B Lib Librarian Course Details in Hindi: B Lib Kya Hai, Librarian Kaise Bane

b-lib-librarian-course-details-in-hindi-librarian-kaise-bane
Librarian Banne Ke Liye Kya Karna Padta Hai: Image Created at Canva

क्या आप लाइब्रेरियन के रूप में कैरियर बनाने की सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं कि Librarian Kaise Bane? आज हम इस लेख में B Lib Librarian Course Details In Hindi को विस्तार से समझने वाले हैं। इसमें हम आपको बताएँगे B Lib Kya Hai, और इस कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या और कैसे उपलब्ध होने वाले हैं। इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें।

B Lib Librarian Course Details in Hindi के इस लेख में में नीचे दिए गए बिंदुओं पर चर्चा की गई है।

  • B Lib Kya Hai
  • B Lib Ka Full Form
  • इस कोर्स के लिए योग्यता क्या है
  • कोर्स में एडमिशन कैसे लें
  • कोर्स की फीस कितनी होती है
  • कोर्स पूरा करने में कितना समय लगता है
  • कोर्स के सिलेबस क्या है
  • प्रमुख कॉलेज कौन से हैं
  • कोर्स के बाद कैरियर विकल्प क्या है
  • जॉब विकल्प क्या है
  • और सैलरी कितनी मिल सकती है

दिए गए बिंदुओं के अलावा कोर्स से संबंधित और भी महत्वपूर्ण जानकारी आपको प्राप्त होने वाली है। तो आइए जानते हैं Librarian Kaise Bane?

B Lib Full Form- बी लिब का पूरा नाम क्या है

B Lib का फुल फॉर्म Bachelor of Library Science होता है। इस कोर्स को Bachelor of Library and Information Science भी कहा जाता है। जिसे हम पढ़ते समय कुछ इस प्रकार से उच्चारण करते हैं “बैचलर ऑफ लाइब्रेरी एंड इंफॉर्मेशन साइंस”।

हिंदी में इसे लाइब्रेरी के क्षेत्र में स्नातक करना भी कहा जाता है। बी लिब कोर्स के फुल फॉर्म को जानने के बाद अब हम इस कोर्स के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

ये भी पढ़ें…
X Ray Technician Course Details after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
OT Technician Course Details in Hindi- Fees, College, Duration, Salary की जानकारी
BSc Forestry Course Details- कोर्स की पूरी जानकारी Hindi में
ECG Technician Course Details in Hindi- ईसीजी टेक्नीशियन कैसे बनें
BNYS Course Details in Hindi- सामान्य Fees में अच्छा कैरियर!

What is B Lib Librarian Course Details in Hindi- B Lib Kya Hai

यह एक स्नातक स्तर का कोर्स है। अगर कोई पुस्तकालय विज्ञान (Library Science) में स्नातक कर रहा है, तो हम उसे बी लिब में ग्रेजुएशन करना भी कह सकते हैं। इस कोर्स के माध्यम से स्टूडेंट को पुस्तकालय प्रबंधन एवं प्रशासन के बारे में विस्तार से उच्च स्तरीय शिक्षा दी जाती है।

इस कोर्स के बाद स्टूडेंट के पास अच्छे कैरियर विकल्प उपलब्ध हो जाते हैं। कोर्स के स्तर एवं क्षेत्र के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद अब हम इस कोर्स की योग्यता के बारे में जानकारी प्राप्त करने वाले हैं।

B Lib Course Eligibility- Librarian Kaise Bane

बी लिब कोर्स के लिए स्टूडेंट के पास कुछ प्रमुख योग्यता का होना जरूरी होता है।

B Lib Librarian Course Details in Hindi: प्रवेश करने के लिए योग्यता एवं नियमों का विवरण नीचे दिए गए हैं।

  • सर्वप्रथम स्टूडेंट को किसी भी विषय से ग्रेजुएशन पूरा करना होगा।
  • स्नातक में कम से कम 50% अंक प्राप्त करना जरूरी है।
  • कुछ कॉलेज या संस्थानों में 45% अंक प्राप्त होने पर भी प्रवेश मिल जाता है।
  • इस कोर्स के लिए कोई भी उम्र सीमा निर्धारित नहीं किया गया है।
  • स्टूडेंट को कोर्स में प्रवेश करने के लिए प्रवेश परीक्षा से भी गुजरना पड़ सकता है।

