन लेने के लिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।

बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप क्या है

बालाजी वेफर्स एक भारतीय नमकीन स्नैक्स बनाने वाली मशहूर कंपनी है। बालाजी कंपनी की शुरुआत सन 1976 में की गई थी। Balaji Wafers owner Chandubhai Virani Brother’s ने राजकोट, गुजरात में इस कंपनी की स्थापना की थी।

बालाजी वेफर्स एण्ड नमकीन के प्रोडक्ट हर भारतीय द्वारा पसंद किए जाते हैं। इस कंपनी द्वारा लगभग 50 प्रकार के नमकीन प्रोडक्ट बाजार में उतारे गए हैं। सबसे खास बात इस कंपनी ने अपने प्रोडक्ट में हर राज्य के बेहतरीन स्वाद को अलग रूप से पेश किया है।

बालाजी वेफर्स कंपनी हर साल 2200 करोड़ रुपए की कमाई करती है। हर बड़ी कंपनी ग्राहक तक स्वयं नहीं पहुंच सकती और फ्रेंचाइजी वितरण का कार्यक्रम शुरु करती है ताकि कंपनी का विस्तार सही से हो सके। बालाजी कंपनी भी अपने हर ग्राहक तक अपनी पहुंच बनाने के लिए डिस्ट्रीब्यूटरशिप का वितरण भी करती रहती है।

अगर आप भी बालाजी वेफर्स की एजेंसी लेकर खुद का बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपके लिए यह सुनहरी मौका होगा। आप इस कंपनी के साथ अपना काम शुरू करके लाखों रुपए का मुनाफा कमा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Chhotu Maharaj Franchise Kaise Le | How to Get Chhotu Maharaj Franchise in Hindi

Balaji Wafers Agency के लिए किन चीजों की आवश्यकता होती है

अगर आप भी बालाजी वेफर्स कंपनी के डिस्ट्रीब्यूटर बनना चाहते हैं तो आपको इन चीजों का खास ध्यान रखना होगा:

जगह की जरूरत:

बालाजी वेफर्स एजेंसी शुरू करने के लिए आपको जमीन की आवश्यकता होगी। इस जगह में आपको store और godown का निर्माण करना होगा।

दस्तावेज की जरूरत:

Balaji wafers distributorship लेने के लिए आपको कुछ पर्सनल और प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज प्रस्तुत करना होगा।

स्टाफ की आवश्यकता:

बालाजी वेफर्स एजेंसी खोलने के लिए आपको स्टोर में काम संभालने हेतु कम से कम दो-तीन कर्मचारी रखने की जरूरत पड़ेगी।

निवेश की आवश्यकता:

हर बिजनेस को स्थापित करने के लिए निवेश ही महत्वपूर्ण चरण होता है। मतलब कि बिना इन्वेस्टमेंट के किसी भी कार्य को आरंभ नहीं किया जा सकता। ऐसे में Balaji Wafers Franchise लेने के लिए भी आपको थोड़ा निवेश करना होगा।

Balaji Wafers Distributorship Cost and Investment- लागत

balaji-wafers-distributorship-cost-investment

बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेने के लिए आपको कम से कम 15 लाख रुपए से 18 लाख रुपए निवेश करने की आवश्यकता पड़ती है। इस निवेश के अंतर्गत बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए कई अन्य खर्चे भी जोड़े जाते हैं।

किसी भी बिजनेस में की गई इन्वेस्टमेंट जमीन और लोकेशन पर भी आधारित रहती है। अगर आप इन्वेस्टमेंट थोड़ी कम रखना चाहते हैं तो जमीन खरीदने की बजाय किराए पर भी ले सकते हैं।

बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप इन्वेस्टमेंट में आने वाले कुछ अन्य खर्च इस प्रकार है:

Factor (कारक)धनराशि
जमीन या जगह में लागत (कोई लागत नहीं अगर जमीन खुद की हो तो)लगभग 5 लाख रुपए से 7 लाख रुपए
डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुल्क2 लाख रुपए से 3 लाख रुपए
स्टोर/ गोदाम में लागत2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए
व्हीकल में लागत2 लाख रुपए से 5 लाख रुपए
अन्य खर्चकम से कम 1 लाख रुपए से 5 लाख रुपए
कुल लागतलगभग 15 लाख रुपए से 18 लाख रुपए

बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप के लिए जमीन की जरूरत

बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप शुरू करने के लिए आपको उचित जगह की जरूरत होगी ताकि आप गोदाम और स्टोर स्थापित कर सके। बालाजी वेफर डिस्ट्रीब्यूटरशिप स्टार्ट करने के लिए कम से कम 1000 स्क्वायर फीट से 1200 स्क्वायर फीट जगह की आवश्यकता होगी।

परंतु बालाजी वेफर्स एजेंसी शुरू करने के लिए आपको लोकेशन का खास ध्यान रखना होगा। Location हमेशा मार्केट में ही चुनें ताकि ग्राहक को आप तक पहुंचने में परेशानी ना हो।

हालांकि Balaji Wafers Franchise के लिए जगह की आवश्यकता आपके बिजनेस के लेवल पर भी निर्भर करती है। मतलब कि यदि आप छोटे स्तर पर बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आपको कम स्टॉक रखने की आवश्यकता होगी। ऐसे में आपको प्रोडक्ट को स्टोर करने के लिए जगह भी कम चाहिए।

यदि आप अपने बिजनेस को बड़े स्तर पर स्थापित करना चाहते हैं तो ज्यादा स्टॉक रखने की जरूरत पड़ेगी। इस अवस्था में सामान को स्टोर करने के लिए ज्यादा जगह का प्रबंध करना होगा।

जगहकितना एरिया चाहिए
स्टोर के लिए जगह100 स्क्वायर फीट से 150 स्क्वायर फीट
गोदाम के लिए जगह500 स्क्वायर फीट से 1000 स्क्वायर फीट
कुल जगह1000 स्क्वायर फीट से 1200 स्क्वायर फीट

ये भी पढ़ें: Tata 1mg Franchise Kaise Le | How to Get Tata 1mg Franchise in Hindi

Balaji Wafers Distributorship Documents- जरूरी दस्तावेज

बालाजी वेफर्स एजेंसी के लिए आवेदन करने हेतु आपको कुछ पर्सनल और प्रॉपर्टी संबंधित दस्तावेज की जरूरत पड़ेगी जो निम्नलिखित है:

पर्सनल डॉक्यूमेंट:

आईडी प्रूफ: आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड

एड्रेस प्रूफ: राशन कार्ड इलेक्ट्रिसिटी बिल

अन्य कागजात: बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर

प्रॉपर्टी संबंधित कागजात:

फाइनेंसियल डॉक्यूमेंट, जीएसटी रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, बिजनेस का नाम और एड्रेस संबंधित दस्तावेज, सभी प्रकार की एनओसी।

Balaji Wafers Agency के लिए आवेदन कैसे करें

बालाजी वेफर्स एजेंसी खोलने के लिए आप ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं।

balaji-wafers-distributorship-apply-online

Balaji Wafers Agency Online Apply करने के लिए आपको सबसे पहले कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

Official Website of Balaji Wafers Agency: www.balajiwafers.com

  • कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करते ही आपके सामने होम पेज ओपन होगा।
  • इसके पश्चात होम पेज पर contact us के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • तत्पश्चात आपके सामने फार्म खुलेगा जिसमें आपको व्यक्तिगत और अन्य जानकारी ध्यानपूर्वक दर्ज करनी होगी।
  • इस form में नाम, पता, ईमेल एड्रेस, फोन नंबर और अन्य जानकारी भरें।
  • फॉर्म को पूरा भरने के पश्चात सबमिट के बटन पर क्लिक करके जमा करवाएं।

इस प्रक्रिया को पूर्ण करने के पश्चात आप का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा और यदि कंपनी द्वारा आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाता है तो कंपनी आपको खुद संपर्क करेगी।

ये भी पढ़ें: Bisleri Dealership Kaise Le | How to get Bisleri Dealership in India- in Hindi

Balaji Wafers Distributorship Contact Number

बालाजी वेफर्स एजेंसी प्राप्त करने के लिए आप फोन नंबर, ईमेल एड्रेस या डायरेक्ट हेड ऑफिस से भी संपर्क कर सकते हैं।

Balaji Wafers Distributorship Customer Care Number: +91-281-2783755/56
+91-7069014141

Balaji Wafers Distributorship E-mail id: [email protected]

Head Office बालाजी वेफर्स प्राइवेट लिमिटेड

वजदी (वलाद) कालावड रोड,
तहसील- लोधिका, जिला- राजकोट,
राज्य- गुजरात, भारत.

