List of Best ITI College In Delhi in Hindi- दिल्ली के बेस्ट आईटीआई कॉलेज

Table of Contents

list-of-best-iti-college-in-delhi-in-hindi-delhi-ke-best-iti-college-kon-se-hain
Best ITI College in Delhi in Hindi: दिल्ली के बेस्ट आई टी आई कॉलेज

Best ITI College in Delhi in Hindi: दिल्ली एक ऐसी जगह है जहाँ पर बहुत सारे छात्र पढ़ाई करने के इरादे से आते हैं। दिल्ली में आपको अनेकों अच्छे – अच्छे कॉलेज और इंस्टिट्यूट मिल जाएंगे जहाँ से आप कई प्रकार के कोर्सेज को कर सकते हैं। इसलिए आज के इस लेख में हम दिल्ली के Best ITI Colleges की लिस्ट लेकर आये हैं।

अगर आप भी दिल्ली में रहते हैं या दिल्ली में रह कर बेस्ट आईटीआई कॉलेज से आईटीआई की पढ़ाई करना चाहते हैं तो आप इस लेख को पूरा जरूर पढियेगा, ताकि आपको दिल्ली के बेस्ट आईटीआई कॉलेज के बारे में जानकारी प्राप्त हो सके।

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नई दिल्ली (ITI New Delhi)

  • कांटेक्ट नंबर – 01124359531
  • पिन कोड – 110013
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल।

यह कॉलेज सन 1958 में स्थापित किया गया था। इसमें छात्रों को टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों प्रकार के कोर्सेज प्रदान किये जाते है। यह कॉलेज कई तरह के कोर्सेज जैसे पैटर्न मेकर, स्टेनोग्राफी हिंदी, स्टेनोग्राफी इंग्लिश, एम्ब्रायडरी और नीडल वर्क, कटिंग और सेविंग, कंप्यूटर ऑपरेटर तथा प्रोग्रामिंग असिस्टेंट के कोर्सेज को प्रदान करती है। यह कॉलेज ईस्ट निज़ामुद्दीन नई दिल्ली में स्थित है।

ये भी पढ़ें:

गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट, पूसा (Best ITI College in Delhi)

  • कांटेक्ट नंबर – 25841477
  • पिन कोड – 110012
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल।

यह कॉलेज पूसा कैंपस, सेंट्रल दिल्ली में स्थित है। यह कॉलेज आपको कई तरह के कोर्सेज उपलब्ध कराता है जैसे:

  • आईटीआई टर्नर,
  • आईटीआई मैकेनिक रेफ्रीजिरेटर और एयर कंडीशनिंग,
  • आईटीआई कंप्यूटर ऑपरेटर,
  • आईटीआई कंप्यूटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट,
  • आईटीआई कंप्यूटर हार्डवेयर और नेटवर्क मेंटेनेंस,
  • आईटीआई इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक,
  • आईटीआई स्टेनोग्राफर,
  • सेक्रेटेरियल असिस्टेंट इंग्लिश,
  • आईटीआई ड्राफ्ट्समैंन सिविल,
  • आईटीआई मैकेनिक मोटर व्हीकल,
  • आईटीआई कारपेंटर,
  • आईटीआई मशीनिस्ट इत्यादि

सर सीवी रमन इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट- (Sir CV Raman ITI, Delhi)

  • कांटेक्ट नंबर – 01127608083
  • पिन कोड – 110009
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल। 

यह एक बहुत ही पुराना कॉलेज है। इस कॉलेज को सन 1969 में बनाया गया था। यह कॉलेज कई तरह के कोर्सेज प्रदान करता है जैसे:

  • फिटर,
  • वायरमैन,
  • सेक्रेटेरियल प्रैक्टिस इंग्लिश,
  • इलेक्ट्रीशियन,
  • सरफेस ऑर्नमेंटशन,
  • टेक्निक एम्ब्रायडरी,
  • ड्रेस मेकिंग,
  • सेविंग टेक्नोलॉजी,
  • जनरल पेंटर,
  • स्टेनोग्राफर
  • सेक्रेटेरियल हिंदी असिस्टेंट आदि।

यह कॉलेज निरंकारी पार्क, गोपालपुर गाँव, दिल्ली में स्थित है।

ITI Fitter Course Details in Hindi: फीस, अवधि, योग्यता, जॉब

गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट नन्द नगरी (Govt ITI Nand Nagari)

  • कांटेक्ट नंबर – 01122134850  
  • पिन कोड – 110093
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल

यह कॉलेज संन 1978 में स्थापित किया गया था। आप इस कॉलेज में कई तरह के कोर्सेज कर सकते हैं। यह कॉलेज डेपो नन्द नगरी, नार्थ ईस्ट दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज में इलेक्ट्रीशियन फिटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, प्लम्बर, ड्राफ्ट्स मैन, स्टेनोग्राफर, सेक्रेटेरियल असिस्टेंट, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन, एयर कंडीशनिंग, कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, टर्नर सेविंग टेक्नोलॉजी इत्यादि के कोर्सेज दिए जाते हैं।

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट जेल रोड (ITI Jail Road, Delhi)

  • कांटेक्ट नंबर – 01128122402
  • पिन कोड – 110064
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल

