CUET Exam एक नेशनल लेवल का टेस्ट है जो देश की टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन देने के लिए, NTA (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) द्वारा आयोजित किया जाता है। एनटीए द्वारा ही नीट और जेईई जैसी परीक्षाएं भी हर साल छात्रों को विभिन्न मेडिकल एवं इंजीनियरिंग कॉलेज में प्रवेश देने के लिए आयोजित की जाती हैं।
CUET परीक्षा उन छात्रों के लिए है जो बारहवीं पास कर चुके हैं और देश की टॉप यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने की इच्छा रखते हैं। CUET Exam पास करके छात्र, विभिन्न UG, PG एवं PhD प्रोग्राम में प्रवेश ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको इस एग्जाम के बारे में विस्तार से जानकारी देने वाले हैं।
CUET Kya Hai और CUET Ki Taiyari Kaise Kare, इस एग्जाम का उद्देश्य क्या है और इसके लिए योग्यता क्या रहेगी, ये इस लेख में जानने को मिलेगा। इसके साथ एप्लीकेशन फीस, उम्र सीमा, सिलेबस आवेदन प्रक्रिया और परीक्षा का पैटर्न क्या रहेगा इस बारे में भी आप इसी आर्टिकल में जानेंगे, इसलिए अंत तक हमारे साथ बने रहें।
CUET Exam Kya Hai- सीयूईटी क्या होता है
दोस्तों CUET टेस्ट में देश की 30 से भी ज्यादा Central Universities हिस्सा लेती हैं, जिनमें आप ये एग्जाम पास करके एडमिशन ले सकते हैं। इससे पहले जब किसी छात्र को भारत के किसी टॉप यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेना होता था तो छात्र को उसी कॉलेज के लिए एडमिशन फॉर्म भरना पड़ता था।
उसके बाद वो संस्थान, मेरिट बेस पर या फिर एंट्रेंस एग्जाम के आधार पर छात्र को एडमिशन देते थे। मेरिट के आधार पर एडमिशन होने से सबसे बड़ा नुकसान छात्रों को यह होता था कि जो 12वीं कक्षा में कम अंक लेकर पास हुए हैं वे सेंट्रल यूनिवर्सिटी में प्रवेश नहीं ले पाते थे।
इसलिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने CUET Exam की शुरुआत की है ताकि कम अंकों के कारण किसी का भी एडमिशन रुकने ना पाए। CUET एक Computer Based Test है जो कि आपको कंप्यूटर पर ही देना होता है। सीयूईटी एग्जाम देने के बाद एक माह के अंदर एजेंसी द्वारा रिजल्ट घोषित कर दिया जाता है।
CUET Full Form in Hindi- CUET का फुल फॉर्म क्या है
- CUET Ka Full Form, Common University Entrance Test (कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट) है।
- सीयूईटी का हिंदी में मतलब केंद्रीय विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा है।
- CUET Exam, हर वर्ष NTA द्वारा आयोजित किया जाता है।
- NTA Ka Full Form – National Testing Agency (नेशनल टेस्टिंग एजेंसी) है।
सीयूईटी का एग्जाम क्यों कराया जाता है | CUET Exam से क्या होता है
CUET एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBD) है जो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित किया जाता है। इसका उद्देश्य छात्रों को विभिन्न Under Graduate एवं Post Graduate Courses में Admission देना है।
CUET Exam Ke Liye Qualification Kya Hai – Eligibility Criteria
दोस्तों, जैसा की मैंने ऊपर बताया, आप CUET Test दे कर UG, PG और PhD Courses में एडमिशन ले सकते हैं। इन तीनों कोर्सेज के लिए योग्यताएं भी अलग अलग हैं। हम एक-एक करके सबके बारे में जानेंगे।
Under-Graduation
- छात्र किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय से बारहवीं पास किया हुआ होना चाहिए।
- अनारक्षित वर्ग के छात्रों को बारहवीं में न्यूनतम 50% अंकों से पास होना जरूरी है।
- आरक्षित वर्ग (SC-ST) के छात्रों को बारहवीं में न्यूनतम 45% अंको से पास होना होगा।
Post-Graduation
- इस कोर्स में एडमिशन लेने के लिए छात्र को, किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त किया हुआ होना चाहिए।
- अनारक्षित वर्ग के छात्रों को ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंको से पास होना होगा।
- आरक्षित वर्ग के छात्रों के लिए ये न्यूनतम अंक 50% होने चाहिए।
PhD Program
- अगर आप किसी भी रिसर्च प्रोग्राम में प्रवेश लेने के इच्छुक हैं तो पहले ग्रेजुएशन एवं पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री लेना अनिवार्य है।
- अनारक्षित वर्ग को पोस्ट ग्रेजुएशन में न्यूनतम 55% अंकों से पास होना अनिवार्य है।
- SC-ST के छात्रों के लिए 50% न्यूनतम अंक जरूरी हैं।
CUET Age Limit Kya Hai – उम्र सीमा
CUET एक प्रवेश परीक्षा है और अभी तक इसके लिए कोई उम्र सीमा लागू नहीं की गई है। कोई भी व्यक्ति किसी भी उम्र तक सीयूईटी परीक्षा के लिए आवेदन कर सकता है।
CUET Ki Fees Kitni Hai- फीस कितनी है
कोई भी छात्र इस परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसका एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सभी वर्ग के छात्रों को अलग अलग फीस अदा करनी पड़ती है।
- General – ₹650/-
- OBC – ₹650/-
- SC – ₹600/-
- ST – ₹550/-
यदि कोई छात्र किसी अन्य देश का वासी है, और वह भी सीयूईटी की परीक्षा देना चाहता है तो उसे 3000/- रुपए एप्लीकेशन फीस भरनी होती है।
Important Documents and Details
CUET Exam के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरते समय कुछ जरूरी जानकारी और दस्तावेज की जरूरत होती है। ये जानकारी आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म के साथ ही सबमिट करनी होती है। ये जरूरी जानकारियां निम्न लिखित हैं:
- छात्र के पास दसवीं और बारहवीं की मार्कशीट होना अनिवार्य है।
- छात्र के पास अपना पासपोर्ट साइज फोटो होना चाहिए।
- स्कैन किया हुआ छात्र का सिग्नेचर होना चाहिए।
- आपके पास ऑनलाइन पेमेंट के लिए डेबिट, क्रेडिट कार्ड या नेटबैंकिंग में से कोई भी एक सुविधा होनी चाहिए।
- यदि आप आरक्षित वर्ग के छात्र है जो जाति प्रमाण पत्र होना अनिवार्य है।
- छात्र के पास कोई पहचान प्रमाण पत्र होना चाहिए, जैसे – आधार कार्ड या फिर दसवीं या बारहवीं का एडमिट कार्ड ।
CUET के लिए अप्लाई कैसे करें- CUET Website
- सीयूईटी टेस्ट के ऑनलाइन आवेदन के लिए आपको https://nta.ac.in/cuetexam इस वेबसाइट पर जाना होगा।
- यहां आपको रजिस्ट्रेशन का ऑप्शन मिलेगा।
- सभी जरूरी डिटेल्स भर कर, पहले अपना रजिस्ट्रेशन करें।
- इसके बाद ही आप एप्लीकेशन फॉर्म भर पायेंगे।
- रजिस्ट्रेशन के बाद फॉर्म में सभी जानकारी ध्यान से भरें।
- यहाँ मांगे गए सभी डॉक्यूमेंट्स को अपलोड करें।
- अपना फोटो और सिग्नेचर अपलोड करें।
- एप्लीकेशन फीस की ऑनलाइन पेमेंट करें और सबमिट करें।
CUET Exam Pattern in Hindi – सीयूईटी में कितने सब्जेक्ट होते हैं
1.सीयूईटी एक कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है जिसमें सभी बहुविल्पीय (MCQ) प्रश्न पूछे जाते हैं।
2.पूरी परीक्षा के लिए छात्रों को 3 घंटे का समय दिया जाता है।
3. सीयूईटी टेस्ट को तीन भागों में बांटा गया है, जिसमें से पहले भाग में कुल दो सेक्शन होते हैं।
4. पहले भाग के सेक्शन 1 में हिंदी या इंग्लिश में से किसी एक भाषा का चुनाव करने का अवसर मिलता है।
5. पहले भाग के सेक्शन 2 में कुल तेरह क्षेत्रीय भाषाओं में से एक का चुनाव करने का अवसर मिलता है।
6. पहले भाग के दोनों सेक्शन में चुनी गयी भाषा में पैराग्राफ दिए जाते हैं, जिन्हे पढ़ कर प्रश्नों का उत्तर देना होता है।
7. सीयूईटी टेस्ट के दूसरे भाग में बारहवीं कक्षा से प्रश्न पूछे जाते हैं ।
8. इस टेस्ट के अंतिम यानी कि तीसरे भाग में, छात्रों से सामान्य ज्ञान के प्रश्न होते हैं।
9. सभी सही उत्तर के लिए पांच अंक मिलते हैं, और गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है।
10. यदि आपने कोई प्रश्न, बिना उत्तर दिए हुए ही छोड़ दिया है तो इसके लिए कोई अंक नहीं काटा जायेगा।
CUET EXAM Syllabus in Hindi- सीयूईटी का सिलेबस क्या है
Section | Syllabus |
भाग 1. | पहले भाग के दोनों सेक्शन के लिए आपको अपनी भाषा का पूरा नॉलेज होना चाहिए। ध्यान रखिये यह एक Language Test है। |
भाग 2. | आपने जिस Stream से बारहवीं कक्षा पास की है, उसके सभी विषयों की NCERT से इस भाग में MCQ’s प्रश्न आते हैं। |