ऊपर दिए गए नियम एवं योग्यता के अनुसार स्टूडेंट को बी लिब कोर्स में प्रवेश मिल पाता है।

बी लिब कोर्स में एडमिशन कैसे लें

B Lib Course में एडमिशन लेने की मुख्यतः दो विधियाँ हैं। पहली, इसमें डायरेक्ट एडमिशन लिया जाता है और दूसरी, प्रवेश परीक्षा द्वारा एडमिशन लिया जाता है।

Direct Admission: – इस विधि से एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट को 12 वीं कक्षा और ग्रेजुएशन में अच्छे अंक प्राप्त करना जरूरी होता है। इसके बाद ग्रेजुएशन एवं 12वीं कक्षा की मार्कशीट के साथ कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन देना पड़ता है। ग्रेजुएशन में प्राप्त अंकों के आधार पर कॉलेज द्वारा एडमिशन की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है।

Admission by Entrance Exam: – इस विधि में स्टूडेंट को ग्रेजुएशन के बाद कॉलेज द्वारा आयोजित प्रवेश परीक्षा में भाग लेना पड़ता है। प्रवेश परीक्षा पास करने के बाद स्टूडेंट की एडमिशन प्रक्रिया पूरी की जाती है।

B Lib Course Fees- Librarian Course Fees कितनी होती है

बी लिब कोर्स की फीस अलग-अलग कॉलेजों में अलग-अलग होती है। इस कोर्स की फीस भारत में औसत अनुसार लगभग ₹5000 से लेकर ₹50000 तक हो सकती है।

आपको बता दें कि Government Colleges में प्राइवेट कॉलेजों के मुकाबले कम फीस होती है। कुछ ऐसे प्राइवेट कॉलेज या निजी संस्था भी हैं जिनमें B.Lib Course की फीस ₹1,00,000 तक भी हो सकती है।

ऊपर बताई गयी फीस की जानकारी अनुमानित है। सही फीस की जानकारी आप कॉलेजों की ऑफिशियल वेबसाइट से, या फिर उन कॉलेजों में जाकर भी पता कर सकते हैं।

B Lib Course Duration- लाइब्रेरियन कोर्स की अवधि कितनी होती है

B Lib Course एक ग्रेजुएशन लेवल का कोर्स है। इस कोर्स को पूरा करने के लिए 1 साल का समय लगता है। 1 साल के कोर्स में सारे विषयों को 2 सेमेस्टर में विभाजित करके पढ़ाया जाता है।

6 महीने में एक सेमेस्टर पूरा किया जाता है। हर एक सेमेस्टर के बाद परीक्षा ली जाती है। परीक्षा में सफल होने के बाद ही दूसरे सेमेस्टर में प्रवेश दिया जाता है।

Librarian Course Syllabus and Subject Details (बी लिब कोर्स के विषय)

B Lib कोर्स में 1 वर्ष के पाठ्यक्रम में नीचे दिए गए विषयों पर शिक्षा एवं प्रशिक्षण दिया जाता है।

B. Lib Course Subjects: –

  • Library and Society
  • Information Science
  • Management of Library and Information
  • Basic of Information Technology in Library Science
  • Digital Library
  • Information and Communication
  • Library Legislative
  • Modern Library Services
  • Library and Information Profession
  • Emerging Issues in Library System
  • Classification of Book
  • Cataloging

ऊपर दिए गए विषयों के अनुसार बी लिब कोर्स के Syllabus को पूरा किया जाता है।

B Lib Course कहाँ से करें- लाइब्रेरियन कोर्स के लिए प्रमुख कॉलेज

बी लिब कोर्स के लिए पूरे भारत में कई सारे कॉलेज एवं संस्थान उपलब्ध हैं। जिनमें से कुछ प्रमुख कॉलेज के नाम उदाहरण स्वरूप समझने के लिए नीचे दिए गए हैं।

  • अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी
  • जोधपुर यूनिवर्सिटी
  • चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
  • कोलकाता यूनिवर्सिटी
  • पंजाबी यूनिवर्सिटी
  • मुंबई यूनिवर्सिटी
  • दिल्ली यूनिवर्सिटी
  • हैदराबाद यूनिवर्सिटी
  • रांची यूनिवर्सिटी
  • बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी
  • इलाहाबाद यूनिवर्सिटी
  • आंध्र यूनिवर्सिटी
  • पटना यूनिवर्सिटी
  • लखनऊ यूनिवर्सिटी
  • बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी, इत्यादि।

ऊपर कुछ ही प्रमुख यूनिवर्सिटी के नाम बताये गए हैं। इनके अलावा और भी बहुत सारे कॉलेज एवं यूनिवर्सिटी हैं जिनमें आप अपनी सुविधानुसार B Lib Course के लिए आवेदन दे सकते हैं।

Also Read…
PLC Programmer कैसे बनें?
इंडस्ट्रियल डिजाइनिंग में कैरियर कैसे बनाएं | 10 Best College for Industrial Designing In India
Animator कैसे बनें | Career in Animation | Animation me Career Kaise Banaye
MSCIT Course Kya Hai: Full Form, Fees, Duration Details in Hindi

Career Options After B Lib Course Details- बी लिब कोर्स के बाद करियर विकल्प

B Lib Course के बाद स्टूडेंट या कैंडिडेट के पास कई सारे कैरियर विकल्प उपलब्ध होते हैं। स्टूडेंट चाहे तो और भी उच्च स्तर की शिक्षा प्राप्त करने हेतु दूसरे कोर्स भी कर सकते हैं। या स्टूडेंट बी लिब कोर्स के बाद एक अच्छे पद में जॉब भी कर सकते हैं।

आपको बता दें कि बी लिब कोर्स के बाद स्टूडेंट सरकारी एवं प्राइवेट दोनों क्षेत्र में जॉब करने में सक्षम होते हैं। इस कोर्स के बाद मिलने वाले कैरियर विकल्प या क्षेत्र की जानकारी नीचे दी गई है।

  • स्कूल
  • गवर्नमेंट ऑफिस
  • प्राइवेट सेक्टर ऑफिस
  • यूनिवर्सिटी
  • गवर्नमेंट लाइब्रेरी
  • कॉलेज
  • एजुकेशन इंस्टीट्यूट
  • फिल्म लाइब्रेरी
  • न्यूज़ एजेंसी
  • प्राइवेट संस्था
  • म्यूजियम, आदि।

B Lib Course के बाद जॉब विकल्प

लाइब्रेरियन कोर्स के बाद कई सारे जॉब विकल्प मिल जाते हैं। इनमें अच्छे कैरियर बनाने की संभावनाएं भी होती हैं। उन पदों की जानकारी उदाहरण स्वरूप नीचे दी गयी है।

  • जूनियर लाइब्रेरियन
  • इंफॉर्मेशन मैनेजर
  • लाइब्रेरियन
  • डिप्टी लाइब्रेरियन
  • लाइब्रेरी असिस्टेंट
  • लाइब्रेरी अटेंडेंट
  • लॉ लाइब्रेरियन
  • लेक्चरर
  • असिस्टेंट डायरेक्टर
  • प्रोजेक्ट ट्रेनिंग
  • लाइब्रेरी इंफॉर्मेशन ऑफिसर, आदि।

इनके अलावा और भी कई जॉब पद होते हैं जिनमें B Lib Course के बाद अवसर दिए जाते हैं।

बी लिब कोर्स के बाद सैलरी कितनी होती है

बी लिब कोर्स के बाद मिलने वाले जॉब में अलग-अलग क्षेत्र एवं पदों में अलग-अलग प्रकार की सैलरी होती है। शुरुआत में कम सैलरी होती है और अच्छा अनुभव प्राप्त करने के बाद अच्छी सैलरी भी दी जाती है।

औसत अनुसार बी लिब कोर्स के बाद मिलने वाले जॉब में लगभग ₹15,000 से लेकर ₹25,000 तक प्रति महीना वेतन मिल सकता है। इसमें लगभग 2 साल के अनुभव प्राप्त करने के बाद ₹25,000 से लेकर ₹40,000 तक प्रति महीना वेतन मिल सकता है।

FAQs

बी लिब कोर्स की अवधि कितनी होती है?