Balaji Wafers Product Details

● मसाला मस्ती wafers
● टोमेटो ट्विस्ट wafers
● चाट चस्का wafers
● क्रीम एंड अनियन wafers
● Simple Salted wafers
● पेरी पेरी wafers
● wafers- पीजी मसाला
● Crunchex- Simply Salted
● Crunchex- Chilli Tadka
● Rumbles- पुदीना ट्विस्ट
● बनाना वेफर्स मसाला
● बनाना वेफर्स मारी
● जीपी नूडल
● मून क्रंचीज मसाला
● यम स्टिक्स
● पंजाबी तड़का
● फ्लेमिन हॉट नाचो
● फन स्पाइसी पंच
● पोरिंग मसाला
● पोरिंग यम्मी चीज
● Scoopitos
● Stack up- Sizzling Chili
● Stack Up Salted

Balaji Wafers Location

देश में डिस्ट्रीब्यूटर्स की लोकेशन राज्य
उत्तरदिल्ली, जम्मू और कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, पंजाब और उत्तरांचल।
दक्षिणकेरल, कर्नाटक, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश।
पूर्वआसाम, मेघालय, मिजोरम, त्रिपुरा, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर, नागालैंड, वेस्ट बंगाल, सिक्किम, उड़ीसा।
पश्चिमगुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, गोवा।
सेंट्रलछत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, बिहार, झारखंड।
केंद्र शासित प्रदेशपुडुचेरी, चंडीगढ़, लक्षद्वीप, दमन एवं द्वीप।

Balaji Wafers Distributorship Profit Margin- मुनाफा

बालाजी वेफर डीलरशिप की डिमांड पूरे भारत में बराबर रूप से बनी हुई है। इसके अलावा बालाजी वेफर्स एण्ड नमकीन एक जाना माना ब्रांड भी है। इन बातों के आधार पर आप समझ सकते हैं कि बालाजी वेफर्स नमकीन डिस्ट्रीब्यूटरशिप लेना आपके लिए बिल्कुल फायदेमंद रहने वाला है।

अगर बात की जाए बालाजी वेफर्स कंपनी द्वारा दिए जाने वाले प्रॉफिट मार्जिन की तो यह हर प्रोडक्ट पर अलग-अलग है। कंपनी द्वारा डीलरशिप प्रदान करते समय मार्जिन संबंधित पूरी जानकारी डीलर को दे दी जाती है।

बालाजी वेफर्स डिस्ट्रीब्यूटरशिप से होने वाले फायदे के बारे में ज्यादा जानकारी लेने के लिए आप कंपनी के कस्टमर केयर नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Ola Electric Scooter Franchise कैसे लें | How to get Ola Electric Scooter Franchise in Hindi

निष्कर्ष

भारतीय बाजार में आलू चिप्स और अन्य नमकीन प्रोडक्ट के क्रेज को देखते हुए स्नेक्स के क्षेत्र में बिजनेस भी बहुत प्रचलित हो रहा है। अगर आप भी इस क्षेत्र में अपना हाथ आजमाना चाहते हैं तो Balaji Wafers Distributorship लेना आपके लिए शत प्रतिशत उत्तम रहेगा। आज की खास पोस्ट में हमने आपको Balaji Wafers Distributor Kaise Bane | How to Get Balaji Wafers Agency संबंधित पूरी जानकारी दी है।

तो दोस्तों, हमें उम्मीद है कि आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी बहुत अच्छी लगी होगी। कृपया इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 5 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

Leave a Comment