JBT Course Kya Hai- Full Details in Hindi

jbt-course-kya-hai-jbt-course-details-in-hindi-jbt-full-form
JBT Kya Hai- JBT Meaning in Hindi: Image Created at Canva

अगर आप Teaching Skills में माहिर हैं और आप चाहते हैं कि आप भी टीचर बनें या फिर Teaching में ही अपना करियर बनायें तो इसके लिए आप JBT Course चुन सकते हैं। यह एक ऐसा कोर्स है जो कि आपको 12वीं के बाद टीचर बनने में मदद करता है।

12वीं के बाद ही नहीं बल्कि आप चाहें तो जेबीटी कोर्स को ग्रेजुएशन के बाद भी कर सकते हैं। JBT Course Details in Hindi के इस ब्लॉग में हम यही जानने वाले हैं कि JBT Course Kya Hota Hai और इसमें करियर कैसे बना सकते हैं।

JBT Full Form in Hindi- JBT Course Kya Hai

JBT का पूरा नाम जूनियर बेसिक ट्रेनिंग (Junior Basic Training) होता है। यह एक फुल टाइम डिप्लोमा कोर्स होता है। अगर आप अध्यापक बनना चाहते हैं तो यह कोर्स कर सकते हैं।

अब वह समय नहीं रहा जब आपको किसी भी काम को करने के लिए पढ़ाई की जरूरत नहीं है। आज के समय में हमें हर काम के लिए कोई डिग्री, कोई कोर्स करने की जरूरत होती ही है। यहां तक कि अगर आप टीचिंग फील्ड में आगे बढ़ना चाहते हैं तो उसके लिए भी आपको इस फील्ड से जुड़े डिग्री कोर्स को करने की जरूरत होती है।

इसके लिए आप Junior Basic Training Course कर सकते हैं। अगर आप किसी स्कूल में प्राइमरी टीचर बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप 12वीं के बाद ही यह कोर्स कर सकते हैं।

अगर आप चाहते हैं कि आप इससे आगे की क्लास को पढ़ायें, तो इसके लिए आप ग्रेजुएशन के बाद जेबीटी कर सकते हैं। जेबीटी सिर्फ आपको अध्यापक बनाने में ही नहीं बल्कि सरकारी नौकरी दिलाने में भी सहायक हो सकता है।

ये भी पढ़ें:

JBT Course Kaise Kare- JBT Course Details in Hindi

Junior Basic Training Course करने के लिए आप अपने शहर के आसपास या किसी अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं। आप यह कोर्स अन्य सामान्य डिग्री कोर्स की तरह कर सकते हैं।

इस कोर्स को आप रेगुलर या डिस्टेंस मोड पर भी कर सकते हैं। रेगुलर में आपको रोजाना क्लास अटेंड कर परीक्षा देनी होगी जबकि डिस्टेंस मोड में आपको रोजाना क्लास ना जाकर केवल परीक्षा ही देनी होगी।

JBT Course Ke Liye Yogyata

जेबीटी के लिए आपको 12वीं पास करना अनिवार्य है। 12वीं के बाद ही आप इस कोर्स को कर सकते हैं। यह कोर्स करने के लिए 12वीं में आपके कम से कम 50 प्रतिशत Marks होने चाहिए।

अगर आप जेबीटी को ग्रेजुएशन के बाद करना चाहते हैं और इसके लिए आपको ग्रेजुएशन में 45 प्रतिशत अंक से पास होना अनिवार्य है।

JBT Course Ke Liye Age Limit

  • यह कोर्स करने के लिए आवेदक की आयु 17 वर्ष से लेकर 26 वर्ष तक की होनी चाहिए।
  • 26 वर्ष से ज्यादा आयु वाले में यह कोर्स नहीं कर सकते।

JBT Course Duration in Hindi

जेबीटी एक डिप्लोमा कोर्स है इसलिए इसकी अवधि भी ज्यादा लंबी नहीं है। आप इस कोर्स को केवल दो साल में ही पूरा कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए आपको 4 सेमेस्टर पास करने होंगे।

JBT Course Kahan Se Kare- बेस्ट कॉलेज कौन से हैं

Junior Basic Training Course लगभग हर राज्य में और हर बड़े शहरों में कराया जाता है। इस कोर्स के लिए बेस्ट कॉलेज की एक लिस्ट हम यहां शेयर कर रहे हैं। आप इनमें से किसी भी कॉलेज से यह कोर्स कर सकते हैं।

कॉलेज का नामशहर
विद्या प्रशिक्षण संस्थानदिल्ली
डीआईटीआर – दिल्ली इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड रिसर्चदिल्ली
सिंघानिया यूनिवर्सिटीराजस्थान
सिटी कॉलेज ऑफ बीटीसीलखनऊ
महात्मा गांधी कॉलेज ऑफ एजुकेशनफिरोजाबाद
कुल्लू कॉलेज ऑफ एजुकेशनहिमाचल प्रदेश
गांधी शांति निकेतन महाविद्यालयइलाहाबाद
स्वामी विवेकानंद शिक्षा महाविद्यालयहरियाणा
जिला शिक्षा और प्रशिक्षण संस्थानकन्नूर

JBT Course Ki Fees Kitni Hai

  • इस कोर्स के लिए सभी कॉलेजों की अलग-अलग फीस है। अगर आप किसी सरकारी कॉलेज से जेबीटी करते हैं तो इसके लिए आपकी फीस एक साल की 5 हजार से लेकर 25 हजार तक हो सकती है। इसके साथ ही आपको स्कॉलरशिप भी मिल सकती है।
  • अगर आप किसी प्राइवेट कॉलेज से यह कोर्स करते हैं तो इसके लिए आपकी फीस सालाना 10 हजार से लेकर 50 हजार तक हो सकती है।

JBT Course Me Admission Kaise Le

जेबीटी के लिए आप दो तरीके से एडमिशन ले सकते हैं। पहला है ऑनलाइन प्रोसेस और दूसरा है ऑफलाइन प्रोसेस। ऑनलाइन प्रोसेस के लिए आप कॉलेज की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

यहां पर आपको एडमिशन फॉर्म ऑनलाइन ही भरना होगा। इसमें आपको अपनी शैक्षणिक योग्यता, अपनी आयु, अपने वर्ग समेत आदि की जानकारी देनी होगी। यहां आपको फीस भी ऑनलाइन ही जमा करनी होगी।

अगर आप ऑफलाइन ऐडमिशन करवाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको किसी कॉलेज में जाकर वहां के एडमिशन प्रोसेस को पूरा करना होगा।

अगर आप किसी ऐसे कॉलेज में एडमिशन ले रहे हैं जिसमें प्रवेश परीक्षा अनिवार्य है तो इसके लिए आप पहले रजिस्ट्रेशन कर लें। रजिस्ट्रेशन के बाद आपको परीक्षा देकर उसके रिजल्ट के अनुसार काउंसलिंग की प्रतीक्षा करनी होगी। काउंसलिंग के बाद आपको कॉलेज में एडमिशन मिल जाता है।

जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स के लिए प्रवेश परीक्षा- JBT Entrance Exams

इस कोर्स के लिए कई कॉलेज और यूनिवर्सिटी में प्रवेश परीक्षा देना अनिवार्य होता है। इसमें उत्तीर्ण होने के बाद ही आप उस कॉलेज से जेबीटी कर सकते हैं। यहां हमने कुछ प्रवेश परीक्षाओं के बारे में जानकारी दी है जो आपके काम आ सकती है।

JBT Entrance Exam Name JBT Exam Date (Expected)
उत्तराखंड जेबीटी कॉमन एंट्रेंस टेस्ट  –
एस सी ई आर टी छत्तीसगढ़ एंट्रेंस एग्जाम   जुलाई 2023
 हरियाणा डी. इ एल. इडी / जेबीटी एंट्रेंस एग्जामनवंबर 2023
हिमाचल प्रदेश जेबीटी सीईटी एंट्रेंस एग्जामजुलाई 2023
असम एससीईआरटी एंट्रेंस एग्जामजुलाई 2023

जेबीटी में एडमिशन के लिए जरूरी डाक्यूमेंट्स

इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए आपको कुछ जरूरी दस्तावेज अपने पास रखने होंगे जैसे:

आधार कार्ड,  12वीं की मार्कशीट, अगर आप ग्रेजुएशन के बाद जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स कर रहे हैं तो आपके पास ग्रेजुएशन की मार्कशीट भी होनी चाहिए। इसके अलावा आपके पास आपकी लेटेस्ट पासपोर्ट साइज फोटो अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