यह कॉलेज सन 1966 में बनाया गया था। इसमें कई प्रकार के कोर्सेज जैसे वेल्डर, स्टेनोग्राफी, पेंटर, मैकेनिक मोटर व्हीकल, हेल्थ सेनेटरी इंस्पेक्टर, इलेक्ट्रीशियन, कटिंग, सेविंग, कारपेंटर, ऑटो इलेक्ट्रीशियन, टर्नर, प्लम्बर, मैकेनिक ऑटो एलेक्ट्रीसियल, प्लम्बर, मैकेनिक ऑटो इलेक्ट्रिकल, फिटर, ड्रफ्ट मैन, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट इत्यादि के कोर्सेज दिए जाते हैं।

यह कॉलेज हरी नगर, जेल रोड नई दिल्ली में स्थित है। आप दिए गए नंबर की मदद से इनसे कांटेक्ट कर सकते हैं।

गवर्नमेंट इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट मंगोलपुरी (Govt ITI Mangolpuri Delhi)

  • कांटेक्ट नंबर – 01127918121
  • पिन कोड – 110083
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल।

यह एक नया कॉलेज है जो कि सन 2015 में खुला था। इस कॉलेज में आप मैकेनिक मोटर व्हीकल, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमैन सिविल, इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक, बेसिक कॉस्मेटोलॉजी, फैशन डिज़ाइन, फैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर नेटवर्क, कंप्यूटर मेंटेनेंस, कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामिंग असिस्टेंट, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन, एयर कण्डीशनिंगस तथा ड्रेस मेकिंग के कोर्स कर सकते हैं।

यह कॉलेज मंगोलपुरी नई दिल्ली में स्थित है।

ये भी पढ़ें:

जीजा बाई इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट महिलाओं के लिए

  • कांटेक्ट नंबर – 01126491842
  • पिन कोड – 110049
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल।

यह कॉलेज सन 1969 में स्थापित हुआ था। आपको बता दें की यह कॉलेज श्री फोर्ट नई दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज में निम्नलिखित प्रकार के कोर्स कराये जाते हैं:

  • ड्राफ्टमैन सिविल,
  • बेसिक कोस्मैटोलॉजी,
  • इनफार्मेशन कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी,
  • सिस्टम मेंटेनन्स,
  • फैशन डिज़ाइन,
  • फैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर हार्डवेयर,
  • कंप्यूटर नेटवर्क मेंटेनेंस,
  • कंप्यूटर ऑपरेटर,
  • कंप्यूटर प्रोग्रामिंग असिस्टेंट,
  • ड्रेस मेकिंग,
  • सरफेस ऑर्नमेंटशन टेक्निक्स,
  • सेविंग टेक्नोलॉजी,
  • स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट हिंदी आदि।

इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट कॉलेज शाहदरा (ITI Shahadara, Delhi)

  • कांटेक्ट नंबर – 01122165188
  • पिन कोड – 110095
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल।

यह कॉलेज भी सन 1969 में खुला था। यह कॉलेज विवेक विहार नई दिल्ली में स्थित है। इस कॉलेज में कई तरह के कोर्सेज जैसे फिटर, इलेक्ट्रीशियन, ड्राफ्टमैन, मैकेनिकल सेविंग टेक्नोलॉजी, इंस्ट्रूमेंट मैकेनिक, टूल और डाई मेकर इत्यादि के कोर्सेज दिए जाते हैं। आप दिए गए नंबर के जरिये इस कॉलेज से कांटेक्ट करके और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

ब्रह्म प्रकाश इंडस्ट्रियल ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट (Brahmprakash ITI, Delhi)

  • कांटेक्ट नंबर – 01125318190
  • पिन कोड – 110073
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल।

यह कॉलेज सन 1986 को ओपन हुआ था। यह कॉलेज टेक्निकल और नॉन टेक्निकल दोनों ही तरह के कोर्सेज प्रदान करता है। इसमें आप कई तरह के कोर्सेज जैसे ड्राफ्टमैन, इलेक्ट्रॉनिक्स, वेल्डर, इलेक्ट्रीशियन, स्टेनो, फैशन डिजाइनिंग, फैशन टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर हार्डवेयर, और कंप्यूटर नेटवर्किंग इत्यादि के कोर्सेज कर सकते हैं। यह कॉलेज जफ्फरपुर कलां- दिल्ली में स्थित है।

लाला हंस राज गुप्ता आईटीआई, भोरगढ़

  • कांटेक्ट नंबर – 01127781679
  • पिन कोड – 110040
  • कोर्सेज के प्रकार – टेक्निकल और नॉन टेक्निकल।

यह कॉलेज संन 2014 में स्थापित किया गया है। इसमें कई तरह के कोर्सेज जैसे वायरमैन, फिटर, इलेक्ट्रीशियन, प्लम्बर, स्टेनोग्राफर और सेक्रेटेरियल असिस्टेंट इंग्लिश, कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर नेटवर्क मेंटेनेंस, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन, एयर कंडीशनिंग, सामन्य पेंटर, ड्राफ्टमैन मैकेनिकल इत्यादि के कोर्स प्रदान किये जाते हैं। दोस्तों यह कॉलेज भोरगढ़ नरेला नई दिल्ली में स्थित है।

निष्कर्ष- (दिल्ली के बेस्ट आई टी आई कॉलेज)

दोस्तों इस लेख में हमने आपको दिल्ली के टॉप 10 सबसे बेस्ट गवर्नमेंट कॉलेज (Best ITI College in Delhi in Hindi) के बारे में बताया है। अगर आपको इससे संबंधित कोई भी सवाल हो तो आप हमें कमेंट कर के जरूर बताएं।

अगर इस लेख से आपको फायदा मिला हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। हमारा यह लेख पूरा पढ़ने के लिए आपका बहुत – बहुत धन्यवाद।

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment