BMLT Course Details फीस, एडमिशन, कॉलेज, सिलेबस, जॉब्स, सैलरी

BMLT Course Details in Hindi: यह 03 वर्षीय प्रोफेशनल पैरामेडिकल डिग्री कोर्स है। इसे कोई भी छात्र, 12th Class, विज्ञान विषय से पास करने के बाद कर सकता है। यह MLT Course, उन विद्यार्थियों के लिए है जो मेडिकल के क्षेत्र में एक लैब टेक्नीशियन या पैथोलॉजी टेक्नीशियन के रूप में अपना करियर बनाना चाहते हैं।

BMLT Course में छात्रों को विभिन्न लेबोरेटरी इक्विपमेंट्स और तकनीक की जानकारी दी जाती है और उनका प्रयोग करना सिखाते हैं। ये एक प्रकार का Paramedical Course है जिसे पूरा करने के बाद छात्रों के पास काफी अच्छा करियर स्कोप होता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि हेल्थ केयर क्षेत्र में लैब टेक्नीशियन की डिमांड कभी कम नहीं होगी।

BMLT कोर्स करने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी लेने के लिए आप इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। आज हम आपको बताएंगे कि BMLT Course क्या है, किस तरह आप इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं और इसके लिए क्या योग्यताएं छात्र को पूरी करनी होती हैं।

CHO क्या है | CHO Full Form | All Details

BMLT Course Details in Hindi के आज के लेख में आप इस कोर्स के बाद मिलने वाली जॉब्स और सैलरी के बारे में जानेंगे। इसलिए लेख को अंत तक ध्यान से पढ़िए।

BMLT-Course-Details-in-Hindi
BMLT Course Details in Hindi | BMLT Course Information : Image Created at Canva

BMLT Course Details in Hindi

कोर्स का नामBMLT कोर्स
कोर्स का प्रकारबैचलर डिग्री कोर्स
फुल फॉर्मबैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी
अवधितीन वर्ष
सेमेस्टरछह सेमेस्टर
योग्यतामान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं पास न्यूनतम 50% अंकों के साथ
फीसनिजी संस्थान – ₹250000/- से लेकर ₹2,70,000/-
सरकारी संस्थान – ₹47,000/- से लेकर ₹50,000/-
प्रवेश प्रक्रियामेरिट लिस्ट/एंट्रेंस एग्जाम
प्रवेश परीक्षाMUET, JHET, KEAM EE, AMITY Test, AP EAMCET
जॉबलैब टेक्नीशियन, कार्डियक टेक्निशियन,
माइक्रोबायोलॉजी टेक्निशियन, बायोकेमिस्ट्री टेक्निशियन,
x-ray टेक्निशियन, सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर,
ब्लड बैंक टेक्निशियन
शुरुआती सैलरी₹15,000/- से ₹25,000/- प्रतिमास

BMLT Course Kya Hai (BMLT Course in Hindi)

BMLT Ka Full Form, Bachelor in Medical laboratory Technology (बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी) कोर्स है। नीचे बताई गयी योग्यताओं को पूरा करने वाला छात्र इस कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें…
BSC Cardiology Course Kya Hai – Full Details in Hindi
BHMS Course after 12th- होम्योपैथिक डॉक्टर कैसे बनें
BSC Psychology क्या है- Course and Career Details
CHO क्या है | CHO Full Form | All Information in Hindi
OT Technician Course Kaise Kare- Fees, College, Duration, Salary Details

BMLT Course की योग्यता (Eligibility Criteria and Qualification)

BMLT कोर्स की योग्यता का विवरण इस प्रकार है:

  • छात्र, किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से 12वीं कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए।
  • 12वीं कक्षा में न्यूनतम 50% अंक लाना अनिवार्य है।
  • 12वीं कक्षा में छात्र को PCM या फिर PCB विषय से पढ़ाई करनी होगी तभी वह यह कोर्स कर सकता है।
  • कुछ संस्थानों में इस कोर्स में प्रवेश देने के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा भी देनी पड़ती है। प्रवेश परीक्षा पास करने वाला छात्र ही कोर्स में एडमिशन ले सकता है।

BMLT Course Ki Duration – BMLT कोर्स कितने साल का होता है

Council of Paramedical Sciences के अनुसार, बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी कोर्स 3 वर्ष का होता है। इस कोर्स में छात्रों को 3 वर्षों तक विभिन्न लैब सुविधाओं का सैद्धांतिक और प्रायोगिक ज्ञान दिया जाता है।

जिन कॉलेजेस में सेमेस्टर सिस्टम होता है वहां इस कोर्स में भी समेस्टर परीक्षा ली जाती है। इस तरह BMLT कोर्स में कुल 6 सेमेस्टर होते हैं। प्रत्येक वर्ष में 6 माह के अंतराल में 2 सेमेस्टर परीक्षाएं पास करने के बाद ही छात्र अगले वर्ष में प्रवेश करता है।

BMLT Me Admission Kaise le – BMLT Course Kaise Kare

सभी संस्थानों में इसके लिए प्रवेश प्रक्रिया अलग-अलग होती है। कुछ संस्थानों में 12वीं कक्षा में मिले अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाती है और उसके बाद छात्र का एडमिशन किसी कॉलेज में होता है। 12वीं में अच्छे अंको से पास विद्यार्थियों को इस तरह आसानी से प्रवेश मिल जाता है।

वहीं दूसरी तरफ कुछ इंस्टिट्यूट ऐसे हैं जो कॉमन एंट्रेंस टेस्ट लेने के बाद ही छात्र को इस Course में प्रवेश देते हैं। आप जिस कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं उससे संबंधित बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करके आप ये पता लगा सकते हैं कि वहां एडमिशन का क्या प्रोसेस है।

यदि 12वीं में मिले अंकों के आधार पर एडमिशन होता है तो आपको कम से कम 50 से 60% अंक लाने चाहिए। अगर एडमिशन एंट्रेंस एग्जाम के बाद होगा तो आपको पहले एग्जाम के लिए अप्लाई करना पड़ेगा इसके बाद इंस्टीट्यूट द्वारा रिजल्ट घोषित किया जाएगा उसके बाद ही आपका एडमिशन हो पाएगा।

BMLT Ke Liye Entrance Exam (BMLT Course Details in Hindi)

निम्नलिखित में से कोई भी एक एंट्रेंस एग्जाम पास करके आप बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी का कोर्स अपने मन पसंद इंस्टीट्यूट से करने का मौका प्राप्त कर सकते हैं।

  • Manipal University Entrance Test
  • AMITY University Entrance Test
  • Jamia Hamdard Entrance Test
  • Kerala Engineering Agricultural Medical Entrance Exam
  • Andhra Pradesh Engineering Agriculture and Pharmacy Common Entrance Test

BMLT Ki Fees Kitni Hai

BMLT कोर्स, आप प्राइवेट और गवर्नमेंट दोनों ही तरह के इंस्टिट्यूट से कर सकते हैं। इस कोर्स के लिए सभी यूनिवर्सिटीज अलग-अलग फीस लेती हैं। निजी यूनिवर्सिटीज की फीस सरकारी के मुकाबले लगभग दोगुनी या इससे भी ज्यादा होती है।

प्राइवेट : यदि आप किसी प्राइवेट यूनिवर्सिटी से BMLT कोर्स करना चाहते हैं तो आपको लगभग ₹2,50,000/- से लेकर ₹2,70,000/- तक का खर्च आ सकता है।

गवर्नमेंट : यदि आप यह कोर्स किसी गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी से करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको लगभग ₹47,000/- से लेकर ₹50,000/- तक का खर्च आ सकता है।

BMLT Ke Subjects Ki List- BMLT Course Ka Syllabus

First semesterSecond semester
Human Anatomy -1Human Anatomy -2
Human Physiology -1Human Physiology -2
Biochemistry -1Biochemistry -2
Health Education and Health CommunicationBio- Medical waste Management
PC Software Lab
Third SemesterFourth Semester
Pathology – 1Pathology -2
Clinical Hematology -1Clinical Hematology -2
Microbiology -1Microbiology -2
Immunology and SerologyImmunology
Histopathology and Histo-techniques -1Histopathology and Histo-techniques -2
Fifth semesterSixth semester
Immuno-Hematology and Blood BankingClinical and Endocrinology and Toxicology
Clinical Enzymology and AutomationAdvanced Diagnostic Techniques
Parasitology and VirologyDiagnostic Molecular biology
Diagnostic Cytology
Principles of lab Management and Medical Ethics

Top 10 BMLT Colleges in India

  • दून इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस, देहरादून
  • अवध इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल टेक्नोलॉजी एंड हॉस्पिटल मेडिकल इंस्टीट्यूट, लखनऊ
  • अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ हायर एजुकेशन, पटना
  • अंसल यूनिवर्सिटी, गुड़गांव
  • डॉक्टर सी वी रमन यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश
  • नेताजी सुभाष यूनिवर्सिटी, जमशेदपुर
  • खालसा यूनिवर्सिटी ऑफ फार्मेसी एंड टेक्नोलॉजी, अमृतसर
  • ग्रामीण मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, वेस्ट बंगाल
  • इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ एजुकेशन एंड रिसर्च, पटना (गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी)
  • मेवार यूनिवर्सिटी, चित्तौड़गढ़, राजस्थान (गवर्नमेंट यूनिवर्सिटी)
ये भी पढ़ें…
MPHW Course in Hindi- MPHW Course क्या होता है?
X Ray Technician Course after 12th: योग्यता, एग्जाम, फीस, सिलेबस, अवधि
Anesthesia Course क्या है- योग्यता, फ़ीस, कॉलेज, ड्यूरेशन आदि की पूरी जानकारी
D Pharma Course Details in Hindi- डी फार्मा कोर्स क्या होता है?

BMLT Ke Baad Kya Kare

BMLT Course Details in Hindi:

  • BMLT कोर्स के बाद मेडिकल फील्ड में विभिन्न ग्रेजुएट लेवल सरकारी जॉब के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • आप किसी भी निजी हॉस्पिटल, क्लिनिक, या लैब में नौकरी कर सकते हैं।
  • आप इसी कोर्स में हायर डिग्री प्राप्त करने के लिए मास्टर कोर्स भी कर सकते हैं।
  • इस कोर्स के बाद टीचर ट्रेनिंग लेने के बाद आप गवर्नमेंट स्कूल में  TGT टीचर भी बन सकते हैं।
  • पीएचडी करके आप किसी अच्छी यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर के रूप में कार्यरत हो सकते हैं।
  • BMLT कोर्स का सबसे बड़ा फायदा ये है की आप खुद की लैब शुरू कर सकते हैं।

BMLT Ke Baad Job Profile Aur Salary

BMLT करने के बाद छात्र निजी और सरकारी, दोनों ही संस्थानों में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए आपको जॉब सर्च करते रहना होगा। जब कोई वैकेंसी आयेगी तो आप आवेदन कर सकते हैं।

BMLT कोर्स के बाद दोनो ही क्षेत्रों में काफी अच्छी सैलरी पर जॉब मिल जाती है। निजी और सरकारी हेल्थ केयर संस्थानों में इस कोर्स के बाद शुरुआत में एवरेज सैलरी ₹15,000/- से ₹25,000/- तक होती है।

बैचलर इन मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी (BMLT Course) के बाद आप निम्नलिखित पदों पर निजी और सरकारी क्षेत्र में में बताई गई शुरुआती एवरेज सैलरी पे जॉब प्राप्त कर सकते हैं।

जॉब पदमासिक वेतन (अनुमानित)
लैबोरेट्री टेक्नीशियन₹17,500/-
बायोकेमिस्ट्री टेक्नीशियन₹16,000/-
पैथोलॉजी टेक्नीशियन₹21,427/-
ब्लड बैंक टेक्नीशियन₹12,500/-
X-Ray टेक्नीशियन₹17,427/-
सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर₹22,924/-
कार्डियक टेक्नीशियन₹20,800/-
माइक्रोबायोलॉजी टेक्नीशियन₹12,000/-

FAQs- Bachelor in Medical Laboratory Training Course Kya Hai

BMLT कोर्स की सैलरी कितनी होती है?

ग्रेजुएट लेवल BMLT कोर्स करने के बाद आप किसी भी लैब या हॉस्पिटल में जॉब प्राप्त कर सकते हैं। इसकी शुरुआती सैलरी लगभग ₹25,000/- रुपए प्रतिमाह या इससे कुछ कम हो सकती है। लेकिन कुछ वर्षो के काम के अनुभव के बाद आपको इसे ज्यादा सैलरी मिलने लगती है।

BMLT कोर्स कितने साल का होता है?

वैसे तो BMLT कोर्स केवल तीन वर्षों का होता है, लेकिन तीन वर्ष के बाद आपको छह महीने की इंटर्नशिप भी दी जाती है। इसमें आपको Medical Work Related Training दी जाती है ताकि आप इस काम का अनुभव प्राप्त कर सकें।

Paramedical Course क्या होता है?

जैसा कि हमने आपको बताया, BMLT कोर्स एक पैरामेडिकल कोर्स है। ऐसे कोर्स को पैरामेडिकल कोर्स कहा जाता है जिसे करने के बाद आप मेडिकल के हेल्थ केयर संस्थानों में जॉब प्राप्त करते हैं। जो छात्र पैरामेडिकल कोर्स पूरा कर लेते हैं उन्हे पैरामेडिक भी कहा जाता है।

क्या मैं BMLT कोर्स करने के बाद लैब खोल सकता हूं?

जी हां, आप BMLT कोर्स पूरा करके जब डिग्री प्राप्त कर लेते हैं, और छह महीने की ट्रेनिंग भी कर लेते हैं तो उसके बाद आप अपना खुद का मेडिकल लैब खोल कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। ये आपका खुद का बिजनेस होगा जिसके बाद आपको किसी जॉब की भी जरूरत नही होगी।

निष्कर्ष

दोस्तों, आज हमने आपको BMLT Course Details in Hindi के इस लेख में पूरी जानकारी आसान शब्दों में देने की कोशिश की है। Health Care के क्षेत्र में अपना करियर बनाने की इच्छा रखने वाले छात्रों को BMLT कोर्स जरूर करना चाहिए, क्योंकि इसका करियर स्कोप बहुत ही अच्छा है।

हमें हमेशा ऐसी जॉब के लिए तैयार होने की कोशिश करनी चाहिए जिसकी डिमांड आगे बढ़ती जा रही हो। मेडिकल लैबोरेट्री टेक्नोलॉजी कोर्स (MLT Course) के बाद आपको जॉब के विभिन्न अवसर मिलेंगे क्योंकि देश विदेश में हॉस्पिटल और लैब की संख्या कम नहीं हो रही बल्कि बढ़ती जा रही है। इसलिए BMLT Course करने वाले छात्र सदैव फायदे में रहेंगे।

नमस्ते! मेरा नाम प्रतिमा आदित्य है। मैं कैरियर बनायें ब्लॉग की फाउंडर और ऑथर हूँ। मैंने वर्ष 2003 में इलाहबाद विश्विद्यालय से स्नातक किया है। मैं एक डिजिटल मार्केटर और सोशल मीडिया एन्फ़्लुएन्सर हूँ। मैं YouTube, Facebook, Instagram, Quora, Medium पर एक्टिव हूँ जहां से आप मेरे बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

12 thoughts on “BMLT Course Details फीस, एडमिशन, कॉलेज, सिलेबस, जॉब्स, सैलरी”

    • यह पूरे कोर्स की फीस है। चूंकि हर एक संस्थान की फीस अलग अलग होती है, इसलिए आप जिस भी संस्थान से यह कोर्स करना चाह रहे हैं वहां की सही फीस की जानकारी ज़रूर कर लें।

      Reply

Leave a Comment