भाग 3. | ये सामान्य ज्ञान परीक्षा है। इसमें General Knowledge, Current Affairs, Logical And Analytical Reasoning, General Mental Ability, Numerical Ability, Quantitative Reasoning, से प्रश्न पूछे जाते हैं। |
CUET Ki Taiyari Kaise Karein
1.सीयूईटी एग्जाम की तैयारी के लिए सबसे पहले आपको एग्जाम पैटर्न और सिलेबस को अच्छे से समझना चाहिए।
2. 11th और 12th Class में ही आपको पढ़ाई करते हुए इसकी तैयारी करनी चाहिए। इसके लिए आपको प्रत्येक विषय की NCERT का रिवीजन ज़रूर से ज़रूर करते रहना चाहिए।
3. अपने विषय के सभी जरूरी फॉर्मूला के लिए एक नोट्स तैयार करना चाहिए।
4. आप जिस भाषा का चुनाव पहले भाग में करेंगे, उसका पूरा ज्ञान होना चाहिए। उस भाषा की व्याकरण को समझना अनिवार्य है।
5. तैयारी करने के बाद स्वयं अपना टेस्ट लेने की कोशिश करें। तैयारी करने का यह बेस्ट तरीका है। इसे सेल्फ इवैल्यूएशन भी कहा जाता है।
6. सीयूईटी का सिलेबस पूरा करने के बाद Mock Test जरूर दें। इससे आपको अपनी गलतियां सही से समझ आयेंगी और आप उन पर सुधार कर पायेंगे।
7. आप CUET की तैयारी कोचिंग लेकर भी कर सकते हैं। मगर इसके साथ आप सेल्फ स्टडी पर ज्यादा ध्यान दें।
Top University – CUET पास करने के बाद एडमिशन कहाँ मिलेगा
- यूनिवर्सिटी ऑफ इलाहाबाद
- यूनिवर्सिटी ऑफ हैदराबाद, तेलंगाना
- जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी, नई दिल्ली
- विश्व भारती यूनिवर्सिटी, वेस्ट बंगाल
- बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
- नॉर्थ ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी, मेघालय
- पांडिचेरी यूनिवर्सिटी, पांडिचेरी
- तेजपुर यूनिवर्सिटी, असम
- यूनिवर्सिटी ऑफ दिल्ली, दिल्ली
- जामिया मिल्लिया इस्लामिया, न्यू दिल्ली
- अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, उत्तर प्रदेश
FAQs | CUET Kya Hai – सीयूईटी एग्जाम की तैयारी कैसे करें
सीयूईटी का सिलेबस क्या है?
सीयूईटी के सबसे पहले भाग में आपके द्वारा चयनित भाषा का टेस्ट लिया जाता है और उसके बाद बारहवीं कक्षा की NCERT से प्रश्न पूछे जाते हैं।
इसके अंतिम भाग में सामान्य ज्ञान से जुड़े प्रश्नों का उत्तर छात्रों को देना होता है।
CUET Exam Kya Hai in Hindi?
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट इस परीक्षा का फुल फॉर्म है। यह नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जाने वाली राष्ट्र स्तरीय प्रवेश परीक्षा है।
CUET में कैसे चेकिंग होगी?
इस एग्जाम में प्रत्येक प्रश्न पांच अंकों का होता है। चेकिंग की बात करें तो इसमें नेगेटिव मार्केटिंग होती है। हर गलत उत्तर के लिए एक अंक काट लिया जाता है।
CUET के लिए कब आवेदन कर सकता हूं?
अंडर ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन लेने वाले छात्र बारहवीं के बाद आवेदन कर सकते हैं।
इसी तरह, पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन लेने के इच्छुक छात्रों को ग्रेजुएशन के बाद अप्लाई करना होगा।
निष्कर्ष- Common University Entrance Test in Hindi
आज हमनें आपको CUET Exam Kya Hai इसके बारे में बताया है। इस टेस्ट को पास करके आप अपनी पसंदीदा central University में दाखिला ले सकते हैं। बारहवीं कक्षा में किसी भी विषय से पढ़ा हुआ छात्र ये परीक्षा दे सकता है। इस परीक्षा के माध्यम से सभी तरह के यूजी, पीजी और पीएचडी कोर्स में एडमिशन संभव है।
अगर आप भी बारहवीं कर रहे हैं या फिर ग्रेजुएशन कर रहे हैं, और CUET के लिए आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको इसकी तैयारी के लिए पूरी मेहनत करनी चाहिए। सीयूईटी परीक्षा पास करने के बाद आप भारत की टॉप यूनिवर्सिटी में अपना पसंदीदा कोर्स कर पाएंगे।
हम आशा करते हैं कि आपको CUET Exam Details in Hindi पर लिखा गया यह आर्टिकल आपके काम आयेगा। इसी प्रकार के अन्य कैरियर आप्शन, कोर्स और परीक्षाओं की जानकारी के लिए आप हमारा ब्लॉग नियमित रूप से विजिट करते रहें।