बी लिब कोर्स को पूरा करने के लिए 1 साल का समय लगता है। इसमें 2 सेमेस्टर होते हैं।

बी लिब कोर्स की फीस कितनी होती है?

भारत में औसत अनुसार बी लिब कोर्स की फीस लगभग ₹5,000 से लेकर ₹50,000 तक हो सकती है।

कुछ प्राइवेट कॉलेजों में इस कोर्स की फीस ₹1,00,000 तक भी हो सकती है।

बी लिब कोर्स कौन कर सकता है?

बी लिब कोर्स में प्रवेश करने के लिय स्टूडेंट को ग्रेजुएशन पूरा करना पड़ता है। जिसके बाद ही एडमिशन दिया जाता है। अधिक जानकारी के लिए हमारे लेख को पूरा पढ़ सकते हैं।

निष्कर्ष

दोस्तों, B Lib Librarian Course Details in Hindi के इस लेख में आपने जाना, B Lib Kya Hai और ग्रेजुएशन के बाद एक साल का Librarian Course करके Librarian Kaise Bane?

यह बहुत अच्छा कोर्स है जो कम अवधि का होने की वजह से काफ़ी लोकप्रिय है। Library या पुस्तकालय क्षेत्र में रुचि रखने वाले स्टूडेंट B Lib Course का चयन कर सकते हैं।

नमस्ते, मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैंने इलाहाबाद विश्वविद्यालय से वर्ष 2003 में आर्ट्स में स्नातक किया है। मुझे हर स्तर पर युवाओं के करियर को आकार देने के लिए उनका मार्गदर्शन करना पसंद है। मैं पिछले 15 सालों से इंटरनेट, सोशल मीडिया और अन्य प्रोफेशनल लोगों के संपर्क में हूँ और उनके अनुभवों और जानकारी के समन्यव एवं अपने ब्लॉग के माध्यम से लोगों को करियर संबंधी जानकारी प्रदान कर रही हूँ।

12 thoughts on “B Lib Librarian Course Details in Hindi: B Lib Kya Hai, Librarian Kaise Bane”

  1. Hii मैंने मास्टर डिग्री कर रखी है और मुझे एक नौकरी की आवश्यकता है तो मुझे कौन सा कोर्स करना चाहिए

    Reply
  2. साइकोलॉजी का कोर्स कर सकते या फिर लाइब्रेरी का कोर्स करना चाहिए

    Reply
  3. मेरी बेटी ने 3वर्ष का डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग किया जिसमे स्नातक स्तर के विषय शामिल है क्या वह इसमें प्रवेश कर सकती है जोकि वह लॉकमीटर श्रेणी मे भी अति हैं अतः क्या वह पात्र है। धन्यवाद

    Reply
    • चूंकि आपकी बेटी ने डिप्लोमा इन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग कोर्स किया है, इसलिए उनके लिए बी टेक इन कंप्यूटर साइंस कोर्स सर्वोत्तम रहेगा।

      Reply
    • नहीं। मेरी जानकारी में इस कोर्स को करने के लिए न्यूनतम और अधिकतम आयु दोनों ही निर्धारित हैं। और दोनों ही केस में 45 वर्ष की आयु सीमा निर्धारित सीमा से बाहर है।

      Reply
    • जी हाँ, आप यह कोर्स किसी प्राइवेट संस्थान से भी कर सकती हैं। मगर यह कोर्स और संस्थान दोनों को सरकार द्वारा मान्यता मिली हुई होनी चाहिए। इसके लिए संस्थान को UGC के साथ साथ अन्य बहुत सारे अप्रूवल लेने होते हैं। बेहतर यही रहेगा कि आप यह कोर्स अपने शहर की सरकारी यूनिवर्सिटी से करें।

      Reply

Leave a Comment