JBT Ke Baad Kya Kare- करियर स्कोप

जेबीटी के बाद आपके पास आगे बढ़ने के काफी सारे रास्ते खुल जाते हैं। इस कोर्स के बाद आप चाहें तो प्राइवेट या सरकारी स्कूल में पढ़ा सकते हैं।

जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स टीचिंग करियर के लिए काफी बेस्ट माना जाता है। इस कोर्स के बाद आप सिर्फ किसी स्कूल के टीचर ही नहीं बल्कि आप चाहें तो,

  •  होम ट्यूटर बन सकते हैं
  • अपना खुद का कोचिंग सेंटर खोल सकते हैं
  • किसी दूसरे कोचिंग या इंस्टिट्यूट में भी पढ़ा सकते हैं
  • आप इस कोर्स के बाद लाइब्रेरियन भी बन सकते हैं
  • सरकारी स्कूल में नौकरी करने के लिए भी आप इस कोर्स के बाद अप्लाई कर सकते हैं
  • स्कूलों में भी आप पढ़ा सकते हैं
  • बच्चों के प्ले स्कूल में आप नौकरी पा सकते हैं
  • जेबीटी करने के बाद आप सलाहकार भी बन सकते हैं
  • आप चाहे तो चाइल्ड केयर की जॉब भी कर सकते हैं
  • जेबीटी के बाद आप एजुकेशनल काउंसलर बन सकते हैं
  • आप ट्रेनर अभी बन सकते हैं, जो कि शिक्षकों को गाइड करते हैं

ये भी पढ़ें

JBT Course Salary

कोई भी इंसान जॉब तभी करता है जब उसकी मनचाही सैलरी या आमदनी इतनी हो कि उसकी जरूरत है पूरी हो सके। जेबीटी के बाद आप अच्छी सैलरी पा सकते हैं।

यहां आपकी जॉब प्रोफाइल के अनुसार ही सैलरी तय की जाती है। आपको शुरुआती दौर में इस कोर्स के बाद 20 से 35 हजार तक की सैलरी मिल सकती है। हालांकि अपने अनुभव के साथ आप अपनी सैलरी को बढ़ा भी सकते हैं।

FAQs

JBT का फुल फॉर्म क्या होता है?

जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स

क्या जेबीटी कोर्स 12वीं के बाद किया जा सकता है?

हां, 12वीं के बाद भी जेबीटी कोर्स किया जा सकता है लेकिन इसमें आपको कम से कम 50% अंकों के साथ पास होना अनिवार्य है।

जेबीटी कोर्स की अवधि क्या है?

इस कोर्स 2 सालों में पूरा किया जाता है। इसमें 4 सेमेस्टर होते हैं।

क्या जेबीटी कोर्स डिग्री कोर्स है या डिप्लोमा?

यह एक डिप्लोमा कोर्स है जिसे आप 12वीं के बाद या ग्रेजुएशन के बाद कर सकते हैं।

क्या जेबीटी कोर्स के बाद सरकारी नौकरी मिलती है?

हां, जेबीटी के बाद आप सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। याद आप चाहे तो किसी सरकारी स्कूल में भी पढ़ा सकते हैं।

क्या जेबीटी कोर्स के बाद खुद का बिजनेस शुरू किया जा सकता है?

जी हां, आप जेबीटी करने के बाद अपना खुद का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। आप खुद की लाइब्रेरी ओपन कर सकते हैं, या फिर अपना खुद का कोई कोचिंग इंस्टिट्यूट शुरू कर सकते हैं।

निष्कर्ष- JBT Course Kya Hai

JBT Course Details in Hindi का यह लेख आपको कैसा लगा, हमें ज़रूर बताएं। यह कोर्स ऐसे लोगों के लिए काफी हेल्पफुल है जो कि सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं। जूनियर बेसिक ट्रेनिंग कोर्स करके आप सरकारी या प्राइवेट स्कूलों में पढ़ा सकते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आप अपने करियर को आसानी से ग्रो कर सकते हैं।

यह एक डिप्लोमा कोर्स है तो इसमें आपको ज्यादा समय भी नहीं लगेगा। JBT Course करके आप कम समय में ही एक अच्छे शिक्षक बन सकते हैं।

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Comment